Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau276403

Mau - प्रेमा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में निः संतानता की आधुनिक जांच और उपचार

Feb 06, 2025 14:41:50
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना में स्थित प्रेमा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में निःसंतानता की समस्या के लिए आधुनिक तकनीकों से जांच और उपचार किया जा रहा है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, हार्मोनल टेस्ट, एचएसजी (हिस्टेरोसल्पिंगोग्राफी) और आईयूआई (इन्ट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन) जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध है. डॉ. मोनिका गुप्ता के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम हर मरीज को व्यक्तिगत देखभाल और उचित परामर्श प्रदान कर रही है. यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAvaj PANCHAL
Oct 18, 2025 08:01:57
Jaipur, Rajasthan:जयपुर धनतेरस पर भगवान धनवंतरी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, गूंजे वैदिक मंत्र। धनतेरस पर जयपुर के 100 साल पुराने धनवंतरी मंदिर में पूजा-अर्चना जारी। आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी की जयंती पर गूंजे वैदिक मंत्र। जौहरी बाजार स्थित धनवंतरी आयुर्वेद औषधालय के प्राचीन मंदिर में विशेष पूजा। पंचामृत से भगवान धनवंतरी का अभिषेक, नवीन पोषाक पहनाकर की जा रही महाआरती। श्रद्धालु कर रहे भगवान धनवंतरी से आरोग्य और समृद्धि की कामना। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति, आरोग्य और आयुर्वेद का अद्भुत संगम। जयपुर धनतेरस के पावन अवसर पर आज जौहरी बाजार स्थित 100 वर्ष पुराने धनवंतरी आयुर्वेद औषधालय के प्राचीन मंदिर में भगवान धनवंतरी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी की आराधना के साथ पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और आयुर्वेद का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंत्री आलोक फतेहपुरिया ने बताया कि भगवान धनवंतरी का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महाआरती संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने आरोग्य और समृद्धि की कामना करते हुए दीप प्रज्वलित किए। फार्मेसी अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने बताया कि आरोग्य की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस अवसर पर निशुल्क आयुर्वेद परामर्श शिविर भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धन्वंतरि सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार राणा, मंत्री आलोक फतेहपुरिया, उपाध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश कचेरी, फार्मेसी अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, मंत्री रामधन एकतार, पूर्व कोषाध्यक्ष देवी नारायण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे परिसर में भक्ति संगीत और वैदिक ध्वनि से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 18, 2025 08:01:23
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के खैरथल कस्बे में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने जमकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, चोर कस्बे में दो जगह चोरी की वारदात करते रहे और स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी. कस्बे में पहला चोरी का मामला अनाज मंडी में आया जहां अज्ञात चोरों ने मंडी में स्थित वेद ऑयल मिल से 36 कट्टे सरसों के चोरी कर फरार हो गए. वही दूसरा मामला भी खैरथल कस्बे से सामने आया जहां चोरों ने एक सुने मकान का ताला तोड़ दिया, मकान मालिक नरेश सिंधी ने बताया कि उसने मकान किराए पर दिया हुआ है, किरायेदार दीपावली पर्व पर अपने गांव गए हुए है पीछे से अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़ घर में घुस गए. हालांकि मकान में क्या क्या चोरी है है उसका पता तभी चल पाएगा जब किरायेदार वापस आएंगे. वहीं कस्बे में दो चोरी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाकर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई.
