Back
SPL 2026: जयपुर में निशुल्क ट्रायल से 50 खिलाड़ी चुनेंगे, 31 लाख इनाम
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 31, 2026 05:17:12
Mathura, Uttar Pradesh
4–5 फरवरी को जयपुर में होंगे भारत सनातन प्रीमियर लीग (SPL) 2026 के निशुल्क ट्रायल
मथुरा--देश की सबसे बड़ी सनातन आधारित टी10 क्रिकेट लीग भारत सनातन प्रीमियर लीग (SPL) 2026 के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में 4 और 5 फरवरी 2026 को निशुल्क क्रिकेट ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। इन ट्रायल्स में 15 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाड़ी बिना किसी रजिस्ट्रेशन फीस के भाग ले सकते हैं।
इन ट्रायल्स के माध्यम से 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें विशेष क्रिकेट कैंप में प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कैंप से चयनित 16 खिलाड़ी SPL 2026 में राजस्थान टीम “महाराणा प्रताप रणबांकुरे – राजस्थान” की ओर से खेलने का अवसर प्राप्त करेंगे。
युवाओं को खेल के माध्यम से संस्कारों से जोड़ने की पहल
आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में युवा खेल, तकनीक और आधुनिक सोच की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं। लेकिन इसी दौड़ में कई युवा अपनी संस्कृति, संस्कार और जीवन मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। इसी चिंता को समझते हुए धर्मगुरुओं के सान्निध्य में भारत सनातन प्रीमियर लीग (SPL) का आयोजन किया जा रहा है。
यह पहल केवल क्रिकेट टूर्नामेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत, मानसिक रूप से संतुलित और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना है। आयोजकों का मानना है कि खेल के माध्यम से युवाओं तक सकारात्मक संदेश सबसे प्रभावी तरीके से पहुँचाया जा सकता है。
13 से 15 मार्च 2026 तक इंदौर में होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय टूर्नामेंट
भारत सनातन प्रीमियर लीग (SPL) 2026 का आयोजन 13, 14 और 15 मार्च 2026 को इंदौर में किया जाएगा। यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट SANATAN CRICKET CLUB LLP द्वारा आयोजित किया जा रहा है。
आयोजकों के अनुसार SPL 2026 को राष्ट्रीय गौरव क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें खेल के साथ-साथ संस्कृति और सेवा भावना को भी प्रमुख स्थान दिया जाएगा।
पंडित देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का पावन सान्निध्य
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पंडित देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा। वे इस इवेंट के मुख्य संरक्षक हैं। आयोजकों का कहना है कि संतों के मार्गदर्शन और सान्निध्य से युवाओं को अनुशासन, आत्मसंयम और जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी。
देशभर से 8 टीमें लेंगी SPL 2026 में हिस्सा
भारत सनातन प्रीमियर लीग में देश के अलग-अलग राज्यों से कुल 8 टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों के नाम भारत के महान वीरों और महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं, ताकि खिलाड़ी उनके त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा ले सकें।
SPL 2026 की टीमें इस प्रकार हैं:
1.छत्रपति शिवाजी वॉरियर्स – महाराष्ट्र
2.इंद्रप्रस्थ किंग्स – दिल्ली
3.द्रविड़ चोला रॉकर्स – आंध्र प्रदेश
4.रानी लक्ष्मीबाई स्ट्राइकर्स – उत्तर प्रदेश
5.अहिल्या माता गार्जियन्स – मध्य प्रदेश
6.चंद्रशेखर आज़ाद थंडर्स – उत्तराखंड
7.सरदार वल्लभभाई पटेल लायंस – गुजरात
8.महाराणा प्रताप रणबांकुरे – राजस्थान
टी10 फॉर्मेट में होंगे कुल 15 मुकाबले
भारत सनातन प्रीमियर लीग का आयोजन टी10 फॉर्मेट में किया जाएगा, जिसमें कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शामिल होंगे। सभी मैच डे-नाइट प्रारूप में आयोजित किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को एक भव्य और रोमांचक अनुभव मिलेगा।
