मैनपुरी के करहल क्षेत्र के गांव नगला किरथुआ के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पुल के नीचे कई दिनों से एक घायल गाय इलाज के अभाव में तड़प रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गाय गंभीर रूप से घायल है और दर्द में कराह रही है, बावजूद इसके पशुपालन विभाग और प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्रीय अधिकारियों की इस लापरवाही से लोगों में आक्रोश है। पशुपालन विभाग की अनदेखी न सिर्फ असंवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह पशु कल्याण के दावों पर भी सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि घायल गाय का तुरंत इलाज कराया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
स्लग :- कुक्षी में काले कुत्ते का आतंक – 25 लोगों को काटा, नगर में दहशत"
---
Anchor :- धार जिले के कुक्षी नगर में रविवार का दिन लोगों के लिए खौफनाक बन गया। एक काले रंग के आवारा कुत्ते ने सुबह से शाम तक नगर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 25 लोगों को काटकर घायल कर दिया।”
---
वॉइसओवर:
“विजय स्तंभ चौराहा, आलीराजपुर रोड और सिनेमा टॉकीज चौराहे पर यह कुत्ता राह चलते लोगों पर झपट पड़ा। कुछ के हाथों में तो कुछ के पैरों में आई गंभीर चोटें। सभी घायलों को कुक्षी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें तुरंत रेबीज के टीके लगाए गए। अस्पताल के बीएमओ डॉ. अभिषेक रावत ने बताया कि अब तक 25 मरीजों का इलाज किया जा चुका है, और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। नगर परिषद भी हरकत में आ गई है। कार्यपालन अधिकारी मायाराम सोलंकी ने बताया कि उस काले कुत्ते की तलाश की जा रही है और नगर परिषद की टीम को इस काम में लगाया गया है।
एंकर -करंट की चपेट में आने से थाना प्रभारी की मौत हो गई है।आपको बता दें कि जशपुर जिले के नारायणपुर में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक राम साय पैंकरा छुट्टी में अपने गृह ग्राम सुर थाना सीतापुर आए हुए थे। दिनांक 27/07/25 को घर में आ रहे सीपेज को ठीक करने के उद्देश्य से अपने पुराने मकान में जरूरत का समान ढूंढने गए हुए थे। पुराने घर में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण मृतक निरीक्षक राम साय पैंकरा का हाथ पुराने घर में लटक रहे खुले बिजली के तार से चिपक जाने से निरीक्षक जमीन पर गिर गए। जहा घर में मौजूद पत्नी ढूंढते हुए पुराने घर पहुंची तो देखी के बिजली का तार मृतक निरीक्षक राम साय पैंकरा के हाथ में चिपका हुआ है और उससे चिंगारी निकल रही है। तब मृतक की पत्नी द्वारा झाड़ू से मार कर बिजली के तार को अलग किया गया। इस दौरान निरीक्षक राम साय पैंकरा का निधन हो चुका था मामले मे सूचक के रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग क्रमांक 141/25 कायम कर जांच में लिया गया है। इधर जशपुर एसपी ने मृतक थाना प्रभारी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
कोरबा ब्रेकिंग -दम्पति द्वारा छत की सफाई के दौरान 11 केवी तार के चपेट में आया पति,
पति को करंट से छुड़ाने पत्नी भी आई करंट की चपेट में,
दोनों को चीख पुकार पर छत पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को पहुँचाया जीका अस्पताल,
अस्पताल में पति को किया गया मृत घोषित,
मृतक का नाम डॉक्टर कलीम रिजवी जो घर पर ही चलाते थे क्लीनिक
पत्नी फ़िरदौस रिजवी का गंभीर स्थिति में चल रहा इलाज,
दोनों घर के ऊपर छत में कर रहे थे साफ सफाई इसी दौरान रॉड को उठाते समय 11 केवी तार के चपेट में आया डॉक्टर कलीम रिजवी,
मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर नाला के पास की घटना....
शेखपुरा जिले के जिला उत्पाद कार्यालय में तैनात महिला कंप्यूटर ऑपरेटर ने घरेलू विवाद में जहरीला दवा खा लिया।जहर खाने के बाद जब महिला कर्मी की तबीयत बिगड़ी तो अन्य कर्मियों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सही समय पर इलाज होने के कारण उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।बताया जाता है कि महिला कर्मी ने चूहे मारने बाली दवा खा ली जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई।बीमार महिला कर्मी की पहचान लखीसराय जिले के निवासी के रूप में की गई है, जो उत्पाद विभाग कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्पाद विभाग के कई अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे फिलहाल चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है।जबकि घटना की सूचना महिला कर्मी के परिजन शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे है।बताया जाता है कि महिला की घरेलू विवाद के बाद महिला कर्मी ने इस तरह के बड़ा कदम उठाया है।
कटनी - सड़क न होने का दंश — घायल बुजुर्ग को खाट पर लादकर डेढ़ किलोमीटर तक पहुंचाया अस्पताल।
एंकर - कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के झक्काझोर गांव से मानवता को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां 65 वर्षीय बुजुर्ग हुकुमचंद पटेल पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। घायल हालत में परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाना चाहते थे, लेकिन गांव तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। नतीजतन, परिजनों को बुजुर्ग को खाट पर लिटाकर कीचड़ और फिसलन भरे कच्चे रास्ते से डेढ़ किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक लाना पड़ा। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्र की बदहाल सड़कों और लापरवाह सिस्टम की पोल खोलता है।
Vo 01- बताया जा रहा है कि झक्काझोर से सारंगपुर तक की सड़क वर्षों से नहीं बनी है। बरसात में यह रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस फिसलन भरे रास्ते से प्रतिदिन स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों के कहेनुसार कई बार सड़क निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद अब सवाल यह उठ रहा है — क्या किसी और बड़ी जानहानि के बाद ही व्यवस्था जागेगी?
