Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210427

महोबाः जिला अस्पताल परिसर में दिव्यांग कल्याण यूनियन समिति के प्रदेश सचिव ने दिया धरना

Dec 25, 2024 16:42:20
Mahoba, Uttar Pradesh

दिव्यांग कल्याण यूनियन समिति के प्रदेश सचिव यशपाल सिंह परिहार जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे। उन्होंने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित सीएमएस को भी दिया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि डॉक्टर समय से ओपीडी में नहीं बैठते और बाहर से महंगी दवाएं लिखते हैं। मरीजों को असुविधा हो रही है। मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Oct 17, 2025 07:31:30
Noida, Uttar Pradesh:गोविंदगढ़ (अलवर): अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के माली का बास इलाके में एक पागल कुत्ते ने छह साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले में रहने वाले नरेंद्र कुमार दर्जी का बेटा तन्मय पास की एक किराने की दुकान पर सामान लेने गया था। उसी दौरान वहां मौजूद एक पागल कुत्ते ने अचानक तन्मय पर झपट्टा मार दिया。 कुत्ते ने पहले बच्चे के पैर को काटा और फिर उसके चेहरे पर भी गंभीर हमला कर दिया। इस हमले में तन्मय को चेहरे और पैर पर गहरे घाव आए हैं, जिन पर करीब 13 से 14 टांके लगाने पड़े हैं। घटना के तुरंत बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, अलवर ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा और पागल कुत्तों पर जल्द से जल्द नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 17, 2025 07:31:12
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर में खुर्जा तहसील क्षेत्र में फूड विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई। कार्रवाई के दौरान विशेश्वरी डेयरी लिमिटेड सहित कई प्रतिष्ठित डेयरियों में गंदगी का अंबार और एक्सपायरी पाउडर पाए जाने से हड़कंप मच गया। फूड विभाग की टीम ने मौके से दूध, दही और पनीर के सैंपल भरे, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच के दौरान सामने आया कि नामचीन डेयरी संचालक लगभग सभी मानकों को पूरा कर रहे थे, लेकिन स्वच्छता और गुणवत्ता को लेकर कई गंभीर कमियां भी उजागर हुईं। वहीं, विशेश्वरी डेयरी लिमिटेड में स्वास्थ्य मानकों को ताक पर रखकर मदर डेयरी के प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे थे, जिससे उपभोक्ताओं की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। फूड विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए लगातार छापामार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मिलावटखोरों और मानक तोड़ उत्पादकों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। फिलहाल सभी सैंपल जांच लैब में भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाईट - विनीत कुमार - सहायक खाद्य आयुक्त
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 17, 2025 07:30:44
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 17, 2025 07:30:31
Shravasti, Uttar Pradesh:सड़क हादसे में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक भाई की मौत, दूसरे की हालत नाजुक। युपी के श्रावस्ती जिले में इकौना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 पर सुबह सबेरे मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जहां इस हादसे में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। घायलों को आनन-फानन में इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि इमरजेंसी वार्ड में टांका लगाने का धागा तक उपलब्ध नहीं था। सुबह दुकान खुलवाकर परिजन स्वयं धागा लाए, तब जाकर घायल को टांका लगाया जा सका। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 17, 2025 07:30:09
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर शहर मे बड़े अपराधियों के नाम से व्यपारियों से मांगा जा रहा है रंगदारी, व्यपारियों मे भय का माहौल, विधायक सरयू राय ने लिखा केंद्र को पत्र प्रिंस खान जैसे अपराधियों को करें जल्द गिरफ्तार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा डरने की अवश्यकता नहीं रंगदारी मांगने पर पुलिस को करें इन्फॉर्म, पुलिस अपराधी पर करेगी करवाई, व्यपारियों की देगी सुरक्षा......जी हां इन दिनों जमशेदपुर मे छोटे छोटे अपराधी बड़े डॉन जैसे प्रिंस खान, अखिलेश सिंह, सुजीत सिन्हा जैसे बड़े अपराधियों के नाम पर व्यपारियों से रंगदारी की मांग करने का मामला सामने आ रहा है, जिसके बाद व्यपारियों मे जंहा डर का माहौल है तो वंही विधायक सरयू राय ने इस मामले का गंभीरता से लिया है, और पुलिस को जल्द वैसे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजनें की मांग कर रहें है, सरयू राय ने साफ कहा कि प्रिंस खान दुबई मे बैठ कर झारखण्ड के व्यपारियों से रंगदारी मांगता है, प्रसाशन उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया है, उन्होंने कहा ज़ब वें विधानसभा मे आवाज उठाये तो वंहा कहा घा केंद्र सरकार को इस मामले मे करवाई करने के लिए पत्र द्वारा सूचित किया गया है, ज़ब उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र के माध्यम से पूछा तो वंहा से विधायक को जवाब मिला की विदेश मंत्रालय को सूचना दी गईं है, प्रिंस खान को गिरफ्तार करने के लिए, सरयू राय ने साफ किया अगर अपराधी विदेश से रंगदारी मांग रहा है, यंहा के छोटे अपराधियों द्वारा तो यंहा के छोटे अपराधियों को भी गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजे, नहीं तो रंगदारी मांगने का काम रुकेगा नहीं।