Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055

सिरसा में तहसीलदार के सस्पेंशन के बाद वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा!

VIJAY KUMAR
Jul 03, 2025 13:38:37
Sirsa, Haryana
सिरसा।  सिरसा के तहसीलदार को सस्पेंड करवाने के बाद कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने तीन वीडियो और जारी की।  वीडियो में तहसीलदार पैसों के बारे में चर्चा करते हुए।  एंकर रीड सिरसा के पूर्व तहसीलदार सस्पेंड के बावजूद चर्चाओं में हैं। अब पूर्व तहसीलदार भुवनेश कुमार का ट्रेलर टू नाम से एक बार फिर से वीडियो जारी हुआ है। यह वीडियो सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया अपने फेसबुक अकाउंट पर बुधवार शाम को जारी किए हैं। तीन अलग-अलग वीडियो है, जिसमें रजिस्ट्री के नाम पर पैसे लेन-देन का जिक्र है और पूर्व तहसीलदार काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले सिरसा के पूर्व तहसीलदार के सोमवार को सिरसा विधायक ने वीडियो जारी किए थे। उसमें भी पैसों के लेन-देन का जिक्र होता है। जिसके आधार पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया और उनको पंचकूला हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया। वहीं, विधायक गोकुल सेतिया ने चार दिन पहले फेसबुक पेज पर लाइव आकर जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष कुमार को गांव में गलियों व सड़कों और सफाई कार्य न करवाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। यह भी चेतावनी दी कि सिरसा के एक अफसर की पोल खोलने का काम करेंगे। अगले ही दिन तहसीलदार भुवनेश कुमार की वीडियो भी वायरल कर दी। यह वीडियो भी तहसील कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की है। इससे प्रशासन में खलबली मची है। सिरसा के तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने आए महिला व अन्य व्यक्ति। वायरल वीडियो में ये हैं, जिसमें पूर्व तहसीलदार व अन्य स्टाफ से पैसों पर चर्चा करते हुए पहली वीडियो में सिरसा के पूर्व तहसीलदार कह रहे हैं जिसके 60000 लग रहे हैं वो सोचेगा मैंने 45000 बचा लिए। हम सोचेंगे हमने 15000 कमा लिए। और शनि-रविवार यहीं काम करेंगे। बड़े अफसरों को क्या जानकारी नहीं के ये इतने काबिल मेहनती अफसर हैं कि छुट्टी वाले दिन भी आराम नहीं करते। दूसरी वीडियो में देखिए ये 2 महाशय तो कह ही गए थे कितने प्यार से मिल बांट कर खा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये रजिस्ट्री क्लर्क हैं, जो ऑडिटर की सेवा पानी कर रहा है। तीसरी वीडियो में एक महिला व एक लड़के को बुलाया गया और ऑडिट के नाम पर साफ पैसे लेता ये महाशय की भी सरकार से सेवा होनी अभी बाकी है। सिरसा के तहसील कार्यालय में बैठे कर्मचारी चर्चा करते हुए। वीडियो वायरल हो गया है। सेतिया ने पोस्टल में लिखा:सिरसा में जनता के पैसे धड़ल्ले से खाए जा रहे सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में लिखा कि आदरणीय मुख्यमंत्री साहब आपने पूर्व तहसीलदार पर सख़्त एक्शन लिया। आपका आभार, पर ये सारा नेक्सिस एक व्यक्ति के चलाया नहीं चलता था। बड़े-बड़े मगरमच्छ आपको मिलेंगे यहां, और सिरसा का कोई भी महकमा उठाकर देख लीजिए। जनता के पैसे को धड़ल्ले से दीमक की तरह खाया जा रहा है। आपसे अनुरोध है आप सिरसा की प्रोग्रेस को लेकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी नियुक्त कीजिए। सिरसा के हाल व यहां जिस प्रकार से काम हो रहा है चीक-चीक कर यहां के हालात बयां कर रहे हैं। बाइट गोकुल सेतिया , कांग्रेस विधायक , सिरसा विधानसभा। 
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement