शहर के स्टेशन रोड पर सौंदर्यीकरण और फोरलेन निर्माण के तहत 45 हरे पेड़ों की कटाई की योजना बनाई गई है। इसको लेकर स्थानीय व्यापारियों और युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया है। रविवार को लोगों ने पेड़ों की कटाई के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ों को न काटा जाए और कोई वैकल्पिक समाधान निकाला जाए।लोगों का कहना है कि हरियाली खत्म करना विकास नहीं है और सरकार को इस फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए।

Mainpur: हरे पेड़ों की कटाई के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, सड़क पर लगाया जाम
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर बारिश पूर्व नाले नालियों से अतिक्रमण हटाकर उनका सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिससे बारिश के दिनों में नगर में, कालोनियों में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि रविवार को रसूलिया स्थित वार्ड 22 में मुख्य नगपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा दिए निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया। वार्ड 22 में एक कालोनाइजर द्वारा दूसरी कालोनी के पानी निकासी को रोक दिया था।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसा हुआ, तेज रफ्तार कार और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई ।मरने वालों में दो युवक और एक महिला है।देवरिया की और एक युवक बिहार का रहने वाला था कार में सवार गाजियाबाद की रहने वाली आरुषी उपाध्याय उम्र 26 वर्ष घायल हो गईं। यूपीडा कर्मचारियों ने सीएचसी बांगरमऊ ले गए, जहां के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पता चला है महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।सीओ,ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। तीनों अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं।
हाथरस कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नगला भम्भू में खेत में पानी लगाने को लेकर जो पक्षों में झगड़ा हो गया, झगड़ा इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के साथ-साथ ईंटों से पथराव भी हो गया. घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वही झगड़ा भूरी सिंह और कालीचरण के बीच खेत में पानी लगाने को लेकर हुआ. पहले दोनों के बीच गाली गलौज और मारपीट हो गई, मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से ईंटों से पथराव हो गया. सूचना पर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया, वहीं पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सासनी सीएससी पर भेजा. जहां डॉक्टरों ने चार लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए हाथरस जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बालाघाट, शहर के चांदमारी रोड क्षेत्र में एक विशालकाय धामन सांप के निकलने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सड़क किनारे दिखाई दिए इस सांप की लंबाई सात फीट से अधिक बताई जा रही है। सांप को देखकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया, वहीं राहगीरों की आवाजाही भी कुछ समय के लिए प्रभावित रही। अर्पित दत्त और अंकित थेरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवाओं के सहयोग से सांप को सावधानीपूर्वक पकड़ा गया हैं। सांप को देखने के बाद जहां एक ओर लोगों में भय का माहौल था, वहीं उसके सुरक्षित रेस्क्यू के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन 27 मई से ग्वालियर से प्रयागराज के मध्य प्रारम्भ हो जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रयागराज से गाड़ी संख्या 11802 की रवानगी पहले की तरह सुबह 6:05 बजे होगी, प्रयागराज एक्सप्रेस झांसी स्टेशन पर ट्रेन शाम 5:15 बजे पहुचेंगी। दस मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी। जो दतिया, सोनागिर एवं डबरा रुकते हुए रात 9:00 बजे ग्वालियर पहुंच जाएगी।
हापुड, शराबी युवक ने नशे की हालत में अपनी स्कूटी में आग लगा दी, स्कूटी लगी आग को देखकर लोगों में अफरा - तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची व स्कूटी में लगी आग पर काबू पाया। वहीं स्कूटी को आग के हवाले कर शराबी युवक मौके से फरार हो गया। पूरी घटना हापुड सिटी कोतवाली के ट्रक यूनियन की बताई जा रही है।
बालाघाट, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा प्रवास पर बालाघाट पहुंचे उन्होंने बालाघाट नगर मंडल के तिलक वार्ड, वार्ड नं. 18 के बूथ क्रमांक 226 में स्थित सुजान धर्मशाला में सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम सहित अन्य विषयों पर मोदीजी के मन की बात को आम आदमी के जीवन में क्या प्रेरणा देता है पर विस्तार से चर्चा की एवं मन की बात कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना एवं हमारे दैनिक जीवन में उसके प्रभाव की समीक्षा करने का सुझाव दिया। बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, सांसद भारती पारधी, बूथ अध्यक्ष, पूर्व विधायक गौरीशंकर बिसेन सहित अन्य मौजूद रहे।