Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sehore466001
सीहोर विधायक का गाली-गलौज वाला वीडियो हुआ वायरल!
DNDinesh Nagar
Sept 01, 2025 19:00:30
Sehore, Madhya Pradesh
\BNOTE- वीडियो में गालीगलोंच हैं म्यूट कर के चलाएं \Bसीहोर सीहोर में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने, सीहोर विधायक ने बकी कांग्रेसियों को मां की गालियां राहुल गांधी के पुतले दहन को लेकर जमकर मारपीट और गाली-गलौज इसी दौरान भाजपा विधायक सुदेश राय ने खोया अपना आपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से धक्का-मुक्की के बीच विधायक सुदेश राय ने मां-बहन की गालियां दीं विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने के विरोध में कर रहे थे पुतला दहन लेकिन अब विधायक सुदेश राय खुद विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं सीहोर की राजनीति में बढ़ी सरगर्मी माहौल गरमाया
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Sept 04, 2025 14:31:59
Karauli, Rajasthan:
कैमरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन जमींदोज, गनीमत रही कि टला बड़ा हादसा, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  नादौती उपखंड के कैमरी स्थित जगदीश धाम परिसर में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक जर्जर भवन गुरुवार सुबह अचानक ढह गया। घटना सुबह करीब 6 बजे की है।  भवन के भीतर उस समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष घनश्याम खटाना ने उच्च अधिकारियों से अपील की है कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद अन्य जर्जर भवनों का भी शीघ्र पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। वहीं ग्रामीणों ने भी अधिकारियों से जल्द सुनवाई करने और भवन के पुनर्निर्माण की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। भूपेंद्र खटाना  ने बताया कि मौसमी बीमारियों के चलते स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना 300 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। ऐसे में भवन के ध्वस्त होने से मरीजों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 04, 2025 14:31:45
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर में पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश ने एक बार फिर से वरुण सागर झील के आसपास रहने वाले लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है.. झीलों की लगातार चल रही चादर और बोराज गांव के तालाब की पाल से पानी रिसने के चलते स्वास्तिक नगर कॉलोनी मैं खतरा बढ़ गया है.. को खाली करवाया गया है और मौके पर सिविल डिफेंस की टीम तैनात कर दी गई है vo - अजमेर में बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव के हालात लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गए हैं कई जगहों पर प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है तो कई जगहों पर लोगों के स्वार्थपूर्ण रवैया ने उनके लिए ही परेशानी खड़ी की है... वरुण सागर की चल रही चादर से लगातार हो रही पानी के निकासी से पास ही बोराज गांव का तालाब लबालब हो गया है और उसकी पाल को खतरा पहुंचाने लगा है.. इसी के चलते नजदीकी वासी आवासीय कॉलोनी स्वस्तिक नगर में भी पानी लगातार बढ़ रहा है और इस खतरे को देखते हुए आज दोपहर बाद से प्रशासन भी हरकत में आया और मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को भेज कर राहत कार्य शुरू किए गए हैं इतिहास के तौर पर प्रभावित कॉलोनी के मकानों को खाली करवाया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी गई है बाइट - पीड़ित बाइट - पीड़ित vo- मौसम विभाग अगले 36 घंटे और अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी दिया हुआ है ऐसे में प्रशासन हर पल शहर के कई इलाके जो जल प्रभाव से प्रभावित है वहां पर राहत के लिए फील्ड में टीमों को तैनात किया गया है.. आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को भी स्टैंडी पर रखा गया है.. प्राकृतिक हालातो से पब इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है बाइट - गजेंद्रसिंह राठौड़, सिटी मजिस्ट्रेट vo- इसमें कहीं कोई दो राय नहीं की पानी के बहाने वाले रास्तों पर अतिक्रमण के चलते ही आज ही हालत सामने आए हैं ... अजमेर में पिछले तीन सालों से यही स्थिति हर मानसून में खुलकर सामने आ रही है.. जिस स्वास्तिक नगर में आज ही हालात पैदा हुए हैं बताया जा रहा है कि उसे कॉलोनी का विकास भी अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से नहीं कराया गया है बल्कि कृषि भूमि पर यह पूरी आवासीय कॉलोनी बसाई गई है.. और अब जब पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगा है तो वह अपना रास्ता खुद बना रहा है और लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो रही है अभिजीत दवे, zee media, अजमेर
