Back
कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा तैयारियों में कोई कमी नहीं: आईजीपी
KHKHALID HUSSAIN
Aug 11, 2025 08:16:28
Chaka,
स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए सुरक्षा और रसद व्यवस्थाएँ पूरी: कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने आज कहा कि घाटी में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा और रसद व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं।
प्रताप पार्क श्रीनगर में आयोजित रिहर्सल परेड के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए, आईजीपी बिरदी ने कहा कि तैयारियों के तहत रिहर्सल अभ्यास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सुरक्षा के कई स्तर होंगे और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए संवेदनशील स्थानों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी।
आईजीपी ने यह भी कहा कि समारोह को सुचारू और बिना किसी घटना के संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSCharan Singh
FollowAug 11, 2025 10:18:52Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- द्वारका जिले के थाना सेक्टर-23 इलाके में रविवार शाम एक मोमोज़ ठेले पर रखा छोटा गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार घटना शाम करीब 5:30 बजे सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन सर्विस रोड पर हुई।
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को ठेला संचालक मोनीश ने बताया कि वह ई-रिक्शा पर मोमोज़ बेचता है। गर्मी के कारण उसके ठेले पर रखा छोटा सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे आग लग गई। हालांकि, आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने बताया कि मोनीश के खिलाफ 31 जुलाई 2025 को भी दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 83/97 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।
वॉक थ्रू -- चरणसिंह सहरावत
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 11, 2025 10:18:38Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG-1108ZTJALG_AMALNER SHIRISH CHAUDHARY PARTY ENTRY
Assigned by -
Date- 11 -08-25
File _VDO Photo4
Byte -
जळगाव,अमळनेर,
जळगावच्या अमळनेर येथील माजी आमदार शिरीष चौधरी हे शिवसेना शिंदे गटाच्या वाटेवर
शिरीष चौधरी हे अमळनेर विधानसभा मतदारसंघातून अपक्ष निवडून आले होते, ते भाजपचे सहयोगी सदस्य आहेत
लवकरच माजी आमदार शिरीष चौधरी हे एकनाथ शिंदे यांचे उपस्थितीत मुंबईत शिवसेनेमध्ये प्रवेश करणार आहे, असल्याची माहिती शिरीष चौधरी यांनी बोलताना दिली आहे
भाजप तसेच इतर पक्षाचे आजी - माजी नगरसेवक तसेच सरपंच अशा जवळपास 400 ते 500 कार्यकर्त्यांसह शिवसेनेत प्रवेश करणार असल्याची माहिती माजी आमदार शिरीष चौधरी यांनी फोनवरून बोलताना दिली आहे
शिरीष चौधरी यांनी यंदा सुद्धा अमळनेर मतदार संघातून विधानसभेची अपक्ष निवडणूक लढविली होती, यात त्यांचा पराभव झाला होता.
स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकांच्या पार्श्वभूमीवर शिरीष चौधरी यांच्या शिवसेनेतील प्रवेशाने पक्षाची ताकद वाढणार आहे....
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 10:18:33Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - किन्नरों ने काटा थाने में बवाल
पुलिस कि गाड़ी में कि तोड़फोड़, पुलिस के साथ मारपीट
डीएलएफ पुलिस स्टेशन कि घटना, पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार
दो किन्नरों कि गिरफ्तारी पर बाकी साथी किन्नरों ने किया थाना में हंगामा
पुलिस ने 9 किन्नरों को गिरफ्तार कर जांच कि शुरू
किन्नरों का आरोप बेवजह पुलिस ने कि उनके साथ मारपीट
एंकर
गुरूग्राम के डीएलएफ फेस-2 थाना में आज किन्नरों ने जमकर हँगामा किया... साथी किन्नरों कि गिरफ्तार के बाद थाने में पहुंचे बाकी किन्नरों ने जमकर किया हँगामा, पुलिस बाईक में तोड़फोड़ कि तो वही पुलिस के जवानों के साथ जमकर झड़प कि और थाना में जमकर काफी देर तक हँगामा काटा.... दरअसल गुरूग्राम पुलिस के जावान एमजी रोड पर रविवार रात को गस्त कर रहे थे उसी दौरान एमजी रोड पर कुछ किन्नर खडे थे उन्हें वहां से हटने के लिए पुलिस ने बोला तो पुलिस के साथ झड़प कि और एक बाईक और पीसीआर गाड़ी में तोड़फोड़ कि जिसके बाद पुलिस ने दो किन्नरों को गिरफ्तार किया तो उसके बाद सोमवार सुबह थाना में कुछ किन्नरों ने पहुँच कर हंगमा कर दिया जिसके बाद पुलिस ने कुल 9 किन्नरों को गिरफ्तार किया... और मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.....
