Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

महराजगंज पुरानी रंजिश: गांववालों ने एक परिवार पर हमला कर चार घायल

ATAMIT TRIPATHI
Dec 24, 2025 03:22:11
Chowk, Uttar Pradesh
महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर में 6 लोगों ने मिलकर एक परिवार के लोगों पर हमला कर दिया जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है । जानकारी के मुताबिक भिटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी जमशेद ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके पिता जब्बार उसके भाइयों को साथ लेकर गांव के ही पास तालाब में मछलियों को चारा खिलाना जा रहे थे इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही लोगों ने उन पर लाठी डंडा कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे पिता जब्बार समेत चार लोगों को चोटे आई जिसमे से दो लोगो को गंभीर चोट आई । सूचना पर पहुंची भिटौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर दो लोगों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 24, 2025 07:53:32
Kishtwar, :Exclusive Ground Zero Report on High Alert in Kishtwar as Army continue Large-Scale Anti-Terror Operations Following Intelligence Inputs Anchor: Security agencies have sounded a high alert across Kishtwar district following credible intelligence inputs indicating the possible presence of terrorists in the Kuntwara, Saranwa, Keshwan and adjoining areas. In view of the potential threat, the Indian Army, in coordination with other security forces, have launched extensive and well-coordinated search operations from since last 5 days to neutralize any hostile elements and ensure the safety of civilians. According to official sources, the operations include systematic area domination, cordon-and-search operations, and enhanced surveillance across identified sensitive locations. Additional troops have been deployed, and security forces have intensified patrolling in forested and mountainous areas to prevent terrorists from using the terrain as cover. Senior officials said that the operations are intelligence-driven and part of a broader counter-terror strategy aimed at dismantling terror networks attempting to destabilize peace in the region. “The safety of civilians remains our top priority. All necessary precautions will be taken during the conduct of these operations,” a senior officer stated. The civil administration has assured full cooperation to the security forces, while the local population has also expressed support for the ongoing and upcoming measures. Authorities have emphasized that public cooperation is crucial for the success of such operations and have urged residents to remain vigilant, share any suspicious information with security agencies, and strictly follow advisories issued from time to time. Meanwhile, the district administration has appealed to citizens to avoid panic, cooperate with the forces during searches, and refrain from spreading rumors or unverified information. Officials said regular updates will be shared as the situation develops. The joint resolve of the Indian Army, civil administration, and the people of Kishtwar reflects a strong commitment to defeating terrorism and ensuring lasting peace and tranquility in this strategically important district of Jammu and Kashmir.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 24, 2025 07:53:21
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के बिहार दौरे को लेकर के बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नितिन नवीन के बिहार दौरे का बहुत जबरदस्त अवसर हो रहा है. मौसम बदलने लगा है पूरा बिहार खुशी से झूम रहा है नितिन नवीन जब से बीजेपी के अध्यक्ष बने हैं सभी लोगों को खुशी है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है बढ़िया काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी जी से उनकी मुलाकात हुई है उस मुलाकात में बिहार के आगे 5 साल में क्या रोड में बना है उस पर चर्चा हुई है . केंद्र की तरफ से पूरा सहयोग बिहार को मिलेगा क्योंकि मोदी जी बिहार को बहुत प्यार करते हैं. रोबर्ट वाड्रा ने कहा है कि प्रियंका गांधी एक अच्छी प्रधानमंत्री बन सकती है जिस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से लालू जी के परिवार में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच में द्वंद