Back
परतावल: बल्लभ नगर में 6 दिन से बिजली गुल, ट्रांसफॉर्मर खराब
Partawal, Uttar Pradesh
बल्लभ नगर वार्ड में पिछले छह दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति ठप है। नाराज वार्डवासियों ने सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद विभाग ने मरम्मत की कोई पहल नहीं की, जिससे पानी की किल्लत और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जल्द समाधान न हुआ तो सड़क जाम करेंगे। अवर अभियंता जुगनू अंसारी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर नगर पंचायत द्वारा लगाया गया है और गारंटी में होने से बदलने समय लगेगा,
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 22, 2025 02:34:49Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा-- दादरी NH 91 हाईवे पर भारी वाहनों को रोका गया, कावड़ मार्ग को लेकर कमर्शियल वाहनों को रोका गया, कावड़ सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने देर रात से ही कमर्शियल वाहनों को रोका, कावड़ की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे सुरक्षा के कदम, हालांकि कमर्शियल वाहनों के चालक परेशान होते हुए नजर आए, खाने पीने की नहीं कोई भी व्यवस्था, 3 से 4 किलोमीटर लगी लंबी लाइन, दादरी NH 91 का मामला
बाईट चालक
2
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 22, 2025 02:34:26Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-साइबर फ्रॉड गिरफ्तार/इटावा/अन्नू चौरसिया/22/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में बेस्ट बंगाल की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार अभियुक्त को हिरासत में लेकर जांच में जुटी,युवक ने बताया कि उसके अकाउंट में अज्ञात के द्वारा रुपए डाले गए थे लेकिन उसे जानकारी नहीं है।
वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना शहर कोतवाली इलाके के ब्राउनगंज के रहने वाले युवक दीपांशु को बेस्ट बंगाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार युवक ओर साइबर फ्रॉड का आरोप लगा है। वही बेस्ट बंगाल की पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए मेडिकल परीक्षण कराया है वही युवक ने बताया कि उसके खाते में किसी अज्ञात के द्वारा रुपए भेजे गए थे जिसकी जानकारी युवक को नहीं थी युवक शहर में व्यापार करता है बेस्ट बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार करके युवक से पूछताछ की साथ साथ मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दे कि साइबर फ्रॉड के लगातार बढ़ने के चलते पुलिस भी सक्रिय है जिसके चलते दो दिन पहले भी इटावा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए फ्रॉड करने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार किया था।
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 22, 2025 02:33:22Danapur, Bihar:
HEADLINE
एम्स पीजी छात्र की संदिग्ध मौत में तीन दिन बाद हुआ पीएमसीएच में हुआ पोस्टमार्टम
Anchor
पटना के फुलवारीशरीफ स्थित एम्स पटना के गाइनी विभाग में पीजी प्रथम वर्ष के छात्र डॉ. यदुवेंदु साहू की मौत को लेकर परिजनों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। मौत के तीन दिन बाद शव का पोस्टमार्टम एम्स के बजाय पीएमसीएच में मजिस्ट्रेट की निगरानी और वीडियोग्राफी के बीच कराया गया। परिजनों को एम्स की रिपोर्ट पर संदेह था।
मृतक के छोटे भाई यजुवेंद्र साहू ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि मानसिक उत्पीड़न और षड्यंत्र का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यदुवेंदु दायें हाथ से काम करते थे, फिर बेहोशी की सूई उसी हाथ में कैसे लगी? परिजनों ने एम्स प्रशासन पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया।
इस मामले में जूनियर रेजिडेंसी डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ एम्स पटना ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिख स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने सात दिन में रिपोर्ट देने वाली स्वतंत्र कमेटी के गठन की अपील की है।
पूर्व छात्र अध्यक्ष डॉ. तुषार कुमार ने भी एक्स (ट्विटर) पर न्याय की मांग की है और पीएमओ तक यह मुद्दा उठाया है। उन्होंने डॉ. साहू पर काम का अत्यधिक दबाव और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।
19 जुलाई को छात्रवास नंबर 10 के कमरे में उड़ीसा के राहनेवाले डॉ.यदुवेंदु साहू ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट यजुवेंद्र साहू, मृत डॉक्टर का भाई
बाइट राकेश साहू, मृत डॉक्टर का भाई
बाइट भानु प्रताप सिंह सिटी एसपी वेस्ट
PTC इस्तीयक खान
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 22, 2025 02:32:49Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