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 04, 2025 14:31:35
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत मैं बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है यहां बीसलपुर तहसील क्षेत्र में 12 किलोमीटर हाईवे पर पानी भरा है साथ ही 35 गांव पूरे जिले में बाढ़ की चपेट में है डीएम की माने तो लगभग 50000 की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। जिसके लिए लगभग 12000 राहत किट मंगाई गई हैं जो ग्रामीणों को बांटी जा रही है जिलाधिकारी एसपी एडीएम स्वयं ट्रैक्टर के जरिए गांवो में पहुंचे। आलम यह हो गया है जिधर नजर डालो उधर पानी ही पानी है मानो समंदर में गांव तब्दील हो गए हैं। गांवो तक जाने में दिक्कत हो रही है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मेडिकल कैंप भी गांव में लगवाए जा रहे हैं साथ ही हर तरह से लोगों को मदद की जा रही है उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों से कहा है कि वह जिला प्रशासन या वह लोग स्वयं उनके नंबर पर कॉल करें तत्काल उनको सहायता पहुंचाई जाएगी। उधर बाढ ने सबसे ज्यादा किसानों का नुकसान करा है। सैकड़ो एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है। बाइट-डीएम बाइट-किसान
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 04, 2025 14:31:28
Gazipur, Dhaka Division:
OPEN PTC- बलिया से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है...यहां पंचायत ने नव विवाहिता को प्रेमी संग रहने की इजाजत दी है.... CLOSE PTC- फिलहाल पंचायत का ये तुगलकी फरमान इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 04, 2025 14:31:22
Noida, Uttar Pradesh:
जीएसटी 下युक्तिकरण载 से डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा 下मिलेगा;载 अधिकांश उत्पादों पर अब शून्य या मामूली 5 प्रतिशत दर प्रविष्टि 下तिथि:载 04 下SEP载 2025 下4:37PM载 下by载 下PIB载 下Delhi载 जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर 2025 को अपनी 下56वीं载 बैठक में देश के डेयरी क्षेत्र को 下मज़बूत载 करने के ऐतिहासिक कदम के तौर पर दूध और दूध से बने उत्पादों पर व्यापक दर-युक्तिकरण को 下मंज़ूरी载 दे दी है। ये सुधार इस क्षेत्र में जीएसटी दरों में सबसे व्यापक सुधारों में से एक हैं, जिससे अब अधिकांश डेयरी उत्पाद या तो कर मुक्त हो गए हैं या उन पर केवल 5 प्रतिशत की दर लागू होगी। 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी संशोधित ढांचे के तहत, निम्नलिखित डेयरी उत्पादों पर अब कम या शून्य कर दरें लागू 下होंगी:载 अल्ट्रा-हाई 下टेम्परेचर载 下(यूएचटी)载 दूध - जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य किया गया 下पनीर/छेना载 (पूर्व-पैक और लेबल वाला) - जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया मक्खन, घी और डेयरी स्प्रेड - जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया पनीर - जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया गाढ़ा दूध - जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया दूध युक्त पेय पदार्थों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया 下आइसक्रीम载 - जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया दूध के डिब्बे - जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया इस महत्वपूर्ण कर-युक्तिकरण से डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा मिलने और किसानों तथा उपभोक्ताओं को लाभ मिलने की उम्मीद है, जो देश के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देगा। इस सुधार से 8 下करोड़载 से अधिक ग्रामीण किसान परिवारों, खासकर छोटे, सीमांत और भूमिहीन कामगार, जो अपनी आजीविका के लिए दुधारू पशुओं का पालन-पोषण करते हैं, सीधे लाभान्वित होंगे, साथ ही एक 下बड़े载 उपभोक्ता वर्ग को भी इससे राहत मिलेगी। कम कराधान से परिचालन लागत कम करने, मिलावट पर अंकुश लगाने और घरेलू तथा निर्यात दोनों 下बाज़ारों载 में भारतीय डेयरी उत्पादों की 下प्रतिस्पर्धात्मकता载 बढ़ाने में सहायता मिलेगी। भारत विश्व में सबसे 下बड़ा载 दूध उत्पादक देश है। वर्ष 2023-24 में देश में 239 मिलियन टन दूध का उत्पादन हुआ, जो वैश्विक दूध उत्पादन का लगभग 24 प्रतिशत है। डेयरी उद्योग कृषि अर्थव्यवस्था की आधारशिला होने के साथ ही खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, ग्रामीण आजीविका बढ़ाने और लाखों लोगों को रोजगार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सबसे 下बड़े载 कृषि उत्पाद के रूप में, डेयरी उद्योग राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में 5.5 प्रतिशत का योगदान देता है। 