सेंट मैरी विद्यालय की 40वीं वर्षगांठ को बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से यहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस हेतराम की मौजूदगी थी जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मैनपुरीः सेंट मैरी विद्यालय की मनायी गयी 40वीं वर्षगांठ
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेश कश्यप ने निवास पर बुंदेलखंड जन संवाद पीडीए यात्रा पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जालौन जिले से यात्रा प्रारंभ कर 19 विधानसभा के गांव -गांव में संवाद कर जनता के सामाजिक मूल्यों को बचाने का काम करेगी। महेश कश्यप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा से समाजवादी पार्टी से लोग जुड़ेंगे और जिस तरीके से संविधान को खत्म करने की कोशिश हो रही है उसे बचाने के लिए यह यात्रा काम करेगी।
शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में बाहरी कंपनियों ने हिस्सा लिया और बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार लिया। इस आयोजन का मकसद शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना था। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर पाया।
परसपुर के किसानों को गेहूं की सिंचाई के लिए सरयू नहर का पानी नहीं मिल पा रहा है। किसान पवन ने बताया कि नहर चालू होने के दो साल बाद भी धनई पट्टी माइनर के किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ। किसान देवनाथ ने कहा कि नहर सुविधा केवल कागजों पर है और हकीकत में किसानों के लिए यह बेकार साबित हो रही है। किसान जग्गू ने जानकारी दी कि इस सरयू नहर शाखा से 19 किलोमीटर लंबी धनई पट्टी माइनर और 9 अन्य माइनर शाखाएं जुड़ी हैं।
झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद वासियों से अपील की है कि बढ़ती शीतलहर और भीषण ठंड से खुद को बचाएं और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने ठंड से बचने के लिए कुछ जरूरी उपाय बताए: 1. स्थानीय रेडियो, समाचार पत्र, टीवी और मोबाइल फोन से मौसम की जानकारी लेते रहें और दूसरों को भी जानकारी दें। 2. कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल का चूल्हा या हीटर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। 3. कमरे में शुद्ध हवा के आवागमन का ध्यान रखें ताकि जहरीला धुआं जमा न हो और किसी अनहोनी से बचा जा सके।
कर्नलगंज के सरयू नदी के तट पर विशालकाय मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सरयू नदी जहां प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु स्नान और पूजा पाठ के लिए आते हैं। वहां मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी सरयू नदी में मगरमच्छ की सूचना मिलने के बाद वन विभाग अलर्ट पर था जिसके बाद दोबारा मगरमच्छ की सूचना पर वन विभाग एक बार फिर अलर्ट पर है। किसी भी तरह की अनहोनी न होने दी जाए।
खेतों में बुवाई का काम पूरा हो चुका है और अब सिंचाई का काम चल रहा है। लेकिन किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से बड़ी परेशानी हो रही है। अगर जल्द ही खाद उपलब्ध नहीं हुई, तो गेहूं और आलू की फसल बर्बाद हो सकती है। किसानों का कहना है कि उन्हें खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन फिर भी समय पर खाद नहीं मिल रही। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
संदना कस्बे में ओवरलोड ट्रकों से आए दिन हादसे हो रहे हैैं। कस्बे में ओवरलोड वाहनों से बिजली के तार टूट रहे है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
भारतीय किसान यूनियन असली के आह्वान पर उतर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन असली के नेतृत्व में सभी जिला मुख्यालयों पर एमएसपी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बृहस्पतिवार को अमरोहा में भी कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए और अपनी मांगों को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। जिला प्रवक्ता नरेश कुमार ने कहा कि हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर चल रहे किसान मोर्चा के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवम्बर से आमरण अनशन पर बैठे हैं।
रुरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मामूली झगड़ा हो गया था। वहीं दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया। थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल कर तीन लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई की है।
कस्बा रूरा में परिवहन विभाग की एआरटीओ सोमलता यादव द्वारा फिटनेस की कमी के चलते तीन वाहनों को सीज किया। सीज किये गये वाहनों को रुरा थाना परिसर में खड़ा करवाया गया।