Back
दिल्ली में डीज़ल वाहनों पर रोक: सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा अंतिम!
HBHemang Barua
Aug 29, 2025 02:30:40
Noida, Uttar Pradesh
आज आल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (पंजी.) के शिष्टमंडल ने Commission for Air Quality Management (CAQM) के अधिकारियों से विस्तृत बैठक की। यह बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने गंभीरता से मुद्दों पर चर्चा की।
सीएक्यूएम की ओर से बैठक में श्री वीरेन्द्र शर्मा (मेंबर तकनीकी), श्री गुप्ता जी, श्री संजीव पालीवाल जी तथा एक महिला अधिकारी उपस्थित रहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दस साल से अधिक पुराने डीज़ल और पंद्रह साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों पर रोक संबंधी निर्णय अब सुप्रीम कोर्ट के आगामी आदेश पर निर्भर करेगा, जिसे माननीय न्यायाधीशों द्वारा निर्देशित किया जायेगा।
हालांकि, अधिकारियों ने यह भी साफ़ शब्दों में कहा कि 01 नवम्बर 2025 से लागू होने वाले प्रतिबंध पर इस निर्णय का कोई असर नहीं पड़ेगा।
वर्तमान स्थिति के अनुसार—
• बीएस-6 (BS-VI) से नीचे के सभी बाहरी राज्यों के डीज़ल वाणिज्यिक वाहनों पर दिल्ली में प्रवेश का प्रतिबंध तय है।
• यह प्रतिबंध केवल बाहरी राज्यों के वाणिज्यिक वाहनों पर लागू होगा।
• दिल्ली में पंजीकृत वाहनों पर यह रोक लागू नहीं होगी।
इस अवसर पर हम लगातार यह प्रयास करते रहे कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े लाखों परिवारों की आजीविका भी सुरक्षित रहे। इसके लिए शीघ्र ही व्यवहारिक समाधान, जैसे retrofit pollution-control kits का विकल्प भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर अधिकारियों ने कहाँ की गई हम इस तकनीक के सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं तथा कितनी कारगर साबित होगी और क़ीमत कितनी होगी इन सभी पहलुओं को भी ज़रूरत पड़ने पर न्यायालय के समक्ष पेश चकिया जायेंगा।
बैठक में संस्था की ओर से निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे:
• श्री राजेन्द्र कपूर, अध्यक्ष
• श्री देवेंद्र सिंह
• श्री अरबिंदर सिंह
• श्री पुनीत मेहता
• श्री अरुण बंसल
• श्री सुरेश आहूजा
• श्री अनिल गुरेजा
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPreeti Srivastava
FollowAug 29, 2025 10:07:33Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ के भाईजान का ज़ी न्यूज़ के कैमरा पर बयान
मोहन भागवत वाले बयान पर बोले बच्चे भगवान का रूप जिसको जितने करने है करे
संभल रिपोर्ट को बताया ग़लत, बोले ये सब राजनीति है , माहौल ख़राब करने की हो रही है कोशिश
मोहन भागवत के बयान पर बोले भारत हिंदू राष्ट्र कभी नहीं होगा . हम लोग होने नहीं देंगे जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा हिंदू राष्ट्र हॉग तो मुसलमान कहा जाएँगे
चौपाल मुसलमानो के साथ
0
Report
ARAarti Rai
FollowAug 29, 2025 10:07:280
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 29, 2025 10:07:060
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowAug 29, 2025 10:06:49Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल पहुँची बीजेपी नेत्री बबिता फोगाट, भिवानी टीचर मौत मामले को लेकर कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं होता तो किसी भी चीज को मुद्दा बना लेते है। परिवार की मांग के बाद सीबीआई को केस सोप दिया है।परिवार की मांग को देखते हुए.परिवार का ब्यान भी सामने आ चुका है उनकी बेटी की मौत मामले में राजनीति नही होनी चाहिए।परिवार को जरूर न्याय मिलेगा,
वीओ-1-
बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकारी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजना के टिप्पणी बबीता को बांटने कहा यह पक्ष की राजनीति का गिरता हुआ तारा दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी को कोई व्यक्ति कुछ भी बोलता है तो इससे निमिन स्तर नही हो सकता। ऐसा हमने कभी देखा नही है। किसी के माता-पिता के ऊपर इस तरह की टिप्पणी निंदनीय नहीं और अशोभनीय है।
बाइट-1- बबिता फोगाट, भाजपा नेत्री।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 29, 2025 10:06:39Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ पुलिस ने “एक अभियान आमजन के नाम’ के तहत 20 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर बीते दिनों झालावाड़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुए 246 मोबाइलों को बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद मोबाइल की करीब 75 लाख रुपए कीमत बताई गई है।
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि लंबे समय से झालावाड़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट आई थी। उक्त मामले में झालावाड़ पुलिस द्वारा प्रत्येक थाने के प्रशिक्षित कांस्टेबल के साथ 20 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें तकनीकी संसाधनों और मानवीय सहायता की मदद लेते हुए टीम द्वारा कुल 246 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए गए है।
