Back
जयपुर में तिरंगा फहराने का संकल्प, देशभक्ति की लहर!
DGDeepak Goyal
Aug 11, 2025 08:21:41
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-2C
:::::::::::::::::::::::::::::
::::
एंकर-स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी में देशभक्ति का रंग चढ़ने लगा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर तिरंगे की रंगत में रंगा नजर आया। मंदिर में आने वाले भक्त सामान्यतः प्रसाद, फूल या चंदन लेकर लौटते हैं, लेकिन इस आज प्रसाद के साथ उनके हाथों में तिरंगा था वह भी 2100 घरों तक पहुँचने के संकल्प के साथ। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में हुए विशेष कार्यक्रम में 2100 तिरंगा ध्वज निशुल्क बांटे गए। खास बात यह रही कि यहां ध्वज सिर्फ बांटे नहीं गए, बल्कि हर व्यक्ति से यह वादा भी लिया गया कि 15 अगस्त पर वह इसे अपने घर, दुकान और संस्थान पर पूरे सम्मान के साथ फहराएंगे। मंदिर परिसर में देशभक्ति गीतों की गूंज और हाथों में लहराते तिरंगों ने माहौल को ऐसा बना दिया जैसे स्वतंत्रता दिवस पहले ही आ गया हो। बच्चे मासूम उत्सुकता से ध्वज लेकर दौड़ते नजर आए, तो बुजुर्ग श्रद्धा से तिरंगे को माथे से लगाते दिखे। महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के किस्से सुनाए और बताया कि तिरंगा सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि यह हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने कहा स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए महज एक तारीख नहीं, बल्कि यह संकल्प लेने का दिन है कि हम अपने देश की एकता और प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर राधा गोविंददेवजी के चाकर स्वयंसेवकों ने पूरे जोश के साथ हर घर तिरंगा अभियान की महत्ता समझाई। उनका संदेश साफ था तिरंगा सिर्फ उत्सव का हिस्सा नहीं, बल्कि हर भारतीय के जीवन का स्थायी सम्मान बनना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की जय और जय हिंद के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। तिरंगे की लहर और देशभक्ति के जज्बे ने हर किसी के मन में एक ही भावना भर दी मैं भारत हूं, और भारत मुझमें है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMANIL MOHANIA
FollowAug 11, 2025 10:32:50Nuh, Haryana:
Story :- हरियाणा के नूंह जिले में पिछले दो दिन हुई रिमझिम बारिश के कारण रविवार–सोमवार की रात पिनगवां खंड के गांव रीठठ में एक मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग दब गए। इस हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां एक बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रात को मकान के अंदर सो रहा था परिवार
गांव रीठठ के रहने वाले हाजी इकबाल ने बताया कि उनके बेटे सलीम ने वर्ष 2010 में खेतों पर मकान बनाया था। जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहता है। बीते दिन सलीम अपने बच्चों के साथ घर में सो रहा था। रविवार– सोमवार की रात करीब 1 बजे मकान की पीछे वाली दीवार गिर गई। पीछे एक खाली खेत था, जिसमें दो दिन पहले हुई बरसात के कारण पानी भरा हुआ था। दीवार के गिरने से दो कमरों की छत टूटकर नीचे गिर गई। एक कमरे के अंदर सो रहा सलीम का पूरा परिवार दब गया। रात के समय इस हादसे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वैसे ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और बचाव कार्य में जुट गए।
दो बच्चों की मौत 3 घायल
हाजी इकबाल ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद दबे हुए पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। जिनमें से उम्मर (12) और नायरा (7 ) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सलीम,उसकी पत्नी और एक 5 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें रात को ही नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया। जहां से 5 साल के लड़के की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
बाइट :- हाजी इकबाल।
बाइट :- महबूब।
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 11, 2025 10:32:38Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - प्रदेश की केबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री व मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने पांच दिवसीय आकांक्षा हाट मेला का आज शुभारंभ किया । नीति आयोग, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन मण्डला के सौजन्य से वोकल फॉर लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत आकांक्षा हाट-मेले का आयोजन 11 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। यह मेला 11 अगस्त से जल संसाधन विभाग विश्राम गृह, माहिष्मती घाट के पास प्रातः 11 बजे से रात्रि 8ः30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने व बाजार उपलब्ध कराने भारत सरकार का ये प्रयास है । जिले के स्वसहायता समूह, स्थानीय कलाकारों, हथकरघा उत्पाद, जड़ी - बूटी, कोदों, कुटकी, मड़िया, रागी सहित अन्य उत्पादों के यंहा दर्जनों स्टाल लगाए गए है जो आमजन के लिए 5 दिन उपलब्ध रहेंगे । केबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जंहा प्रदेश में उद्योग, धंधों को लेकर संवेदनशील है और इन्हें बढ़ावा देने व प्रदेश में इन्हें स्थापित करने का लगातार प्रयास कर रही है वंही जिले के स्थानीय उत्पादों को एक मंच देने और इन उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही बाजार उपलब्ध कराना आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है ।
बाइट - सम्पतिया उइके - केबिनेट मंत्री ।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 11, 2025 10:31:50Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- पथराव व मारपीट मामले का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 बाईक जब्त
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस ने देवसोमनाथ में बोलेरो गाडी पर पथराव करने व मारपीट के मामले का खुलासा किया है | पुलिस ने मामले में 4 बदमाशो को गिरफ्तार किया है | वही उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की है | पुलिस बदमाशो ने पूछताछ कर रही है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के आसपुर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि 6 अगस्त को मोठ धावडी निवासी अक्षय अहारी ने रिपोर्ट दी थी | रिपोट में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एएनएम के दस्तावेज सत्यापन करवाने के लिए डूंगरपुर सीएमएचओ ऑफिस गए थे | इसके बाद वापस लौट रहे थे | रास्ते में दो बाइक सवार युवको ने उन्हें रोकने की कोशिश की | लेकिन वे रुके नहीं और देवसोमनाथ पहुंचे जहा नाश्ता करने के लिए रुके | कुछ देर बाद दोनों बाइक सवार बदमाश वहा पहुंच गए और उनके साथ झगडा करने लगे | इस दौरान बदमाशो ने उसके और उसके चालक के साथ लट्ठ से हमला किया | जिस पर वे जान बचाकर भागे तो बदमाशो ने उन पर पथराव किया और उनकी गाडी के भी शीशे फोड़ दिए | पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशो की तलाश शुरू की | इधर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए माथुगामड़ा निवासी अजय कटारा, रोहित कटारा, विकेश कटारा और आशीष मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की | पूछताछ में चारो बदमाशो ने अपना जुर्म कबूल किया | जिस पर पुलिस ने चारो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है | वही वारदात में प्रयुक्त दो बाइक को भी जब्त किया है | फिलहाल पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर रही है |
बाईट- हनुवंत सिंह भाटी पुलिस उपाधीक्षक आसपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 11, 2025 10:31:30Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
एग्रीकल्चर व्याख्याता से मारपीट मामले में जांच करने पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यार्थियों सहित शिक्षकों के लिये बयान
एंकर
सीकर जिले के रींगस कस्बे की पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एग्रीकल्चर व्याख्याता से मारपीट मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच करने विद्यालय पहुंचे। अधिकारियों ने प्रधानाचार्य विजय गुप्ता सहित स्टाफ और विद्यार्थियों के बयान लिये और एसडीएमसी सदस्यों से भी विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि व्याख्याता से मारपीट के मामले में विद्यार्थियों और स्टाफ के बयान लिये गये है। जांच पूरी होने के बाद मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जांच टीम ने डीईओ सैकंडरी, सीबीईओ, एसीबीईओ प्रथम सहित अनेक अधिकारी शामिल थे।
बाइट - जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 10:31:23Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
कस्बे में स्थित शहीद मेघ सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने किया श्रमदान कर विद्यालय परिसर के बाहर लगे पेड़ पौधों की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 11, 2025 10:31:16Jaipur, Rajasthan:
feed -ofc
एवज पांचाल
जयपुर
डाक जीवन बीमा योजना के तहत 7.21 लाख का चैक नॉमिनी को सौंपा।
बीमा धारक की मृत्यु के बाद परिजनों को समय पर मिली आर्थिक सहायता।
प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीना ने किया चैक का वितरण।
क्लेम सेटलमेंट बिना देरी के किया गया पूरा।
डाक जीवन बीमा कम प्रीमियम में अधिक लाभ।
शहरी व ग्रामीण, सभी के लिए उपलब्ध डाक जीवन बीमा योजना।
निवेश और बीमा कवरेज का सुरक्षित विकल्प डाक विभाग।
मोहन सिंह मीना ने जनता से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
एंकर
डाक विभाग की लोकप्रिय योजना डाक जीवन बीमा के तहत आज 7 लाख 21 हजार रुपये का चैक बीमा धारक की मृत्यु के पश्चात उनके नॉमिनी को सौंपा गया। यह चैक मृतक के नामांकित लाभार्थी अनीता जलंधर को प्रवर अधीक्षक डाकघर, जयपुर नगर मंडल, मोहन सिंह मीना द्वारा प्रदान किया गया।
डाक विभाग का कहना है कि इस मामले में क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को बिना किसी अनावश्यक देरी के पूरा किया गया, जिससे बीमा धारक के परिवार को समय पर आर्थिक सहायता मिल सकी। कार्यक्रम के दौरान प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीना ने उपस्थित लोगों को डाक जीवन बीमा की विशेषताओं और लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना सुरक्षित निवेश और बीमा कवरेज दोनों का बेहतरीन विकल्प है, जो आम नागरिकों को कम प्रीमियम में अधिक लाभ प्रदान करती है।
