Back
मऊ जनपद: अपराधियों के सत्यापन और श्रावण मास को लेकर पुलिस ने की सख्ती
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 08, 2025 23:28:47
Chaliswan, Uttar Pradesh
मऊ जनपद। थाना मुहम्मदाबाद गोहना पर रात्रिकालीन उपस्थिति की गणना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 5 वर्ष के भीतर चोरी, लूट, हत्या व जिला बदर अपराधियों के सत्यापन व NBW गिरफ्तारी हेतु शत-प्रतिशत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही आगामी श्रावण मास को देखते हुए रोड किनारे व मंदिरों के पास स्थित मांस, मछली व अंडे की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की हिदायत दी गई।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 09, 2025 03:01:05Morena, Madhya Pradesh:
- ग्वालियर बाइक सवार बदमाशों ने मारी युवक को गोली।
- घर के बाहर टहलते वक्त गोली मारकर दिया वारदात को अंजाम।
- कमर से नीचे गोली लगने पर युवक हुआ घायल।
- अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती।
- जमीन विवाद बताया जा रहा है गोली मारने का कारण।
- पुलिस घटना को लेकर जांच में जुटी।
- महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महाराजपुरा गांव की घटना।
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 09, 2025 03:00:46Sithmara, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग कानपुर देहात।
कानपुर देहात पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी।
पुलिस ने सर्राफा व्यापारी के साथ हुईं लूट का एक और लुटेरे को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।
रात्रि चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़े बदमाश
बाइक सवार दोनों लुटेरे ने बाइक भागकर पुलिस पर फायरिंग कर भागने का किया प्रयास।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली बदमाश हुआ घायल।
दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से हुआ फरार।
पूछताछ में बदमाश ने सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात को किया स्वीकार।
अवैध असलाह के साथ लुटेरा गिरफ़्तार
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां में कराया भर्ती।
मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिलखनी के पास की हैं
बाइट - राजेश कुमार पांडे (अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात)
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 09, 2025 03:00:37Mathura, Uttar Pradesh:
गोवर्धन में उमड़ा आस्था का सैलाब: गुरु पूर्णिमा मेले में 2 करोड़ भक्तों की उम्मीद
मथुरा- ब्रजभूमि इन दिनों गिरिराज महाराज के जयकारों से गूंज रही है, क्योंकि गोवर्धन में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। गुरु पूर्णिमा मेले के अवसर पर, गिरिराज तलहटी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है, और परिक्रमा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
भव्य तैयारियां और भक्तों का उत्साह
मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई है, और ठाकुर जी को नित्य नए और भव्य श्रंगार धराए जा रहे हैं, जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। 21 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग पर भक्तों की मानव श्रृंखला बन रही है, जो आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा पेश कर रही है। अब तक 30 लाख से अधिक भक्त गिरिराज महाराज की परिक्रमा कर पुण्य कमा चुके हैं।
गुरु पूर्णिमा मेले की धूम
4 जुलाई से शुरू हुआ और 11 जुलाई तक चलने वाला यह गुरु पूर्णिमा मेला अपने चरम पर है। प्रशासन को उम्मीद है कि इस मेले में 2 करोड़ से अधिक भक्त गोवर्धन पहुंचेंगे, जिससे यह धार्मिक आयोजन और भी भव्य हो जाएगा। गिरिराज महाराज के जयकारों से पूरा ब्रज क्षेत्र गुंजायमान है, और हर तरफ भक्ति और श्रद्धा का माहौल छाया हुआ है।
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 09, 2025 03:00:21Sirohi, Rajasthan:
एंकर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी के निर्देश पर रेवदर ब्लॉक के करोटी गांव में अवैध रूप से चिकित्सा कार्य कर रहे तीन झोलाछाप डॉक्टरों पर मंगलवार को कार्रवाई की गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस.पी. शर्मा की टीम ने जांच में पाया कि केपी सरकार उर्फ साउड़ा बिना डिग्री के क्लिनिक चला रहा था। दीपांशु नामक झोलाछाप मौके से फरार हो गया जबकि भीमराम एक्स-रे जैसी जांच भी अवैध रूप से कर रहा था। तीनों के खिलाफ रेवदर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर सभी क्लिनिक सील कर दिए गए हैं। वहीं मंडार क्षेत्र में भी एक झोलाछाप के पास से अवैध दवाइयां जब्त कर क्लिनिक सील कर झोलाछाप को पुलिस के हवाले किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि फर्जी डॉक्टरों से सावधान रहें और कहीं भी अवैध इलाज की सूचना तुरंत दें।