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यह मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अभियान को साकार करने वाली पुलिस की विशेष प्रशिक्षित टीम की भी सराहना की।
बाइट_ अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, झालावाड़
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 29, 2025 10:06:27Raipur, Chhattisgarh:
ब्रेक
RSS प्रमुख मोहन भागवत के 3 बच्चे पैदा करने पर बोले भूपेश
क्या 3 बच्चे गुंडागर्दी, बीजेपी को वोट देने के लिए पैदा करें
बिहार में गाली गलौज पर भूपेश का बयान
जिस समय गाली गलौज हुआ उस समय राहुल या तेजस्वी नहीं थे
मामले में बीजेपी के षड्यंत्र की आशंका जताई भूपेश ने
बीजेपी राहुल की यात्रा से बौखलाई है
जो गाली गलौज कर रहा है, ट्विटर पर उसे भाजपा का बताया जा रहा है
ब्रेकिंग
कवर्धा सदन को लेकर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल
गृह मंत्री के कवर्धा सदन बनाने पर जेल के कैदियों से काम किया गया इसमें से एक कैदी फरार
किस अधिकार से कैदियों से काम कराया गया
मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए
प्रशासन मामले को दबाने में लगा है
अगला नेतृत्व भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़ने के बयान पर बोले भूपेश
चौबे ने मेरे जन्मदिन के मौके पर आशीर्वाद स्वरूप बयान दिया
कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ती है
चौबे का बयान अनुशंशीनता का नहीं
इसे अन्यथा से लेने की जरूरत नहीं
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowAug 29, 2025 10:06:17Noida, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में खुले नाले में गिरने का मामले खबर चलाने के बाद निंद से जगा नगर निगम नाले की बांस बल्लियों से किया बैरेकेटिंग नरेंद्र कुमार चौधरी
मुख्य अभियंता निर्माण
गाजियाबाद नगर निगम
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 29, 2025 10:06:07Dausa, Rajasthan:
लालसोट, दौसा
दौसा के लालसोट में धाकड़ा ढाणी में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम आयोजित हुआ आयोजन में स्कूली छात्र छात्राओं सहित उनकी माताएं भी शामिल हुई
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 29, 2025 10:05:44Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2908ZUP_AMR_KANWAR_BT_R
एंकर अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर का बड़ा बयान: "हिंदुओं की घटती जनसंख्या चिंता का विषय, सभी मजहबों पर समान नियम लागू हों"
अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने मुरादाबाद मंडल और वेस्ट यूपी में हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर गंभीर चिंता जताई। सांसद ने कहा कि चाहे हिंदू हों या मुस्लिम—सभी के लिए बच्चों की संख्या समान होनी चाहिए। उन्होंने दो बच्चों के कानून की ओर इशारों-इशारों में समर्थन जताते हुए कहा कि जनसंख्या संतुलन के बिना समाज का विकास संभव नहीं।
बाइट चौधरी कंवर सिंह तंवर सांसद अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 29, 2025 10:05:28Kurukshetra, Haryana:
सिख नेता कंवलजीत सिंह अजराना ने 1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवारों के सदस्यों को नौकरी देने के फैसला का किया स्वागत, फैसला बताया ऐतिहासिक
कुरुक्षेत्र:- 1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवारों के सदस्यों को नौकरी देने के प्रदेश सरकार के फैसले का सिख संगत ने अभिनंदन किया है। सिख नेता कंवलजीत सिंह अजराना ने आज कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा 6वीं पातशाही में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि लगभग 40 साल बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी के रूप में कोई ऐसा जनप्रतिनिधि सामने आया है जिसने सिख परिवारों के दर्द को समझा। उन्होंने कहा कि यह त्रासदी ऐसी थी कि अभी तक पीड़ित परिवार इसे भूल नहीं पाए। धर्म के आधार पर फैले सांप्रदायिक तनाव और दंगे ने सैकड़ों परिवारों को तकलीफ का दौर झेलने पर मजबूर किया। कंवलजीत अजराना ने कहा कि दिल्ली सरकार के बाद अब प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। इससे पूर्व दिल्ली की मुख्यमंत्री ने भी इन परिवारों की सुध ली। उन्होंने हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी के 350 साला शहीदी दिवस को कुरुक्षेत्र में भव्य स्तर पर आयोजित करने के सरकार के फैसले पर आभार जताया।
बाइट : सिख नेता कंवलजीत सिंह अजराना
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 29, 2025 10:03:39Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - बिहार में कांग्रेस कि बौखलाहट -ओपी धंकड
इस तरह कि अमर्यादित टिपणी कांग्रेस कि मानसिकता दिखाती है
कांग्रेस और आरजेडी को बिहार कि जनता देगी जवाब
बिहार में एक बार फिर बनेगी एनडीए कि सरकार
एंकर.
