Back
मथुराः बहरावली रजवाह के ओवरफ्लो होने से इलाके की सैकड़ों एकड़ फसल हुई जलमग्न
Chhata, Uttar Pradesh
छाता क्षेत्र के बहरावली रजवाह के ओवरफ्लो होने से इलाके की सैकड़ों एकड़ फसल जल मग्न हो गई। पीड़ित किसानों का कहना है कि उन्होंने नहर विभाग के सक्षम कर्मचारी और आला अधिकारियों को भी इस मामले की सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वह पिछले दो सप्ताह से इस समस्या से परेशान हैं। पीड़ित किसानों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस समस्या की तरफ आकर्षित कराया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Vijaypur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले के सहसराम ग्राम पंचायत से एक तस्वीर सामने आई है, जो विकास के खोखले दावों की हकीकत बयां कर रही है। बीते दिन ग्राम सहसराम के निवासी उमाकांत अवस्थी की माताजी का निधन हो गया। अंतिम संस्कार के लिए जब गांव के लोग शवयात्रा लेकर निकले तो उन्हें घुटनों तक पानी और कीचड़ से भरे रास्ते से गुजरना पड़ा। ग्राम सहसराम में सड़क और नाली निर्माण जैसे बुनियादी काम केवल कागजों में पूरे होते दिखते हैं।हालात यह हैं कि बारिश के दिनों में पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है,
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हमारे साथ विशेष बातचीत में मंदिर के पुजारी महेश गुरुजी ने बताया कि श्रावण मास शिवभक्तों के लिए क्यों विशेष होता है और इस पावन महीने में किस तरह भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है। इसके साथ मंदिर में श्रावण मास में किन परंपराओं में बदलाव होता है..
121 महेश पुजारी महाकाल मंदिर
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - कुआं का गंदा पानी पीने को मजबूर हेसाडीह के ग्रामीण ।
एंकर - खूँटी जिले के लांदुप पंचायत के जोजोहातु हेसाडीह के लोग कुआँ का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। गांव में एक ही कुआँ है जहां का पानी पूरा गाँव पीता है। लेकिन कुआँ टूटा फूट हुआ है और खेत के किनारे है। जिसमें बहता हुआ पानी कुआँ ग्रामीण बतलाते हैं कि जोजोहातु का हेसाडीह टोला में लगभग 20 घर है जहाँ सरकार की योजना आज तक धरातल में नहीं उतरी है और ग्रामीणों को पेय जल के लिए सड़क के किनारे खेत के बगल का कुआंँ काफी सहारा लेना पड़ता है। जिसमें बरसात का बहता पानी भी कुआं में घुस जाता है। लेकिन मजबूरी है कि जीने के लिए ऐसा गंदा पानी पीना पड़ता है। ग्रामीण ने यह भी बतलाया कि गंदा पानी पीकर बीमार भी पड़ जाते हैं और ईलाज कराने के लिए या तो झोलाछाप चिकित्सक से दिखलाते हैं नहीं तो खूँटी जाकर ईलाज कराते हैं। गाँव के लोगों ने बतलाया कि वोट के समय विभिन्न दलों के लोग वोट मांगने आते हैं पर कोई कुछ नहीं करता है। पंचायत सेवक कभी कभी आ जाते हैं। गांँव में एक वर्ष पहले से जलमीनार बनाने के लिए बोरिंग जैसे तैसे करके छोड़ दिया है। पर, टावर बनाया ही नहीं। यहाँ न तो पीएम आवास है और न ही अंबुजा आवास। सरकार हमारे गांव पर कोई ध्यान अबतक नहीं दिया। जिसका नतीजा है कि ऐसे ही कुएँ का गंदा पानी पीन पड़ रहा है।
बाईट - पार्वती देवी, ग्रामीण, हेसाडीह ।
बाईट - चमरा मुण्डा, ग्रामीण।
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - ग्रामीण।
0
Share
Report
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन में खाद के लिए किसान परेशान।
दो बजे रात्रि से लाइन लगाकर किसान खाद लेने के लिए पहुंचे।
सोसायटियों से नहीं मिल रहा खाद।
खरगोन वेयर हाउस लाल मिट्टी क्षेत्र में 300 से 400 किसानों की लाइन।
यूरिया खास कर किसानों को आवश्यकता।
खाद की आवश्यकता फसल खराब होने लगेगी।
किसानों ने यहां अपने आधार कार्ड एवं सोसायटी के कागजात को पत्थर रखकर लाइन लगाकर नंबर आने का इंतजार किया जा रहा है।खास बात यह किसान परिवार सहित लाइनों में लगा है ।घर की महिलाए स्कूल ,कॉलेज पढ़ने वाले बच्चे भी लाइन में लगे है। कारण है किसानों को अपनी डिमांड अनुसार खाद नहीं मिलने से वह परिवार के अन्य लोगों को कतार में लगाकर खड़ा है। कई लोग दो से तीन दिनों से खाद के लिए खड़े। किसानों का कहना है कि खरगोन वेयर हाउस से सिर्फ एक किसान को तीन बोरी खाद मिल रहा है। किसानों को भूमि अधिक होने से खाद की आवश्यकता की डिमांड है। किसी को सात किसी को 10 किसी को 15 बोरी खाद चाहिए और उसे तीन बोरी मिल रहा । ओर दिक्कत जब बढ़ जाती है रात्रि दो बजे से नंबर लगाकर खड़े लोगों की संख्या 300 से 400 है और दो सौ किसानों को ही खाद वितरण के बाद खाद खत्म हो जाता है। इसलिए दूसरे दिन का इंतजार करना होता है। खाद की परेशानियां तीन से चार दिनों से बड़ी है । खेतों में मक्का सोयाबीन कपास मिर्च की फसलों को अभी खाद देने का समय नहीं तो फसल प्रभावित हो जाएगी।
