Back
सनकी आशिक की करतूत 6,159 कॉल और 315 मैसेज से परेशान युवती, तेजाब डालने की धमकी, सनकी आशिक पर मुकदमा
Charkhari, Uttar Pradesh
महोबा जिले के चरखारी में एकतरफा प्रेम के चक्कर में एक सनक सवार आशिक ने हदें पार कर दीं। युवक ने युवती को शादी के लिए मजबूर करने के इरादे से बार-बार फोन कॉल कर उत्पीड़न किया। सनकी आशिक ने एक नहीं दो बार नहीं बल्कि अब तक युवती को 6,159 बार फोन कॉल और 315 बार मैसेज भेजे। महोबा डिपो में परिचालक पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस उप अधीक्षक रवीकांत गौड़ ने बताया कि आरोपी रहीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MGMohd Gufran
FollowSept 01, 2025 19:03:01Prayagraj, Uttar Pradesh:
यूपी लोकसेवा आयोग 2010 एपीएस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली,
सीबीआई के हाईकोर्ट में दाखिल दस्तावेजों से धांधली का हुआ खुलासा,
मनमाने तरीके से अपात्रों की नियुक्ति का जिक्र सीबीआई ने हाईकोर्ट में दाखिल दस्तावेजों में किया है,
समाजवादी पार्टी की सरकार में एपीएस 2010 की भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई थी,
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने भर्ती में व्यापक धांधली का आरोप लगाया है,
शिकायत के आधार पर सीबीआई धांधली मामले की जांच कर रही है।
एंकर --
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की एपीएस भर्ती 2010 की जांच कर रही सीबीआई की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश अभिलेखों में बड़े पैमाने पर हुई धांधली का खुलासा हुआ है। हाईकोर्ट में सीबीआई की तरफ से दाखिल दस्तावेजों में अमान्य और फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन के खुलासे के साथ ही विकलांग तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के अभ्यर्थियों का हक मारकर चहेतों का चयन का भी खुलासा हुआ है। सीबीआई ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जिन तीन अधिकारियों के विरुद्ध जांच करने की अनुमति आयोग से ली है, उन अधिकारियों ने सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए मिली नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है, इस मामले में सीबीआई मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से यूपीपीएससी अध्यक्ष को आरोपित अफसरों के विरूद्व जांच की अनुमति देने से संबंधित पत्र 23 अगस्त 2021 की प्रति लगाई गई है। इस पत्र में हिन्दी आशुलेखन में पांच से आठ प्रतिशत त्रुटि करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने जैसी अनियमितता के अलावा तमाम गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है।
सीबीआई के पत्र के अनुसार जांच में पता चला है कि अपर निजी सचिव एपीएस भर्ती 2010 में सत्य प्रकाश जायसवाल तथा राज कुमार से निर्धारित तिथि बीतने के बाद नियम विरूद्ध तरीके से दूसरे कम्प्यूटर प्रमाण पत्र स्वीकार करके उनका चयन किया गया। सीबीआई के पत्र में यह भी खुलासा हुआ है कि चयनित अभ्यर्थी विपिन कुमार, अभिषेक अवस्थी, मोनिका चौधरी तथा शिवी त्रिपाठी के कम्प्यूटर प्रमाण पत्र संबंधित संस्थाओं ने जारी नहीं किए हैं तथा वे फर्जी एवं कूटरचित हैं। जांच में यह भी पता चला कि मृदुला भट्ट, प्रमोद कुमार, अभिलाषा सिंह तथा आलोक कुमार के चयन अमान्य कम्प्यूटर प्रमाण पत्रों के आधार पर किए गए और बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर चयन निरस्त करने पड़े। इसमें आयोग के अफसरों की भूमिका संदिग्ध रही। यही नहीं विकलांग तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के तीन अभ्यर्थियों प्रभात यादव, श्याम शुक्ला तथा संजीत गौतम की कैटेगरी को बदलकर उनके स्थान पर उनसे कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों के चयन किए गए हैं। हिन्दी आशुलेखन तथा हिन्दी टाइपिंग की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं स्क्रूटनी के दौरान कई अभ्यर्थियों के अंकों में हेरफेर करके पास को फेल और फेल अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया। शिकायतकर्ता संस्था प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि सीबीआई के पत्र से अब तो भर्तियों में हुए व्यापक भ्रष्टाचार का खुलासा हो गया है। ऐसी कई भर्ती हैं जिनमें इस प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ है, अतः सरकार से हमारी मांग है इस जांच को समयबद्ध तरीके से अविलंब पूर्ण करने में सहयोग करके दोषियों को दंडित करे, तब जाकर लाखों छात्रों के साथ न्याय होगा।