वीडियो
ROAD BLOCK,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में पानी की समस्या को लेकर जनांदोलन थमने का नाम नही ले रहा है।जल संकट को लेकर मधवापुर के बिशनपुर के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम कर की नारेबाजी। पानी बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कई घण्टे तक बिशनपुर चौक को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अधीकारियों और सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। ग्रामीणों की माने तो नलजल अधूरा है और कई वार्ड में चालू नही हुआ है।इलाके में अधिकांश चापाकल सूख गया है और नलजल काम नही कर रहा है जिससे लोगों को महीनों से पानी का भीषण संकट हो गया है। महिलाओं ने मुखिया के भाई के साथ दुर्बयवहार भी किया।वहीं गुस्साए लोगों ने कहा विधान सभा चुनाव में वोट वहिष्कार करेंगे।
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के नोखा से खबर
EV स्कूटी में आग से हड़कंप,
धू धू कर पूरी जली EV स्कूटी,
घर के अंदर खड़ी EV स्कूटी में अचानक लगी आग,
4 दिन पूर्व ही खरीद कर लाए थे EV स्कूटी,
बाइक के समीप घरेलू सामान व कपड़े आदि जल कर हुए राख,
जितेंद्र पंचारिया के घर पर हुई घटना,
नोखा के गौतम नगर वार्ड नंबर 2 की घटना
अब श्री विपुल गोयल रेवाड़ी में तथा श्री श्याम सिंह राणा झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
चंडीगढ़, 27 जुलाई- कल 28 जुलाई को मनाए जाने वाले तीज महोत्सव के कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले मुख्य अतिथि की व्यस्तताओं के चलते परिवर्तन किया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व की भांति राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अंबाला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहेंगी ।
इसी प्रकार , प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार सिरसा में आयोजित समारोह में शामिल होंगे, जबकि राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल रेवाड़ी में, शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा फतेहाबाद में, कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा झज्जर में, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा सोनीपत में और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा हिसार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसके अतिरिक्त, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी भिवानी में तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव नारनौल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भी जींद में आयोजित तीज समारोह में भाग लेंगे।
परीक्षा की सख्त निगरानी: HSSC मुख्यालय से 50 हजार से अधिक कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग,
हिम्मत सिंह ने जताया आभार, बताया टीम भावना और सामूहिक समर्पण से संभव हुआ यह आयोजन
चंडीगढ़,27 जुलाई- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को CET परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इन दोनों दिनों के लिए कुल 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे।
आज, 27 जुलाई को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई। पहली शिफ्ट में 1335 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,022 अभ्यर्थियों के लिए, जबकि दूसरी शिफ्ट में 1333 केंद्रों पर 3,36,624 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा संपन्न कराई गई।
इससे पहले, 26 जुलाई को आयोजित परीक्षा में 6,75,051 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी। दोनों दिनों की सभी शिफ्टों में औसतन 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई, जो आयोग के प्रति बढ़ते जनविश्वास और परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता का प्रमाण है।
श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया की सटीक और पारदर्शी निगरानी के लिए जिला स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी व्यापक तकनीकी व्यवस्थाएं की गई थीं। पंचकूला स्थित आयोग मुख्यालय में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां से पूरे राज्य के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई।
कंट्रोल रूम में 50 हजार से अधिक कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग को 26 बड़ी स्क्रीन और 50 लैपटॉप के माध्यम से ट्रैक किया गया। प्रत्येक स्क्रीन पर एक साथ 9 कैमरों की फीड प्रदर्शित होती थी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की सहायता से हर 15 सेकंड में दृश्य अपने आप बदलते रहते थे। किसी भी केंद्र पर भीड़ या असामान्यता सामने आने पर संबंधित दृश्य स्वतः उभरकर स्क्रीन पर आ जाता था।
इस पूरी प्रक्रिया की सतत निगरानी के लिए 100 से अधिक स्टाफ सदस्य HSSC मुख्यालय में लगातार सक्रिय रहे। वहीं, राज्य के सभी जिलों में भी अलग-अलग मॉनिटरिंग सेंटर्स बनाए गए। परीक्षा केंद्रों से रीयल टाइम में बायोमैट्रिक उपस्थिति डेटा मुख्यालय को भेजा गया, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की गई।
श्री हिम्मत सिंह ने परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी संबंधित विभागों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं, अधिवक्ता संघों, हरियाणा परिवहन विभाग, रेलवे, जिला प्रशासन, पर्यवेक्षकों, शिक्षकों और संपूर्ण स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्य था, जिसे सभी ने टीम भावना और समर्पण के साथ अंजाम दिया।
*Parliament Session update : ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर कांग्रेस ने जारी किया व्हिप*
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को 28 से 30 जुलाई तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.