मोहन सिंह मीना ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे डाक विभाग की इस और अन्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि डाक जीवन बीमा न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए भी उपलब्ध है, और इसके माध्यम से परिवार के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है।
डाक विभाग लगातार अपने ग्राहकों को पारदर्शी और त्वरित सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर स्थानीय डाकघर के अधिकारी, कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे। विभाग का उद्देश्य है कि ऐसी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक वित्तीय सुरक्षा और बचत का लाभ पहुंचे।
बाइट -मोहन सिंह मीना, प्रवर अधीक्षक डाकघर, जयपुर नगर मंडल,
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 10:31:12Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
कस्बे पर निकाली तिरंगा यात्रा, यात्रा में विधायक भैराराम सियोल,प्रधान प्रतिनिधि शंभू सिंह खेतासर सहीत भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद,
यात्रा पीजी महाविद्यालय से शुरू होकर शहीद भवानी सिंह स्मारक पर हुई समापन।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 10:31:04Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
नेवर गांव की ग्राम पंचायत के बाजार में अभिज्ञान लाइब्रेरी का संतों ने किया उद्घाटन, संतों ने कहा लाइब्रेरी होने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी मिलेगी अच्छी शिक्षा व संस्कार।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 10:30:48Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
राजकीय महाविद्यालय आसोप में छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने की मांग की लेकर को विद्यार्थियों ने रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन,छात्र नेता श्रीपाल गोदारा व मनीष ताडा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर जताया विरोध,आसोप कस्बे में निकाली गई रैली व उप तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 11, 2025 10:30:40Karauli, Rajasthan:
जिला कांग्रेस कमेटी की बस ऑपरेटर धर्मशाला में आयोजित हुई बैठक,
विभिन्न बिंदुओं को लेकर की गई चर्चा,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो- जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक करौली के बस ऑपरेटर धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें आगामी दिनों में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही इलेक्शन कमीशन पर मनमाने ढंग से वोटर लिस्ट जारी करने, सही सूचना नहीं देने और फर्जी तरीके से भाजपा को जिताने का आरोप लगाया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा ने की।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को मनमाने ढंग से जारी करने और वोट चोरी के मामलों को गंभीरता से ले रही है।
बैठक में राहुल गांधी के हाल ही में दिए गए बयान की रिकॉर्डिंग भी प्रसारित की गई, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर "वोट चोरी" का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह मामला सिर्फ किसी एक क्षेत्र का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना से जुड़ा हुआ है। उनका कहना था कि अगर मतदाता सूची में पारदर्शिता नहीं रही तो निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद करना मुश्किल होगा।
बैठक में तय किया गया कि जिला कांग्रेस कमेटी आने वाले दिनों में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और इस मुद्दे को मजबूती से उठाएगी। कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना था कि मतदाता सूची से नाम काटे जाने और फर्जी नाम जोड़े जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। बैठक में पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और सभी ने प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
बाइट - शिवराज सिंह , जिलाध्यक्ष , जिला कांग्रेस कमेटी
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 11, 2025 10:30:31Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
सीहोर के बुधनी में बगवाड़ा बस स्टैंड के पास बड़ा सड़क हादसा
बरेली से होशंगाबाद जा रही मालवीय यात्री बस ने खाई तीन पलटी
करीब दो दर्जन यात्री घायल, जिनमें महिला, बच्चे और बुजुर्ग शामिल
बगवाड़ा जोड़ से अचानक बाइक सवार सामने आने पर हुआ हादसा
घायलों को पुलिस की गाड़ी, 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों से पहुंचाया गया बुधनी सिविल अस्पताल
एसडीएम, एसडीओपी और टीआई अस्पताल में मौजूद, इलाज जारी
दोनों बाइक सवार गंभीर घायल, नर्मदापुरम रेफर
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 11, 2025 10:30:24Jaipur, Rajasthan:
feed -ofc
एवज पांचाल
जयपुर
स्वतंत्रता दिवस पर ‘विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी’ का आयोजन।