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Oct 18, 2025 08:01:08
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:स्लग - विटा शहरात मतदार यादीत घोळ ! तब्बल 1200 दुबार नावे ,युवक काँग्रेसचा आरोप. अँकर - सांगलीच्या विटा şehirाच्या मतदार यादीत घोळ असून तब्बल 1200 हून अधिक दुबार नावे असल्याचा आरोप युवक काँग्रेसकडुन करण्यात आला आहे.मतदार यादी मध्ये काहींच्या वडिलांचे,पतींचे नाव नमुद नाही तर काहींचे पत्ते गायब झाले असल्यामुळे सदर मतदार यादी सदोष असल्याचा आरोप करत ती रद्द करण्यात यावी तसेच यादीमध्ये दुरुस्ती झाल्याशिवाय निवडणुका घेऊ नये,अशी मागणी युवक काँग्रेसचे सरचिटणीस निखिल सुतार यांनी प्रशासनाकडे केली आहे. बाईट - निखिल सुतार - सरचिटणीस - युवक काँग्रेस - विटा के लिए रिपोर्टर्स
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 18, 2025 08:00:35
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद बेतिया, बिहार राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की बेतिया में एक जनसभा में भाग किया। जन सभा भाजपा प्रत्याशी रेणु देवी (बेतिया), नारायण प्रसाद (नौतन) और विनय बिहारी (लौरिया) के नामांकन के समर्थन में आयोजित की गई थी। दिया कुमारी ने जनता से NDA प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार अब ‘विकसित राज्य’ बनने की दिशा में अग्रसर है। यहां की जनता का विश्वास, भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और एनडीए का ठोस नेतृत्व एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने महागठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पूरा महागठबंधन सिर्फ जनता को धोखा देने और झूठे वादों से गुमराह करने में लगे हैं। अब बिहार की जनता को इनके बहकावे में नहीं आना है। दिया कुमारी ने NDA सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बिहार में सड़क निर्माण, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण योजनाओं के कारण आम जनता को सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना, अब आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में बदल रहा है। वहीं उन्होंने कहा “बिहार की जनता देशभर में अपना योगदान देती है,... मेरी जीत में भी बिहारवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है,... अब समय है कि हम मिलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें और एक बार फिर मोदी के हाथ मज़बूत करें।” इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष रजनीकांत कुशवाह सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि, महिला कार्यकर्ता और एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 18, 2025 07:49:47
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आचार संहिता पालन सुनिश्चित कराने हेतु चेक पोस्ट बनाए गए हैं। लेकिन इसी चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। घटना जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र स्थित कटौना SST चेक पोस्ट की है। झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी से शेखपुरा जा रहे हाइवा चालक वकील यादव ने आरोप लगाया कि देर रात चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी को गाना बजाने के आरोप में रोका और ₹15,000 की अवैध उगाही की मांग की। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी सदानंद कुमार ने इसे आचार संहिता उल्लंघन बताते हुए ₹10,000 फाइन की बात कही। इस दौरान चेक पोस्ट पर तैनात एक सिपाही का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह चालक को चेक पोस्ट के पीछे ले जाकर ₹700 लेते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि कैमरे पर पूछताछ होने पर संबंधित सिपाही ने पैसा चालक को वापस कर दिया और वहां से फरार हो गया। मौके पर ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार (विशेष सर्वे प्राधिकारी, राजस्व विभाग) ने कहा कि—"गाड़ी को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में रोका गया था। पुलिस को सूचना दी जा रही थी, मलयपुर थाना की टीम आने के बाद ही फाइन काटा जाना था। सिपाही द्वारा पैसे लेने की जानकारी मुझे नहीं है।"
