Back
Mahoba - ठंड में भी पेयजल के लिए परेशान, वादा भूले जिम्मेवार
Kabrai, Mochipura, Uttar Pradesh
कबरई महोबा - भले ही ठंड ने दस्तक दे दी हो लेकिन कबरई कस्बे में पानी की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया। स्थानीय लोग पानी के लिए परेशान है आलम यह है की टैंकर आते ही कस्बावासी पानी के लिए टूट पड़ते है नगरवासियों ने कई बार पानी की समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को लिखित में शिकायत दी है ,लेकिन पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSohan Pramanik
FollowJul 15, 2025 07:04:38Pakur, Jharkhand:
सलग - वाटर / 15 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में सावन के पहले सोमवार से लगातार हो रही बारिश हो रही है...बारिश के साथ चल रही हवा से मौसम खुशनुमा बना दिया है...गर्मी से लोगो को राहत भी मिल रही है...आज भी सुबह से लगातर बारिश हो रही है... आसमान में काले बादल छाये है...शहर के हाट बाजार में लोगों की आवाजाही कम देखी जा रही...सड़को पर आवाजाही कम देखने को मिल रहा है...जिले के अमड़ापाड़ा में बहने वाली बांसलोई नदी का जलस्तर बढ़ गया है...नदी उफान पर है...नदी का दृश्य मनमोहक हो गया है...नदी में पानी की उफानती ओर तेज लहरों ओर पानी की कल कल आवाज को लोग देख कर आंनद ले रहे है...काफ़ी समय के बाद नदी में पानी आने से लोगो में ख़ुशी देखी जा रही है...किसान खेतो में दिखाई दे रहे है...पाकुड़ प्रखंड की तोड़ाई नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है...लगातर हो रही बारिश के कारण पाकुड़-दुमका मुख्य मार्ग पर पुराने डीसी कार्यालय के पास एक पेड़ की डाली टूटकर गिर गई है...स्कूली छात्र-छात्राएं छाता और बरसाती पहनकर विद्यालय पहुंचे...रोजमर्रा की जीविका चलाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा...रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर और ठेले पर नाश्ता-चाय बेचने वाले लोगों का काम-धंधा प्रभावित हुआ...वही सदर प्रखंड के निचले इलाकों में बसे गांवों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है...प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है...जिले के सभी प्रखंडों में जोरदार बारिश जारी है...
बाइट-1-2-समीर सत्या, स्थानीय ग्रामीण
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 15, 2025 07:03:56Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1507ZRJ_PRTP_KUSHTE_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राज्य स्तरीय कुश्ती में तीसरा स्थान पाने वाले रायचंद मीणा का सम्मान, बीकानेर स्पोर्ट्स अकादमी में चयन
एंकर/इंट्रो : जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोतर में छात्र रायचंद मीणा को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। रायचंद का चयन बीकानेर की सादुल स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट ने उन्हें सम्मानित किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद ने छात्रों को खेलों के महत्व पर प्रेरित किया। इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल रहा और छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
0
Share
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 15, 2025 07:03:41Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार कांवड़ मेले में गंगा घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान गंगा में डूब रहे कांवरियों का रेस्क्यू कर उन्हें जीवन दान दे रहे हैं। सोमवार को एसडीआरएफ के जवानों ने कुल 11 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग भी शामिल है। हरियाणा के गुरुग्राम से आया एक परिवार कांगड़ा घाट पर गंगा स्नान कर रहा था। इस दौरान परिवार के सदस्य तेज बहाव में बहकर पानी में डूबने लगे। डूबते हुए लोगों का शोर सुनकर एसडीआरएफ के जवानों ने तुरंत पानी में छलांग लगाई और राफ्ट वोट के जरिए डूब रहे परिवार का रेस्क्यू किया। इसके अलावा जवानों ने हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के 6 अन्य कावड़ियों को भी डूबते हुए बचाया।
2
