Back
धरहरा में किसान की हत्या: पुरानी रंजिश का खौफनाक अंत!
PKPrashant Kumar
FollowJul 22, 2025 01:32:38
Munger, Bihar
धरहरा में पुरानी रंजिश में किसान की पीट-पीटकर हत्या, शव जलाने की भी कोशिश
धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह स्थित आनंद मार्गी आश्रम के पास सोमवार की देर रात पुरानी रंजिश में एक किसान की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नया टोला माताडीह निवासी योगेन्द्र यादव उर्फ चूलो यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है।मृतक के भाई सुरेश यादव ने बताया कि योगेन्द्र यादव सोमवार सुबह करीब दस बजे खेत में मेढ़ बांधने के लिए निकले थे। लेकिन शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान किसान का शव मिलने की सूचना मिली।परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के भतीजे ने कुछ लोगों को हरवे-हथियार से लैस होकर घटना स्थल की ओर जाते देखा था। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व विवाद को लेकर गांव के संतोष यादव, मुन्ना यादव, बिट्टू कुमार, अर्चना देवी, छोटू यादव सहित अन्य ने मिलकर किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि पहचान छिपाने के लिए आरोपितों ने शव को जलाने का भी प्रयास किया।घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का मोबाइल, कुदाल, लाठी और माचिस बरामद किया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।आवेदन मिलने पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
बाइट परिजन
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KAKapil Agarwal
FollowJul 22, 2025 05:38:41Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
18 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हुआ तीन साल का कारावास,
कूटरचित आधार कार्ड और पेन कार्ड के जरिए अवैध तरीके से किए हुए थे निवास,
सीजेएम ने सुनाया तीन साल का कारावास,
दस बांग्लादेशियों का मामला अभी है विचाराधीन,
सिकंदरा क्षेत्र सेक्टर 14 में 80 से अधिक बनी है झुग्गी,
पुलिस ने G20 के बीस देशों के डेलिगेशन आने से पहले सर्च ऑपरेशन चलाकर 28 लोगों को पकड़ा था,
इनमें 15 महिलाएं 13 पुरुष शामिल थे ,
इनके कब्जे से 35 आधार कार्ड ,एक पेनकार्ड ,चार पासपोर्ट भी हुए थे बरामद,
जांच में सभी दस्तावेज फर्जी और कूटरचित पाए गए थे ,
वर्ष। 2023 में किया गया था सभी को सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार
कपिल अग्रवाल
आगरा
2
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 22, 2025 05:38:36Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में कोतवाली थाना क्षेत्र के दारानगर इलाके में आपसी विवाद में भतीजे ने बुजुर्ग चाचा की ली जान।घर के सामने साइकिल रखने को लेकर शुरू हुए मारपीट के दौरान बीच बचाव कर रहे चाचा को भतीजे ने ऐसा पटका कि उनके गले की हड्डी टूट गई।इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गया।घटना का सीसीटीवी फुटेज और परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर भतीजे की तलाश में जुटी है।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 22, 2025 05:38:31Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- लोधेश्वर महादेवा में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा परिसर
-महाभारत कालीन शिवलिंग भगवान लोधेश्वर की धरती महादेवा में आज हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई तो अद्भुत नजारा दिखा। इस दौरान बम-बम भोले के जयकारों से महादेवा का परिसर गूंज उठा। हेलीकॉप्टर ने महादेवा परिसर के ऊपर चार बार चक्कर लगाते हुए गुलाब के फूल बरसाए। यह दूसरा मौका था जब महादेव में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इससे पहले साल 2023 में भी लोधेश्वर महादेव में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी।
-सुबह लगभग 8 बजे लखनऊ से बाराबंकी पुलिस लाइन पहुंचे हेलीकॉप्टर पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सवार हुए और महादेव की ओर गए। सुबह तकरीबन 9 बजे सरकार की ओर से भेजे गए हेलीकॉप्टर ने महादेव पहुंचकर शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की। जिस समय पुष्प वर्षा हो रही थी उस समय नीचे मौजूद श्रद्धालु जय घोष करने में लगे थे। बरसते फूलों के बीच नाचते झूमते श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन हो गए। लोधेश्वर महादेव में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई फूलों की वर्षा पर श्रद्धालु भी अपने आप को रोक नहीं सके। इस पल को उन्होंने अपने मोबाइल के कमरे में कैद किया।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 22, 2025 05:37:50Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2207ZRJ_PRTP_CAMP_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : माटीकला दस्तकारों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित, परंपरागत कला को मिलेगा बढ़ावा
एंकर/इंट्रो : श्रीयादे माटीकला बोर्ड, राजस्थान सरकार द्वारा माटीकला कामगारों और दस्तकारों के लिए एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पारंपरिक कला, दस्तकारों और कामगारों के उत्थान के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।