किसानों से wt भी सलग्न
VISUAL -1
WT - किसानों के साथ
BYTE -1 - इंदर सिंह , दामखेड़ा ,युवा रात्रि दो बजे से लाइन में
BYTE -सुभद्रा बाई, टाड़ा बरूड, महिला - दो दिनों से लाइन
BYTE - घाटिया, आदिवासी किसान - चार दिन से परेशान 50 किमी दूर से आया 20 बोरी चाहिए
BYYE - आशा मंडलोई , कॉलेज युवती - परिवार सहित लाइन में
rakesh jaiswal
khargone mp
0
Share
Report
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के सांची के दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक प्रसूता को समय पर उपचार न मिलने के कारण नवजात की गर्भ में ही मौत हो गई।इस घटना को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है और कहा की ड्यूटी पर आई नर्स रजिस्टर पर साइन करके घर चली गई.. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण नवजात कि मौत हो गई....घटना की जानकारी लगते हो रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ एचएन मांडरे दीवानगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया..... ग्राम कालीटोर निवासी गोलू जाटव अपनी गर्भवती पत्नी सिमरन को प्रसव पीड़ा होने पर दीवानगंज स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे।उन्होंने बताया कि अस्पताल में उन्हें सिर्फ एक दाई ही मिली, जबकि ड्यूटी नर्स वहां मौजूद नहीं थी। ओर इलाज के आभाव में बच्चा गर्भ में ही खत्म हो गया है।
गोलू जाटव ने बताया कि उनकी शादी को अभी एक साल ही हुआ था और यह उनका पहला बच्चा था।इस दुखद घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।गौरतलब है कि दीवानगंज स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ की पहले से ही भारी कमी है और उस पर ड्यूटी नर्स कमला अहिरवार रजिस्टर पर साइन करके रोज ही अपने घर चली जाती है।और एक ही मेडिकल ऑफिसर है डॉ. पलक पटेरिया जिनकी ड्यूटी महीने में 6 दिन सांची सिविल अस्पताल में होती है, शेष समय उनकी तैनाती दीवानगंज में रहती है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी डॉक्टर और पर्याप्त स्टाफ की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं तभी रुकेंगी जब चिकित्सा व्यवस्था मजबूत की जाएगी।
1-बाइट-गीता बाई
पीड़ित के परिजन।
2-बाइट-गोलू जाटव
पीड़ित महिला का पति।
3-बाइट-एच एन मांडरे
सीएमएचओ रायसेन।
4-बाइट-अरुण कुमार विश्वकर्मा
कलेक्टर रायसेन।
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में ऊफान पर हैं गंगा यमुना,
गंगा और यमुना के कई स्नान घाट पूरी तरह से जलमग्न।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं, पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते दोनो नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रयागराज में बीते 4 दिनों में गंगा का जलस्तर 3 मीटर बढ़ा है तो वहीं यमुना की रफ्तार डराने वाली है। यमुना के जलस्तर में रिकॉर्ड 5 मीटर की वृद्धि देखने को मिली है। प्रयागराज में संगम के नजदीक यमुना तट पर स्थित अरेल का वीआईपी घाट जलमग्न हो चुका है, सीढ़ियों पर जल पहुंचने लगा है। सुरक्षा के लिहाज से डीप वाटर बैरिकेटिंग कर दी गई है। ताकि स्नानार्थी गहरे पानी में न जा सकें। वहीं जलस्तर के बढ़ने के चलते तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। जिस रफ्तार से गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, इससे माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में संगम का पूरा इलाका जलमग्न हो जाएगा। जिसके चलते न सिर्फ घाटियों को दिक्कतें होंगी, बल्कि तीर्थपुरोहितों और नाविकों को भी दुश्वारियां उठानी पड़ेंगी।
वॉक थ्रू... अरेल वीआईपी घाट से
0
Share
Report
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ सक्रिय,मार्ग बना दलदल
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला के पास लैंडस्लाइड सक्रिय हो गया है बारिश होने पर मार्ग में लैंडस्लाइड हो जाता है।हम तस्वीरों में देख सकते है कि लैंडस्लाइड के कारण बड़े बड़े पेड़ और मलवा मार्ग की तरफ धीरे धीरे आ रहा है।जिस कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो जाता है और मार्ग में दलदल और फिसलन भरी मिट्टी आने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घंटों मार्ग अवरूद्ध रहता है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला के पास हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग BRO के लिए नासूर बन गया है। हालांकि BRO बंद मार्ग खोलता जरूर है लेकिन बारिश होने पर फिर मार्ग बंद हो जाता है।
