Back
एम्स पीजी छात्र की संदिग्ध मौत: परिवार ने उठाए गंभीर सवाल
IKIsateyak Khan
FollowJul 22, 2025 02:33:22
Danapur, Bihar
HEADLINE
एम्स पीजी छात्र की संदिग्ध मौत में तीन दिन बाद हुआ पीएमसीएच में हुआ पोस्टमार्टम
Anchor
पटना के फुलवारीशरीफ स्थित एम्स पटना के गाइनी विभाग में पीजी प्रथम वर्ष के छात्र डॉ. यदुवेंदु साहू की मौत को लेकर परिजनों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। मौत के तीन दिन बाद शव का पोस्टमार्टम एम्स के बजाय पीएमसीएच में मजिस्ट्रेट की निगरानी और वीडियोग्राफी के बीच कराया गया। परिजनों को एम्स की रिपोर्ट पर संदेह था।
मृतक के छोटे भाई यजुवेंद्र साहू ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि मानसिक उत्पीड़न और षड्यंत्र का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यदुवेंदु दायें हाथ से काम करते थे, फिर बेहोशी की सूई उसी हाथ में कैसे लगी? परिजनों ने एम्स प्रशासन पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया।
इस मामले में जूनियर रेजिडेंसी डॉक्टर एसोसिएशन ऑफ एम्स पटना ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिख स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने सात दिन में रिपोर्ट देने वाली स्वतंत्र कमेटी के गठन की अपील की है।
पूर्व छात्र अध्यक्ष डॉ. तुषार कुमार ने भी एक्स (ट्विटर) पर न्याय की मांग की है और पीएमओ तक यह मुद्दा उठाया है। उन्होंने डॉ. साहू पर काम का अत्यधिक दबाव और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।
19 जुलाई को छात्रवास नंबर 10 के कमरे में उड़ीसा के राहनेवाले डॉ.यदुवेंदु साहू ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट यजुवेंद्र साहू, मृत डॉक्टर का भाई
बाइट राकेश साहू, मृत डॉक्टर का भाई
बाइट भानु प्रताप सिंह सिटी एसपी वेस्ट
PTC इस्तीयक खान
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 22, 2025 07:40:04Jodhpur, Rajasthan:
जिला-जोधपुर
जिला रिपोर्ट - राकेश भारद्वाज
विधानसभा-बिलाड़ा
रिपोर्टर-दीपक कुमावत
7742565705
@ dk053522
बिलाड़ा
बिलाड़ा के एक मात्र राजोलाव तालाब लबालब भर गया और किसानों के चेहरों पर रोनक आ गई, किसानों के सेंकड़ों कुएं रिचार्ज होंगे,
बिलाड़ा सहित आसपास गांवों में तेज बारिश से अनेक तालाब व एनिकट लबालब होने से नहरों में पानी की आवक शुरू हो गई, चोपड़ा नहर लगातार चलने से बिलाड़ा का एक मात्र राजोलाव तालाब फुल भर गया है। तालाब की निकासी नहीं होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बाईट बाबूलाल राठौड़
19
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 22, 2025 07:39:47Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा जिले के धनावड़ गांव की बीरबल ढाणी के आम रास्ते की हालत खस्ता है ग्रामीणों का कहना है बारिश में हालात इतने बदतर होते हैं की पैदल निकलना भी मुश्किल होता है आपात स्थिति में मरीज को अस्पताल पहुंचना बेहद परेशानी भरा होता है कई बार पंचायत प्रशासन और उपखंड प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया वाहन चालक जब इस रास्ते से निकलते हैं तो कई बार दुर्घटना ग्रस्त भी हो चुके हैं
LAXMI AVATAR
9414821803
16
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 22, 2025 07:39:38Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
श्रावण मास के पावन अवसर पर जहां हजारों कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने-अपने शिवालयों में चढ़ा रहे हैं. वहीं अलवर जिले के उमरेण गांव निवासी हरिराम भगत ने अनोखी आस्था का परिचय देते हुए 11 किलो वजनी भगवान शंकर की प्रतिमा को कंधे पर उठाकर हरिद्वार से अलवर तक की कठिन यात्रा पूरी की. हरिराम ने बताया कि पिछले वर्ष भी उन्होंने इसी प्रकार शिव प्रतिमा लेकर यात्रा की थी. और इससे पहले भी वह वर्षों से कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं. गांव पहुंचने पर वे इस प्रतिमा को शिव मंदिर में विधिवत स्थापित करेंगे. मार्ग में उन्हें प्रतिमा के साथ चलते देख लोगों ने श्रद्धा से ‘बम बम भोले’ के जयकारे लगाए और उनकी भक्ति भावना की सराहना की. हरिराम भगत का यह कार्य श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है. जो दिखाता है कि सच्ची आस्था में कोई बाधा नहीं होती.