टाक ने बताया कि माटीकला बोर्ड के अंतर्गत अब 2000 मशीनें शत-प्रतिशत सब्सिडी पर वितरित की जाएंगी, जिससे दस्तकारों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने माटीकला को केवल आजीविका नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पहचान बताते हुए ब्लू पॉटरी, पोकरण पॉटरी और मोलेला टेराकोटा जैसी विधाओं को नवाचार के साथ आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कामगारों से मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन कर आर्टिजन कार्ड बनवाने की अपील की। जिला उद्योग केंद्र अधिकारी ने भी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में माटीकला से जुड़े दस्तकार मौजूद रहे।
बाईट- प्रहलाद राय टाक, बोर्ड अध्यक्ष
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 22, 2025 05:37:37Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
भिनाय,अजमेर
शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के जड़ा ताला,
ग्राम पंचायत छछुंदरा के सेदरिया गांव में का मामला,
अध्यापकों की कमी के कारण विधालय के लगाया ताला ,
कांग्रेस नेता कालूराम प्रजापत ने दी जानकारी
भिनाय के सेदरिया गांव में अध्यापकों की कमी को लेकर आज ग्रामीणों ने तालाबंदी कर विरोध जताया अभिभावकों ने अपने बच्चों को नहीं भेजा स्कूल अभिवावकों का कहना हे कि लम्बे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे कई बार अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जिसके चलते ग्रामीणों ने आज स्कूल में तालाबंदी कर शिक्षकों के पद भरने की मांग कर रहे
शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के जड़ा ताला,
ग्राम पंचायत छछुंदरा के सेदरिया गांव में का मामला,
बाइट .... सांवर लाल..सरपंच प्रतिनिधि
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 22, 2025 05:37:16Nagaur, Rajasthan:
नागौर
राजस्थान मंत्रालयिक अधिकारी-कर्मचारी संघ सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिलाध्यक्ष के चुनाव जिला मुख्यालय पर आयोजित करवाए गए. सभी कर्मचारियों की और से सुरेश तांडी को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
0
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 22, 2025 05:35:29Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया के चौथम थाना क्षेत्र के मलपा गांव में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से चार बच्चे की मौत हो गई है।एसडीआरएफ की टीम के द्वारा चारो बच्चे का शव को पानी से बरामद कर लिया गया है। मरने बालो में दो लङका है और दो लङकी हैऔर सभी बच्चे एक हीं परिवार का बताया जा रहा है।कल सुबह स्कूल से नहाने केलिए खेत में जमा पानी में सभी बच्चे चला गया था। जब साम में सभी चारो बच्चे घर नहीं लोटा तो परिजन बच्चे की तलाश करने लगे तो पानी के बगल में सभी बच्चे का कपड़ा बरामद किया गया था। बताया जा रहा है की नहाने के दौरान चारो बच्चे गहरे पानी में चला गया जिससे चारो की मौत हो गई। ग्रामीणो का कहना है की खेत के किनारे जेसीबी से मिट्टी काटा हुआ था और उसी में पानी भर गया था। बच्चो को नही पता था और उसी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक दो लङका करण और गोलू भाई है दो बहन अन्नु कुमारी और अंशु कुमारी है। कल सभी चारो बच्चे स्कूल ड्रेस में थे और प्राथमिक बिधालय मलपा के छात्र थे। सभी बच्चे का स्कूल बैग स्कूल में ही था और स्कूल से निकलकर नहाने के लिए खेत में भरे पानी में आ गए थे। घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है।
Byte
डाॅक्टर दिपक,मुखिया प्रतिनिधि मलपा।
0
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 22, 2025 05:35:18Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - सहरसा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. घटना बौजनाथपुर थाना क्षेत्र के सहरसा - मधेपुरा मुख्य सड़क एनएच - 107 के राइस मिल के समीप की है,जहां एक बुलेरो और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर में बुलेरो के परखच्चे उड़ गए वहीं इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि घटना में दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो हैं, अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों में 25 वर्षीय बोलेरो चालक हरि साह और 30 वर्षीय महिला रूपा देवी शामिल हैं जबकि घायलों में 1 साल और 2 साल के दो मासूम बच्चे शामिल है. सभी लोग सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लगमा गांव के रहने वाले हैं और सभी लोग एक परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सभी लोग सावन की सोमवारी के अवसर पर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर मधेपुरा जिले के बाबा सिंघेश्वर स्थान पूजा करने गए हुए थे और पूजा करने के बाद जब देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान बौजनाथपुर थाना क्षेत्र के राइस मिल के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बुलेरो की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें बोलेरो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को जप्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बाइट..1 - मृतक के परिजन.
