Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210427

महोबा स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ किलाबंदी जांच

Jun 11, 2024 16:35:19
Mahoba, Uttar Pradesh

मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में 11 जून 2024 को महोबा स्टेशन पर और ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ किलाबंदी जांच की गई। इस जांच में रेल सुरक्षा बल और जीआरपी शामिल थे। चेकिंग के दौरान कई लोग ट्रेन की टॉयलेट में छिपते नजर आए और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस जांच के दौरान 222 बिना टिकट यात्रियों से 11 लाख रुपये से अधिक का रेल राजस्व वसूला गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRakesh Jaiswal
Nov 28, 2025 17:31:00
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में दो फैक्ट्रियों में नकली खाद बनाने की सामग्री कृषि अमले ने जप्त की। यूरिया खाद को पीसकर बनाया जा रहा अन्य खाद. कोई कागजात नहीं फैक्ट्री मलिका भी नदारत। कृषि अमले ने मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की। औद्योगिक क्षेत्र के निमरानी में यूरिया को पीसकर बनाया जा रहा था पावडर मिनी ट्रक में 300 बोरी और फैक्ट्री में मिली चार सौ से अधिक बिना नाम की बोरिया मौके पर नहीं मिले फैक्ट्री के कर्ताधर्ता कृषि विभाग के SADO बीएस सेंगर ने मिनी ट्रक को जब्त कर पुलिस के हवाले किया पीसे हुए पावडर और बिना नाम की बोरिया जब्त कर जांच में जुटी कृषि विभाग की टीम । कृषि विभाग के SADO बीएस सेंगर ने बताया महाकाल ट्रेडर्स नामक फैक्ट्री में बड़ी संख्या में यूरिया बैग मिले है मिनी ट्रक में भी 300 बोरी यूरिया है ।ग्लाइडर से यूरिया को पीसने का कार्य होकर इस फैक्ट्री में निश्चित 420 का कार्य किया जा रहा है। इनके पास कोई कागजात भी नहीं है। मालिक गुजरात का बताया जा रहा है। फिलहाल सुपरवाइजर से पुलिस एवं कृषि अमला पूछताछ कर रहा है। एक अन्य फैक्ट्री पर भी कुछ इसी तरह कार्य होने को लेकर आशंका हैं जांच की जा रही है ।फैक्ट्री में पीसी यूरिया बैगर नाम की थैलियों में भरने का कार्य चल रहा है एक बड़ा नकली और मिलावटी यूरिया बनाने को लेकर कार्यवाही की जा रही है मिनी ट्रक पुलिस कर हवाले किया है वहीं दोनों फैक्टी सील कर कागजात देखे जा रहे है। पुलिस कार्यवाही होकर एफआईआर भी की जाएगी।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 28, 2025 17:17:39
Raipur, Chhattisgarh:विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा... आज माननीय प्रधानमंत्री जी का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है मुख्यमंत्री गवर्नर साहब केंद्रीय गृह मंत्री जी और हमारे विधायक साथी मंत्रीगण स्वागत किए हैं छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह आने वाला 2 दिन महत्वपूर्ण होगा डीजी कॉन्फ्रेंस जो पूरे हिंदुस्तान के अलग-अलग फोर्स के अधिकारियों से विस्तृत रूप से चर्चा होगी मैं समझता हूं कि छत्तीसगढ़ एक नई दिशा में छत्तीसगढ़ जा रहा है मार्च 2026 में छत्तीसगढ़ में पूरी शांति होगी और यह कमिटमेंट दिए हैं प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी जो आए हैं यह बड़ा उद्देश्य के साथ देश की लाइन ऑर्डर और बाकी विषयों पर चर्चा होगी....
72
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 28, 2025 17:17:25
106
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 28, 2025 17:17:08
Raipur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में आयोजित डीजीपी और आईजी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री दो दिन तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे, साथ ही गृहमंत्री भी मौजूद रहेंगे। पूरे देश के डीजीपी और आईजी इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं, जिससे यह आयोजन और विशेष महत्व रखता है। यह हम सभी के लिए गर्व का पल है। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए तोखन साहू ने कहा कि यह कांग्रेस की “छोटी मानसिकता” को दर्शाता है। जब प्रधानमंत्री देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, तब उन्हें गर्व होना चाहिए, न कि सवाल उठाने चाहिए।
63
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 28, 2025 17:16:40
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।सीपत में कोठार में भीषण आग, लाखों का धान जलकर राख।11 केवी लाइन शॉर्ट सर्किट से हादसा आसपास के घरों के उपकरण भी खराब, किसान मुआवजे की मांग पर अड़ा。 बिलासपुर।सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी के चौड़ापारा में शुक्रवार दोपहर अचानक आग भड़क गई, जिसमें किसान अश्वनी साहू के कोठार में रखा 4–5 एकड़ खेत का धान पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के समय कोठार के पास से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे तारों से उठी चिंगारी सीधे कोठार में गिर गई और पलभर में आग फैल गई। बिजली विभाग ने पैनल ट्रिप न होने और कंडक्टर टूटने की वजह से हादसा स्वीकार किया है और सुधार कार्य शुरू कर दिया है। आग की चपेट में बऊل बिंझवार का पैरावट भी आ गया, वहीं आसपास के घरों में टीवी और बल्ब फूंकने की शिकायतें आई हैं। किसान ने 4–5 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। सीपत पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.....