बाइट __हरिराम भगत, कावड़िया
15
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 22, 2025 07:39:30Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा --मूक बधिर किशोर के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास
सूरजपुर जिला न्यायालय ने सुनवाई आजीवन कारावास की सजा सुनाई
साहिल और इरफान को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई
अदालत ने दोनों पर एक लाख पंद्रह हजार रुपये जुर्माना भी लगाया,
जुर्माना की 80 फ़ीसदी रकम पीड़ित के परिवार को देनी होगी.
18 मार्च 2020 को जेवर थाना क्षेत्र के गांव में 15 वर्षीय मूक बधिर किशोर घर से लापता हुआ था
शव को अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में एक कॉलेज के पास खेत से बरामद किया गया था.
पुलिस की जांच पता चला था, कस्बे में रहने वाले साहिल और इरफान अपने साथ ले गए थे।
किशोर के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए और फिर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी
पीड़ित का चेहरा पहचान मिटाने के लिए विकृत कर दिया गया था
जिसे अदालत ने जघन्य श्रेणी अपराध माना, अदालत ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
18
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 22, 2025 07:39:23Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम की हर सड़क पर होगा ग्रीन कॉरिडोर
-GMDA के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा प्लान
-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए योजना को दिया जा रहा कार्यरूप
-एक बार गाड़ी चलने पर नहीं लगेगी ब्रेक
वीओ-1
अब गुरुग्राम की हर सड़क को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने योजना तैयार कर जीएमडीए के साथ मिलकर इस योजना को कार्यरूप देना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की मानें तो एक महीने में इस योजना को कार्यरूप दे दिया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो योजना को कार्यरूप देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जा रहा है। शुरुआती दौर में थोड़ी दिक्कत का सामना जरूर करना पड़ सकता है, लेकिन इस स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के
जवान मौजूद रहेंगे।
बाइट -राजेश मोहन,डीसीपी ट्रैफिक
वीओ-2
डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की मानें तो ग्रीन कॉरिडोर बनाने का मकसद ट्रैफिक का नॉनस्टॉप संचालन है। यह ग्रीन कॉरिडोर वाहनों के लिए होगा जिसमें अगर एक ट्रैफिक सिग्नल से वाहन निकलते हैं तो उन्हें अगले सिग्नल पर न फंसना पड़े और लगातार उन वाहन चालकों को ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन मिले और वाहन सुगमता से चलते रहे। इस तरह का कॉरिडोर दिल्ली में भी बनाया गया है। उसी तर्ज पर ही यह कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो इससे गुरुग्राम में लगने वाले जाम को खत्म करने और ट्रैफिक के स्मूथ संचालन में मदद मिलेगी।
14
Report
SDShankar Dan
FollowJul 22, 2025 07:39:07Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-रामगढ़
रिपोटर-शंकर दान
मोबाइल नंबर-9799069952
पेयजल संकट से झूझ रहे रायधन भील की ढाणी के वाशिंदों का मटका फोड़ प्रदर्शन
ग्रामीणों ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र में बिजली पानी संकट के पहले कभी नहीं हुए ऐसे हालात
रामगढ़, जैसलमेर
जैसलमेर जिले के रामगढ़ के निकट स्थित रायधन भील की ढाणी में बीते एक माह से पेयजल संकट गहराया हुआ है और अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे है। जिससे गुस्साए रायधन भील की ढाणी के ग्रामीणों ने सहायक अभियंता कार्यालय के आगे मटका फोड़ प्रदर्शन किया और सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण अमनाराम, श्यामसुंदर, खेताराम, गुमानाराम, जानकीदास, कमला देवी, लाली देवी आदि ने बताया कि ढाणी की लाईन चार पांच स्थानों पर टूटी हुई है जिसे ठीक नहीं किया जा रहा है। ढाणीवासी बीते एक माह से लगातार सहायक अभियंता कार्यालय के चक्कर लगा रहे है लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। यहां नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति संवेदनहीनता बरत रहे है। अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर जिला प्रशासन के साथ उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का कोई नियंत्रण नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है जिले के सबसे बड़े कस्बे रामगढ़ में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति में व्यवधान बना हुआ है। कस्बे में हो रही अनियमित पेयजल आपूर्ति के कारण पेयजल संकट बना हुआ है और लोग टेंकर डलवाने को मजबूर है। पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी गुहार लगाई लेकिन वह भी कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि रामगढ़ क्षेत्र में बिजली पानी संकट के ऐसे हालात पहले कभी नहीं हुए।