PDA कांवड़ यात्रा पर सतेन्द्र
DATE=22-07-2025
एंकर =मुजफ्फरनगर सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है, हर तरफ इसमें अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं, कुछ इसी तरह बुढाना विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर निवासी सतेंद्र पाल पाल साईकिल से समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को 2027 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की कामना के साथ एक अनोखी समाजवादी पीडीए कांवड़ यात्रा लेकर आए है, यह यात्रा 20 जुलाई को शाहपुर से शुरू होकर हरिद्वार के हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर शाहपुर मंदिर तक जाएगी। यात्रा सोमवार को मुजफ्फरनगर के शिव चौक पहुंची, जहां सपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन व स्थानीय लोगों और सपा कार्यकर्ताओं ने इसका भव्य स्वागत किया। सतेंद्र पाल का कहना है कि वे भगवान शिव से प्रार्थना करेंगे कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। सतेंद्र पाल के नेतृत्व में यह कांवड़ यात्रा धार्मिक और राजनीतिक समागम का अनोखा संगम है, कांवड़ पर अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव की तस्वीरें लगी हैं, साथ ही समाजवादी पीडीए और मिशन 2027 अखिलेश यादव सीएम के स्लोगन लिखे हैं। सतेंद्र पाल ने कहा कि हमारी आस्था और श्रदा भगवान शिव मेँ है हमारा पीडीए परिवार ही इस समय दुःखी है हम चाहते हैं कि 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बने।
बाइट =सतेंद्र पाल(कांवड़ लाने वाला व्यक्ति )
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 22, 2025 02:32:27Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के जलगोविंद में एक किसान ने खेती में अनोखा प्रयोग किया है। उनके घर की छत पर ऑर्गेनिक कॉर्न की फसल लहलहा रही है। इससे एक तो कॉर्न बेचकर बाजार से कुछ आमदनी हो जाती है, वहीं इको फ्रेंडली होने से गर्मी में पूरा मकान भी कूल रहता है।
सतनारायण साव के दोनों बेटे जब शहर कमाने के लिए चले गए, तो वे घर पर अकेले रह गए। फिर यूट्यूब पर खेती का नया आइडिया देखकर उन्हें भी खेती में कुछ नया करने की सूझी। उनके घर के पीछे थोड़ी सी जमीन है, जिसमें वे कुछ साग सब्जी उगा लेते थे। पर इससे परिवार की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पाती थी। फिर यूट्यूब से उनके मन में छत पर फसल उगाने का विचार आया। उन्होंने थर्मोकोल के कुछ डब्बे स्थानीय बाजार से खरीदे और साग सब्जी के अवशिष्ट को पिट में सड़ा कर ऑर्गेनिक खाद तैयार कर लिया। वे छत पर खेती के लिए मिट्टी की बजाय खाद का प्रयोग करते हैं, जो हल्की होने से छत को भी सुरक्षित रखता है। वे अपने बच्चों की तरह छत पर लगे एक-एक पौधे की देखरेख करते हैं। फसल में खर पतवार निकालने से लेकर सुबह शाम सिंचाई में उनकी पत्नी भी पूरी मदद करती हैं। अब कॉर्न की फसल भी तैयार हो गई है, जिसे तोड़कर वे स्थानीय मार्केट में बेचने की तैयारी में जुटे हैं। उन्हें छत पर खेती करते देख शहर के दूसरे लोग भी अब फसल लगाने की तैयारी में हैं।
बाइट सतनारायण साव, किसान
कौशल्या देवी, नारायण साव की पत्नी
स्थानीय लोग
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 22, 2025 02:31:28Charkhi Dadri, Haryana:
सावधान! दादरी जिले में आपको रहना है तो घुस देकर, तलवे चाटकर और बदमाशों, पुलिस से सेटिंग करके रहना होगा
: अगर बकरी को जंगल में शेर ने खा लिया, तो आरोपी बकरी है कि वो जंगल में गई क्यों, यहीं हालत चरखी दादरी जिले के है
: नशा मुक्त जिला, फिर भी नशे को लेकर होती है बड़ी वारदात, पुलिस दो गलियों का विवाद रोकने में असफल है तो जिले का कैसे रोकेगी
चरखी दादरी। बीते दिनों हुई गैंगवार में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सामाजिक संगठन में अधिवक्ता आगे आए हैं। अधिवक्ता संजीव तक्षक का कहना है कि दादरी जिले में यदि आपको रहना है तो घूस देकर, तलवे चाटकर, बदमाशों और पुलिस से सेटिंग करके आपको रहना होगा। यहां तो ऐसे हालात हैं आपने वह कहावत तो सुनी होगी, अगर बकरी को जंगल में शेर ने खा लिया तो आप बकरी पर है कि वह जंगल में घूमने क्यों गई ना की शेर पर, ठीक ऐसे ही हालत चरखी दादरी जिले में है। एक तरफ तो पुलिस ने दादरी जिले को नंबर वन नशा मुक्त जिला घोषित कर दिया वहीं दूसरी तरफ नशे को लेकर आए दिन यहां वारदात होती रहती हैं। यहां जितने भी अपराधी फल फूल रहे हैं उसमें पुलिस का हाथ है। अपराधियों में ना ही तो पुलिस का खौफ है और उनको लगता है कि यह जो उन्होंने अपराध कर दिया तो समाज के प्रमुख लोग उनका समझौता करवा देंगे। नशे की कारोबार में पुलिस दोनों बिल्लियों का खा रही है दोनों हाथों में लाडू लिए हुए हैं दोनों तरफ से माल खा रही है। अधिवक्ताओं ने पुलिस महानिदेशक और हरियाणा सरकार को एक लेटर भी लिखा है कि हम कैसे महफूज रहें, क्योंकि दादरी जिले के हालात काफी खराब चल रहे हैं। अगर समाज के लोगों ने अधिवक्ताओं का साथ दिया तो वह दादरी के हालात बदलने की भी बात कह रहे हैं। दादरी जिले में प्रशासन का नैतिक दायित्व है कि यहां भ्रष्टाचार कैसे बढ़े, राजनीतिक लोगों का यह दायित्व है कि हमारे लोग कमा के कैसे खाएं। हालात बहुत नाजुक है। दादरी जिले में विपक्ष के नाम पर एक आदमी भी नहीं है, 36 में से जो 35 लोग है उनको पहले विधायक बनाओ फिर वह जनता की सेवा करेंगे।