हेमकांत नौटियाल वॉकथ्रू ग्राउंड जीरो गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के एनएच19 तोपचांची में NHAI अधिकारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
तोपचांची चौक एनएच मार्ग में अतिक्रमण कर बनाये गए अवैध दुकानों पर NHAI ने कार्रवाई की।NHAI के साथ स्थानीय पुलिस मौजूद रही।एनएच के सर्विस रोड में अवैध तरीके से दुकान लगा अतिक्रमण करने से जाम की समस्या हो रही है।जिसे लेकर NHAI ने अभियान चला अतिक्रमण मुक्त किया।दुकानों को हटाने के साथ हिदायत दिया गया कि दुबारा एनएच मार्ग के अगल बगल सर्विस रोड पर अतिक्रमण नही करे।एनएच पर कूड़ा आदि फेकने पर अधिकारियों ने नाराजगी जागीर किया। वही NHAI अधिकारी राज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कई दुकानदारों ने सर्विस रोड पर अवैध कब्जा कर रखा था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर भविष्य में भी किसी ने सड़क या सर्विस रोड पर अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात को सुगम बनाना है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़क किनारे से अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे।सड़को पर कूड़ा नही फेके।
बाइट -- राजकुमार श्रीवास्तव(NHAI अधिकारी)
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ में जिला मुख्यालय सहित कल देर शाम से ही बारिश फिलहाल थम गई है। हालांकि आसमान में काले बादलों का डेरा लगातार जमा हुआ है, लेकिन इंद्रदेव ने आमजन को कल शाम के बाद से ही राहत दी है। हालांकि कल सुबह से ही झालावाड़ जिले में हुई झमाझम बारिश ने झालावाड़ जिले में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया था। जिले के खानपुर क्षेत्र में सर्वाधिक 8 इंच बारिश दर्ज हुई। खानपुर क्षेत्र के गोलाना कस्बे के बाजार में करीब 4 से 5 फीट तक पानी भर गया था। घर और दुकानों में पानी घुस जाने से आमजन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इस दौरान झालावाड़ बारां मेगा हाईवे भी करीब 5 घंटे तक बंद रहा।
उधर खानपुर क्षेत्र के ही पनवाड़ के समीप नागली नदी भी उफान पर आ गई थी, जिसके चलते दरा अरनिया स्टेट हाईवे भी करीब 6 घंटों तक बंद रहा।
झालावाड़ जिला मुख्यालय के समीप गागरोंन का भी जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया था इस दौरान एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा नाव से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
झालावाड़ जिले के असनावर कस्बे में भी बारिश ने जमकर तबाही मचाई और कस्बे की कई बस्तियों में रिहायशी मकानो में पानी भर गया, जिसके चलते अनाज सहित कीमती सामान भी खराब हो गया।
मनोहरथाना क्षेत्र में भी कल देर शाम तक हुई बारिश से खेत जलमग्न हो गए। हालांकि खेतों में अंकुरित हो गई फैसले अत्यधिक बारिश से गलने लगी है जिसे किसानों को चिंता सताने लगी है।
उधर बारिश के दौरान जिला प्रशासन की मुस्तैदी की तस्वीर भी सामने आई जहां प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को उफनती हुई आहू नदी को पार कर रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भिजवाया गया।
तो वहीं भारी बारिश के बीच खानपुर के गोलाना कस्बे में युवक नरेश जंगम के वैवाहिक कार्यक्रम की भी तस्वीरें सामने आई, जहां माता पूजन के कार्यक्रम में जा रहा दूल्हा और उसके परिवार की महिलाएं सड़क पर घुटनों तक भरे पानी में ही जमकर ढोल नगाड़े पर नाचती दिखाई दी।
हालांकि मौसम विभाग द्वारा कल देर शाम को ही आगामी 24 घंटे के लिए झालावाड़ जिले में भी अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में झालावाड़ जिलेवासियों की मुसीबत फिलहाल टलती हुई नजर नहीं आ रही।
@maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्यटन क्षेत्र कॉफी प्वाइंट जाने के रास्ते पर 2 युवकों ने चलती इलेक्ट्रिक ऑटो में खतरनाक स्टंट किया। दोनों युवक चलती ऑटो के दोनों तरफ हाथ निकालकर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे। इलेक्ट्रिक ऑटो की रफ्तार भी तेज थी। पीछे आ रहे वाहन में सवार लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है की कॉफी प्वाइंट एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जहाँ के ऊँचे पहाडों से वादियों की खूबसूरती देखने फैमिली सहित लोग आते है। जिनमे लड़कियाँ सहित महिलाए भी शामिल होती है। इन्ही को रिझाने मनचले और असामाजिक तत्व के लोग ऐसी हरकते करते रहते हैं।
फिल्हाल सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट की निंदा कर रहे हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
0
Share
Report