बाइट -अमनाराम भील, ग्रामीण
14
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 22, 2025 07:38:59Ranchi, Jharkhand:
झारखंड सरकार राज्य में 126 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे एनएचएम
एनएचएम मुख्यालय में आयोजित है नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम
15
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 22, 2025 07:38:53Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद
मोक्षधाम तक जाने के रास्ते का एक और वीडियो आया सामने,हो रहा वायरल,
बारिश के समय राजसमंद जिले के कई मोक्षधाम के रास्ते हो जाते हैं खराब,
ऐसे में वायरल हो रहे वीडियो में देखें तो नदी के दोनों तरफ खड़े हैं लोग,
बारिश और पानी के बहाव के सहारे लोग लकड़ियों को पहुंचा रहे दूसरी तरफ,
ताकि इन लकड़ियों और टायरों से किया जा सके अंतिम संस्कार,
वीडियो बताया जा रहा बारिश के समय का छापली का तीन से चार दिन पुराना,
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के सत्यता की जी मीडिया नहीं करता पुष्टि,
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
14
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowJul 22, 2025 07:38:29Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR - गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के शिवरी के पास गाँव मे पंडी नदी से मंगलवार को एक व्यक्ति का शव
मिलने बरामद किया। शव मिलने की खबर से पुरे इलाके मे सनसनी मच गई। शव देखने के लिए लोगो की भीड़ इक्क्ठा हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेते हुए मामले की छानबीन मे जुट गई। कांडी थाना मे पदास्थापित पुलिस पदाधिकारी ने मोबाइल से बात करते हुए बताया कि सूचना मिली कि नदी में एक व्यक्ति का शव है, गश्ती दल द्वारा जाकर उक्त शव को निकलवाया गया तो उसकी पहचान कांडी थाना क्षेत्र के भिलमा पखनहा के रोहित पाल के रूप में कि गई । उसके घर वाले द्वारा बताया गया कि सुबह में शौच करने घर से निकला था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेजने के लिए उचित कारवाई की जा रही है l
13
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowJul 22, 2025 07:38:19Barwadih, Jharkhand:
पलामू में 'उन्नति का पहिया' मामले में Zee Media के खबर का असर, डीसी ने एजेंसी को जंग लगे साइकिल को बदलने का दिया निर्देश
पलामू में अब के बार फिर Zee Media के खबर का असर हुआ है। 16 जुलाई को Zee Media ने दिखाया था कि कैसे पलामू के मेदिनीनगर स्थित डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड में सरकार की 'उन्नति का पहिया' कबाड़ में तब्दील हो रही है। पूरे मामले में खबर चलने के बाद डीसी समीरा एस. ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक और कल्याण पदाधिकारी को जल्द से जल्द साइकिल वितरण का आदेश दिया है, वहीं आपूर्ति करने वाले एजेंसी को जंग लगे साइकिल को तत्काल बदलने का भी निर्देश दिया है।
बाइट - समीरा एस., उपायुक्त, पलामू
13
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 22, 2025 07:38:09Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
रात में किसानों के धरने के बाद — नकली फफूंदनाशक बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज
आष्टा क्षेत्र में किसानों को घटिया फफूंदनाशक दवा बेचने के मामले में किसानों के विरोध और रातभर चले धरने का असर दिखा है।
रात को आष्टा तहसील कार्यालय में धरना देकर कार्रवाई की मांग कर रहे किसानों की आवाज आखिरकार सुनी गई।
यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज, नागपुर और अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स, आष्टा के खिलाफ थाना आष्टा में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें किसानों की शिकायत सही पाई गई थी।
एफआईआर में ये नामजद आरोपी हैं —
सुष्मिता राय — प्रबंध निदेशक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज
विश्वास गोवर्धन धोने — सह-प्रबंधक, यूनिवर्सल एग्रो केमिकल इंडस्ट्रीज
मुकेश पाटीदार — प्रोप्राइटर, अंबिका पाटीदार ट्रेडर्स, आष्टा
13
