Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

मैनपुरी दिनदहाड़े शिक्षक के घर हुई लूट से मचा हड़कंप दहशत में है परिवार

Sept 24, 2025 03:07:16
Mainpuri, Uttar Pradesh
भोगाव कस्बा के मोहल्ला पथरिया में शादी का कार्ड देने के बहाने आए दो बदमाशों ने शिक्षक की पत्नी को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट की बदमाशों ने चाकू तथा तमंचे दिखाकर 25 हजार की नगदी और डेढ़ लाख के आभूषण लूटे और भाग निकले घटना से इलाके में दहशत फैल गई
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAnuj Tomar
Sept 24, 2025 07:47:31
Noida, Uttar Pradesh:\BRekha Gupta, CM\BDelhi पहले सरकार में जो लोग बैठे थे केवल बातें करते थे और राजनीति करते थे लेकिन दिल्ली के LG ने गांव के विकास के बारे में सोचा पिछली सरकार के दिल में गांव के विकास की कोई आस नहीं थी दिल्ली के गांव के विकास के लिए इस साल 1 हजार करोड़ का बजट रखा गया है जिसमें से 600 करोड़ सैंक्शन हो चुका है आज हम 80 प्रोजेक्ट, 50 गांव के लिए लगभग 750 करोड़ रुपए की परीयोजना शुरू कर रहे है 27 साल में दिल्ली वालो का ये वनवास खत्म हुआ है LG ने मेहनत करके दिल्ली को बचा के रखा \BVK saxena, LG delhi\B साल 2023 में दिल्ली में ग्रामोदय योजना की शुरूआत हुई थी हमने डीएम और SDM को निर्देश दिया कि वो गांव जाए वही रहे और उनकी परेशानी सुने दिल्ली के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि डीएम गांव में रहे और उनकी परेशानी को सुनकर योजनाएं बनाई ये प्रोजेक्ट देश के पीएम की देन है लगभग 20 सालों से 960 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार के पास रहे लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं हुआ इन कामों में नई शुरुआत हुई तो मैने ये जरूर देखा कि किस काम की देख रेख कौन के रहा है इसकी जानकारी गांव वालों को पता हो और अगर कही दिक्कत आए तो गांव वाले इसकी जानकारी LG ऑफिस को दे सकते हैं आज 241 गांव को पीएनजी के कनेक्शन से जोड़ दिया गया है \BRep- Neetu Jha\B
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 24, 2025 07:46:14
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं एंकर राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले झुंझुनूं में बिजली कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड स्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला महामंत्री आशीष पचार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्यालय पर विरोध जताया और सहायक व अधिशासी अभियंताओ को ज्ञापन सौंपे। कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे वे चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर हैं। कर्मचारियों ने जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर टाइम बाउंड पद-अपग्रेडेशन की मांग की, जो अन्य निगमों में लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि समान काम के लिए अलग-अलग लाभ अन्याय है। साथ ही, जोखिम भरे काम के लिए हार्ड ड्यूटी भत्ता, मुफ्त बिजली, मोटरसाइकिल भत्ता, RGHS स्वास्थ्य योजना, और हादसों में घायल कर्मचारियों के लिए गृह जिले में पदस्थापना की मांग उठाई। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर 6 अक्टूबर से जिला स्तर पर प्रदर्शन, 15 अक्टूबर को जोधपुर डिस्कॉम स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। बाइट-1 आशीष पचार , जिला महामंत्री तकनीकी कर्मचारी एशोसिएशन अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 24, 2025 07:45:33
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम के प्राचीन कालिका माता मंदिर में आज आईजी उमेश जोगा का अनूठा और सादगी भरा रूप देखने को मिला। मंदिर में उनके आगमन से पहले एसपी और पुलिस कर्मचारियों ने विशेष व्यवस्था की थी, ताकि उन्हें भीड़ से अलग होकर दर्शन कराया जा सके। लेकिन आईजी उमेश जोगा ने अपने लिए की गई सभी व्यवस्थाओं को विनम्रता से नकार दिया और बिल्कुल आम श्रद्धालुओं की तरह कतार में खड़े होकर माता के दर्शन किए। इतना ही नहीं, उन्होंने मंदिर में बनी व्यवस्थाओं का पूर्ण पालन किया और गर्भगृह में भीड़ के कारण न जाने का निर्णय भी आम नागरिकों की तरह स्वीकार किया। उनके इस सादगी और अनुशासन भरे आचरण को देखकर श्रद्धालुओं में भी उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना। आईजी जोगा का यह विनम्र व्यवहार समाज को यह संदेश देता है कि सच्चे दर्शन और आस्था का अर्थ विशेषाधिकार नहीं, बल्कि अनुशासन और समानता है। रतलाम चनद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 24, 2025 07:45:08
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 24, 2025 07:40:35
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - अपनी सुरीली आवाज में फ़िल्म केदारनाथ में नमो - नमो जी शंकरा गाने को लेकर सुखियों आई महशूर गायिका सुमेधा कर्महे इन दिनों सहरसा दौरे पर आई है जहाँ वो बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री उग्रतारा महोत्सव में शिरकत करेंगी. यूँ तो गायिका सुमेधा कर्महे ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज से गायिकी का जलवा बिखेरा है लेकिन फ़िल्म केदारनाथ में नमो - नमो जी शंकरा के गाने हर किसी की जुबान पर आता है, इसके अलावे फ़िल्म बरेली की बर्फी के गाने नज्म नज्म भी लोगों के बीच काफी चर्चित है. Zee मिडिया से खास बातचीत के दौरान गायिका सुमेधा कर्महे ने बताया कि उनका बहुत पुराना रिश्ता बिहार के मिथिला से जुड़ा हुआ है और दरभंगा जिले में उनके पूर्वजों का घर है इस बीच उनका यहां आना जाना लगा रहता है, मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली गायिका सुमेधा कर्महे ने बताया कि बचपन से ही उन्हें गायिकी का शौक था. Zee मिडिया से खास बातचीत के दौरान गायिका सुमेधा कर्महे ने केदारनाथ फ़िल्म के गाने नमो - नमो जी शंकरा और फ़िल्म बरेली की बर्फी के नज्म नज्म गाने को भी गाया. ONE TO ONE - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA......