है और कांग्रेस में भी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के बीच में द्वंद शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री को उम्मीदवार बन गए थे वहां कोई भी बन जाए आगे 50 साल तक बीजेपी ही रहने वाले हैं. ख्वाब देखने का अधिकार है. रोबर्ट वाड्रा को ख्वाब देखने का विशेष अधिकार है. असम के सीएम हिमन्त विश्व शर्मा शर्मा ने कहा कि यदि 10 प्रतिशत भी घुसपैठिये असम मे आ जाएंगे तो यह बंगलादेश बन जाएगा जिस पर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए भारत कोई स्थान नहीं है बांग्लादेशियों के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है जिस तरीके से हिंदू को मारा जा रहा है पेड़ से लटका करके जलाया जा रहा है. जिस तरह हिंदू हित कि उपेक्षा की जा रही है यह बांग्लादेश के अंदर हो रहा है उस पर चाहिए जो आ गए हैं उसको चिन्हित करके बांग्लादेश भेज दिया जाएगा. बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को जब तक समाप्त नहीं कर दूंगी दम नहीं लूंगी इसपर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ममता जी के करने से टीएमसी समाप्त हो जाएगी. आप जिस तरफ बीजेपी को समाप्त करने की बात कर रही है टीएमसी इस बार समाप्त होने वाली है बीजेपी बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी इसको कोई नहीं रोक सकता है. केरल में 24 लाख वोटरों का नाम काटा गया है इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो लोग स्वर्ग चले गए उनके नाम डिलीट हो रहा है बिहार में एस आई आर की प्रक्रिया हुई वहां किसी को कोई समस्या नहीं हुई कोई लोग अपना वोट चार जगह बना लेते हैं और डालता था ऐसे लोगों पर रोक लगेगी. बिहार के डीजीपी ने आगरा जारी किया है और कहा है कि 2025 में अपराधी घटनाओं में कमी आई है इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अपराधिक आंकड़ा कम हुआ है सम्राट चौधरी गृह मंत्री बने हैं . नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है इस सरकार में अपराधियों का मनोबल हम लोगों ने तोड़ दिया है जो अपराधी अपराध करेगा उसके ऊपर बुलडोजर चलेगा. बाइट : शाहनवाज हुसैन, नेता बीजेपी
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 24, 2025 07:50:28
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सायबर फ्रॉड,मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा खुलासा म्यूल खाते खरीदने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया साइबर क्राइम टीम ने नया बाजार स्थित बाबा महाकाल एमपी ऑनलाइन सेंटर पर दी दबिश एमपी ऑनलाइन कियोस्क द्वारा खोले गए बैंक खातों का रिकॉर्ड चेक करने पर हुआ खुलासा गिरोह के मास्टरमाइंड सोनू जाटव सहित 07 आरोपी पकड़े गिरोह में MP ऑनलाइन संचालक नरेंद्र सिंह सिकरवार भी शामिल पकड़े गए मास्टरमाइंड का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया नाइजीरिया चीन सहित अन्य देशों से जुड़ा हुआ नेटवर्क सामने आया क्रिप्टो करेंसी USDT के माध्यम से विदेश भेजी जाती थी सायबर फ्रॉड की गई राशि साइबर फ्रॉड करने वाली गैंग से 84 एटीएम और 09 मोबाइल हुए बरामद NSDL पेमेंट बैंक,FINO पेमेंट बैंक,बैंक ऑफ स्माइल में खुलवाए जाते थे खाते सायबर फ्रॉड की कितनी राशि अभी तक क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से विदेश भेजी गई जांच में जुटी टीम पूछताछ के बाद कई और अहम खुलासे की पुलिस ने जताई संभावना आरोपियों के नाम- - मास्टरमाइंड सोनू जाटव शिवपुरी जिले के नरवर स्थित कैखोड का रहना वाला है - ऑनलाइन कियोस्क संचालक नरेंद्र सिंह ग्वालियर के कंपू स्थित चना कोठार का रहने वाला है - बृजेश रजक ग्वालियर के झांसी रोड स्थित देव नगर कॉलोनी का रहने वाला है - अजय परिहार ग्वालियर के झांसी रोड स्थित देव नगर कॉलोनी का रहने वाला है - नकुल परिहार ग्वालियर के झांसी रोड स्थित विक्की फैक्ट्री के पास का रहने वाला है - निकेश साहू ग्वालियर के कम्पू स्थित आमखो का रहने वाला है - परमार सिंह ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र का रहने वाला है
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 24, 2025 07:48:58