बिहार में कांग्रेस कि तरफ से कि गाली और अमर्यादित टिपणी के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है... जिसको लेकर बीजेपी नेता ओपी धनकड ने ज़ी मीडिया से ख़ास बातचीत में कहा कि कांग्रेस कि ये मानसिकता को दर्शाती है... कांग्रेस इस तरह कि मानसिकता रखती है इससे साफ होता है... उन्होंने कहा कि इस हरकत के लिए बिहार कि जनता उन्हें जवाब देगी...
टिकटेक- ओपी धनकड़, राष्ट्रीय सचिव, बीजेपी
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 29, 2025 10:03:27Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साहिबगंज मोहल्ले के रहने वाले नाबालिग ई-रिक्शा चालक अनवर अली द्वारा छोटे से पप्पी को जोरदार टक्कर मारना भारी पड़ गया। मौके पर मौजूद विवेक अवस्थी,सौरभ यादव,आदर्श सिंह, अविनाश शुक्ला और मनोज सिंह ने इसका विरोध तो अनवर अली ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिसके के बाद टक्कर मार जाने से नाराज होकर की इन लोगों ने अनवर अली के दोनों हाथ को पकड़कर पक्की सड़क पर घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गए जिससे पीठ और पैर,एड़ी में अनवर अली के काफी गंभीर चोटे आई हैं। बेरहमी तरीके से सड़क पर युवक को घसीटे जाने के बाद गंभीर हालत में युवक का गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित अनवर अली की मां रेशमा के तहरीर पर पांच आरोपियों विवेक अवस्थी,सौरभ यादव,आदर्श सिंह, अविनाश शुक्ला और मनोज सिंह के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।उपनिरीक्षक विपुल कुमार पांडे को पूरे मामले की जान दी गई है जहां विपुल पांडे ने अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।अनवर अली द्वारा पप्पी को टक्कर मारने से वह घायल हो गया था जिससे नाराज होकर के लोगों ने मारपीट कर युवक को घसीटा है। वहीं नगर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में रेशमा ने आरोप लगाया है कि आज देर रात्रि में 1:00 बजे मेरे घर के सामने विवेक अवस्थी, सौरभ यादव, आदर्श सिंह, अविनाश शुक्ला और मनोज सिंह इन लोगों ने एक राय होकर के मेरे बेटे को लाठी डंडे से मारा पीटा है।गाली-गलौज करके मेरे बेटे अनवर अली को इन लोगों द्वारा पक्की सड़क पर घसीटते हुए कुछ दूर तक ले जाया गया जिससे मेरे बेटे के पीठ और पैर में और एड़ी में काफी चोट आई है।
बाइट- रेशमा- पीड़ित मां।
Visual
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 29, 2025 10:03:19Moradabad, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.......