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 15, 2025 07:03:34Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में केन नदी में भीषण बाढ़, बाढ़ के चलते पैलानी तहसील क्षेत्र के 5 रपटे डूब गए हैं। तीन दर्जन गांवों और मजरों का संपर्क मार्ग टूट गया है हजारों लोग प्रभावित हैं, सैकड़ो बीघे फसल जल मग्न हो गई है, जान जोखिम में डालकर लोग रपटों को पार कर रहे हैं।आप इन तस्वीरो में देख सकते हैं किस तरह से स्कूली बच्चे रपटों को पार कर रहे हैं।लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं आपको बता दें कि बांदा के पैलानी तहसील के पलरा-नरी मार्ग का रपटा जलमग्न है। वहीं गौरी - आवारा रपटे के ऊपर से पानी चल रहा है। सिंधनकला रपटा, पडोहरा गांव का रपटा साथ ही दोहल रपटा बरेहटा गांव जलमग्न है।
byte -रामआसरे यादव (राहगीर)
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 07:03:07Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर सीकर
बरसती पानी भरा।
फतेहपुर, कस्बे एव क्षेत्र मे रात को हुई बारीश ने नगर परिषद की पानी निकासी की व्यवस्थाओ की पोल खोल दी है। कस्बे के मंडावा रोड, पुराना सिनेमा हॉल तिराहा, ग़हनिया मंदिर मार्ग, सारनाथ मंदिर मार्ग, रामगढ रोड ठलवा आश्रम, नादिन ली प्रिंस हवेली मार्ग, सिंघानिया हवेली और शीतला स्कूल के पास सहित दर्जनों इलाकों में बरसाती पानी भराव से आमजन को आवागमन मे परेशानी का सामना कर आवागमन करना पड रहा है।शहर रोडवेज बस स्टैंड सहित सहित अनेक इलाकों में गली मोहल्लों व प्रमुख सड़क मार्गो पर बरसात का पानी भरा हुआ है।
कस्बे के मण्डावा रोड चूणा चौक के अनेक लोगो ने बताया की यहा जल भराव की गंभीर समस्या बरसात होने से बन जाती है मुख्य मार्ग पर पानी भराव के कारण मौहल्ले के लोगो को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पडता है यहा के अनेक लोगो ने बताया की यहा पानी निकासी के लिए डेम बनाया हुआ है मगर समय पर डेम कि मोटर को चालू नही किया जाता है कई बार तो फोन कर के मोटर चालू करवायी जाती है । यहा बड़ी मोटर समय पर चलती रहे तो बरसाती पानी की निकासी मे ज्यादा समय नही लगेगा। चूणा चौक के पास रहने वाले अनेक लोगो ने नगर परिषद प्रशासन से बरसात के दिनो मे डेम मे लगी मोटर को समय पर चालू करवाने एव डेम मे सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग करते हुए बताया कि अगर कैमरा लगाया जाए तो निगरानी रहेगी ।फतेहपुर कस्बे मे रात को व अल सुबह हुई तेज बारीश के कारण बस स्टैंड, पुराना सनिमा हॉल तिराहे के पास बरसाती भराव के कारण कई दुकाने बंद पडी है। स्थानीय लोगो ने नगर परिषद से बरसाती पानी निकासी की माकुल व्यवस्था करने की मांग की है। इधर कस्बे के अनेक गावो भी रास्तो पर बरसाती पानी भर जाने से ग्रामीण को भी आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड रहा है ।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 15, 2025 07:02:57Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- कोटपूतली.....कोटपूतली के हॉउससिंह बोर्ड के के नजदीक कचरा यार्ड के पास श्मशान घाट पर जाने वाले रास्ते मे कचरा फैला हुआ है जिसके वजह से रास्ता पूरा अवरुद्ध हो रहा है जिसकी वजह से श्मशान स्थल तक जाने वाले रास्ते में कचरे के ढेर और रास्ता अवरूद्ध होने से शवयात्रा को रोकना पड़ा। शवयात्रा में शामिल लोगों ने शव को जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक शहर में एक वृद्ध की मौत जाने पर उसकी शवयात्रा हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित श्मशान स्थल पर दाह संस्कार के लिए जा रही थी। रास्ते में अवरोध व कचरे के ढेर लगे देख शवयात्रा में शामिल लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने श्मशान जाने वाले मार्ग पर ही शव को जमीन पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क पर शव रखा देख राहगीर भी ठिठक गए। लोगों का कहना है कि यहां पास में ही डंपिंग यार्ड है। रास्ते में कचरा डाल दिया जाता है। नगर परिषद को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन न सफाई हुई, न रास्ते की सुध ली गई। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की। इधर नगरपरिषद के अधिकारियो का कहना है नये डंपिंग यार्ड के लिये नई जगह चिन्नीत कर काम चालू कर दिया गया है। जल्द ही नया डंपिंग यार्ड बन जायेगा उसके बाद समस्या का समाधान हो जायेगा। मौके पर. परिषद आयुक्त ने दो जेसीबी सहित कर्मचारियों को भेज दिया और रास्ते की सफाई करना चालू कर दिया गया जिससे श्मशान घाट तक जाने मे कोई परेशानी ना हो। इधर ग्रामीण उच्च प्रशासनिक अधिकारियो को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुये है.....
