Back
रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश: जनजीवन अस्तव्यस्त, सड़कें बंद!
HNHARENDRA NEGI
Aug 29, 2025 02:31:56
Rudraprayag, Uttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग
जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है दे रात से हो रही बारिश के कारण जहां राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीकुंड रुद्रप्रयाग ऋषिकेश बद्रीनाथ कई स्थानों पर बंद हो गया वही तो वही नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ रहा है जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के कारण सड़क पर मालवा आ गया है गाड़ियां फंसी हुई है मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर लोगों ने अपने घर छोड़े हैं सूचना मिल रही है की काली मत घाटी में बेसन केदार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 29, 2025 10:32:50Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं पारसोली थाना क्षेत्र में चौसला पुलिया पार करते समय एक गंभीर हादसा हुआ। बाइक पर सवार 5 लोग नदी में बह गए। ग्रामीणों की तत्परता से तीन लोगों को तुरंत बचा लिया गया, जबकि दो लोग अभी भी नदी की तेज धार में बह रहे हैं। सूचना पर पारसोली पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया ने नायब तहसीलदार राम चंद्र वैष्णव को भी राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए मौके पर बुलाया। स्थानीय ग्रामीण और प्रशासनिक टीम मिलकर नदी में बहे लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं। पुलिया पर पानी होने के बावजूद लोग जोखिम उठाकर निकल रहे हैं, जिससे ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
0
Report
SMSATISH MOHITE
FollowAug 29, 2025 10:32:34Nanded, Maharashtra:
Satish Mohite
Slug - Ned_Rescue
Feed on - 2C
----------------------------
Anchor - नांदेड शहरात पावसाने थैमान घातले. अतिवृष्टीमुळे सखल भागातील घरात पाणी शिरले. नांदेड जिल्ह्यातील एकूण 93 मंडळापैकी 69 मंडळामध्ये अतुवृष्टी झालीये. नांदेड शहराला तुफान पावसाने तडाखा दिला. मध्यरात्री नंतर सुरु झालेल्या मुसळधार पाऊस सकाळी 11 वाजेपर्यंतही सुरु होता. मुसळधार पावसामुळे पूर्ण नांदेड शहरच जलमय झाले होते. मुख्य रस्त्यांवर गुडघाभर पाणी साचले होते. सखल भागात असंख्य घरात पाणी शिरले. श्रावस्ती नगर भाग तर पूर्ण पाण्याखाली गेला. घराच्या छतापर्यंत पाणी जमा झाले होते. श्रावस्ती नगर भागातून जाणारा मोठा नाला गोदावरी नदीला जाऊन मिळतो. या नाल्याला मोठा पुर आल्याने आणि गोदावरी नदीलाही पुर असल्याने नाल्याचे पाणी श्रावस्ती नगरमध्ये शिरले. पाणी घरात शिरून गोरगरिबांच्या संसार उपायोगी साहित्याचे मोठे नुकसान झाले. दरम्यान पाण्यामुळे घरात अडकून पडलेल्या नागरिकांना महापालिकेच्या अग्निशमन दलाने बोटीतून बाहेर काढले.