संभल दंगे की न्यायायिक जाँच रिपोर्ट पर भारतीय सूफ़ी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी कशिश वारसी का बड़ा बयान,
लीक हुई खबर पर भरोसा नहीं करना चाहिए,
अगर ये लीक हुई खबर सही है और हमारे देश का माहौल ख़राब करने की कोई साजिश रख रहा है,
अगर हिन्दुओ की हत्या करने का विषय चिंता का विषय है,
ख़ुफ़िया तंत्र और देश की सरकार कों संज्ञान लेना चाहिए की देश मे ऐसी साजिश रच कौन रहा है,
की कौन सी विदेशी ताकतें हमारे देश का माहौल ख़राब करना चाहती है,
सरकार इसका संज्ञान ले और तमाम हिन्दू मुस्लिम भाइयो कों हिफाजत करे,
अगर ये विषय सही है तो चिंता का विषय है
देश और प्रदेश की सरकार कों संज्ञान लेना चाहिए की कौन कत्लेआम करने की नापाक साजिशे कर रहा है।
बाइट :- सूफ़ी कशिश वारसी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय सूफ़ी फाउंडेशन ।।
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 29, 2025 10:03:00Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
फर्रुखाबाद की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई मजबूती, 23 डॉक्टरों की तैनाती से बढ़ी उम्मीद
फर्रुखाबाद लंबे समय से लंगड़ी पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को अब नई ताकत मिली है। ज़िले में 100 से अधिक स्वीकृत पदों के सापेक्ष अब तक सिर्फ़ 28 डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे थे। लेकिन अब 23 नए डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिली है।
जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी और सांसद मुकेश राजपूत ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र बांटकर नए डॉक्टरों का स्वागत किया।
7डॉक्टरों को पुरुष विभाग (मेल सेक्शन) में तैनात किया गया है।
5 महिला डॉक्टरों को महिला विभाग (फीमेल सेक्शन) में नियुक्त किया गया है।
शेष डॉक्टरों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाएगा ताकि ग्रामीण और शहरी इलाकों की ज़रूरतों को पूरा किया जा सके।
डीएम आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि नए डॉक्टरों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा। अब मरीजों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।फर्रुखाबाद की जनता अब उम्मीद कर सकती है कि स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही कमी काफी हद तक दूर होगी और इलाज के लिए दूसरे ज़िलों की ओर भागना नहीं पड़ेगा।
बाइट-- मुकेश राजपूत सांसद
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 29, 2025 10:02:44Charkhi Dadri, Haryana:
ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के समक्ष हुआ हंगामा
: नाजिर के साथ कोर्ट का सम्मन देने गया वकील को पुलिस ने हिरासत में लिया
: मीटिंग में मंत्री ने 16 शिकायतों में 12 का मौके पर निदान किया, बारिश से बर्बाद फसलों का ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम होगी नुकसान की भरपाई
चरखी दादरी। हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा चरखी दादरी में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग लेने पहुंचे। इस दौरान मीटिंग में जहां हंगामा हुआ वहीं नाजिर के साथ कोर्ट का सम्मन देने गया वकील को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया। मंत्री ने मीटिंग में आई 16 परिवारवाद में 12 का मौके पर ही निदान कर दिया और बाकी 4 परिवारवाद आगामी मीटिंग में समाधान के लिए पेंडिंग रख लिया गया। मंत्री ने मीडिया के समक्ष कहा कि बारिश से बर्बाद हुई फसलों का ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम नुकसान की भरपाई की जाएगी।
बता दें कि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा गत 15 अप्रेल को ग्रीवेंश मीटिंग में पहुंचे तो वकीलों के साथ बहसबाजी हुई थी। जिसको लेकर वकील संजीव तक्षक द्वारा मंत्री को एक करोड़ का मानहानि लीगल नोटिस भेजा और बाद में कोर्ट में याचिका दायर की गई। इसी संदर्भ में शुक्रवार को ग्रीवेंश मीटिंग के दौरान वकील संजीव तक्षक के साथी वकील प्रशांत गहलावत ने नाजिर के साथ मंत्री श्याम सिंह राणा को कोर्ट का सम्मन देने पहुंचा तो काफी हंगामा हुआ। पुलिस ने वकील प्रशांत को हिरासत में ले लिया तो वकील पुलिस थाने पहुंचे और मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही। वकील संजीव तक्षक ने इस दौरान मीडिया के समक्ष मंत्री श्याम सिंह राणा पर कई आरोप लगाए और कहा कि वे इस मामले को लेकर शिकायत आला अधिकारियों व सीएम को भेजेंगे।
ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में अवैध माइनिंग, अवैध कॉलोनी विकसित करने, फर्जी प्रॉपर्टी आईडी सहित 16 शिकायतें रखी गई। जिसमें 12 का मौके पर ही निदान किया गया। मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि बारिश के कारण फसलें बर्बाद हुई हैं, उसका सरकार द्वारा किसानों की भरपाई करवाई जाएगी। हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाता है, किसान पोर्टल पर अपनी शिकायतें दर्ज करें। जिस आधार पर फसलों की भरपाई का मुआवजा किसानों को मिल सके। वहीं कोर्ट के एक करोड़ की मानहानि का सम्मन बारे मंत्री ने कहा कि न्यायालय से मिलेगा तो वे जरूर लेंगे। सम्मन देने आये वकील को हिरासत में लेने पर कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बैठक में डीसी मुनीश शर्मा, एसपी अर्श वर्मा, नवनियुक्त आईएएस एवं दादरी एसडीएम योगेश सैनी और बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
इनपुट : ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचे मंत्री व उपस्थित भीड़, कोर्ट का सम्मन लेने गये वकील को हिरासत में लेती पुलिस, शिकायतें रखते व निपटारा करते मंत्री और अधिकारियों के शाटस
बाइट: संजीव तक्षक, वकील
श्याम सिंह राणा, कृषि मंत्री
0
Report