फाइनल मुकाबले से पहले एक स्पेशल फ्रेंडली मैच का भी आयोजन किया जाएगा, जो आपसी सद्भाव, एकता और खेल भावना का प्रतीक होगा。
4 फरवरी से 8 शहरों में होंगे SPL 2026 के ट्रायल
आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार, SPL 2026 के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल 4 फरवरी से देश के 8 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इन ट्रायल्स के माध्यम से विभिन्न राज्यों की टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक राज्य की टीम के लिए अलग-अलग शहरों में ट्रायल आयोजित किए गए हैं。
विजेता को 31 लाख, उपविजेता को 15 लाख की प्राइज मनी
भारत सनातन प्रीमियर लीग 2026 की विजेता टीम को 31 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा:
•मैन ऑफ द सीरीज को कार
•हर मैच के मैन ऑफ द मैच को 21,000 रुपये
•ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को एक-एक बाइक दी जाएगी।
14 मार्च को विशेष अतिथि होंगे WWE रेसलर ‘द ग्रेट खली’
SPL 2026 के दौरान 14 मार्च को एक विशेष आकर्षण के रूप में WWE रेसलर द ग्रेट खली विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जो खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह और बढ़ाएंगे。
समाज सेवा के लिए होगा आयोजकों और स्पॉन्सर्स की राशि का उपयोग
आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि SPL से आयोजकों और स्पॉन्सर्स के माध्यम से प्राप्त राशि का उपयोग पूरी तरह समाज सेवा के लिए किया जाएगा। इसमें प्रत्येक रन पर 500रुपये की राशि को बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ितों की सहायता, आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के विवाह, एसिड अटैक पीड़ित बेटियों के इलाज व पुनर्वास, गरीब बच्चों की शिक्षा और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे परिवारों की मदद में खर्च की जाएगी।
Fit India और Khelo India को मिलेगा बढ़ावा
यह आयोजन Fit India और Khelo India जैसे राष्ट्रीय अभियानों को भी मजबूती प्रदान करेगा। इसके माध्यम से युवाओं में फिटनेस, खेल भावना और टीमवर्क की सोच को बढ़ावा दिया जाएगा。
आयोजक और संरक्षक
भारत सनातन प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन SANATAN CRICKET CLUB LLP के तहत किया जा रहा है। इसके संस्थापक विजय शर्मा, सह-संस्थापक देव जोशी और आनंद मिश्रा हैं। वहीं, इस प्रतिष्ठित आयोजन के मुख्य संरक्षक पंडित देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज हैं。
बाइट देवकीनंदन महाराज
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DTDinesh Tiwari
FollowJan 31, 2026 06:36:030
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJan 31, 2026 06:35:500
Report
KKKRISNDEV KUMAR
FollowJan 31, 2026 06:35:000
Report
SDSurendra Dasila
FollowJan 31, 2026 06:34:430
Report
PKPushpender Kumar
FollowJan 31, 2026 06:32:460
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJan 31, 2026 06:32:330
Report
SDSurendra Dasila
FollowJan 31, 2026 06:31:260
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJan 31, 2026 06:31:15Noida, Uttar Pradesh:सुरेश खन्ना वित्त मंत्री यूपी
यूपी को आम बजट से क्या मिल सकता है क्या उम्मीद है इसपर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी को प्राथमिकता पर रखा जाएगा।
0
Report
SDShankar Dan
FollowJan 31, 2026 06:31:070
Report
0
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJan 31, 2026 06:30:300
Report
KAKapil Agarwal
FollowJan 31, 2026 06:30:170
Report
Chandauli, Uttar Pradesh:सदर कोतवाली के कस्बा चौकी सर्विस रोड के पास बना नाला दे रहा एक बड़े हादसे को दावत
संबंधित विभाग बना मूकदर्शक
NHAI विभाग की लापरवाही आई सामने
राहगिरो ने समस्या के निराकरण की जल्द की मांग
0
Report
JPJai Prakash
FollowJan 31, 2026 06:19:470
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJan 31, 2026 06:19:320
Report