बाइट..2 - मृतक के परिजन.
0
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 22, 2025 05:35:09Ranchi, Jharkhand:
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता डॉक्टर तनुज खत्री ने केंद्र सरकार के पतन का अंदेशा जताते हुए कहां की उनका इस्तीफा यूं ही नहीं। और आने वाले दिनों में जब इसके परिणाम सामने आएंगे तो देश की जनता आकलन करेगी।
बाइट...डॉक तनुज खत्री,jmm
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 22, 2025 05:34:56Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना - आवारा स्वान के काटने से घायलों की संख्या बढ़कर दो दर्जन से अधिक,
आवारा स्वान ने लोगों को बुरी तरह से नोचा,
घायलो में महिलायें और बच्चे भी शामिल,
जिला अस्पताल में लगातार बढ़ रही है घायलों की संख्या,
नगरपरिषद और प्रदासन ने अब तक नहीं उठाया आवारा श्वानों को पकड़ने के लिए कदम,
आमजन में में दहशत के साथ प्रशासन को लेकर रोष,
हॉस्पिएटल में लगातार बढ़ रही है भीड़,
शाम पाँच बजे बाद से आवारा श्वानों के हमले लगातार जारी लेकिन प्रशासन अभी भी चीर निंद्रा में,
एक साथ श्वान के काटने के इतने मामले आने से अस्पताल प्रशासन भी सकते में,
डीडवाना
एंकर _ डीडवाना। शहर में एक आवारा कुते ने आज शाम को आमजन में दहशत मचाई। अजमेरी गेट से लेकर भगत सिंह सर्किल, नागौरी गेट, बस स्टैंड, फव्वारा सर्किल और नागौर रोड जैसे प्रमुख क्षेत्र में इस श्वान ने राह चलते लोगों पर हमला कर दिया। करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई
घायलों को तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय डीडवाना लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है ।श्वान के काटने के मामलों को देखते हुए अस्पताल में त्वरित चिकित्सा व्यवस्था की गई।
बाइट 01 घायल
0
Report
GSGovind Soni
FollowJul 22, 2025 05:34:48Rajgarh, Madhya Pradesh:
शहीद हरिओम नागर की पार्थिव पहुंची पैतृक गांव टुटियाहेड़ा, जगह-जगह दी गई श्रद्धांजलि, गांव में पसरा माताम, नहीं जेल चूल्हे
जम्मू कश्मीर के सियाचीन में ड्यूटी के दौरान बर्फ के पहाड़ में दबने से शहीद हुए भारतीय सेवा में पदस्थ राजगढ़ जिले के टूटियाहेड़ी गांव निवासी अग्निवीर हरिओम नागर की पार्थिव देह मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पहुंची। इस दौरान शहीद हरिओम नागर को राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद रोडमल नागर सहित जगह-जगह लोगों के द्वारा नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। बता दें की शहीद हरिओम का बचपन से ही सेवा में भर्ती होने का सपना था। इसके लिए हरिओम ने एनसीसी ज्वाइन की और इसके बाद उज्जैन में एकेडमी ज्वाइन तैयारी कर भारत सरकार की अग्नि परीक्षा पास कर करीब डेढ़ साल पहले सेना में गए। तब से जम्मू कश्मीर के लेह सियाचिन में ड्यूटी कर रहे थे।
शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए कई जनप्रतिनिधि
शहीद हरिओम नागर की अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव, कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
शहीद हरिओम नगर को उनके पैतृक गांव टुटियाहेड़ी में मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई की जाएगी।
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 22, 2025 05:34:39Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।मौसम विभाग के द्वारा जबलपुर में चार दिन की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसके चलते लोगों को कहीं ना कहीं चिंता सता रही है हालांकि अभी दो-तीन दिन से मौसम खुला हुआ था लेकिन एक बार फिर से मौसम विभाग किया लड़की बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है अभी तक जितनी भी बारिश हुई है वह लोगों को राहत देने वाली थी यही नहीं जबलपुर में कई इलाकों में जहां तालाब सूख चुके थे अब लबालब हो चुके हैं और लोग वोटिंग का भी मजा ले रहे हैं लेकिन लोगों की अलर्ट को लेकर आप चिंता बढ़ गई है लोगों का कहना है कि अगर चार दिन तेज बारिश होती है तो जल भराव वाले इलाकों में परेशानी तो होगी ही साथ ही फसलों को भी एक बड़ा नुकसान हो सकता है
वॉक थ्रू कुलदीप बबेले जबलपुर