शॉट्स : अपराध रोकने के लिए रणनीति बनाते अधिवक्ताओं के शॉट्स
बाइट : संजीव तक्षक, अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 22, 2025 02:30:24Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली में सावन के दूसरे सोमवार के दिन चिकन पिज्जा की डिलीवरी की गई। इससे नाराज होकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सावन महीने में सोमवार को नॉनवेज बेचने पर रोक है। इसके बावजूद डॉमिनोज ने चिकन पिज्जा डिलिवर किया।
खास बात ये है कि पिज्जा की डिलीवरी करने के लिए मुस्लिम डिलीवरी बॉय को हिंदू बनाकर भेजा गया। उसे "राधा रानी" लिखा हुआ कुर्ता पहनाकर और माथे पर तिलक लगाकर भेजा गया। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदर्शन को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंट्रोल किया। बढ़ते विरोध को देखते हुए डॉमिनोज के मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर माफी मांगी। भरोसा दिलाया कि अब ऐसा नहीं होगा। इसके बाद मामला शांत हो पाया।
दरअसल, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने डॉमिनोज की करतूत को उजागर करने के लिए ही पिज्जा ऑर्डर किया था। उन्हें आशंका थी कि पहले से समझाने के बावजूद ऑनलाइन डिलीवरी कराने वाले लोग सावन में मांस की डिलीवरी से परहेज नहीं कर रहे हैं।
बाइट शिवांश ठाकुर, हिन्दू युवा वाहिनी
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 22, 2025 02:30:15Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद के सरायढेला स्थित जिम्स अस्पताल में सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ। जहां मरीज के परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि गिरिडीह राजधनवार निवासी सुशीला देवी अपने दाहिने हाथ का आपरेशन कराने शुक्रवार को जिम्स अस्पताल आई थी। जिसके बाद सोमवार को महिला के दाहिने हाथ का आपरेशन हुआ। जानकारी के मुताबिक जिम्स अस्पताल के डॉ प्रकाश सिंह ने महिला के हाथ का ऑपेरशन किया था। सोमवार की शाम जब परिजनों से मिलने पहुँचे तो चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों ने महिला से मिलने नही दिया। जब परिजन द्वारा काफी हो-हल्ला किया गया तो मालूम हुआ कि महिला को चिकित्सकों ने जालान अस्पताल ले जाने को कह कर अस्पताल से भगा दिया। परिजन द्वारा महिला को जालान अस्पताल ले जाने पर मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन जिम्स अस्पताल पहुँचकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दे दिया। सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है। वही चिकित्सक डॉ प्रकाश सिंह ने इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए। इससे प्रतीत होता है कि चिकित्सक द्वारा इलाज में कही न कही लापरवाही हुई होगी, जिस कारण चिकित्सक बचते नजर आ रहे है परिजनों ने कहा कि जिम्स अस्पताल में लापरवाही की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, मृतक के परिवार ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाइट --- सुरेश साव ,परिजन
बाइट --- अजित साव परिजन
बाइट --- गीता देवी , परिजन
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 22, 2025 02:01:52Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
* नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
* सर्चिंग पर निकली पुलिस की टीम को चुनचुना के जंगल में मिले दो भरमार बंदूक।
* पुलिस की सर्चिंग के दौरान मिली है बंदूके।
* लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहा है सर्च अभियान।
चुनचुना और पुनदांग पहले थे नक्सल प्रभावित क्षेत्र
* सामरी पाठ थाना क्षेत्र का मामला।
1
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 22, 2025 02:01:35Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
बलरामपुर नगरपालिका क्षेत्र में अलग अलग और लंबे समय से आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय विधायक और छत्तीसगढ़ शाशन में मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर 19 करोड़ इक्यानवे लाख रुपये की मंजूरी दी गई है ,जिससे अब नगरपालिका क्षेत्र में विकास के कई बड़े कार्य किये जायेंगे !!
