Mainpuri - लाखों खर्च करने के बाद भी सामुदायिक शौचालयों पर लटक रहे ताले,जिम्मेदार बेखबर
विकासखंड बरनाहल के ग्राम पंचायत फूलापुर मै ग्राम प्रधान और सचिव के उदासीन रवैया के चलते शौचालय में ताले लगे रहते है. इसके चलते गांव को ओडीएफ घोषित करने के बावजूद क्षेत्रवासी को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों को सार्वजनिक शौचालय का लाभ नहीं मिल रहा है.यह शौचालय शोपीस बनकर ग्राम पंचायत के कागजी रिकॉर्ड की शोभा बढ़ा रहे. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन उनमें निर्माण के बाद से ही तले लटके होने से यह शोपीस मात्रा बने हुए है.सरकार द्वारा लाखों करोड़ों रुपए का बजट सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने के लिए दिया गया था ताकि क्षेत्र के लोगों को सामुदायिक शौचालय का लाभ मिल सके और खुले में शौच से मुक्ति मिल सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|