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 22, 2025 07:38:01Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में केंद्र सरकार द्वारा कई सौगात दी गई है इसी कड़ी में शहर को स्वच्छ रखने एवं गंगा नदी में दूषित जल को बहाने से रोकने को लेकर नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज प्लांट का निर्माण किया गया।236.85 करोड़ की लागत से बने एसटीपी की क्षमता 17 एमएलडी प्रत्येक दिन है। इसके साथ ही 95 किलोमीटर सिवरेज लाइन पूरे शहर में लगाई गई है। शहरी क्षेत्र के 20 हजार घरों के दूषित जल का ट्रीटमेंट किया जाएगा। इसके बाद निष्कर्सित जल का उपयोग सिंचाई और अन्य कार्यों में किया जा सकेगा। जिससे गंगा नदी में दूषित जल का प्रवाह नहीं होगा और गंगा नदी को स्वच्छ रखा जा सकेगा। बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड को लाभ मिलेगा फिलहाल 4 वार्ड में 38, 42, 43 और 45 को सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट से जोड़ा गया है। यह ट्रिटमेंट प्लांट शहरवासियों के लिए वरदान साबित होगा साथ ही पर्यावरण के लिए लाभप्रद है। बुडको के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द हाउस होल्ड कनेक्शन कर दूषित गंदे जल का ट्रीटमेंट कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में 95.11 किलोमीटर पाइपलाइन नेटवर्क, 3.60 एमएलडी क्षमता का 1 आईपीएस और 17 एमएलडी क्षमता के 1 एसटीपी का निर्माण कराया गया है। नमामि गंगे के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस परियोजना से शहरी क्षेत्र का विकास तो देखने को मिलेगा ही गंदे पानी से निजात भी मिलेगी और गंदे पानी की रीसाइकलिंग कर जिले में कार्यरत कंपनी को देने की बात चल रही है।
बाइट गौरव कुमार
बाइट भोलानाथ याज्ञनिक कार्यपालक अभियंता। नमामि गंगे परियोजना
9
Report
DRDivya Rani
FollowJul 22, 2025 07:37:32Panchkula, Haryana:
हरियाणा राज्य केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को ट्राइसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) में सभी मेडिकल स्टोर्स 2 घंटे बंद करके नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए दवा वितरको के समर्थन विरोध प्रदर्शन कर सांकेतिक हड़ताल की. इस दौरान सभी केमिस्ट मालिकों ने अपने हाथों में बैनर लेकर अपना रोष प्रदर्शन किया। यह रोष प्रदर्शन पंचकूला सेक्टर 17 18 की चौक और चंडीगढ़ के मटका चौक और मोहाली के कई क्षेत्रों में किया गया. आपको बता दे की एसोसिएशन ने सरकार और जांच एजेंसियों से मांग की है कि वे दवा कारोबारियों के साथ सहयोग की भावना से काम करें और बिना साक्ष्य किसी पर कार्रवाई ना करें. इन लोगों ने सरकार को जिताया कि अगर उनके साथियों को नहीं छोड़ा गया तो वे अपना रोष प्रदर्शन तेज कर देंगे जिसकी जिम्मेदार स्वयं सरकार होगी।
बाइट बीबी सिंगला
15
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 22, 2025 07:37:22Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में मानसून की जोरदार बारिश से धान रोपनी के कार्य ने रफ्तार पकड़ लिया है।जोरदार बारिश से सभी प्रखंडों में किसान धान रोपनी के कार्य में जुट गए है।जोरदार बारिश से खेत गुलजार हैं जोरदार बारिश से बधार में किसानो से खेत गुलजार दिख रहा है।वही लगातार बारिश से किसानों काफी खुश दिख रहे है।किसानों ने कहा कि मानसून की जोरदार बारिश से किसानों में काफी खुश है।किसानों ने कहा कि थोड़ा बहुत और बारिश होगी तो खेतों और जोड़ पकड़ेगा।वही इस सम्बन्ध में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि 30 हजार हेक्टेयर धान की रोपनी का लक्ष्य है।जबकि जिला में यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा में होनें की बात कही है।
वाईट - अर्जुन यादव -किसान
वाईट - सुजाता कुमारी - जिला कृषि पदाधिकारी शेखपुरा
13
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 22, 2025 07:37:12Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
राजधानी में लगाए जा रहे हैं स्मार्ट मीटर को लेकर सियासत शुरू
*ऊर्जा मंत्री प्रद्युम सिंह तोमर का स्मार्ट मीटर को लेकर बयान*
स्मार्ट मीटर से बिलिंग की कोई समस्या नही है
मैं बहुत स्पष्ट कर देना चाहता हु..स्मार्ट मीटर जनहित में
उससे मालूम पड़ सकेगा पर डे उसके घर मे कितनी यूनिट जल रही
स्मार्ट मीटर की बात तो साधारण मीटर और स्मार्ट मीटर को साथ मे चेक कर ले वो सही पाए पाएंगे
बाइट... प्रद्युम्न सिंह तोमर...ऊर्जा मंत्री
*पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का पलटवार*
बिजली के कारण गई थी 2003 में हमारी सरकार अब जाएगी भाजपा की सरकार
स्मार्ट मीटर से जनता को लूटने का काम कर रही सरकार
स्मार्ट मीटर बन रहे ज्यादा बिल आने का कारण
जनता लगातार हो रही परेशान
*स्मार्ट मीटर उपयोगकर्ता संतोष यादव ने बताया स्मार्ट मीटर से बढ़ा उसका बिल*
बिल में 4 से 5 गुना की हुई बढ़ोतरी
जबरदस्ती मेरे घर पर लगा कर गए स्मार्ट मीटर
2000 से अधिक का आ रहा पिछले3 महीना से बिल
इससे पहले₹500 आता था बिल
बाइट... संतोष यादव, उपयोगकर्ता
15
Report