2023-24 में मौजूदा कीमतों पर दूध उत्पादन का मूल्य 12.21 लाख 下करोड़载 रुपए तक पहुंचने के साथ दूध और दूध उत्पाद, पशुधन उप-क्षेत्र में मूल्य का सबसे 下बड़ा载 हिस्सा हैं। 2024 में भारतीय डेयरी क्षेत्र का अनुमानित कुल बाजार 18.98 लाख 下करोड़载 रुपए रहा होने का अनुमान है। अभी हुए जीएसटी सुधारों से इस क्षेत्र में उत्पादकता और 下प्रतिस्पर्धात्मकता载 को और बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थायी आजीविका भी सुनिश्चित होगी। *** पीके/केसी/एकेवी/एसके
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 04, 2025 14:31:17
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्री गंगानगर के लालगढ़ जाटान में पेट्रोल पंप से लेकर भगत सिंह चौक तक बनी सीसी रोड, जो वर्ष 2024 में तैयार हुई थी, गारंटी पीरियड से पहले ही टूट-फूट का शिकार हो गई। जगह-जगह गड्ढे बनने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार शिकायतों और जांच के बाद PWD विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क को तुड़वाकर पुनः निर्माण कराने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार की लापरवाही और घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की वजह से सड़क इतनी जल्दी टूट गई। अब विभागीय आदेश के बाद गारंटी पीरियड के अंदर ही सड़क को फिर से तैयार कराया जाएगा।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 04, 2025 14:31:00
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने GST को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि आम जरूरत की चीजों—जैसे साबुन, तेल और दवाओं—पर GST में पूरी राहत दी गई है, ताकि सामान्य और मध्यम वर्गीय परिवारों को फायदा मिल सके। वहीं, लग्जरी आइटम्स पर टैक्स बढ़ाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने महंगाई पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि 2014 में जहां महंगाई दर 9.8 थी, आज घटकर 2.1 हो गई है और आगे और कम होगी। उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों और किसानों को भी राहत दी गई है। बारिश और आपदा पर राठौड़ ने कहा कि सरकार पूरी तरह सक्रिय है गिरदावरी और राहत कार्यों के निर्देश दिए जा चुके हैं। बाइट– मदन राठौड़, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 04, 2025 14:30:51
Jammu, :
बाड़ पीढितों के लिए सीआईएसएफ ने भी बडाए हाथ सीआईएसएफ यूनिट एएसजी जम्मू ने बाढ़ प्रभावित परिवारों में राहत सामग्री वितरित की जम्मू, 4 सितम्बर (रवि शर्मा): मानवीय पहल का परिचय देते हुए सीआईएसएफ यूनिट एएसजी जम्मू ने गुरुवार को तहसील बिश्नाह के गांव चक जराला में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह वितरण कार्यक्रम सुबह लगभग 11:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें तहसीलदार बिश्नाह श्री अंकुश त्रिपाठी और स्थानीय सरपंच श्री जतिंदर सिंह मौजूद रहे। तहसीलदार द्वारा चिन्हित परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराए गए। इन राहत किटों में चावल, दाल, चीनी, खाद्य तेल, नमक, आलू, साबुन और मसाले शामिल थे, जिससे प्रभावित ग्रामीणों की तात्कालिक जरूरतें पूरी हो सकें। राहत सामग्री यूनिट संरक्षिका सदस्यों और सीआईएसएफ जवानों द्वारा स्वेच्छा से दान की गई थी, जो उनके कर्तव्यों से परे समाजसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है। गांव के निवासियों और प्रशासन ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया और समय पर सहयोग प्रदान करने के लिए सीआईएसएफ का आभार जताया। यह प्रयास न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा बल्कि संकट की घड़ी में मानवीय सेवा के प्रति सीआईएसएफ की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 04, 2025 14:30:46