Byte - नागरिक
Byte - नागरिक
Byte - दासरे - अग्निशमन अधिकारी
-------------------------------
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 29, 2025 10:32:06Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ शहर के एक कॉलोनी में घर से देर शाम घूमने के लिए निकली महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मामले में जानकारी देते हुए महिला थाना पुलिस ने बताया कि गत 24 अगस्त को पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह देर शाम को घूमने निकली थी। इस दौरान एक घर के बाहर खड़ी कार में बैठे व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़ कर उसे अंदर खींचने का प्रयास किया। वह हाथ छुड़ाकर भागी और अपने घर लौट गई। जिसके बाद अपने माता-पिता को फोन पर जानकारी दी और थाने पहुंची।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने अनुसंधान किया और मामले में छेड़खानी के आरोपी यशवीर सिंह चौहान को धारा 74 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया।
महिला थाना पुलिस द्वारा मामले में अनुसंधान जारी है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowAug 29, 2025 10:32:010
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 29, 2025 10:31:54Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -सीएम डाँ.मोहन यादव कल छतरपुर दौरे पर आ रहे है ,इसके लिये प्रशासन ने अपनी अंतिम तैयारियां पूरी कर ली है ,विधायक ललिता यादव के साथ कलेक्टर एसपी सहित जिले के तामाम अधिकारी सीएम के कार्यक्रम का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पहुंचे और पूरे कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाएं देखी ,सीएम कल होने वाले विधायक ललिता यादव यादव आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम मे शामिल होगे ,और मंच से ही दो करोड़ बीस लाख की लागत से बनने वाले कृष्ण धाम की आधार शिला रखेगे और एक लाईब्रेरी का उद्घाटन भी करेगे ,इसके अलावा सीएम जिले के विकास के लिये बहुत सी और भी सौगाते दे सकते है ,सीएम सभा को भी संबोधित करेगे ,सीएम लगभग दो घंटे कार्यक्रम स्थल पर रूकेगे और मंचीय कार्यक्रम मे शामिल रहेगे
बाईट-ललिता यादव -विधायक
बाईट-पार्थ जैसवाल -कलेक्टर
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 29, 2025 10:31:46Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर में चूहों के कारण परिक्रमा पथ धंसा, अधिकारी बोले- मार भी नहीं सकते, पाप लगेगा; एक्सपर्ट से राय मांगी
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध ब्रह्मसरोवर पर चूहों ने डेरा जमा लिया है। विशेष रूप से VIP घाट के लगभग 300 मीटर के दायरे में चूहों ने 100 से अधिक गहरे बिल बना लिए हैं। इन सुरंगनुमा बिलों के कारण ब्रह्मसरोवर का परिक्रमा पथ धंसने लगा है और पत्थर उखड़ने लगे हैं। क्षेत्रफल के अनुसार, ब्रह्मसरोवर देश का सबसे बड़ा धार्मिक सरोवर है, जिसकी देखरेख कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (KDB) करता है।
KDB के मानद सचिव रहे उपेंद्र सिंघल बताते हैं कि वे चूहों की इतनी बड़ी आबादी से परेशान हैं। चूहों को मारने से पाप लगने के डर से वे धर्मसंकट में हैं। इसलिए, KDB अब विशेषज्ञों और सिंचाई विभाग से सलाह ले रहा है, ताकि कोई ऐसा तरीका निकाला जा सके जिससे चूहों को कोई नुकसान न हो और ब्रह्मसरोवर के घाट भी सुरक्षित रहें।
चूहों के बिल बनने की 2 बड़ी वजहें...
आढ़ती गेहूं-धान की फसल गिरा रहेः KDB से जुड़े लोग बताते हैं कि फसल के सीजन में ब्रह्मसरोवर के दक्षिणी गेट के पास सड़क पर ही आढ़ती गेहूं और धान की फसल के ढेर लगवा देते हैं। इस कारण आसपास बड़ी संख्या में चूहे ब्रह्मसरोवर तक पहुंच गए।
मछलियों को डलने वाला आटाः पर्यटक और श्रद्धालु ब्रह्मसरोवर के जल में मछलियों को आटा डालते हैं, जिससे चूहों के खाने का भी इंतजाम हो जाता है। कई बार घाट पर ही पिंड दान या पूजा अर्चना से खाद्य सामग्री चूहों को लुभाती हैं।
चूहों की वजह से ब्रह्मसरोवर पर 4 खतरे...
