मैनपुरीः परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया सड़क जाम, एक दिन पहले फांसी के फंदे से लटकता मिला था युवक का शव
बिछवां थाना क्षेत्र के करीमगंज गांव में शव को सड़क पर रखकर परिजनों से जाम लगा दिया काफी देर तक हंगामा होने के बाद पुलिस ने परिवारिजनों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। मामला किशनी थाना क्षेत्र के कस्बा अलीपुर का है जहां पर एक लड़का हलवाई की दुकान पर काम करता था। एक दिन पहले उसका शव फांसी की फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी दुकानदार ने परिजनों और पुलिस को दी। परिजनों को बताया गया कि युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को दे दिया गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार ना करते हुए अगले दिन हलवाई पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने शव को करीमगंज हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद मौके पर काफी तादात में पुलिस फोर्स पहुंच गई। आलाधिकारियों ने परिजनों को काफी देर तक समझाया तब जा के जाम खुल पाया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|