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर नाबालिग से गैंगरेप मामले में 3 दोषियों को सजा मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास, दो को 20-20 साल की सजा गाजीपुर स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा करंडा थाना क्षेत्र का वर्ष 2020 का मामला आरोपियों ने गैंगरेप के बाद बनाया था वीडियो वीडियो के दम पर पीड़िता को करते थे ब्लैकमेल गाजीपुर में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने तीन आरोपियों को सजा सुनाई है। अदालत ने मुख्य आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई, जबकि दो अन्य आरोपियों को 20-20 साल की कैद की सजा दी गई है। यह मामला वर्ष 2020 का है, जब करंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप कर आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया था। इसके बाद आरोपी लगातार वीडियो के दम पर पीड़िता को ब्लैकमेल करते रहे। गाजीपुर के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट, राम अवतार प्रसाद की अदालत ने आज यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया। इस फैसले की जानकारी शासकीय अधिवक्ता रविकांत पांडेय ने दी। बाइट– रविकांत पांडेय, शासकीय अधिवक्ता
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 04, 2025 14:30:11
Bhind, Madhya Pradesh:
ब्रैकिंग,भिण्ड एंकर- भिंड में गहराया खाद संकट, खाद के लिए हजारों लोग लगे लाइनों में, मेहगांव गल्ला मंडी में खाद के लिए लगी किसानों की लाइन मैं उपद्रवियो ने किया पत्थराव सर में पत्थर लगने से दो किसान घायल,पुलिस प्रशासन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात। बाइट-1-घायल किसान बाइट-2- नवनीत शर्मा एसडीएम मेहगांव प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 04, 2025 14:21:25
Nuh, Haryana:
Story  :- रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल नूंह जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन अवसर पर नूंह पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नूंह से विधायक आफताब अहमद, पुनहाना से विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास और फिरोपुर झिरका के विधायक मामन खान भी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो हरियाणा में कांग्रेस के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं और नूंह जिले के उन संघर्षशील कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने 11 साल पार्टी का संगठन न होने के बावजूद भी नूंह जिले में अपनी मेहनत और लगन के चलते काम करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नूंह जिला कांग्रेस की जिम्मेदारी पूर्व विधायक शहीदा खान को दी है जिन्होंने पार्टी के लिए दिन रात काम किया है।  इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में एक बहुत बड़ा घोटाला उजागर हुआ है।2023 में हरियाणा में 27 लाख बीपीएल कार्ड धारक थे और 2023 से इन बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़ाकर 27 लाख से 51 लाख तक कर दी गई है। लेकिन विधानसभा चुनाव में वोट लेने के बाद पिछले 5 महीनों में 11 लाख परिवारों का बीपीएल कार्ड काट दिया गया है और निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि जिस तूफान के साथ हरियाणा में 2023 से 2024 विधानसभा चुनाव तक गरीबी आई थी उसी तूफान के साथ अब प्रदेश में अमीरी बढ़ रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिस नायाब तरीके से वोट चोरी का मामला सामने आया है उसी तरह बीपीएल कार्डों का घोटाला प्रदेश में उजागर हुआ है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कई राज्यों में वोट चोरी का मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उठाया है। चुनाव आयोग जहां निष्पक्ष काम करता है वहीं अब भाजपा के साए में रहकर काम कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले कहते हैं कि हमने सभी प्रबंध कर लिए हैं सरकार हम बनाने जा रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि प्रदेश की जनमानस का भरोसा और विश्वास हमारे साथ है।  दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने सत्ता चोरी कर प्रदेश में सरकार बनाने का काम किया है। जबकि प्रदेश के जनमानस का भरोसा और विश्वास कांग्रेस के साथ था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी ही नहीं सत्ता चोरी करने का काम भी भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार पोर्टल के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम किया है और अपने घर के दरवाजे जनता के लिए बंद करने का काम किया है। आज प्रदेश में जगह जगह जलभराव होने से लोगों का जलजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है वहीं किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को क्षति पोर्टल बंद कर अपने दरवाजे खोलने चाहिए और किसानों को जल्द से जल्द उनकी बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देना चाहिए। बाइट :- दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से लोकसभा सांसद ।
4
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 04, 2025 14:21:18