0
Report
PJPrashant Jha2
FollowAug 11, 2025 10:18:25Patna, Bihar:
भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से हालात गंभीर होते जा रहे हैं नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ-साथ कटाव की रफ्तार भी तेज हो गई है रंगरा प्रखंड के तिनटंगा क्षेत्र में गंगा का कटाव एक बार फिर विकराल रूप ले चुका है खासकर झल्लू दास टोला और ज्ञानी दास टोला में नदी का रुख गांव की ओर मुड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ज्ञानी दास टोला में नल-जल योजना के तहत बना एक जल मीनार महज 40 सेकंड में गंगा में समा गया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नदी की धार इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में कई फीट जमीन और बगीचे नदी में विलीन हो गए वहीं, जल मीनार भरभराकर गिरा और गंगा की लहरों में पूरी तरह गायब हो गया स्थानीय निवासी बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और धार का दबाव गांव की ओर बढ़ रहा है। कटाव की इस तेज रफ्तार में न केवल मिट्टी, बल्कि पक्की संरचनाएं भी नदी में समा रही हैं। इस दौरान सामने आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह मिट्टी के साथ-साथ पक्के निर्माण भी पलभर में बह गए स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। नदी का दायरा बढ़ने से अब कई घर कटाव के किनारे आ चुके हैं। प्रभावित परिवार अपने घर-आंगन का सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटे हुए हैं प्रशासन की ओर से फिलहाल स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में कई और घर, खेत और बाग-बगीचे नदी में समा सकते हैं गंगा के बढ़ते जलस्तर और तेज कटाव ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्रामीणों का जीवन और आजीविका, दोनों खतरे में हैं। बाढ़ और कटाव के इस दोहरे संकट से निपटने के लिए प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज करने की ज़रूरत है
0
Report
SBSantosh Bhagat
FollowAug 11, 2025 10:17:54Godda, Jharkhand:
बोरियो विधानसभा से चार बार चुनाव लड़ चुके कुख्यात सूर्या हांसदा की पुलिस से हुई मुठभेड़ में सोमवार को मौत हो गई है।,परिजनों ने फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है।
गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित ललमटिया धमनी पहाड़ में पुलिस एनकाउंटर हुआ है।
गोड्डा SP मुकेश कुमार आज शाम पीसी कर ज्यादा जानकारी देंगे।
सूर्या की मां और पूर्व जिला परिषद सदस्य नील मनी मुर्मू एवं पत्नी ने पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर किए जाने का आरोप लगाया है।
बाइट मां,पत्नी
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 10:17:42Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विधायक में शिक्षा विभाग के आरपी भागीरथ कड़वासड़ा के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरुक करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक घर पर तिरंगा झंडा लहराने का आह्वान किया। इस दौरान शिक्षकों की ओर से ग्रामीणों को तिरंगे भी वितरण किए गए।
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 11, 2025 10:17:33Purnia, Bihar:
पुर्णिया में आज से चार दिवसीय मशाल खेल महोत्सव शुरू हो गया है। इंदिरा गांधी स्टेडियम में बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, सदर विधायक विजय खेमका, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर और बैलून उड़ाकर इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसमें जिले के सभी 14 प्रखंड. के 12 सौ स्कूली छात्र छात्रा शामिल हुए । इस दौरान राजस्थानी नृत्य और संगीत के साथ कई तरह के संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं खेल में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल , वॉलीबॉल और साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के योजनाएं चला रखी है । सरकार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ का अवसर भी दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चे बच्चिया जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहराये यही उसकी शुभकामना है ।
बाइट ...लेसी सिंह, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिहार सरकार
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowAug 11, 2025 10:16:56Seoni, Madhya Pradesh:
दो ट्रक की भिड़ंत के बाद केबिन में फंसा ड्राइवर।
विधायक ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को लोगो की मदद से बाहर निकालकर पहुंचाया अस्पताल ।
सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 44 में छपारा बाईपास पर दो ट्रको में आपस में भिंड़त हो गई। जिसके बाद एक ट्रक का ड्रायवर केबिन में बुरी तरह से फंस गया, जिससे वह काफी देर तक तड़पता रहा। जिसके बाद घटना स्थल में लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन वह से जा रहे थे,तभी उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाया और लोगो की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक ड्रायवर को काफी मशक्क्त के बाहर निकालवाया एवं इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 10:16:35Jodhpur, Rajasthan:
* *खबरां गांव री*
जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज
इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री
Mobile No-94144-40408
District-जोधपुर
Local Location-तिंवरी
@ RajTinwari
तिंवरी, जोधपुर
एंकर-तिंवरी शहर में राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली। रैली के दौरान बालिकाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए। रैली कस्बे के प्रमुख बाजारों और गलियों से निकली। रैली के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया गया। रैली को लेकर बालिकाओं में उत्साह देखा गया।
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 11, 2025 10:16:00Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:भाजपा नेता का बयान/इटावा/अन्नू चौरसिया/11/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:- इटावा में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और इटावा पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया ने सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है
वहीं जी मीडिया से बात करते हुए विधानसभा के बाहर विपक्ष के प्रदर्शन पर कहा कि समाजवादी पार्टी का जो रवैया है वो सभी जानते है नकारात्मक सोच के आधार पर विरोध करना यूपी में सभी व्यवस्थाएं सही है जो 2027 के आने वाले चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी इसलिए समाजवादी पार्टी के अंदर बेचैनी है इसलिए कभी विधानसभा के अंदर या फिर कभी कभी बाहर विरोध करती है
जनता अखिलेश जैसे नेता को मुख्यम6 बने अखिलेश तो मुख्यमंत्री नेताजी के सरकार बनाई और उनको सौंप दी है अखिलेश अंदर कोई गुण नहीं है जो सपने में भी सरकार बना पाए 2027 में भाजपा की सरकार बनेगी
वोट चोरी के सवाल पर कहा कि विपक्ष जब हारता है तब इसी तरह का आरोप लगाते है पहले ईवीएम पर आरोप लगाते थे अब कह रहे है कि वोट चोरी हो गए लेकिन वोट चोरी कैसे हो सकते है जो फर्जी वोट है वो तो कटेंगे तुम फर्जी वोट के आधार पर सरकार बनाने का सपना देख रहे हो वो नहीं होगा और उन्हें लगता है कि सरकार नहीं बनेगी इसलिए बौखलाकर इस तरह के बयानबाजी कर रहे है।
पीडीए की पाठशाला को लेकर कहा कि अखिलेश बाबू जब मुख्यमंत्री थे तब कोई स्कूल, इंटर कालेज या फिर यूनिवर्सिटी खोली हो तो बता दे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा बनारस सीट से वोट चोरी के बयान ओर कहा कि कोर्ट चले जाए या कुछ और कर ले ।
बाइट:- रामशंकर कठेरिया - पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एव पूर्व सांसद इटावा
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowAug 11, 2025 10:15:400
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 11, 2025 10:15:24Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर निगम गाजियाबाद ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस विशेष यात्रा में स्कूलों के बच्चों ने 78 फीट लंबा विशाल तिरंगा थामकर नगर निगम मुख्यालय से शहीद स्थल तक मार्च किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त, सभी पार्षद और निगम अधिकारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि "हर घर तिरंगा" अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और आगामी 15 अगस्त को सभी घरों पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
यात्रा में शामिल बच्चों के जोश और शिक्षकों के उत्साहवर्धन ने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति से सराबोर कर दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि आजादी अनगिनत संघर्षों और बलिदानों का परिणाम है, जिसे पूरे गर्व और उत्साह के साथ मनाना चाहिए।
बाइट विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त गाजियाबाद
शॉट्स
