दिव्यांग कल्याण यूनियन समिति के प्रदेश सचिव यशपाल सिंह परिहार जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे। उन्होंने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित सीएमएस को भी दिया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि डॉक्टर समय से ओपीडी में नहीं बैठते और बाहर से महंगी दवाएं लिखते हैं। मरीजों को असुविधा हो रही है। मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
महोबाः जिला अस्पताल परिसर में दिव्यांग कल्याण यूनियन समिति के प्रदेश सचिव ने दिया धरना
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पुलिस लाइन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मथुरा के SSP ने उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। SSP ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यों से देश का गौरव बढ़ाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का सम्मान स्थापित किया। उनकी नीतियों और विचारों को आज पूरा देश नमन कर रहा है।
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा को योगी सरकार ने पर्यटन की दृष्टि से विश्व स्तर पर विकसित किया है। पिछले तीन वर्षों में यहां पर्यटकों की संख्या में 70% की बढ़ोतरी हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2021 में मथुरा आने वाले पर्यटकों की संख्या 3 करोड़ थी। बेहतर पहुंच मार्ग और सुविधाओं के चलते 2022 में यह संख्या बढ़कर 6 करोड़ से अधिक हो गई। 2023 में यह आंकड़ा 8 करोड़ तक पहुंच गया।
बिजनौर पुलिस के खौफ से फरार बदमाश शुभम ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। थाने में उसने हाथ उठाकर आत्मसमर्पण किया। शुभम एक फिल्मी कलाकार के अपहरण मामले में फरार था और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए छिपा हुआ था। अब तक इस मामले में बिजनौर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली शहर में सरेंडर करने के दौरान शुभम की मां भी उसके साथ मौजूद थीं। पुलिस के बढ़ते दबाव और एनकाउंटर के डर से शुभम को सरेंडर करना पड़ा।
गोपामऊ नगर पंचायत में बुधवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपामऊ विधायक श्यामप्रकाश का स्वागत चेयरमैन हाजी वली मोहम्मद और ईओ दिनेश कुमार ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण से किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्यामप्रकाश ने दिव्यांग और वृद्ध व्यक्तियों को कम्बल देकर की। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की निधि से आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 1000 से अधिक असहाय, दिव्यांग और गरीबों को कम्बल वितरित किए जा रहे हैं।
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के झींझक कस्बे में एक सड़क के शिलान्यास के पत्थर पर नाम बदलने को लेकर विवाद हो गया। पत्थर पर बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की जगह वर्तमान सांसद अखिलेश यादव का नाम लिखा गया जिससे घमासान मच गया। शिलान्यास के दौरान सपा सरकार में पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया और बीजेपी विधायक पूनम संखवार के बीच बहस हो गई। यह घटना सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में चर्चा का विषय बन गई।
पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने एक वीडियो के जरिए स्वर्गीय दीवान शत्रुघन सिंह को याद किया। उन्होंने उनके व्यक्तित्व और समाज के लिए किए गए योगदान की सराहना की बादशाह सिंह ने कहा कि शत्रुघन सिंह एक प्रेरणादायक नेता थे, जिनके विचार और कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। वीडियो में उन्होंने दिवंगत नेता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही।
मंगत खेड़ा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा साथी घायल हो गया। बाइक पर सवार राज (22) बीए का छात्र और अशोक (24) अपने घर सिविल लाइन से मंगत खेड़ा जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें मंगत खेड़ा कस्बे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उन्हें वापस भेज दिया गया। दोनों को बिछिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राज को मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के सौवें जन्म दिवस के अवसर पर डॉ. फैज वारिस की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 92 मरीजों की जांच, 8 लोगों का बलगम जांच और 15 लोगों का एक्स-रे किया गया। शिविर में सर्दी जुकाम और बदन दर्द के ज्यादा मरीज इलाज कराने आए।
धौरहरा क्षेत्र के महराजनगर गांव में पंकज चौधरी पुत्र श्रीधर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके गांव के ही कमला पुत्र परमेश्वर व नंदराम पुत्र अशरफी ने उनकी नवनिर्मित दीवार को तोड़ दिया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित द्वारा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।
गोरखपुर जिले में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बुधवार को खजनी में मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। कस्बे में रामपुर पांडेय संपर्क मार्ग पर एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने खजनी क्लब तक प्रभात फेरी के रूप में पदयात्रा करते हुए हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें, वंदे मातरम् और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाते हुए सुशासन दिवस से स्थानीय लोगों को अवगत कराया।