43
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 28, 2025 17:16:23
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में अवैध गैस रीफिलिंग पर जिला प्रशासन अब ज़ीरो टॉलरेंस मोड में आ गया है। जिलाधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ऑपरेशन प्रवर्तन-सतर्क नागरिक, सुरक्षित शहर की समीक्षा बैठक में साफ संदेश दिया। अब गैस सिलेंडर का दुरुपयोग करने वालों के लिए शहर में कोई जगह नहीं है। नवम्बर माह में 29 बड़ी कार्रवाइयों में 939 सिलेंडर जब्त हुए और 22 FIR दर्ज हुईं। प्रशासन ने अगला चरण और कठोर बनाने का फैसला किया है। डॉ. सोनी ने तीनों तेल कंपनियों को निर्देश दिया कि डिलीवरी की हर प्रक्रिया ओटीपी आधारित हो, ताकि उज्ज्वला और NFSA लाभार्थियों का एक-एक सिलेंडर ट्रैस हो सके और अवैध रीफिलिंग में न जाए। प्रवर्तन निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण तेज़ करने और हर महीने डिवीजनवार रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए। सिलेंडर ट्रैकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने और एजेंसी की लापरवाही पर समयबद्ध कार्रवाई अनिवार्य की गई है। पुलिस अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश मिले— इनपुट मिले तो तुरंत लोकेशन चिह्नित करें, अवैध रीफिलिंग की दुकानों को जड़ से उखाड़ें। गैस कंपनियों से कहा गया कि उनके ट्रांसपोर्ट वाहनों पर अधिकृत ब्रांडिंग अनिवार्य होगी ताकि नकली वाहनों की पहचान आसान हो सके। सड़क किनारे सिलेंडरों की डंपिंग अब सख्त तौर पर प्रतिबंधित है। घनी आबादी के बीच गैस गोदामों को बाहर शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज होगी। बैठक में प्रशासन, पुलिस और तेल कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
86
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 28, 2025 17:16:06
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर पुलिस की जिला स्पेशल टीम, सवीना और सुखेर थाना पुलिस ने बड़ी कर्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी लोगो से ठगी करने वाले 9 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगों के कब्जे से पुलिस ने 25 मोबाइल, 1 लैपटॉप, विभिन्न बैंकों की 32 पासबुक, 16 चैकबुक और 73 एटीएम कार्ड जब्त किए है। इनके खिलाफ सवीना थाने में आईटी एक्ट, राजस्थान पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट में मामला दर्ज किया। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि ये बदमाश बैंक खाता धारकों को कमिशन का लालच देकर उनके बैंक खाते की पासबुक, चैकबुक, एटीएम कार्ड ले लेते। फिर पे-वेस्ट ऑनलाइन ऐप से ऑनलाइन जूआ सट्टा का पैसा इन खातों में मंगलवाकर नकद विड्रोल कर लेते। फिर उसमें से अपना कमीशन प्राप्त कर बाकी रुपए हवाला के माध्यम से वापस पे-वेस्ट ऑनलाइन ऐप को भेज देते थे। आरोपी सुधीर कालरा अवैध खाते उपलब्ध कराता था। ये गैंग सिंडिकेट की तर्ज पर काम कर रही है। सम्भावना है कि इनकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
91
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 28, 2025 17:15:36
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर पुलिस की जिला स्पेशल टीम, सवीना और सुखेर थाना पुलिस ने बड़ी कर्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी लोगो से ठगी करने वाले 9 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगों के कब्जे से पुलिस ने 25 मोबाइल, 1 लेपटॉप, विभिन्न बैंकों की 32 पासबुक, 16 चैकबुक और 73 एटीएम कार्ड जब्त किए है। इनके खिलाफ सवीना थाने में आईटी एक्ट, राजस्थान पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट में मामला दर्ज किया। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि ये बदमाश बैंक खाता धारकों को कमिशन का लालच देकर उनके बैंक खाते की पासबुक, चैकबुक, एटीएम कार्ड ले लेते। फिर पे-वेस्ट ऑनलाइन ऐप से ऑनलाइन जूआ सट्टा का पैसा इन खातों में मंगलवाकर नकद विड्रोल कर लेते। फिर उसमें से अपना कमीशन प्राप्त कर बाकी रुपए हवाला के माध्यम से वापस पे-वेस्ट ऑनलाइन ऐप को भेज देते थे। आरोपी सुधीर कालरा अवैध खाते उपलब्ध कराता था। ये गैंग सिंडिकेट की तर्ज पर काम कर रही है। सम्भावना है कि इनकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
79
comment0
Report
Advertisement
Back to top