उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी मार्ग पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी झड़प का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।