कल सुबह दस बजे इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक होगी जिसके बाद विपक्षी सांसद एक बार फिर SIR के मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे.
लोकसभा में भले ही गतिरोध ख़त्म हो गया हो लेकिन राज्यसभा में कल भी SIR के मुद्दे पर हंगामा जारी रह सकता है.
*लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में विपक्ष के संभावित बड़े वक्ता:*
*कांग्रेस* – राहुल गांधी (मंगलवार को बोलेंगे), गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, केसी वेणुगोपाल
*सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस के संभावित वक्ताओं में अब तक थरूर का नाम शामिल नहीं हैं.*
*सपा* – अखिलेश यादव, राजीव राय
*TMC* – अभिषेक बनर्जी
*DMK* – कनिमोझी
*एनसीपी एसपी* : सुप्रिया सुले
*शिव सेना यूबीटी* – अरविंद सावंत, अनिल देसाई
*राजद* – अभय कुशवाहा, मीसा भारती
CHANDARSHEKHR SOLANKI/ratlam
रतलाम जिले में इस बार बारिश ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर ली है। लगातार तेज बारिश के चलते धोलावाड़ जलाशय में जुलाई महीने में ही 394 मीटर तक पानी भर चुका है, जबकि इसकी पूरी क्षमता 395 मीटर है। यह स्थिति बेहद खास है, क्योंकि इस डेम का गेट जुलाई में सालों बाद खोला गया है। इससे पहले ऐसा साल 2013 में हुआ था, जब इतना जल्दी इस डेम का पहला गेट खोला गया था। उसके बाद हर बार अगस्त या फिर सितंबर में ही गेट खोले गए थे।
फिलहाल इस बार हालात ये हैं कि जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है और सुरक्षा के लिहाज से धोलावाड़ डेम का एक गेट आधा मीटर तक खोल दिया गया है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही, तो जल्द ही डेम के पांचों गेट खोलने पड़ सकते हैं।
धोलावाड़ जलाशय की यह स्थिति दर्शाती है कि इस बार मॉनसून किस कदर रौद्र रूप में है। जिले की नदियाँ, तालाब और जल स्रोत लबालब हैं और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है।
बाइट - रतन सिंह मीणा ( एसडीओ धोलावाड डेम
WT_DHOLAWAD_DEM_OPEN_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-27-7-25
Slug-Bolbom Marpit
Anchor-वीते दिन कांवरिया पथ के गोड़ियारी नदी मैं फोटोग्राफर व घुड़सवार से कांवरिया विवाद पर समाज की पहल से, दोषियों की पहचान कर प्रशासन को समर्पित की गई जानकारी।
Vo- गोड़ियारी नदी पर बीते शनिवार और दो दिन पूर्व फोटोग्राफरों और कांवरियों के बीच हुई झड़प का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गोड़ियारीनदी घाट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही, फिलहाल सभी फोटोग्राफरों को नदी से हटा दिया गया है।
इस घटना को लेकर समाज में गहरी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। पंचायत के मुखिया एवं स्थानीय स्टूडियो संचालकों ने सामूहिक रूप से चांदन थाना में डीएसपी के समक्ष माफी मांगते हुए दोषियों की पहचान कर प्रशासन को उनकी पूरी जानकारी सौंप दी है।
Vo-स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यवसायियों ने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से यह भावपूर्ण कदम उठाया है। घटना के प्रति खेद जताते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस पूरे प्रकरण में समाज और प्रशासन की संयुक्त सक्रियता सराहनीय मानी जा रही है। - बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल नदी से सभी फोटोग्राफर को हटा दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद ही गोड़ियारी नदी में फोटोग्राफी का काम शुरू होगा।
Byite-स्थानीय मुखिया।-बलराम प्रसाद यादव।
Byite-Kawariya
Report-Birendra banka
नोट— खबर की फीड 27 जुलाई के ओएफसी पर दिया 121 स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय तीज महोत्सव-2025 का शुभारंभ हुआ,,,,,,तीज माता की शाही सवारी सिटी पैलेस के जनानी ड्योढ़ी से शुरू होकर त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, चौगान स्टेडियम होते हुए तालकटोरा पोंड्रिक पार्क तक पहुँची,,,, छोटी चौपडी पर पहली बार तीज माता की शाही सवारी की महाआरती की गई जिसके देशी—विदेशी पर्यटक ही नहीं अलग अलग राज्यों के पर्यटक भी गवाह बने,,,,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से खास बात की,,,,,
121