बाइट - एसपी शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के सिरसी कस्बे में इमाम हुसैन के तीजे पर निकाले जा रहे जुलूस ए मेंहदी में धक्का मुक्की के मामूली विवाद में जमकर मारपीट हो गई ,आरोपियों पर घर में भी घुसकर मारपीट का आरोप है
मारपीट में बुजुर्ग महिला समेत 10 लोग घायल हुए है
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, दोनों पक्ष एक ही समुदाय के बताए जा रहे है
पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही में जुटी है
8
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 09, 2025 02:34:17Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:आपरेशन लंगड़ा जारी/इटावा/अन्नू चौरसिया/ 09/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ जबकि एक बदमाश मौके से भागने में सफल हुआ है बदमाश के ऊपर 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वी.ओ:इटावा जनपद के थाना चौबिया इलाके के कटैया पुल पर जब पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति और वाहन अभियान चला रही थी इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग आते हुए पुलिस ने देखा तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तभी पुलिस को देख कर बाइक सवार भगाने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कुलदीप जिसके पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अभियुक्त लव कुश मौके से भागने में सफल हो गया घायल बदमाश इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा तीन जिंदा तीन खोखा कर दो एक मोबाइल भी बरामद किया है बदमाश कुलदीप के ऊपर 23 अपराधी मुकदमे पहले से भी दर्ज वही इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशचंद्र चंद्र ने बताया कि एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है इसका एक अन्य साथी मौके से भाग जाने में सफल रहा है जिसकी तलाश जारी है बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से भी दर्ज है।
बाइट:-श्रीशचंद्र अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
11
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 09, 2025 02:34:07Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर की मनियां थाना पुलिस ने ट्रक से डीजल और टायर चोर करने के आरोपी को दबोचा।
धौलपुर की मनियां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मालवाहक ट्रक से डीजल और टायर चोरी के मामले में वांछित टॉप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई थानाधिकारी रामनरेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई हुई
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत (29) पुत्र राजेन्द्रसिंह, निवासी जलालपुर थाना मनियां तौर पर हुई है। आरोपी ने 12 अप्रैल 2025 की रात को वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने मामला नंबर 140/2025 धारा 303(2), 317 बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया है। चोरी हुए माल की बरामदगी के लिए आरोपी से पूछताछ जारी है
7
Share
Report
VKVISHAL KAROLE
FollowJul 09, 2025 02:33:50Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn bike accident av
Feed attached
छत्रपती संभाजीनगर मध्ये दोन तरुणांची
स्पोर्ट्स बाइक कारला धडकली. धडक बसताच दोन्ही तरुण रस्त्यावर फेकले जाऊन गंभीर जखमी झाले. गजानन महाराज मंदिर ते सेव्हनहिल उड्डाणपूल रस्त्यावरील बंजारा हॉटेलसमोर हा अपघात घडला.
कार चालक पंपावर कारमध्ये पेट्रोल भरून बंजारा हॉटेलसमोरून यू टर्न घेऊन सेव्हनहिल उड्डाणपुलाकडे वळण घेत होते. २ तरूण बाइकवरून सेवन हिलकडे जात असतानाच, त्यांची दुचाकी कारच्या मागील दरवाजाजवळ धडकली. यात दुचाकीवरील दोघे गंभीर जखमी झाले
10
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 09, 2025 02:33:40Raigarh, Chhattisgarh:
*रायगढ़ ब्रेकिंग*
NTPC तिलाईपाली के कोयला खदान में लगी भीषण आग
आग लगने से लाखों रुपये के कोयले का हो रहा नुकसान
तिलाईपाली, बिछिनारा, कुदुरमौहा सहित 8 गांव आग से है प्रभावित
NTPC प्रबंध नहीं कर पा रहा है आग पर काबू
दूर-दूर तक दिख रही आग की लपेटें
पिछले 6 दिनों से लगी है आग
9
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 09, 2025 02:32:02Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - किसान महिला नदी में बही पुलिस ने किया शव बरामद।
एंकर - खूँटी में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों में उफान तेज दिखाई दे रही है। जिसका अंदाजा तक नहीं लगने के कारण लोगों को जान-माल की क्षति हो रही हैं। जरिया गढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर के पास कारो नदी है एतवारी देवी का शव बरामद किया गया। जो कि रविवार को रांची जिलांतर्गत लापुंग थाना क्षेत्र के कतकुआंरी की महिला बह गयी थी। को अपने गांव घटनास्थल से लगभग 10 किमी दूर बकसपुर के निकट कारो नदी तेज धार के बीच पत्थर में फंसी मिली। जब बकसपुर के लोगों ने कारो नदी के बीच किसी के महिला के शव फँसा देखा तो जरिया गढ़ थाना को इसकी जानकारी दी। फिर कारो नदी की तेज धार से शव को बाहर निकाला गया।महिला की पहचान कतकुआंरी गाँव की 50 वर्षीय इतवारी होरो के रुप में की गयी। जो नहाने के लिए कारो नदी गयी हुई थी और कारो नदी की तेजधार में बहते हुए बकसपुर गांव के निकट मझधार पत्थर में फँसे गयी थी। वहीं महिला का शव आज कारो नदी के बीच से पुलिस ने बरामद किया। जिसकी चर्चा चारों ओर फैले गयी । जिससे उस महिला के परिवार के लोगों ने शव का पहचान किया।