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 15, 2025 07:02:33Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां चेनारी थाना क्षेत्र में गुप्ता धाम शिवालय से जलाभिषेक कर लौट रहे एक कांवरिया की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक विक्रम कुमार अपने परिजनों के साथ कल सावन के पहला सोमवारी को गुप्ता धाम के गुफा में जलाभिषेक करने के बाद लौट रहा था। इस दौरान रात्रि में जंगल में ही सभी लोग विश्राम कर रहे थे। लेकिन अचानक रात में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द तथा मुंह से गाज निकलने लगा। चुकी जंगली इलाके में चिकित्सकीय सुविधा नहीं होने के कारण कुछ परिजन झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ गए। जिस कारण विलंब होने पर उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी। बाद में काफी मशक्कत के बाद बीमार विक्रमा कुमार को पहाड़ से नीचे उतर गया और सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने विक्रमा को मृत घोषित कर दिया। उसकी उम्र मात्र 22 साल की थी। वह भोजपुर जिला के पिरो थाना के बेचना बाल गांव के रहने वाले मुन्ना राम का पुत्र था। परिजन का कहना है कि अचानक रात में सीने में तेज दर्द की शिकायत करना लगा था।
बाइट -- राजेन्द्र राम (मृतक का चाचा)
बाइट -- डॉ. मनीष कुमार (चिकित्सक) सदर अस्पताल, सासाराम।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 15, 2025 07:02:21Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- घर में महिला का शव फंदे पर लटका मिला, पीहर पक्ष ने मौत पर जताया संदेह
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के संचिया गांव में एक महिला का शव साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। महिला की शादी 12 साल पहले हुई थी। पीहर पक्ष ने महिला की मौत पर शक जताया है। वही पति और ससुराल पक्ष के लोगो पर आरोप लगाए है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
बॉडी-बिछीवाड़ा थाने के एएसआई शिशुपाल सिंह ने बताया कि रमेश पुत्र हाजा फ़लेजा निवासी खजुरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसकी बहन कमला का 2012 में रमेश पुत्र बदा वरहात निवासी संचिया के साथ करवाया था। दोनों के एक 11 साल का बेटा है। लेकिन कुछ समय से बहन कमला ओर जियाजी रमेश के बीच संबंध अच्छे नहीं थें। दोनों में अनबन थी। बिछीवाड़ा थाने के कनबा चौकी से सूचना मिली कि कमला ने घर में ही साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर लटक गई है। इस पर पीहर पक्ष के लोग ओर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। बहन कमला लकड़ी के बल्ली से फंदा लगाकर लटकी थी। पास में एक कुर्सी पर बिस्तर रखे हुए थे। शव को नीचे उतारकर देखा तो कही चोट नजर नहीं आई। इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। भाई ने बहन की मौत पर जीजा रमेश ओर ससुराल पक्ष के लोगो पर शक जताया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा | वही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है |
बाईट- शिशुपाल सिंह एएसआई बिछीवाडा थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 15, 2025 07:02:01Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर के गोगुंदा से बड़ी खबर,
गोगुंदा पुलिस ने गुजरात नंबर की एक गाड़ी को नाकेबंदी के दौरान टोल पर रोका,
पूछताछ में चालक ने नहीं दे पाया संतुष्टि पूर्ण जवाब,
तलाशी लेने पर गाड़ी से क़रीब 1100 किलो चांदी बरामद होने की आ रही सूचना,
पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को किया डिटेन,
अहमदाबाद से जयपुर जा रहे थे कार सवार,
पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी विभाग को दी जानकारी,
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पहुंचे गोगुंदा,
दोपहर बाद पुलिस करेगी पूरे मामले का खुलासा,
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 15, 2025 07:01:52Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - श्रावस्ती में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी दो गंभीर, कई चोटिल।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरपोर्ट के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि करीब आधा दर्जन लोग चोटिल बताये जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। वहीं अन्य चोटिल लोगों का भी प्राथमिक उपचार किया गया।
2
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 15, 2025 07:01:45Noida, Uttar Pradesh:
: लखनऊ - 5 साल की मासूम की हत्या से फैली सनसनी।