वॉक थ्रू... आयोग के बाहर से
बाइट -- प्रशांत पाण्डेय, मीडिया प्रभारी, प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति
0
Report
ADArjun Devda
FollowSept 01, 2025 19:02:54Harda, Madhya Pradesh:
परशुराम चौक पर प्रदर्शन को लेकर सामाजिक संगठन ने जताई नाराज़गी
एंकर _ हरदा के परशुराम चौक पर आए दिन होने वाले प्रदर्शन और विरोध को लेकर सामाजिक संगठनों ने कड़ी नाराज़गी जताई है। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि धार्मिक महत्व रखने वाले इस चौक पर आए दिन धरना-प्रदर्शन और विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाने से क्षेत्र का वातावरण प्रभावित हो रहा है।
इसी को लेकर सामाजिक संगठन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि धार्मिक चौक पर किसी भी प्रकार के प्रदर्शन या विरोध कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया जाए। उनका कहना है कि प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थानों पर ही ऐसे आयोजन किए जाने चाहिए, ताकि धार्मिक स्थलों की गरिमा बनी रहे और यातायात व्यवस्था भी बाधित न हो।
बाइट 01 नारायण शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowSept 01, 2025 19:02:45Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले के अखिल गोंडवाना कोया पुनेम, भुमका गढ़ा मण्डला सामाजिक संगठन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ओर मांग की गई है कि प्रथक गोंडवाना राज्य की स्थापना की जाय साथ ही जातिगत जनगड़ना वाले कालम में जाति गोंड लिखना शामिल किया जाय साथ ही गोंडी भाषा को पाठ्यक्रम में सम्मलित किया जाय । बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे इस समाज के लोगों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया और कहा कि यदि इनकी मांगे जल्द नही मानी गई तो वे राज्यपाल, राष्ट्रपति से मिलकर अपनी मांग रखेंगे । ज्ञापन प्राप्त करने के बाद अपर कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्राप्त किया गया है जो विधिवत प्रेषित कर दिया जायेगा ।
बाइट - 1 - जालम सिंह - प्रदेश अध्यक्ष - कोया पुनेम समाज ।
बाइट - 2 - राजेन्द्र सिंह - पर कलेक्टर - मण्डला ।
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 01, 2025 19:02:05Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ
श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठी चार्ज, अभाविप ने डिग्री मान्यता और छात्र निष्कासन पर प्रशासन को घेरा
SRMU में लॉ डिग्री की मान्यता पर विवाद, संबद्धता पर सवाल पूछने वाले छात्रों पर लाठी चार्ज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने आज श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) प्रशासन के खिलाफ गंभीर अनियमितताओं, छात्रों के उत्पीड़न और मनमानी फीस वसूली को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जब छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलने पहुँचा, तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस बुलाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज करवाया गया।
अभाविप अवध प्रांत के प्रांत मंत्री, श्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने बताया कि विश्वविद्यालय लंबे समय से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मुख्य आरोप निम्नलिखित हैं:
* लॉ डिग्री की मान्यता पर धोखा: विश्वविद्यालय 2022 से विधि विभाग की बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से संबद्धता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है, जिससे छात्रों को फर्जी झांसा देकर उनके भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है।
* अवैध निष्कासन: जब छात्र आदर्श पांडे और अभय राम त्रिपाठी ने इन मुद्दों पर सवाल उठाए, तो उन्हें बिना कोई उचित कारण बताए असंवैधानिक तरीके से विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया।
- मनमानी फीस वसूली: छात्रों से मनमाने ढंग से फीस और विलंब होने पर भारी अर्थदंड वसूला जा रहा है।
- राष्ट्रीय पर्व का विरोध: 15 अगस्त के अवसर पर छात्रों द्वारा निकाली गई 'सतत तिरंगा यात्रा' का भी प्रशासन ने विरोध किया था, जो उनकी छात्र-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
आज जब इन मुद्दों पर बात करने के लिए अभाविप का प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ. विकास मिश्रा से मिलने उनके कार्यालय गया, तो कुलपति ने छात्रों से संवाद करने के बजाय पुलिस बल का प्रयोग किया। छात्रों के शांतिपूर्ण तरीके से मिलने पर अड़े रहने पर, कुलपति के निर्देश पर पुलिस द्वारा उन पर लाठी चार्ज किया गया।
अभाविप के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, "जब तक कुलपति स्वयं आकर छात्रों से बात नहीं करते, निष्कासित छात्रों को सम्मानपूर्वक वापस नहीं लिया जाता और लॉ डिग्री की मान्यता पर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती, तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह आंदोलन जारी रहेगा। हम छात्र हितों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
अभाविप ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, विश्वविद्यालय परिसर में उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 01, 2025 19:01:48Jaipur, Rajasthan:
वोट चोर बनाम गालीबाज
सदन में हंगामा है जो बरपा,,,,,,
ANCHOR विधानसभा सत्र का आज पहला ही दिन हंगामेदार रहा,,,,कथित वोट चोरी के मुददे पर विपक्ष ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया,,, ,,,तो स्पीकर ने भी विपक्ष को आचरण सुधारने तक की नसीहत दे डाली
VO हाथ मे पोस्टर,,,,जुबां पर नारे,, पहले ही दिन विपक्ष ने आज सदन में आक्रामक तेवर दिखाये,,,,,,,कथित वोट चोरी से जुड़े नारे लिखी टी शर्ट पहनकर कांग्रेसी विधायक सदन में पहुंचे,,,,जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई,,,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में नारेबाजी शुरू हो गई,,,,आसन ने कई बार कड़ी चेतावनी दी,,,पर विपक्ष आसन की मर्यादा का खयाल रखता नजर नहीं आया,,,
BYTE टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष
बाइट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री
VO विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरूआती तेरह मिनट लगातार हंगामा होता रहा,एक तरफ वोट चोर गददी छोड़ तो दूसरी और गालीबाज राहुल गांधी,,,गालीबाज कांग्रेस के नारे गूंजते रहे,,,,,,तो दूसरी ओर स्पीकर वासुदेव देवनानी सदन की कार्यवाही चलाते रहे,,,हंगामें के बीच राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े अध्यादेश समेत कई विधेयक सदन की पटल पर रखे गये,,,,इसके बाद सदन में दिवंगत नेताओं के शोकाभिव्यक्ति प्रति शोकाभिव्यक्ति प्रकट की गई,,,इनमें पूर्व विधायक और चार बार के सांसद कर्नल सोनाराम,,,पूर्व मंत्री मदन कौर,सतपाल मलिक,,किशनाराम नाई,,,शिबू सोरेन,,,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर गिरिजा व्यास को सदन ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी,,,वहीं पहलगाम की आतंकी घटना के मृतकों के साथ उतराखंड और हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश से हुए भूस्खलन और बाढ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई,,,,अहमदाबाद प्लैन क्रैश में जान गंवाने वालों को भी राजस्थान विधानसभा ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी,,,,पर झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से हुई बच्चों की मौत का जिक्र शोकाभिव्यक्ति के दौरान नहीं होने से विपक्ष ने सरकार को फिर जमकर कोसा,,,विपक्ष बोला,,,सरकार की आंख का पानी मर गया है,,,,तो सरकार की ओर से मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा,,,,विधानसभा स्पीकर तय करते हैँ,,,कब शोकाभिव्यक्ति दी जानी है,,,इसमें कोई बड़ी बात नहीं है,,