Dehradun, Uttarakhand:ब्रेकिंग देहरादून राज्य कैबिनेट की अहम बैठक में कुल 11 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के बाद कैबिनेट की मुहर लग गई। _ वित्त विभाग को बड़ी राहत कैबिनेट ने नेचुरल गैस पर वैट की दर 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया। इससे उद्योगों और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी। _ कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग आपदा प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले रॉयल डिलिशियस सेब का दाम तय किया गया है, जिससे प्रभावित सेब उत्पादक किसानों को उचित मूल्य मिल सकेगा। _ कलाकारों की पेंशन में बढ़ोतरी राज्य सरकार ने कलाकारों को मिलने वाली मासिक पेंशन 3 हजार रुपये से बढ़ाकर 6 हजार रुपये कर दी है। _ लो रिस्क बिल्डिंग प्रक्रिया में बदलाव अब लो रिस्क बिल्डिंग के लिए नक्शा पास कराने हेतु केवल प्राधिकरण के पास जाना अनिवार्य नहीं होगा। यह कार्य पैनल आर्किटेक्ट के माध्यम से भी कराया जा सकेगा। _ औद्योगिक विकास विभाग का फैसला औद्योगिक विकास विभाग के अंतर्गत लॉज (Lodge) में ग्राउंड कवरेज बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। _ तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति में बदलाव तकनीकी प्रवृत्ति के स्टाफ की भर्ती पहले उपनल के माध्यम से होती थी, अब इन्हें ओपन मार्केट या आउटसोर्सिंग से लिया जाएगा। _ वर्ग-चार कर्मचारियों को पेंशन का लाभ वर्ग-चार कर्मचारी के रूप में सेवा देने के बाद यदि कर्मचारी स्थायी (परमानेंट) हो जाते हैं, तो उन्हें पेंशन भुगतान का लाभ मिलेगा। _ आयुष्मान योजनाएं पूरी तरह इंश्योरेंस मोड में आयुष्मान और अटल आयुष्मान योजना को अब शत-प्रतिशत इंश्योरेंस मोड में संचालित किया जाएगा। _ गोल्डन कार्ड योजना हाइब्रिड मोड में गोल्डन कार्ड योजना हाइब्रिड मोड में चलेगी। 5 लाख रुपये तक के क्लेम इंश्योरेंस मोड में होंगे इससे अधिक राशि का वहन राज्य सरकार करेगी _ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का मामला उप समिति को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में समान कार्य समान वेतन से जुड़ा मामला—जिसमें संविदा, दैनिक वेतन, नियत वेतन और प्रबंधन समिति के माध्यम से रखे गए बैकलॉग कर्मी शामिल हैं—कैबिनेट ने उप समिति को रेफर कर दिया है। उत्तरांचल प्रेस क्लब भवन की ज़मीन सूचना को ट्रांसफर की जाएगी, सूचना विभाग यहाँ प्रेस क्लब को भवन बनाकर देगा
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 24, 2025 07:48:37
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। खेड़ली बाजार मार्ग पर ग्राम टूरा बोरगांव स्थित दैत्य बाबा के पास यात्रियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 25 यात्री घायल हुए है जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में करीब 25 यात्री सवार थे। अचानक वाहन के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। हादसे की सूचना मिलते 108 एंबुलेंस की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को इलाज के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया। फिलहाल अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है। उनकी स्थिति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 24, 2025 07:46:12
Raisen, Madhya Pradesh:हिंदुओ का धर्मांतरण देख मौलवियों को अब मुस्लिमो के धर्मांतरण का डर इसीलिए मदरसों में मौलवियों ने क्रिसमस के खिलाफ खोला मोर्चा, - मुस्लिमो ने क्रिसमस-न्यू ईयर के खिलाफ खोला मोर्चा... - मुस्लिम पहुंचे मदरसा बच्चो को क्रिसमस न मनाने की दे रहे तालीम... - मौलानाओ को क्रिसमस और न्यू ईयर से इस्लाम को लग रहा खतरा... - मदरसे के बच्चो को मिशनरी त्यौहार से दूर रहने की दी हिदायत... - काजी जहीरुद्दीन की टीम ने मदरसे के बच्चो को नसीहत दी कि किसी कीमत पर मिशनरियों के बहकाबे में नही आना... - मुस्लिमो ने कहा मिशनरी धर्मांतरण का काम कर रहे है देखने मे आ रहा है हिन्दुओ को बड़े पैमाने पर कन्वर्ट किया गया है पर हम अपने धर्म को लेकर कट्टर है मिशनरियों को इस्लाम धर्म कन्वर्ट करने के मिशन को पूरा नही होने देंगे...
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 24, 2025 07:45:28
Kota, Rajasthan:कोटा जिले के कनवास थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान कोटा मेडिकल हॉस्पिटल में मौत हो गई। युवक मुकेश कनवास का रहने वाला था। जो 6 दिन पहले अपने साले को छोड़कर बाइक से वापस लौट रहा था। रास्ते में आगे चल रहे ट्रेलर ने एकदम से ब्रेक लगा दिए। जिस कारण बाइक ट्रेलर में जा घुसी। शव का न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। मृतक के भाई कमलेश ने बताया कि मुकेश बेलदारी करता था। उसके तीन बच्चे हैं। वो 19 दिसंबर को अपने साले श्योजी को छोड़ने कनवास से मोरुकला गया था। रात 8 बजे करीब बाइक से वापस लौट रहा था। रास्ते में हनुमान मंदिर के पास आगे चल रहे यूपी नंबर के ट्रेलर ने बीच सड़क अचानक ब्रेक लगा दिए। जिस कारण मुकेश की बाइक ट्रेलर से टकरा गई। उसी समय वहां से मोरुखुर्द निवासी सत्यनारायण भील गुजर रहा था। उसने उसे कनवास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां से गम्भीर हालात में उसे कोटा लाया गया। 23 दिसंबर की रात को इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई।
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 07:43:34
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top