Maharajganj - गेहूं के खेत में आग लगाने से महिला झुलसीः सिरफिरे ने डंठल में लगाई आग
महराजगंज श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। बड़हरा बरईपार टोला सलेमपुर की रहने वाली सवारी देवी के खेत में एक सिरफिरे ने आग लगा दी। सवारी देवी का एक एकड़ गेहूं का फसल कंबाइन मशीन से काटा गया था। काटा हुआ गेहूं खेत के एक किनारे रखा था। वह गेहूं को बोरी में भरकर घर ले जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान भूसा बनाने वालों से परेशान एक सिरफिरे ने डंठल में आग लगा दी। आग तेजी से पूरे खेत में फैल गई। खेत में रखा गेहूं भी जलने लगा। सवारी देवी ने बोरी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान वह खुद भी हल्की झुलस गईं और चिल्लाकर वहीं गिर पड़ीं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत श्यामदेउरवां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|