5 साल की मासूम की हत्या पर पहुंची पुलिस।
मासूम के माता पिता काफी समय से रहते थे एक दूसरे से अलग।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, जांच शुरू।
मासूम की हत्या के संदेह में आए माता-पिता, हो रही दोनों से पूछताछ।
हत्या के खुलासे में लगाई गई तीन, अलग अलग पहलुओं पर चल रही जांच।
कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित खंदारी बाजार इलाके में हुई हत्या की वारदात।।
अपडेट
माँ ने की बेटी की हत्या,,, पति शाहरुख को फंसाने के लिए रची साजिश ,,,,,, महिला पुलिस की हिरासत में ,,,,,,,,
0
Share
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowJul 15, 2025 07:01:29Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित मढ़ोनार में नक्सलियों का उत्पात मचाते हुए जियो टावर में आगजनी की घटना को अंजाम देकर फिर से अपनी उपस्थित इलाके में दर्ज कराने की कोशिश की है । वही घटना की जानकारी मिलते ही छोटेडोंगर थाना से पुलिस की सर्चिंग टीम घटना स्थल की ओर रवाना कर नक्सलियों की पतासाजी की जा रही है । नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिविजन की टीम को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में थुलथुली में 36 नक्सलियों को मार गिराया था जिसने पूर्वी बस्तर डिविजन की सचिव नीति को भी मार गिराया गया था जिसके बाद से उक्त इलाके में शांति का माहौल था अब नक्सलियों ने जियो टावर में आगजनी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर फिर से पूर्वी बस्तर डिविजन की इलाके में अपनी दहशत कायम करने की कोशिश कर रही है । उक्त घटना की पुष्टि एसपी रॉबिंसन गुरिया ने की है और कहा कि इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है ।
,
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 15, 2025 07:01:22Jamshedpur, Jharkhand:
सरायकेला बरसात शुरू होते ही कपाली क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति विकराल रूप ले लेती है, सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्र- छात्राओ को होती है, जिन्हें हर रोज हाथो में अपने जूते- चप्पल उठाकर, पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है. हर साल यही हालात होते हैं, लेकिन प्रशासन अब तक इस समस्या का समाधान नही कर पा रहा है. आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज अहमद ने बताया स्कूल जाने वाले बच्चो के चेहरे पर पढ़ाई की चाह जरूर दिखती है, पर रास्तों पर पानी और कीचड़ उनका हौसला तोड़ता है. क्या बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा की चिंता किसी को नहीं है, आखिर कब सुध लेगा कपाली नगर परिषद और संबंधित विभाग. उन्होंने बताया क्या हमारे बच्चो को इसी तरह जलजमाव झेलते हुए पढ़ाई करनी पड़ेगी ? उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल कदम उठाने की मांग की है.
0
Share
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 15, 2025 07:01:14Jamui, Bihar:
जमुई: बाबा धाम देवघर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बारिश होते ही नारकीय हो जाती है। ऐसा ही नज़ारा एक बार फिर चकाई एनएच चौक पर देखने को मिला, जहां हल्की बारिश के बाद ही सड़क झील में तब्दील हो गई। जगह-जगह एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है, जिससे कांवरियों, स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। सड़क पर जलजमाव से गाड़ियां फंस रही हैं, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, और आस-पास के दुकानों में गंदा पानी घुस जाने से दुकानदारों की दुकानदारी पूरी तरह चौपट हो गई है।
20 से अधिक स्कूली बच्चे सड़क पर हुए खराब,खुद दे रहे गाड़ियों को धक्का
इस जलजमाव का सबसे करुण दृश्य तब सामने आया जब स्कूल ड्रेस पहने छोटे-छोटे बच्चे पानी में उतरकर अपनी गाड़ियों को धक्का देते नजर आए। जिससे बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके।
श्रद्धालु हो रहे बेहाल, प्रशासन मौन
सावन में देशभर से लाखों कांवरिए बाबा धाम की यात्रा पर निकलते हैं। लेकिन इस मुख्य मार्ग की दुर्दशा देखकर साफ है कि प्रशासन ने उनकी सुविधा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है। हल्की-फुल्की बारिश में ही हाल बेहाल है, तो तेज बारिश होने पर स्थिति और भयावह हो सकती है।
2025 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, लेकिन नेतागण और स्थानीय प्रशासन इस गंभीर समस्या पर पूरी तरह मौन साधे बैठे हैं। लोग पूछ रहे हैं—क्या यही है ‘विकसित बिहार’ और ‘चंडीगढ़’ बनाने का सपना?