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - का बाहुबली गुरुग्राम के सोहना रोड पर सामने आई हैरत अंगेज तस्वीर गुरुग्राम में जाम के दौरान कंधे पर रखकर चला स्कूटी गुरुग्राम के सोहना रोड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल 1 सितंबर को बरसात के बाद लगा था लम्बा जाम ,जाम के दौरान की बताई जा रही है वीडियो जाम में फंसे थे घंटो लोग
2
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 04, 2025 14:21:09
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
नशे के सौदागरों पर शिकंजा DATE=04-09-2025 ANCHOR =मुजफ्फरनगर पुलिस इन दिनों ऑपरेशन सवेरा के तहत नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई करने में जुटी है इसी के चलते बुढाना पुलिस ने कॉलेज के छात्रों व नवयुवकों को नशे क़ी दुनिया में धकेलने वाले नशा माफियाओ पर पर शिकंजा कसते हुए करोड़ो क़ी क़ीमत क़ी डेढ़ किलो स्मैक समेत 5 हजार के ईनामी राहत उर्फ कासिम व अरशद को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इन तस्करो के पास से स्मैक का वजन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन व 60 जिपर पाउच थैले बरामद किये. VO =दरअसल बुढाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कॉलेज के छात्रों के साथ साथ नवयुवकों को नशे की लत की ओर धकेलना वाले गिरोह क्षेत्र में सक्रिय हैं जिसके चलते बुढाना पुलिस लगातार इन नशा माफियाओं की तलाश में जुटी थी गुरुवार को एसोई देहात ने आदित्य बंसल ने बुढ़ाना कोतवाल सुभाष शास्त्री के नेतृत्व में एक टीम लगाकर इन नशा माफियाओ क़ी तलाश व इन पर शिकंजा कसने के लिए जाल बिछाया था. तभी ये नशे के सौदागर 5000 का इनामी राहत उर्फ कासिम वअरशद पुलिस के शिकंजे में फस गया.पुलिस ने इससे पूछताछ की तो इनके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत की डेढ़ किलो स्मैक को बरामद किया और साथ ही इनके पास से स्मैक तोलने वाला कांटा जिपर पाउच थैले आदि बरामद किए.पुलिस ने इसे पूछताछ कर उनके और साथियों की तलाश में भी दबीश शुरू कर दी हैं इनके गिरफ्तार होने के बाद जो नवयुवक जो नशे की लत के शिकार हो रहे थे उन पर रोक लगेगी. बाइट =संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर )
2
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 04, 2025 14:21:02
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग -प्रेमी ने प्रेमिका को जड़ा सरे आम चाटा रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग का मामला उस समय तूल पकड़ गया जब नाराज प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को लड़की के परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी एक युवती का काफी समय से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत हो रही थी, लेकिन कुछ समय पहले दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। बताया गया कि युवती ने प्रेमी का फोन उठाना बंद कर दिया। बुधवार को युवती किसी कार्य से धामपुर आई हुई थी। इसी दौरान उसका प्रेमी अचानक रास्ते में मिल गया। युवक ने युवती से बात करने की कोशिश की और फोन न उठाने को लेकर नाराजगी जताई। देखते ही देखते दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवक ने गुस्से में आकर युवती के एक थप्पड़ मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही युवती का भाई मौके पर पहुंच गया और आरोपी युवक को पकड़कर जमकर पीटा। इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। बाद में परिजनों ने आरोपी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी युवक का शांति भंग में चालान कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में प्रेम प्रसंग और मारपीट की यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। PTC राजवीर चौधरी बिजनौर
1
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 04, 2025 14:20:51
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - मिशन शक्ति और ऑपरेशन मजनू के तहत बड़ी कार्रवाई - बुद्धा इंटर कॉलेज की छात्राओं की शिकायत पर 5 मनचले पकड़े गए - छात्राओं ने छींटाकशी, कमेंटबाजी और बैड टच की दी थी शिकायत - एक कोचिंग संचालक पर छात्राओं संग अभद्र हरकत का आरोप - पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के आदेश पर तत्काल कार्रवाई - अब तक ऑपरेशन मजनू में करीब 300 मनचले हो चुके हैं गिरफ्तार - कुशीनगर पुलिस की सख्ती से मजनुओं में मचा हड़कंप बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर बाइट:- आरोपी कोचिंग टीचर
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top