मृतक्का के बेटा ने बताया कि वह नहाने के लिए कारों में धीमी गई थी लेकिन इसका पता नहीं लगा था बाद में पता चला तब फिर खोजबीन किया लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल फिर जरिया गढ़ थाना क्षेत्र और अन्य ग्रामीणों व पुलिस द्वारा एक शव मिलने के बारे में बताया। तब जाकर देखें तो पहचान मेरी मां इतवारी देवी के रूप में हुई।
बसपुर के चौकीदार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पता चला कि शव नदी के बीच पत्थर पर फंसा हुआ है। जिसकी जानकारी पुलिस को दिए और फिर नदी के बीच घुसकर महिला का शव बरामद किए। और फिर बाहर निकले फिर थाना लेकर के आए । इसके पश्चात परिजनों को जानकारी दिया गया और फिर पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया।
बाईट - चौकीदार , बकसपुर।
बाईट - मृतका का पुत्र ।
9
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 09, 2025 02:31:51Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली में एक विवाहिता ने योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित विवाहिता के मुताबिक उसके पति ने नशा देकर उसकी नाक काट ली और अब पुलिस उस पर समझौता का दबाब बना रही है, आपको बता दें कि बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर में एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से उसकी नाक काट डाली। पारिवारिक कलह के दौरान एक शराबी पति ने पत्नी पर हमला कर उसकी नाक काट दी। महिला की हालत बिगड़ी तो बेटियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक बेटी ने पिता के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। लेकिन अब आरोपी पति उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है और पुलिस भी पीड़ित महिला पर समझौता करने का दबाब बना रही है, पीड़ित विवाहिता के मुताबिक उसके पांच बेटियां हैं जिसके चलते पति शराब के नशे में मारपीट करता था और गुरुवार को उसको बहाने से लेजाकर नशा देकर उसकी नाक काट दी,
बाइट पीड़ित महिला
10
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 09, 2025 02:30:56Darbhanga, Bihar:
दरभंगा ब्रेकिंग _ जयनगर दरभंगा नमो भारत ट्रैन को राजद सहित महागठबन्ध कार्यकर्ता ने रोका, दरभंगा रेलवे स्टेशन आउटर पर रोका, मतदाता पुन निरीक्षण को लेकर राजद सहित महागठबन्ध द्वारा बिहार बंद का है आहवान, कार्यकर्ताओ ने कहा केंद्र सरकार के इशारे पर इलेक्शन कमिशन काम कर रहा है
huye _भोलू यादव,
10
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 09, 2025 02:30:47Danapur, Bihar:
DANAPUR BREAKING
पटना के मनेर में RJD कार्यकर्ताओं ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को मनेर के पास आगजनिक कर किया जाम इलेक्शन कमीशन के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी
ANCHOR पटना राजधानी के मनेर में न 30 पर राजद और मालिक के कार्यकर्ताओं ने अगचानी कर सड़क जाम कर आज महागठबंधन के द्वारा चक्का जाम का आयोजन किया गया था जिसके तहत राजद और मालिक कार्यकर्ताओं ने मतदाता पुन निरीक्षण के खिलाफ में सड़क पर उतरकर अग्नि की और सड़क जाम कर दिया सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं किस तरह न 30 पर अग्निकर राजद और मालिक कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और बंद को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं
PTC ISTEYAK KHAN
BYTE ललन यादव राजद नेता
BYTE सुधीर कुमार माली नीता
5
Share
Report
SRSHRIKANT RAUT
FollowJul 09, 2025 02:30:36Yavatmal, Maharashtra:
Anchor : यवतमाळच्या राळेगाव येथे शासकीय धान्य गोडाऊनला आग लागली यात मोठ्या प्रमाणात धान्यसाठा जळून खाक झाला. गोडाऊन मधून धुराचे लोट दिसतात प्रशासकीय यंत्रणेने राळेगाव, कळंब, यवतमाळ येथील अग्निशमन दलाला पाचारण केले. त्यानंतर पाण्याचा मारा करून आगीवर नियंत्रण मिळविण्यात आले. ही आज नेमकी कशामुळे लागली हे अद्याप स्पष्ट झाले नसून, मोठ्या प्रमाणातील धान्य साठ्याचे मात्र नुकसान झाले आहे.
8
Share
Report
BCBasudeb Chatterjee
FollowJul 09, 2025 02:30:27Asansol, West Bengal:
আসানসোলে বনধ ঘিরে উত্তেজনা। বনধের সমর্থনে বাম সংগঠনের মিছিল অন্যদিকে বনধের বিরোধীতায় তৃণমূলের শ্রমিক সংগঠনের পাল্টা মিছিল।এদিন বাম সংগঠনের নেতৃত্বরা গাড়ি আটকানোর চেষ্টা করলে পাল্টা প্রতিবাদ জানাই তৃণমূলের শ্রমিক সংগঠন আইএনটিটিইউসির নেতৃত্বরা। দুই পক্ষের তীব্র বচসার ঘটনায় উত্তেজনা।
0907ZG_ASN_BANDH_UTTEJANA
3
Share
Report