BYTE टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष
बाइट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री
बाइट जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री
VO बहरहाल,,,,विपक्ष ने साफ संकेत दे दिये हैं कि वो सत्र के आगामी दिनों में सरकार को चैन से नहीं बैठने देगा,,,वहीं सत्तापक्ष पर विपक्ष के हर हमले का जवाब देने के लिए कमर कसकर तैयार है,,,जाहिर है,,,,स्थानीय निकाय और पंचायतीराज चुनाव से पहले पक्ष प्रतिपक्ष में रोजाना खासी गर्मागर्मी देखने को मिलेगी,,,पर प्रदेश की जनता के लिए तो यही बेहतर है कि जनहित से जुड़े मुददों को विपक्ष उठाये,,और सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका जवाब दे,,,,
BABULAL DHAYAL ZEE MEDIA
0
Report
SPSanjay Prakash
FollowSept 01, 2025 19:01:42Noida, Uttar Pradesh:
बून्दी में मेहरबान मानसून, 23 बड़े बांध लबालब,
पानी की आवक के चलते गुढा
बांध पांच गेट 5 फीट तक खोल करके पानी की जा ही है निकासी
लगातार बारिश के कारण इस बार बूंदी के सभी 23 बड़े बांध लबालब हो गए हैं.
नवल सागर तालाब से की पानी
की निकासी। सड़कों पर दिख रहा है जल सेलाब
एंकर।बूंदी :
मानसून इस बार बूंदी जिले के लिए अच्छा साबित हुआ है. जिले के सभी 23 बड़े बांध लबालब हो गए हैं.
लंबे समय बाद ऐसा मौका देखने को मिला है,
जब एक साथ दो दर्जन से अधिक जलाशय ओवरफ्लो होकर छलकने लगे.
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह स्थिति पिछले कई वर्षों में पहली बार बनी है.
जलसंसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता रोहित बघेरा ने बताया कि इस बार मानसून की शुरुआत के साथ ही इंद्रदेव ने बूंदी पर जमकर मेहरबानी की. जून और जुलाई के बीच हुई बरसात से जिले के करीब 12 बांध पहले ही भर गए थे, लेकिन अगस्त की तेज बारिश ने बाकी बचे बांधों को भी छलका दिया. अब जिले में हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowSept 01, 2025 19:01:25Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में ऑटो चालक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या- MORE DETAILS
राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह आरोपी ने ई-ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी। ऑटो में खून फैला मिला। शव को सड़क किनारे फेंककर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के उमेद खेड़ा की है। यहां सुबह करीब 10.30 बजे गदियाना निवासी दिव्यांग ई-ऑटो चालक पवन कुमार (27) की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। हत्यारोपी गांव का ही मोहित रावत है। हत्या के बाद शव को बारिश के बाद सड़क किनारे भरे पानी में फेंककर वह भागने लगा।
जिसे दौड़कर पकड़ लिया गया है
0
Report
AMALI MUKTA
FollowSept 01, 2025 19:01:20Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
.OPEN PTC- कौशांबी के भैसहा गांव में एक परिवार सांप की दहशत में जीने को मजबूर है...दावा है कि सांप एक किशोरी को अब तक 9 बार काट चुका है
CLOSE PTC- फिलहाल इस अजीबोगरीब घटना ने पूरे गांव में कौतूहल का माहौल पैदा कर दिया है
0
Report
DSDevendra Singh
FollowSept 01, 2025 19:01:14Bharatpur, Rajasthan:
देवेंद्र सिंह
नगर(डीग)
नगर विधानसभा के गांव आरसी में फायरिंग,
दो पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद हुई फायरिंग,
फायरिंग में 3 जनों को गोली के छर्रे लगने की खबर,
घायलों को नगर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया,
सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
मामले की जांच में जुटी नगर पुलिस...
आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की बात आ रही है सामने,
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowSept 01, 2025 19:01:08Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले में अब गली, सड़क और चौराहों तो ठीक स्कूलों में भी छात्राएं सुरक्षित नही क्योंकि आवारा किस्म के लोग ओर मनचले ही नही अब शिक्षक ही छात्राओं से छेड़छाड़ ओर बदनीयती पर उतारू है । ऐसा ही एक मामला निवास थाना क्षेत्र के ग्राम बरबटी के हाई स्कूल से सामने आया है जंहा एक शिक्षक ने 10वीं क्लास की 14 वर्षीय छात्रा से छेड़खानी की है । छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक मनोज चक्रवर्ती के खिलाफ निवास थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट व अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया था । मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था जिसे आज निवास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ओर आगे की कार्यवाही की है । मामले के बाद न केवल छत्राओं, अभिभावकों ओर समाज मे शिक्षक की इस गंदी हरकत की चर्चा है वंही उक्त शिक्षक का यह कृत्य पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला लग रहा है ।
बाईट - एसके वर्मा - एडिशनल एसपी - मण्डला ।
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 19:01:01Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम में लगातार हो रही भारी बरसात के बीच जिला उपायुक्त अजय कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर मार्ग) तथा सोहना रोड पर जलभराव की स्थिति और यातायात व्यवस्था का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारू रखने तथा जलभराव को जल्द से जल्द निकासी कराने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्य में कोई कोताही न बरती जाए और आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
0
Report
SKSumit Kumar
FollowSept 01, 2025 19:00:54Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में जमीन गिरवी रखने के नाम पर अनपढ़ दंपति से की तीन बीघा जमीन की ठगी, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार, न्याय न मिलने पर दी आत्मदाह की धमकी।
“हाथरस जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है… जहां एक अनपढ़ दंपति अपनी ही रिश्तेदार बहन की ठगी का शिकार बन गया। लाखों रुपए लौटाने के बावजूद जमीन से हाथ धो बैठे पीड़ित अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।”
“मामला है मुरसान क्षेत्र के गिलोदपुर गांव का… जहां एक अनपढ़ दंपति को कुछ समय पूर्व 4 लाख रुपए की जरूरत पड़ी। उन्होंने 3 बीघा जमीन गिरवी के बदले अपने रिश्ते की बहन श्रीदेवी, जो मथुरा की रहने वाली है, से उधार लिए। लेकिन बहन ने गिरवी पत्र की जगह धोखे से पक्का बैनामा करा लिया… और जब पीड़ितों ने ब्याज समेत 7 लाख 50 हजार रुपए चुका दिए… तब जाकर सच सामने आया।”
“पीड़ितों का आरोप है कि उनकी बहन के मन में लालच आ गया और उसने वह जमीन किसी तीसरे को बेच डाली। जब दंपति ने जमीन वापस मांगी तो आरोप है कि महिला ने अपने बेटों संग मिलकर संपत्ति और उसके बेटे को पीट दिया।”
पीड़ित महिला सुक्को देवी ने रोते हुए बताया–
“हमने कर्जा ब्याज समेत चुका दिया… फिर भी हमारी ज़मीन वापस नहीं की। अब हमें ही धमकाया जा रहा है… हम न्याय चाहते हैं।”
“पीड़ित पिछले ढाई साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। हाल ही में जब मामले की जानकारी एसपी हाथरस चिरंजी नाथ सिन्हा को हुई, तो उन्होंने मुरसान पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू भी कर दी है।”
“लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि विवेचक उनके घर आकर उन्हें ही दोषी ठहराने लगे और जेल भेजने की धमकी दी। इससे परिवार और भी दहशत में है।”
“परिजनों ने बताया कि हम ही दोषी बना दिए गए हैं… अगर न्याय नहीं मिला तो हम आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।”
“न्याय की आस में अब यह परिवार मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचकर गुहार लगाने के मूड़ में है और न्याय न मिलने पर आत्मदाह की धमकी दी है। अब देखना यह होगा कि इस गरीब दंपति को न्याय कब तक मिल पाता है।”
बाईट -- सुक्को देवी -- जमीन मालकिन
बाईट -- पूरन सिंह -- पति
बाईट -- राजपाल सिंह -- फैसला करवाने गए बुजुर्ग
