चरखारी थाना के गुढ़ा गांव में फसल की सिंचाई के दौरान चार किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए।
तहसील चरखारी क्षेत्र में शनिवार को अचानक झमाझम बारिश होना शुरू हुई। इसी बीच गुढ़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरी जहां फसल की सिंचाई कर रहे एक ही परिवार के चेतराम, विनोद कुमारी, प्रीतम और कुंज बिहारी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और अचेत हो गए। आसपास मौजूद किसान बचाव के लिए पहुंचे। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उपचार किया गया। फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।