आपको बता दे कि मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बलरामपुर नगरपालिका को 19 करोड़ इक्यानवे लाख की राशि दी गई है,,,जिसमे जिला मुख्यालय में लंबे समय से अधूरा पड़ा स्टेडियम और टाउन हाल के साथ साथ मांगलिक भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी, विभिन्न वार्डो में पाइप लाइन का विस्तार,, साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य किया जाएगा,,, जिससे अब नगरपालिका क्षेत्र में तेजी से विकास देखने को मिलेगा,,, जिला मुख्यालय में कोई बड़ा स्टेडियम ग्राउंड नही होने से खेल के कोई भी बडे आयोजन नही हो पा रहे थे,,इसके अलावा टाउन हाल आधा अधूरा रहने की वजह से नगरपालिका क्षेत्र के निवासियों को मांगलिक कार्यों के लिए दूसरे जगहों पर जाना पड़ता था ,, जिसको लेकर नगरपालिका के सीएमओ ने बताया है कि राशि के अभाव में लंबे समय से बहुत से कार्य आधे अधूरे पड़े हुए थे लेकिन अब मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर शाशन द्वारा राशि की मंजूरी मिल गई है ,जिसके बाद बाद अब नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्य मे गति आएगी !!
बाइट रामविचार नेताम मंत्री छत्तीसगढ़ शाशन
बाइट प्रणव राय सीएमओ नगरपालिका बलरामपुर
2
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 22, 2025 02:01:04Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2107ZUP_AMR_NIRIKSHAN_R
एंकर कांवड़ियों की सेवा में रात भर SP अमित कुमार आनंद ने कांवड़ रूट का किया निरीक्षण , पुलिस अधीक्षक नेवहर शिवभक्त की सुरक्षा है हमारी ज़िम्मेदारी!
अमरोहा में कांवड़ियों की सेवा और सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सावन के दूसरे सोमवार की रात खुद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने हाईवे-9 पर पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और शिवभक्तों से सीधे संवाद किया। कांवड़ियों ने कहा— "ना कहीं जाम मिला, ना कोई परेशानी!" सावन माह में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए अमरोहा पुलिस ने कमान संभाल ली है। सोमवार की रात एसपी अमित कुमार आनंद ने गजरौला से ब्रजघाट तक हाईवे-9 पर पैदल यात्रा कर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने जगह-जगह रुककर पुलिस व्यवस्थाओं की समीक्षा की और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया। एसपी ने यात्रा कर रहे कांवड़ियों से बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया। कांवड़ियों ने अमरोहा पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि इस बार यात्रा पूरी तरह सुगम रही। कहीं कोई जाम नहीं मिला, न ही किसी प्रकार की अव्यवस्था रही। एसपी ने श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया कि अमरोहा पुलिस दिन-रात सेवा में तत्पर है और हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बैरिकेडिंग, मेडिकल सहायता, जलपान केंद्र और ट्रैफिक कंट्रोल जैसी व्यवस्थाओं को देखकर संतोष जताया।
बाइट: अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक अमरोहा
रिपोर्ट: विनीत अग्रवाल, अमरोहा
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 22, 2025 02:00:28Katihar, Bihar:
गरीबों के सिर पर छत देने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना जेब काटने की योजना बन गई
योजना का नाम सुनते ही गरीबों की आंखों में उम्मीद की रोशनी जागती है और दलालों की आंखों में चमक
सरकार कहती है हर बेघर को घर मिलेगा लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि घर तभी मिलेगा जब दलालों की जेब पहले भर दी जाएगी
डंडखोरा प्रखंड के भंमरेली पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं वार्ड संख्या 2 में आवास लाभार्थियों से सुपरवाइजर एवं आवास सहायक के द्वारा अवैध तरीके से पैसों की वसूली किया गया है ।