0
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Sept 24, 2025 07:39:12
Delhi, Delhi:BioEnergy and Tech Expo के दूसरे संस्करण में ट्रांसपोर्ट मंत्री का संबोधन BioEnergy को बढ़ावा देना किसान हित और अर्थव्यवस्था हित में किसानों को उनका हिस्सा मिलना चाहिए तभी ग्रोथ बढ़ेगी दुनिया में देखें तो ब्राजील चीनी के दाम तय करता है, अमेरिका कार्न के दाम, ऑयल प्राइस मलेशिया और अर्जेंटाइन से तय होता है सोयाबीन का दाम इसलिए एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने का रास्ता है biofuel Isobutanol डीजल का अच्छा अल्टरनेट साबित हो सकता है ARAI इसको लेकर स्टडी कर रहा है, जल्द रिपोर्ट पेट्रोलियम मंत्रालय को सौंपी जाएगी देश में 90 लाख टन bitumin की जरूरत जबकि रिफाइनरी से 45LMT आता है बाकी इंपोर्ट इस गैप को बायो मास से भर सकते हैं बड़ी ऑपर्च्युनिटी है इससे कचरा और इंपोर्ट घटेगा साथ ही जॉब के नए मौके बनेंगे एग्री इक्विपमेंट कंपनियों से मुलाकात की है उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द flex इंजन वाला ट्रैक्टर लॉन्च करेंगे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनियों ने भी हाइड्रोजन, Flex और बायो फ्यूल पर काम शुरू कर दिया है इथेनॉल सरप्लस हो रहे हैं हम, जल्द वित्त मंत्री से मिलकर एक्सपोर्ट के लिए बात करूंगा जिन्होंने फॉसिल फ्यूल में निवेश किया है वो ऐसा कर सकते हैं, करते रहेंगे आपको इससे विचलित होने की जरूरत नहीं आदमी बहुत समझदार है वो समझता है सच क्या है 100% sure हूं कि किसी इंडिविजुअल के लिए नहीं सरकार सबके लिए काम कर रही है राष्ट्रहित के लिए काम कर रहे हैं और करेंगे प्रदूषण और इंपोर्ट घटाने के लिए कर रहे हैं और करेंगे रिपोर्ट कहती है कि प्रदूषण दिल्ली में लोगों की उम्र 10 साल तक घटा रही है ऐसे में कैंपेन तथ्यहीन है हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली 10 बसें पायलट के तौर पर चल रही हैं Hydrogen Cell वाली ट्रेन भी तैयार है अभी हम एनर्जी इंपोर्टर हैं, जिस तरह के इनिशिएटिव लिए जा रहे हैं हम एनर्जी एक्सपोर्टर बनने का सपना पूरा करेंगे
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 24, 2025 07:39:06
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग खेल महाकुंभ के दुसरे चरण का शुभारंभ पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम से किया गया शुभारंभ इस मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी हमारे देश और प्रदेश का भविष्य हैं। इस खेल महाकुंभ में हरियाणा के अलग अलग जिलों में अलग खेल हो रहे हैं ‌। इस बार 10000 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। आज हमारे बीच खेल नर्सरियों के खिलाड़ी और राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। देश के लिए मेडल जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी यहां पहुंचे हैं। हरियाणा सरकार ने बेहतरीन खेल नीति बनाई है ‌। आज मुख्यमंत्री खिलाड़ियों और उनके कोचों को भी सम्मानित करेंगे। आप खेलते रहिए आपके भविष्य की जिम्मेदारी नायब सैनी सरकार की है। आपकी डाइट, खेल, ट्रेनिंग स्वास्थ्य, विदेश जाने का खर्चा सब नायब सैनी सरकार उठाएगी। नवंबर में हरियाणा में हरियाणा ओलंपिक खेल होंगे जो 15 साल बाद होंगे। हरियाणा में सेवा पखवाड़ा चल रहा है। जिसके तहत हम यह खेल महाकुंभ आयोजित करवा रहे हैं। हम 75 ग्रामीण पंचायतों में खेल प्रतियोगिताएं करवाएंगे। मुख्यमंत्री की सपना है कि हरियाणा नशा मुक्त हो। इसके लिए खेल से जुड़ना जरुरी है। खिलाड़ियों को नौकरी सरकार देगी।‌ 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तब हम खेलों में भी हम खेल शक्ति बनकर उभरेंगे।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top