वहीं इस मामले मे समाजसेवी सह व्यपारी शिव शंकर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है उससे व्यपारियों मे डर का माहौल है, अगर व्यपारी डर जाएंगे तो यंहा से पलायन करेंगे, जिससे राज्य सरकार को ही घाटा होगा, उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस से मांग किया है कि इस तरह रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर राज्य सरकार और पुलिस लगाम लगाए।पूरे मामले मे जमशेदपुर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि पुलिस शहर मे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए निरंतर काम कर रही है, एक वर्ष मे 92 आर्म्स पकड़ाया है, 150 से अधिक अपराधियों को जेल भेजा गया है, उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी से कोई भी अपराधी किसी बड़े अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगे व्यपारी उसे पुलिस को इन्फॉर्म करें, पुलिस करवाई करेगी, साथ ही उन व्यपारियों को सुरक्षा भी प्रदान करेगी, उन्होंने कहा डरने की बात नहीं है, किसी भी बड़े अपराधियों के नाम से रंगदारी मांगी जाए तो पहले पुलिस को सूचना दें पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजनें का काम करेगी।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 17, 2025 07:29:48
Dehradun, Uttarakhand:दिल्ली/देहरादन: दिवाली त्योहार के मद्देनजर बाजारों में रौनक है लेकिन अंधविश्वास और तांत्रिक मान्यताओं के चलते कई बार बेजुबान जानवरों की बलि और अवैध तस्करी की घटनाएं भी सामने आती हैं। त्योहार के दौरान उल्लू और कछुए जैसे प्रतिबंधित जीवों की तस्करी में बढ़ोतरी देखी जाती है। इसे रोकने के लिए देहरादून पुलिस ने सख़्त निगरानी शुरू कर दी है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में भी इन जैसे मामलों में कई अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं और इस बार भी विशेष टीमों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित पशु या पक्षी की तस्करी या बलि न कर सके। अगर पाया गया तो सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
1
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 17, 2025 07:29:28
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग के चरोदा बस्ती में देर रात मामूली सी बात को लेकर बड़ा बवाल हुआ चार आरोपियों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसके बाद उसकी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई घायल युवक हेमराज साहू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. दरअसल पूरी घटना रात करीब 11:00 बजे के आसपास की है जब चरोदा बस्ती के नारायणी टंकी के पास हेमराज साहू अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था इसी बीच सभी अपने अपने घर के लिए रवाना हो गए तब ही राजेंद्र जोगी के पास भवानी शंकर आया और उसे धमकाने लगा पैसे मांगने लगा है तभी भवानी शंकर ने हेमराज को देखा और दौड़कर उसका कॉलर पकड़कर खींच लिया गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और लोहे के रोड से उसे पर हमला कर दिया हेमराज साहू बुरी तरह घायल हो गया इतना ही नहीं हेमराज साहू की दो बहनों में आरोपियों ने आज भी लगा दी उसके वाहन वही जलकर स्वाहा हो गए और सभी आरोपी फरार हो गए आसपास के लोगों ने जब यह वारदात देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी फौरन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हेमराज साहू को अस्पताल में भर्ती कराया तो वही सभी बदमाशों की तलाश करने के बाद انہیں हिरासत में लिया इधर गुस्साए लोगों ने देर रात भिलाई तीन थाने का घेराव कर दिया पुलिस ने सुबह चारों आदतन बदमाश आरोपियों भवानी शंकर तिवारी, कालू ठाकुर, दुर्गेश कुमार यादव और किशन यादव को रात में ही गिरफ्तार कर लिया सुबह पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके पर ले जाकर सीन रिक्रिएशन कराया इस दौरान उन्होंने वारदात को दोहराया और बताया कि किस तरह उन्होंने युवक पर हमला किया था आरोपियों ने युवक को इतनी बुरी तरह मारा गया वहीं डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि सभी आरोपी बस्ती के पुराने गुंडे-बदमाश हैं पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है घटना के बाद चरोदा बस्ती में दहशत का माहौल बना हुआ है लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 17, 2025 07:29:12
Rudraprayag, Uttarakhand:ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग 58 पर तिलणी में बड़ा हादसा. ट्राला ने गाड़ियों पर टक्कर मारी, कई गाड़ियां छतिग्रस्त हो गईं. एक मोटर साइकिल ट्राला के अंदर फंसी. लोगों की जान बाल-बाल बची. घटना सुबह 8 बजकर 30 मिनट की है जब एक ट्राला बद्रीनाथ की ओर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, जिसका चालक नशे में था और तिलणी बाजार में पार्क की हुई गाड़ियों पर टक्कर मारकर कई गाड़ियों को नुकसान पहुँचा गया. एक मोटर साइकिल ट्राला के अंदर फंसी हुई है. रूद्रप्रयाग से तिलणी और सुमेरपुर के आस-पास लंबा जाम लग गया है. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार है. पुलिस ने गाड़ियों को हटाया और क्रेन के माध्यम से जाम खुलवाया. ट्राला चालक फरार होने की कोशिश में था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. चालक को गिरफ्तार किया गया और वाहन स्वामी को फोन पर बुला लिया गया.