78 फीट लंबे तिरंगे के साथ यह यात्रा शहरवासियों के लिए देशभक्ति और एकता का अद्भुत संदेश लेकर निकली।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 10:15:18Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
शिवजी व्यवसायी शाखा की और से आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण मेँ मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व, स्वयंसेवको ने ध्वज को रक्षाशुत्र बांधकर एक दूसरे को मन राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व।
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 11, 2025 10:07:25Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....11.8.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर एक महिला से 98 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि मीशो ऐप से खरीदी गई टी-शर्ट में एक पीस न मिलने पर जब उसने रिटर्न के लिए फोन किया, तो खुद को मीशो का कर्मचारी बताने वाले शख्स ने हेल्प डेस्क ऐप डाउनलोड करवा कर खाते से पैसे उड़ा दिए। पीड़िता ने सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 6 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1:16 बजे उसके यूनियन बैंक (कन्हैया लाल मार्केट शाखा) के खाते से 98,000 रुपए गायब हो गए। महिला ने बताया कि- मीशो ऐप से ऑनलाइन दो टी-शर्ट मंगवाई थीं। एक टी-शर्ट न मिलने पर उसने डिलीवरी बॉय से बात की। रिटर्न न होने पर उसने गूगल से मीशो का नंबर निकाला।
नंबर मिलते ही कॉल करने पर सामने वाले युवक ने खुद को मीशो का कर्मचारी बताया और कहा कि वह रिफंड कर देगा। उसने महिला से हेल्प डेस्क ऐप डाउनलोड करवाया, फिर फोन पर एक्सिबिलिटी सेटिंग ऑन करने को कहा। इसके बाद महिला के मोबाइल पर नंबर से मैसेज आया कि 5,13,158.09 रुपए डेबिट हो गए हैं।
फोन करने वाले ने महिला को भरोसा दिलाया कि सारे पैसे उसके खाते में आ गए हैं। उसने 98,000 रुपए ट्रांसफर करने को कहा। महिला ने बताए गए Paytm पर रकम भेज दी। इसके बाद महिला के खाते से 98 हजार रुपए कट गए।
महिला तुरंत यूनियन बैंक पहुंची, जहां खाता फ्रीज कर शिकायत दर्ज की गई। साइबर सेल ने जांच में पाया कि पैसे बरेली के इंडियन बैंक के एक खाते में ट्रांसफर हुए हैं। ये खाता आसिफ नाम के युवक का है, जिसमें 12 बार लेन-देन हुआ। कभी 10 हजार, कभी 5 हजार और कभी 25 हजार रुपए निकाले गए। फिलहाल खाते में 13,012 रुपए शेष हैं। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है
बाइट... व्योम बिंदल एसपी सिटी सहारनपुर
नोट... दर्ज FIR की कॉपी व्हाट्सएप पर है
1
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 11, 2025 10:07:17Sambalpur, Odisha:
राज्य से एक और नाबालिग लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया है। यह दुखद घटना बरगढ़ जिले के गैइसिलट इलाके से सामने आई है। हालाँकि, आत्महत्या की घटना का रहस्य समाचार लिखे जाने तक उजागर नहीं हो सका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरगढ़ जिले के गेसिल्ट थाना अंतर्गत फिरिंगीमाल गाँव में सोमवार सुबह एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया। 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने घर से कुछ दूर स्थित एक खेल के मैदान के बीचों-बीच पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में बचाया और गेसिल्ट स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालाँकि, आत्महत्या के प्रयास का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उसतरफ पीड़िता को सम्बलपुर के बुर्ला मेडिकल मैं भर्ती कराया गया है
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की अपनी माँ के साथ रहती है जबकि उसके पिता काम करने के लिए राज्य से बाहर गए हुए हैं।ପୁଣି ଏକ ଆତ୍ମହୁତି ଉଦ୍ୟମ |ବରଗଡ଼ ଜିଲ୍ଲା ଗାଇସିଲଟ ଥାନା ଅନ୍ତର୍ଗତ ଫିରିଙ୍ଗିମାଲ ଗ୍ରାମ ରେ ଆଜି ସୋମବାର ସକାଳେ ଜଣେ ନାବାଳିକା ଯୁବତୀ ଆତ୍ମହୁତି ଉଦ୍ୟମ କରିଛନ୍ତି| ଜଣେ ୧୩ ବର୍ଷୀୟା ନାବାଳିକା ଘରଠାରୁ ଅନତି ଦୂରରେ ରହିଥିବା ଖେଳପଡ଼ିଆ ମଝିରେ ପେଟ୍ରୋଲ ଢାଳି ଆତ୍ମହତ୍ୟା ଉଦ୍ୟମ କରିଛନ୍ତି।ସ୍ଥାନୀୟ ଲୋକେ ତାଙ୍କୁ ଗୁରୁତର ଅବସ୍ଥାରେ ଉଦ୍ଧାର କରି ଗାଇସିଲେଟ ସ୍ବାସ୍ଥ୍ୟ କେନ୍ଦ୍ରକୁ ନେଇ ଛନ୍ତି। ତେବେ ଆତ୍ମହତ୍ୟା ଉଦ୍ୟମର କାରଣ ଏପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଜଣାପଡ଼ିନାହିଁ। ସୁଚନାନୁଯାୟୀ, ନାବାଳିକା ଜଣକ ନିଜ ମାମୁ ଘରେ ରହୁଥିବା ବେଳେ ତାଙ୍କ ବାପା ଦାଦନ ଖଟିବାକୁ ରାଜ୍ୟ ବାହାରକୁ ଯାଇଥିବା ସ୍ଥାନିୟ ଲୋକେ କୁହନ୍ତି। Byte - ସୁନାକର,ସ୍ଥାନୀୟ ବାସିନ୍ଦା Byte - ପୀଡିତା ର ମାମୁ (tk ସବୁ ଦେଖି ଲଗାଇବେ...କାରଣ minor girl...byte/vdo ବି ଦେଖିବେ...ଝିଅ ଟିର ନାଁ ରଶ୍ମି ସେଠ )
4
Report