2
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Oct 18, 2025 07:49:24
Purnia, Bihar:राज्यसभा के पूर्व सांसद और बड़े व्यवसायी साबिर अली ने आज जदयू की सदस्यता ग्रहण की। पूर्णिया में मंत्री लेसी सिंह के आवास पर साबिर अली ने जदयू की सदस्यता ली। इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह ने साबिर अली को सदस्यता दिलाकर और जदयू का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। लेसी सिंह ने कहा कि साबिर अली पहले भी जदयू में थे । यह उनकी घर वापसी हुई है। कयास लगाया जा रहा है कि साबिर अली अमौर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और 20 अक्टूबर को नामांकन करेंगे । वहीं इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली ने कहा कि वह पहले भी नीतीश कुमार से प्रभावित थे । नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भी भेजा था। बीच में कहीं और चले गए थे। लेकिन आज फिर उसने जदयू में घर वापसी कर ली है। नीतीश कुमार उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे उसका सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 18, 2025 07:48:33
Bhagalpur, Bihar:महागठबंधन समर्पित कॉंग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा आज नामांकन करेंगे। दोपहर ढाई बजे वह एसडीओ कार्यालय में पर्चा दाखिल करेंगे इसके पहले अजीत शर्मा सनातन रंग में रंगे नजर आए इसके बाद मजार पर चादरपोशी की। अजित शर्मा ने सबसे पहले गौ माता की पूजा अर्चना की इसके बाद बाबा बूढ़ानाथ के दरबार पहुँचे वहाँ उन्होंने पूजा अर्चना कर अपने जीत की कामना की इसके बाद वह मौलानाचक स्थित खानकाह शाहबाजिया पहुँचे यहाँ उन्होंने मज़ार पर चादरपोशी की। अजीत शर्मा पर इस बार फिर कॉंग्रेस ने भरोसा जताकर भागलपुर विधानसभा के लिए सिम्बल दिया। अजीत शर्मा पर कॉंग्रेस हमेशा इसलिए भरोसा जताती रही है क्योंकि भागलपुर जो भाजपा का गढ़ है और आरएसएस का गढ़ है वहां अजीत शर्मा 2014 में विधानसभा चुनाव में जीते फिर 2015 विधानसभा चुनाव में जीते 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की 2024 में कांग्रेस ने इन्हें भागलपुर लोकसभा का सिंबल दिया था लेकिन उस वक्त चार लाख वोट से अधिक लाकर भी जदयू के प्रत्याशी अजय मंडल से हार का सामना करना पड़ा था। 2020 में अजीत शर्मा का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे से हुआ था उस वक्त तकरीबन साढ़े नौ सौ मतों से जीत हुई थी। एक बार फिर भाजपा के रोहित पांडे से मुकाबला तो है ही लेकिन इसके साथ ही भाजपा के दो बागी अर्जित शाश्वत और प्रीति शेखर भी मैदान में है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 18, 2025 07:48:07
Jammu, :जम्मू की नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार दिव्यानी राणा ने आज नामांकन भरा, देवयानी राणा अपने समर्थन के साथ भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के साथ अपने घर से नगरोटा की तरफ एक रैली की शक्ल में निकली जहाँ पर उन्होंने नामांकन भरा, इस दौरान दिव्यानी राणा के साथ भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा लीडर ऑफ पोजिशन सुनील शर्मा व भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद रहे, इस मौके पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार देवयानी राणा के साथ पूरे भारतीय जनता पार्टी खड़ी है और नगरोटा की जनता उन्हें भरपूर प्यार देगी और यह सीट भारतीय जनता पार्टी की होगी, वही लीडर ऑफ पोजिशन सुनील शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय देवेंद्र र Rana की तरह ही दिव्यानी राणा को भी लोग भारी संख्या में वोट देकर विजय बनाएंगे, वही इस मौके पर बोलते हुए दिव्यानी र Rana ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है और भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के सारे लोग उनके साथ खड़े हैं जैसे उन्होंने उनके पिता को प्यार दिया था वैसे ही उन्हें भी प्यार मिलेगा और यह सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में ही आएगी,