<चकाई एनएच चौक पर जलजमाव सिर्फ एक सड़क की समस्या नहीं, बल्कि यह प्रशासनिक लापरवाही और योजनाओं की पोल खोलने वाली तस्वीर है। आने-जाने वालों की परेशानी और स्कूली बच्चों की यह दुर्दशा सवाल खड़े करती है कि आखिर जिला प्रशासन कब जगेगा?
बाइट.....नीतीश चौरसिया,दुकानदार
बाइट...... नन्हे स्कूली बच्चे
0
Share
Report
GSGajendra Sinha
FollowJul 15, 2025 07:01:07Koderma, Jharkhand:
सरकार के द्वारा विकास के दावो की पोल खोलती एक ऐसी रिपोर्ट आज हम आपको कोडरमा से दिखाने वाले हैं, जो आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि गांव-गांव तक विकास पहुंचाने का दवा जो सरकार कर रही है उसके दावों में कितना दम है।
वीओ :- 1
जिस उफनाई हुई नदी से ये तीन लोग बीच से पार कर रहे हैं, वे तीनों एक स्कूल के शिक्षक है और जिस नदी को यह पार कर रहे हैं, उस नदी का नाम है वृंदाहा, लेकिन अब आपको लग रहा होगा कि ये तीनों शिक्षक जान जोखिम में डालकर भला इस लबालब भरे नदी को पार करके जा कहाँ रहे हैं, तो आपको बता दें कि यह तीनों शिक्षक सैकड़ो बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जा रहे हैं। कोडरमा सदर प्रखंड के झरकी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का रास्ता इसी नदी से होकर जाता है। बारिश के मौसम में जहां 4 महीने इस वृंदाहा नदी में थोड़ी सी बारिश होने के बाद पानी लबालब भर जाता है और इसी हालत में शिक्षकों को स्कूल तक जाना पड़ता है। अपने कपड़ों को मोड़कर या बैग में रखकर हाथ में चप्पल लेकर ये तीनों शिक्षक इसी तरह से नदी पार करके गांव जाते हैं और बच्चों को स्कूल में पढ़ते हैं
बाइट :- बिनोद गुप्ता, प्रभारी प्रधानाचार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झरकी
वीओ :- 2
जब नदी में पानी ज्यादा भर जाता है, तो शिक्षकों को गांव के स्कूल तक पहुंचने में स्थानीय युवक सहयोग करते हैं। नदी के पानी के बीच से एक युवक के कम गहराई वाले बताए रास्तों पर चलकर शिक्षक नदी पार करते हैं। बाद में युवकों की मदद से शिक्षकों की बाइक को नदी पार कराया जाता है।
बाइट :- बिनोद गुप्ता, प्रभारी प्रधानाचार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, झरकी
वीओ :- 3
झरकी के इस उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तकरीबन 300 बच्चे पढ़ाई करते हैं और इस स्कूल में झरकी गांव के अलावे बिशनपुर, सपहा और खिड़किया गावं से पढ़ने बच्चे आते हैं। बच्चों को भी स्कूल पहुंचने में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि स्कूल तक अपने शिक्षकों के पहुंचने में होने वाली परेशानियों के मद्देनजर स्कूली बच्चों ने प्रशासन से नदी पर पुल बनाने की गुहार लगाई है।
बाइट :- स्कूली बच्चे
वीओ :- 4
इधर झांकी स्कूल तक पहुंचने में होने वाली परेशानियों के मध्य नजर उपयुक्त ऋतुराज ने बताया कि पल के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है और फिलहाल शिक्षकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने का निर्देश प्रखंड प्रशासन को दिया गया है।
बाइट :- ऋतुराज, उपायुक्त, कोडरमा
अंतिम वीओ :-
कोडरमा समेत आसपास के इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण तमाम नदी नालों में पानी लबालब भरा है। ऐसे में पढ़ाने के लिए शिक्षकों के नदी पार करने की यह तस्वीर विकास के दावो को पोल खोलती है।
0
Share
Report