मिट्टी हो रही खोखली: लगातार बिल खोदने से VIP घाट
के पास मिट्टी खोखली हो रही है। परिक्रमा मार्ग पर लगे पत्थर धंसने और उखड़ने लगे हैं। परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को चोट लगने का खतरा है।
बारिश से कटाव बढ़ रहा इन दिनों बारिश के चलते चूहों के बिलों में पानी भर रहा है, जिससे मिट्टी और तेजी से खिसक रही है। पानी भरने से बिल टूट रहे हैं और नीचे की जमीन बैठ रही है। बिल में पानी जाने से चूहे दूसरी जगह बिल बना रहे हैं।
बीमारी का खतरा ब्रह्मसरोवर में हर रोज हजारों श्रद्धालु स्नान और आचमन करने पहुंचते हैं। अमावस्या जैसे विशेष पर्वों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है। चूहों की मौजूदगी और उनके मल-मूत्र से गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। बदबू भी आने लगी है।
बिजली की तार भी निशाने परः चूहों ने सिर्फ ढांचे को ही नहीं है, बल्कि बिजली की केबल को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इससे शॉर्ट सर्किट और आग लगने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। चूहों ने यहां पर पिछले साल भी बिल बना लिए थे। KDB ने बिल बंद कर दिए थे, लेकिन अब चूहों की संख्या बढ़ गई है।
बाईट,,,, पंकज सेतिया HCS, KDB
0
Report
BBBindu Bhushan
FollowAug 29, 2025 10:31:39Madhubani, Bihar:
2808 ZBJ MDB TERRARIST R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने भारत - नेपाल बॉर्डर पर हाई एलर्ट जारी किया है। मधुबनी जिला का भी करीब 120 किलो मीटर सीमा नेपाल से सटा हुआ है।खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल बॉर्डर से जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी बिहार में घुस आए हैं। इन आतंकियों की पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। जो क्रमशः पाकिस्तान के रावलपिंडी, उमरकोट और बहावलपुर के रहने वाले हैं।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सभी जिलों को सतर्क कर दिया है, खासकर नेपाल से सटे मधुबनी,सीतामढ़ी, सुपौल सहित कई जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आतंकियों के नाम, पासपोर्ट विवरण और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं। बताया जा रहा है तीनो आतंकी का पासपोर्ट इसी वर्ष बनाया गया है।मधुबनी पूर्व में भी आतंकियों को लेकर चर्चा में रहा है।अफजल ,गयूर अहमद सहित कई आतंकी का ठिकाना मधुबनी में रहा है। NIA की टीम भी मधुबनी में छापेमारी करते फाहे हैं।विगत वर्ष भी एनआईए की टीम दो ठिकानों पर छापेमारी किया था।
सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं और राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आतंकबादी के घुसपैठ को लेकर सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवान हाई एलर्ट पर है और सीमा पर पहचान पत्र आदि देखकर ही आने जाने दिया जा रहा है।बॉर्डर इलाके के थानों को भी चौकस रहने का निर्देश दिया गया है।बॉर्डर इलाके सहित अन्य इलाकों में वाहनों की गहन जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, होटल, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच अभियान तेज कर दिया गया है।संदिग्धों पर नजर रखा जा रहा है।बहरहाल सूबे में चुनाव को लेकर पीएम सहित बड़े बड़े मंत्री और नेताओं का आगमन हो रहा है ऐसे में आतंकबादी का घुस जाना सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है।
PTC बिन्दु भूषण ठाकुर मधुबनी ,भारत नेपाल के कमला बॉर्डर (जयनगर)से
बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 29, 2025 10:31:32Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास ही एक 12 वर्षीय बच्चे का शव मकई के खेत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी श्यामलाल यादव के पुत्र मनसुख के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, मनसुख गुरुवार की शाम से ही रहस्यमय तरीके से लापता था। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह परिजनों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी।मृतक के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक मकई के खेत में छात्र मनसुख का शव पड़ा मिला। शव देखकर यह साफ हुआ कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि मनसुख का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया।
मृतक मनसुख दसवीं का छात्र था। उसके पिता श्यामलाल यादव खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। वहीं, पूर्व जिला पार्षद शिवाजी सिंह और साहेबपुर कमाल विधानसभा के विधायक ललन सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मनीष, बलिया डीएसपी और साहेबपुर कमाल थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घटना के संबंध में एसपी मनीष ने फोन पर बातचीत में कहा कि आज सुबह परिजनों ने थाने में बच्चे के लापता होने की सूचना दी थी। कुछ ही देर बाद शव बरामद हुआ है। घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस नृशंस हत्या से पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 29, 2025 10:31:15Danapur, Bihar:
पटना राज पटना राजधानी के मनेर थाना क्षेत्र के महिनवा गांव में कल 10 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी पुलिस सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार करिए गिरफ्तार करने के बाद आकर्षित ग्रामीणों ने थाने पर जमकर हंगामा किया और थाने का घेराव करते हुए आरोपी को जनता के हवाले करने की मांग करते रहे थाना गेट के सामने न 30 पर टायर जलाकर आग लगे और थाना को चारों तरफ से घेर लिया थाने के बाहर अभी भी सड़क जाम कर लो हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं पुलिस गेट के अंदर अपनी जान बचाते हुए तस्वीर में सांप दिखे सकती है लोगों का पुलिस पर भी आक्रोश दिख रहा है
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 29, 2025 10:31:07Chintamanpur, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - शिवहर में NDA कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान दो नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ है शिवहर विधायक चेतन आनंद और पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा के समर्थकों के बीच जमकर बवाल काटा गया बड़े नेताओं के सामने ही समर्थक एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बीजेपी और जदयू समर्थक ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी करते नजर आए भारत सरकार के मंत्री राजभूषण निषाद और पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह के सामने ही यह सब तमाशा किया गया अंत में दोनों नेताओं को मंच से उतरना पड़ा और कार्यकर्ताओ को समझाने बुझाने के बाद हंगामा शांत हुआ।
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowAug 29, 2025 10:30:58Pakur, Jharkhand:
सलग - स्पोर्ट्स / 29 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ के आरजे स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर साल की तरह इस वर्ष भी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया...इस अवसर पर झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देशानुसार 29 से 31 अगस्त तक पाकुड़ जिला स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है...कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी, एसडीओ साईमन मरांडी ओर जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया...इस महोत्सव में कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं...जिनमें जिले के युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया...इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि समाज में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करते हैं...