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 18, 2025 07:47:55
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा जिले में पिछले 24 घंटे पांच दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए, जिनका इलाज लोहरदगा के सदर अस्पताल में चल रहा है। सुबह कुडू थाना क्षेत्र के चांपी कलवा ढोड़ा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर हवा में उठकर जंगल में घुस गई। वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि कुडू के कलवा ढोड़ा के समीप वाहन अनियंत्रित गति की वजह से सड़क से उड़ते हुए जंगल के किनारे का बड़ा नाला पार करते हुए जंगल के पेड़ से जा टकराया, जिससे सखुआ पेड़ की भारी डाली टूटकर पेड़ पर गिर गई। घटना को फिल्मी स्टाइल में दर्शाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 18, 2025 07:47:35
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग के बनहा गांव स्थित मदरसा मजहरुल उलूम और जामा मस्जिद की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जमीन पर कथित कब्जा करने के प्रयास को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डण्डे और पत्थरबाजी हुई, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में जारी है। मदरसा पक्ष के मोहम्मद नोजाम (पिता कैलू मियां) ने कटकमदाग थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि 14 अक्टूबर की सुबह लगभग 7:15 बजे सूचना मिली कि मदरसा की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इसके बाद वे अंजुमन के सदर मोहम्मद मुर्तुजा, सचिव मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद बाबर और मोहम्मह मिनहाज के साथ मौके पर पहुंचे। मदरसा पक्ष का आरोप है कि जब उन्होंने मोहाम बच्चों के रिश्तेदारों से पूछताछ की, तो बहस शुरू हो गई और मामला हिंसक हो गया। मोहाम परिवार के सदस्यों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें अंजुमन के सदर मोहर्तुजा गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव में आए अन्य लोगों पर भी पथराव किया गया, जिससे ग्रामीण भी घायल हुए। दूसरे पक्ष का कहना है कि उन्होंने जमीन को वैध रूप से खरीदा है और उसी पर चारदीवारी बना रहे थे; उन्होंने मदरसा पक्ष से दस्तावेज मांगे तो विवाद बढ़ गया। मदरसा अंजुमन के सदर मोहर्तुजा ने दावा किया कि विवादित भूमि वक्फ बोर्ड की संपत्ति है और मदरसा के नाम पर दर्ज है, और उनके पास सभी वैध दस्तावेज हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमला पूर्व-योजित था और अंजुमन के सदस्यों की जान लेने की कोशिश की गई। घटना की जानकारी मिलते ही कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 18, 2025 07:47:24
Ajmer, Rajasthan:हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज राहमुल्लाह अलैहि के दरबार मे जश्ने गौसिया मनाया गया। सर्वधर्म एकता समिति के ज़ेरे अहतेमाम इस प्रोग्राम का इनेकाद किया गया। इस जश्ने गौसुल्वरा में तमाम मज़हब के रहनुमा ने शिरक़त की। इस मौके पर चिश्तिया कादरिया शजरा भी पढ़ा गया और सूफ़ियाना क़व्वाली की महफ़िल भी सजाई गई। सर्वधर्म एकता समिति के सदर सैय्यद खुशतर चिश्ती के मुताबिक़ जश्ने गौसिया चिश्तिया महफ़िल में सिख समाज ग्रर्थ जी सतपाल सिंह,हिन्दू समाज से चंद्रप्रकाश शर्मा,ईसाई समाज से निरंजन एलियास समेत मौलाना मुकर्रम अशरफ़ और देहली से सैय्यद शाबिउल हसन शामिल थे। देर रात तक चली इस महफ़िल में हज़रत पीराने पीर गौसे आज़म दस्तगीर रदियल्लाहो तआला अन्हो की शाने अक़दस में क़सीदे पढ़े गए और रूहानियत से लेकर दीने तालीमें इस्लाम का पैगाम दिया गया। एक तरफ उलेमा इकराम ने बड़े पीर हज़रत गौस पाक की करामातें और उनकी ज़िंदगी पर रौशनी डाली तो वही मौजूद सामाईं ने महफिले समा में कादरिया चिश्तिया के सूफ़ियाना कलाम पर नारे भी बुलन्द किये। महफ़िल में आये खुसूसी मेहमानों ने हज़रत गौस पाक की शान में अपने ख्यालात से लोगो को रूबरू कराया। इस पाकीज़ा महफ़िल में नज़रो नियाज़ का भी अहतमाम किया गया और अक़ीदत मंदो समेत मुल्क की सलामती, तरक्की की दुआ भी मांगी गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top