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowSept 01, 2025 19:00:46Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले की वजीरगंज पुलिस ने गौरिया गांव में 3 दिन पहले हुए 45 वर्षीय छोटका देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारे कातिल पति छोटे लाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी कातिल पति छोटे लाल के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई हँसिया बरामद हुई है। आरोपी छोटेलाल को वजीरगंज थाने की पुलिस द्वारा मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को न्याय हिरासत में भेज दिया गया है। अपने ही पत्नी की हत्या करने को लेकर के हत्यारे पति छोटे लाल द्वारा एक योजना बनाई गई थी। इस योजना के तहत हत्याकांड को अंजाम देने से पहले एक दिन बाजार से 100 रुपए की हँसिया खरीद लेकर के आया हुआ था। बार-बार अपनी पत्नी छोटका देवी पर जमीन बेचने को लेकर के दबाव बना रहा था लेकिन छोटका अपने नाम की जमीन को बेचने को तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर के दोनों के बीच आए दिन कहा सुनी और गाली गलौज हुआ करता था। बीते 29 अगस्त को भी दोपहर 12 हत्यारे पति छोटेलाल ने अपनी पत्नी छोटका देवी से जमीन बेचने को लेकर कहा था जहां छोटका ने मना कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर के धान के खेत में घास कटाई के दौरान हंसिये से गले पर कई बार वार करके गला रेतकर कर हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी हत्यारा पति छोटेलाल फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कई पुलिस टीम लगाई थी।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowSept 01, 2025 19:00:38Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खैलार स्थित तालाब किनारे जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने घेरा बंदी की तो पुलिस को देख रविन्द्र नाम के शख्स ने तालाब में छलांग लगा दी और तालाब में तैरकर दूसरी तरफ पहुंचा तो पुलिस ने उसे उधर भी घेरा। लगातार तालाब में तैरने के कारण हाँफने से सांस फूल गई और रविन्द्र डूबकर पानी में समा गया। यह देख पुलिस के हाथ पाँव फूल गये, और पुलिस जुआरी छोड़कर भाग गई। गुस्साए परिजनों के साथ कस्बे के लोगों ने झांसी-ललितपुर रोड पर जाम लगा दिया, मौके पर पहुंची पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों ने घेर कर खींचा तानी की और तीखी झड़प के साथ धक्कामुक्की करने के अलावा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। एसपी सिटी व एसपी देहात समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराकर जाम को खुलवाया गया और एसएसपी के आदेश पर चौकी इंचार्ज के साथ दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वी/ओ.1- एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक शख्स के पानी में डूबने की सूचना पर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी को तलाशा गया। इस दौरान शख्स के परिजनों का आरोप है की चौकी इंचार्ज ने दबिश देकर घेराबंदी की इस वजह से हमारा आदमी पानी में डूब गया है। इस आरोप पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज और उनके हमराही को लाइन हाजिर कर दिया है। परिजनों और कस्बे के लोग झांसी ललितपुर रोड पर 2 घंटे तक जाम लगाए रहे। सभी लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया गया। जिन लोगों ने पुलिस के साथ बदतमीजी करने का प्रयास किया है उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह .....एसपी सिटी झांसी
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowSept 01, 2025 19:00:30Sehore, Madhya Pradesh:
\BNOTE- वीडियो में गालीगलोंच हैं म्यूट कर के चलाएं
\Bसीहोर
सीहोर में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने,
सीहोर विधायक ने बकी कांग्रेसियों को मां की गालियां
राहुल गांधी के पुतले दहन को लेकर जमकर मारपीट और गाली-गलौज
इसी दौरान भाजपा विधायक सुदेश राय ने खोया अपना आपा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की के बीच विधायक सुदेश राय ने मां-बहन की गालियां दीं
विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने के विरोध में कर रहे थे पुतला दहन
लेकिन अब विधायक सुदेश राय खुद विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं
सीहोर की राजनीति में बढ़ी सरगर्मी माहौल गरमाया
0
Report