बाइट-1-मनीष कुमार,डीसी,पाकुड़
बाइट-2-निधि द्विवेदी,एसपी,पाकुड़
0
Report
Kutukpur Buzurg, Uttar Pradesh:
लखनऊ से आगरा जाते समय आगरा में तैनात एसडीएम राजेश कुमार की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माई स्टोन 77 के पास की पूरी घटना, क्रेटा गाड़ी में सवार थे एसडीएम, क्रेटा और बस की हुई टक्कर
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 29, 2025 10:30:41Thane, Maharashtra:
भिवंडी..
भिवंडीत गणपती विसर्जनादरम्यान गोंधळ....
कंत्राटदाराच्या निष्काळजीपणामुळे कृत्रिम तलावांमध्ये पाणीच नव्हते...
दीड दिवसाच्या ३७४५ गणेश मूर्तींचे विसर्जन...
ॲंकर...
भिवंडी शहरातील घरगुती व सार्वजनिक गणेश मूर्तींचे दीड दिवसाच्या बाप्पांचे विसर्जन मोठ्या भक्ती भावाने झाले. भिवंडी महापालिकेने १८ लाख रूपये खर्च करून १० कृत्रिम तलाव उभारण्यात आले होते. त्यात वराळदेवी कृत्रिम तलावात पाणीच भरलेल नव्हते. यामुळे विसर्जनादरम्यान पालिकेचा निष्काळजीपणा समोर आला आहे. प्रशासनाने अनेक दावे केले ते सर्व खोटे ठरले आहेत. शहरात एकूण ३७४४ घरगुती आणि १ सार्वजनिक मंडळाच्या गणेश मूर्तींचे विसर्जन करण्यात आले. यापैकी १८५ मूर्तींचे विसर्जन पालिकेने बांधलेल्या कृत्रिम तलावांमध्ये करण्यात आले. मात्र वराळदेवी कृत्रिम तलावात पाणी नसल्याने भाविकांचे मोठ्या प्रमाणात हाल झाले असून काही काळासाठी गोंधळ सुद्धा उद्भवला होता. तसेच गणेश भक्तांनी महानगरपालिका विरोधात संताप व्यक्त केला आहे.
0
Report
LBLAILESH BARGAJE
FollowAug 29, 2025 10:30:26Pune, Maharashtra:
अहिल्यानगर
श्रीगोंदा येथे अजित पवारांच्या दिशेने कांद्याची माळ फेकण्याचा प्रयत्न....
श्रीगोंदा येथे शेतकरी मेळाव्यात बोलतांना अजित पवारांना कांद्यावर बोलण्याची करण्यात आली होती विनंती....
संभाजी ब्रिगेडचे जिल्हाध्यक्ष अरविंद कापसे, आणि तालुका अध्यक्ष नाना शिंदे यांना पोलिसांनी घेतले ताब्यात....
कांद्याचे दरा संदर्भात अजित पवारांना बोलण्याची करण्यात आली होती विनंती...
कांद्यासंदर्भात अजित पवारांनी शब्द न बोलल्याने भाषणाच्या शेवटी अजित पवारांकडे कांद्याची माळ फेकण्याचा केला प्रयत्न
0
Report
Rajpur, Uttar Pradesh:
देवरिया । पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.08.2025 को 05 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
उक्त कार्यवाही के अंतर्गत थाना सुरौली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी जद्दू परसिया थाना सुरौली जनपद देवरिया व श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के गोपाल कुशवाहा, शाह आलम,संतोष यादव और प्रमोद यादव के विरुद्ध धारा ¾ उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है,
4
Report