आवास के नाम पर वसूली 5 हजार रूपये से लेकर 15 हजार रुपए तक की फाइलिंग फीस गरीबों से लूटी जा रही है और जिम्मेदार अधिकारी मामले को जानकर भी नजरअंदाज कर बैठे हुए है।
अवैध वसूली के मामले को लेकर पंचायत के मुखिया विमला देवी ने इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिलाधिकारी से किया है
मुखिया विमला देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके द्वारा भमरेली पंचायत के जन समस्या को नजर अंदाज किया जाता है तथा मुखिया के द्वारा किए गए लिखित शिकायत को भी अनदेखा किया जा रहा है।
वहीं वार्ड सदस्य ने आवास के नाम पर अवैध उगाही को लेकर कहा है कि योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लेकिन कामकाज का तरीका है पैसा दो तब मकान मिलेगा योजना
अब बड़ा सवाल यह है कि घर बन रहा है या भ्रष्टाचार की एक और मंजिल खड़ी हो रही है
आवास सुपरवाइजर आवास योजना में क़िस्त भेजने के एवज में मोटी रकम वसूली से लाभुक परेशान
कटिहार जिला के डंडखोरा प्रखंड में विभागीय भ्रष्टाचार के कारण गरीब परिवारों के घर नहीं बन पा रहे हैं । मामला प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर है । डंडखोरा प्रखंड के भमरेली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के क़िस्त की राशि भेजने के नाम पर आवाज सहायक एवं सुपरवाजर द्वारा मोटी रकम की वसूली की गई है । जहां गरीबों के लिए पक्का घर सरकर की एक महत्वपूर्ण योजना हैं। जिससे गरीब परिवार पक्के घर के छत के नीचे गुजार बसर कर सके। लेकिन विभागीय भ्रष्टाचार के कारण गरीब परिवारों के घर नहीं बन पा रहे हैं । जहां पंचायत की मुखिया विमला देवी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को लिखित में शिकायत किया गया है । इस संबंध में मुखिया विमला देवी ने बताया की मुझे लाभार्थियों द्वारा यह शिकायत किया गया है कि पहली क़िस्त की राशि दिलाने के लिए आवास सहायक एवं सुपरवाइजर के अवैध तरीके से डरा धमकाकर लाभार्थियों से मोटी रकम वसूल किया गया है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन दिया है कि जांच कर दोषी पर कारवाई करें। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। लाभार्थी खातून ने बताया कि मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में आने के बाद आवास सहायक एवं सुपरवाइजर मेरे घर पर आये और मूझसे 10 हजार रुपये का डिमांड किया । मैने पहले क़िस्त के लिए 7500 रुपये देने का बात स्वीकार किया । लेकिन उनके द्वारा मना कर दिया। मुझसे 10 हजार रुपये लिया । तब मेरा पहला क़िस्त भेजा है। अनवरी खातून ने बताया की मेरा भी सूची में नाम आने के बाद आवास सहायक एवं सुपरवाइजर ने पहली क़िस्त के लिए 10 हजार रुपये का मांग किया। मैने 5 हजार रुपये दिया तो मेरा पहला क़िस्त आया। दूसरा क़िस्त के लिए फिर मुझसे 5 हजार रुपये लिया गया, तब मेरा दुसरा क़िस्त भेजा । अभी मेरा काम छत लेवल तक हो गया है । तीसरा क़िस्त के लिए 5000 की मांग की गई है । नहीं देने के कारण अभी तक मुझे यह राशि नहीं मिला है। वार्ड संख्या दो के वार्ड सदस्य सरफराज आलम ने कहा कि मेरे वार्ड के लाभार्थी द्वारा शिकायत की गई कि आवास सहायक एवं सुपरवाइजर द्वारा रुपया मंगा जा रहा है । मैंने दोनों को हिदायत दिया था कि यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए । लेकिन चोरी छुपे लाभार्थियों से मिलकर वसूली का काम कर रहा था । वार्ड संख्या एक के सदस्य प्रतिनिधि बबलु शर्मा ने बताया कि मेरे वार्ड में भी आवास सहायक एवं सुपरवाइजर के द्वारा लाभुकों से मिलकर अवैध वसूली का काम कर रहा है। दोनों को हिदायत देने के बाद भी चोरी छुपे लाभार्थियों से मिलकर क़िस्त के नाम पर रुपया उगाही कर रहा है।
बाइट --- रोजी खातून
बाइट --- अनवरी खातून
बाइट --- मो० कलीमुद्दीन
बाइट --- विमला देवी
बाइट -- मनेश कुमार मीणा, डीएम, कटिहार
--- विजुअल --
-- इमेज ---