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJul 22, 2025 05:34:23Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -आपने बाइक, साइकिल सहित अन्य गाड़ियों की चोरी होने की बातें तो अक्सर सुना होगा। लेकिन जब मेडिकल कॉलेज परिसर से एंबुलेंस की चोरी हो जाए तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो जाते हैं। दअरसल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नकीपुरिया वार्ड के सामने खड़ी एम्बुलेंस चोरी हो गई हैं। हैरानी की बात यह कि कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को है और ना ही अस्पताल प्रबंधन को भी एम्बुलेंस चोरी की जानकरी नही हैं। लेकिन एम्बुलेंस गायब है। संजीवनी 108 एम्बुलेंस चोरी होने की शिकायत कंपनी के जिला प्रभारी की ओर से मणिपुर थाने में की गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं इस घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर ही अस्पताल प्रबंधन हर महीने लगभग 7 लाख रुपए खर्च करता है। वही प्रदेश के साथ ही सरगुजा में भी संजीवनी 108 एम्बुलेंस का संचालन निजी कंपनी द्वारा किया जाता है। जिले की बात की जाए तो जिले को 17 एम्बुलेंस मिले हुए है जिनका संचालन जरूरत के अनुसार किया जाता है। ये एम्बुलेंस सूचना आने पर मरीज लेने जाती है, फिर एम्बुलेंस को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में ही खड़ी कर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि कम्पनी की एक एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 02-6563 भी पिछले कई दिनों से अस्पताल एमसीएच परिसर में नकीपुरिया वार्ड के बाहर ही खड़ी थी। लेकिन अब यह एम्बुलेंस चोरी हो गई है। बहरहाल अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया जा रहे दावे की पोल खोल दी है।
बाईट_01_आर सी आर्या_मेडिकल कॉलेज अधीक्षक_अंबिकापुर
बाईट_02_अमोलक सिंह ढिल्लों_एडिशनल एसपी_सरगुजा
0
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 22, 2025 05:32:41Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - कानपुर देहात में गौकश को 36 घंटे के अंदर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार , सिपाही को लगी गोली
रिपोर्ट - आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात
एंकर - कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव के मे 20 जुलाई को भोर पहर गौकशी की सूचना पुलिस को मिली सूचना पर देवराहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिस पर गौकशी करने वाले मौके से फरार हो गए पुलिस गौकशों की तलाश में जुट गयी गौकशी की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वही पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने गौकशी करने वालो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए आज मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमपुर गांव में गौकशी करने वाला आरोपी चांद बाबू अपने साथियों के साथ देवराहट थाना क्षेत्र के रसूलपुर जंगल मे छिपा है । देवराहट और भोगनीपुर थाने की पुलिस रसूलपुर के जंगल मे पहुंच कर काम्बिंग शुरू की । इसी दौरान पुलिस को आता देख चांदबाबू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें भोगनीपुर के सिपाही गुलशन के हाथ मे गोली लग गयी । जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने फायरिंग की तो चांदबाबू के पैर में गोली लग गयी । रात का फायदा उठाकर 3 अभियुक्त मौके से भाग निकलने जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है । पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से 1 अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है । वही आनन फानन में घायल सिपाही और आरोपी चाँदबाबू को पुलिस ने पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया । जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है । वही मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय नेघटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया । इसके बाद पुखरायां सीएचसी पहुंचे जहां घायल सिपाही और आरोपी का हालचाल लिया । वही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि प्रेमपुर गांव के पास खेत मे गौकशी करने वाले आरोपी चाँदबाबू को 36 घंटे के अंदर रसूलपुर जंगल से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है । मुठभेड़ में एक सिपाही गुलशन घायल हुए है । आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है ।
बाईट - राजेश पांडेय ( अपर पुलिस अधीक्षक )
1
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 22, 2025 05:32:01Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR...
इंट्रो:-- बिलवाडी(कोटपूतली-बहरोड़)....विराटनगर के बिलवाड़ी में सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है। बिलवाड़ी बस स्टैंड पर मैड की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है और गड्ढे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कत होती है और हादसे का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द सड़क सुधार की मांग की है।
0
Report