डाक विभाग जयपुर नगर मंडल का विशेष कार्यक्रम।
आज से जयपुर जीपीओ परिसर में 14 अगस्त तक लगी प्रदर्शनी, दीवारों पर लगी विभाजन की यादें।
डाक विभाग ने आमंत्रित किए आमजन और विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्रों को,
आज़ादी और विभाजन की ऐतिहासिक झलक एक मंच पर।
प्रदर्शनी में दिखेंगे विभाजन काल के दुर्लभ चित्र और दस्तावेज़।
कार्यक्रम की जानकारी दी प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीना ने,
एंकर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर जीपीओ प्रांगण में शनिवार को "विभाजन विभीषिका" पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जयपुर नगर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर, मोहन सिंह मीना ने किया। यह प्रदर्शनी 11 अगस्त से 14 अगस्त तक आमजन के लिए खुली रहेगी, जिसमें लगभग 50 चित्रित पोस्टर्स के माध्यम से देश के विभाजन के दौरान झेली गई पीड़ा और उस समय के हालात को दर्शाया गया है।
मीना ने मीडिया के माध्यम से नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी को अवश्य देखें, ताकि आज की पीढ़ी हमारे पूर्वजों के बलिदान और संघर्ष को समझ सके। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सीख है, जो उन्हें इतिहास और देश की एकता के महत्व से रूबरू कराएगी।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मंडल में डाक सहायक के पद पर कार्यरत विनीत सक्सेना को भी सम्मानित किया गया। सक्सेना प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी के खिलाड़ी और राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। हाल ही में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने उन्हें महिला क्रिकेट टीम का हेड नियुक्त किया है। उनके इस सम्मान पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खुशी जाहिर की और शुभकामनाएं दीं।
प्रदर्शनी का उद्देश्य न सिर्फ विभाजन की ऐतिहासिक स्मृतियों को संरक्षित करना है, बल्कि यह भी है कि नई पीढ़ी अपने अतीत से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में योगदान दे।
बाइट - मोहन सिंह मीना,प्रवर अधीक्षक डाकघर, जयपुर नगर मंडल,
0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
FollowAug 11, 2025 10:30:17Ambernath, Maharashtra:
उल्हासनगर महाराष्ट्र जन आक्रोश आंदोलन
शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे आंदोलन
कलंकित मंत्र्यांच्या राजीनाम्याची केली मागणी
Ulh ubt
Anchor महायुती सरकारच्या कलंकित आणि भ्रष्टाचारी मंत्र्यांची हकालपट्टी करण्यासाठी आज शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षा कडून उल्हासनगरातील कैलास कॉलनी चौकात महाराष्ट्र जन आक्रोश आंदोलन करण्यात आलं , या आंदोलनात मोठ्या संख्येने उद्धव बाळासाहेब ठाकरे
पक्षाचे पदाधिकारी, शिवसैनिक
उपस्थित होते. यावेळी सरकार विरोधात मोठी घोषणाबाजी करण्यात आली तसेच शिवसैनिकांनी 'अशीही बनवाबनवी ' 'कलंकीत मंत्री हतबल मुख्यमंत्री' असे आशय असलेलं बॅनर आणले होते.
चंद्रशेखर भुयार , उल्हासनगर
0
Report
Patran, Punjab:
पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ किसान संगठनों ने मोर्चा तेज कर दिया है। किसान मजदूर संगठन KKM के आह्वान पर और विभिन्न भाईचारे की जत्थेबंदियों के समर्थन से बीकेयू (एकता आजाद) ब्लॉक पातड़ां की ओर से सोमवार को शहर में बाइक मार्च निकाला गया।बाइक मार्च नयाल बाईपास से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ एसडीएम पातड़ां कार्यालय तक पहुंचा और भगत सिंह चौक में आकर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पॉलिसी को तुरंत रद्द करने की मांग की।
बीकेयू (एकता आजाद) के सुबा आगू मनजीत सिंह नयाल ने कहा कि पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी किसानों के हक में नहीं है और इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “किसानों की ज़मीन उनकी रोज़ी-रोटी है, इसे छीनने की किसी भी कोशि
3
Report
ASArvind Singh
FollowAug 11, 2025 10:20:41Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-बहरावंडा खुर्द
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.- 7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:- स्कूली छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकालकर दिया देशभक्ति का संदेश।
एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावंडा खुर्द मे NSS स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर ग्राम बहरावंडा खुर्द के मुख्य बाजार, भगतसिंह चौक सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारे लगाकर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
खबर:- प्रधानाचार्य श्री हेतराम कुमार जैन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देश सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में श्री अजय इंदौरिया, श्री उमेश मीणा, श्री बलवंत मीणा, श्रीमती मंजू सेवक, श्री दिनेश शर्मा, श्री रमेशचंद्र लाल मीणा, श्री श्याम मीणा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
विजुअल/फोटो अटैच।
3
Report