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 22, 2025 02:00:19Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली में सावन के दूसरे सोमवार के दिन चिकन पिज्जा की डिलीवरी की गई। इससे नाराज होकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि सावन महीने में सोमवार को नॉनवेज बेचने पर रोक है। इसके बावजूद डॉमिनोज ने चिकन पिज्जा डिलिवर किया।
खास बात ये है कि पिज्जा की डिलीवरी करने के लिए मुस्लिम डिलीवरी बॉय को हिंदू बनाकर भेजा गया। उसे "राधा रानी" लिखा हुआ कुर्ता पहनाकर और माथे पर तिलक लगाकर भेजा गया। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदर्शन को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंट्रोल किया। बढ़ते विरोध को देखते हुए डॉमिनोज के मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर माफी मांगी। भरोसा दिलाया कि अब ऐसा नहीं होगा। इसके बाद मामला शांत हो पाया।
दरअसल, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने डॉमिनोज की करतूत को उजागर करने के लिए ही पिज्जा ऑर्डर किया था। उन्हें आशंका थी कि पहले से समझाने के बावजूद ऑनलाइन डिलीवरी कराने वाले लोग सावन में मांस की डिलीवरी से परहेज नहीं कर रहे हैं।
बाइट शिवांश ठाकुर, हिन्दू युवा वाहिनी
0
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 22, 2025 02:00:13Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
नाबालिग ने जुगाड़ से चोरी की घटना को दिया अंजाम
नाबालिक चोर पहले तखत पर चढ़ा और फिर रेंजर साइकिल लेकर हुआ फरार
नाबालिक का जुगाड़ से साइकिल चोरी करते हुए सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल
जिले में चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है
ITI चौराहे पर IDBI बैंक के पास एक घर के बाहर नाबालिग ने साइकिल चुराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया
साइकिल चुराते वक़्त जब नाबालिग के पैर साइकिल के पैडल तक नहीं पहुँच पाए तो वो पास रखे तखत पर चढ़ा और साइकिल पर बैठ गया
इसके बाद नाबालिग तेजी से साइकिल लेकर फरार हो गया, पूरी घटना पास लगे घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
ITI चौकी क्षेत्र में अब रेंजर साइकिल चोर नाबालिग की तलाश की जा रही है
कादरीगेट थाना क्षेत्र में ITI चौराहे पर IDBI बैंक के पास एक घर के बाहर का मामला
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 22, 2025 01:32:38Munger, Bihar:
धरहरा में पुरानी रंजिश में किसान की पीट-पीटकर हत्या, शव जलाने की भी कोशिश
धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह स्थित आनंद मार्गी आश्रम के पास सोमवार की देर रात पुरानी रंजिश में एक किसान की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नया टोला माताडीह निवासी योगेन्द्र यादव उर्फ चूलो यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है।मृतक के भाई सुरेश यादव ने बताया कि योगेन्द्र यादव सोमवार सुबह करीब दस बजे खेत में मेढ़ बांधने के लिए निकले थे। लेकिन शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान किसान का शव मिलने की सूचना मिली।परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के भतीजे ने कुछ लोगों को हरवे-हथियार से लैस होकर घटना स्थल की ओर जाते देखा था। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व विवाद को लेकर गांव के संतोष यादव, मुन्ना यादव, बिट्टू कुमार, अर्चना देवी, छोटू यादव सहित अन्य ने मिलकर किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि पहचान छिपाने के लिए आरोपितों ने शव को जलाने का भी प्रयास किया।घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का मोबाइल, कुदाल, लाठी और माचिस बरामद किया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।आवेदन मिलने पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
बाइट परिजन
7
Report