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 17, 2025 07:28:50
Ghaziabad, Uttar Pradesh:दीपावली से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 650 किलो नकली पनीर जब्त कर कराया नष्ट त्योहारों के मौसम में मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा कस गया है. गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने साहिबाबाद की नई फल-सब्जी मंडी में देर रात छापेमारी कर करीब 650 किलो नकली और अस्वच्छ पनीर बरामद किया. विभाग ने मौके पर ही पूरा स्टॉक नष्ट करवा दिया. मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आज तड़के करीब 2:30 बजे खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन सदस्यीय टीम द्वारा की गई. टीम ने साहिबाबाद की नवीन फल-सब्जी मंडी में बोलरो मैक्स पिकअप संख्या HR 73 B 3222 को पकड़ा. वाहन की जांच में साहिल निवासी बुराक्सर, पलवल (हरियाणा) द्वारा लाया गया लगभग 650 किलोग्राम पनीर बरामद हुआ. यह पनीर जंगी मिल्क प्लांट, बुराक्सर निकट मस्जिद, पलवल, हरियाणा से लाया गया था और इसकी बाजार कीमत करीब 1 लाख 95 हजार रुपये बताई गई. निरीक्षण में पनीर अमानक एवं दूषित प्रतीत हुआ. टीम ने अलग-अलग स्टॉक के तीन नमूने जांच के लिए संकलित किए. पनीर को प्लास्टिक के ड्रमों में अस्वच्छ तरीके से भंडारित और ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था, जिससे उसमें मिलावट और संक्रमण की आशंका पाई गई. गंभीर खाद्य सुरक्षा उल्लंघन को देखते हुए विभाग ने मौके पर ही पूरे स्टॉक को विनष्ट कर दी. इस कार्रवाई के बारे में बताते हुए सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-II अरविंद यादव ने बताया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए जनपद में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मिलावटखोरों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 17, 2025 07:28:33
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:हॉस्पिटल मध्ये रुग्णांना ऑक्सीजन पुरवणारे तांब्याचे पाईप लंपास, घटना CCTV कॅमेरात कैद ANC : रुग्णांचा जीव वाचवणारी ऑक्सिजन वाहिनीच चोरट्यांनी लंपास केल्याचा प्रकार छत्रपती संभाजीनगरच्या रामनगर परिसरातील ममता हॉस्पिटलमध्ये घडला आहे. चोरट्याने तब्बल ८९ हजार ६८० रुपये किमतीचे तब्बल २०० फूट लांबीचे तांब्याचे ऑक्सिजन पाइप अवघ्या २० मिनिटांत चोरून नेले. त्या वेळी एकही रुग्ण ऑक्सिजन किंवा व्हेंटिलेटरवर नसल्याने मोठा अनर्थ टळला. २०१२ मध्ये ताब्याचे दर सुमारे २५० रुपये किलो होते. सध्या ते ८०० रुपये किलो आहेत. तांब्याला मिळत असलेल्या भावामुळे चोरट्यांनी हे पाइप चोरले. शेजारील मंदिराच्या सीसीटीव्ही कॅमेरात हा संपूर्ण प्रकार कैद झाला असून याप्रकरणी मुकुंदवाडी पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. तर सीसीटीव्ही कॅमेऱ्याच्या आधारे पोलीस आरोपीचा शोध घेत आहेत.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top