ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बोदना में एक सप्ताह पूर्व गुमशुदा महिला का शव गांव के पोखरे से बरामद किया गया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। परिजनों ने गांव के ही पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
Maharajganj -संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रुरा थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर मामूली झगड़ा फसाद हो गया था। वहीं दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर तीन लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है ।
ठंड से बचने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा गरीब, बेसहारे, जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आज तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी ने कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के टेकवार में स्थित झारखण्डेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जरूरतमंद और साधू-संतों को ठंड से बचाव के लिए दर्जनों कम्बल वितरित किए। तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए इलाके के सभी जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया जा रहा है।
गोण्डा- जिले मे अनेक जगहों पर ग्रामीणों को उनके गांव में ही अनेक प्रकार की सेवाये देने के लिए पंचायत भवन बनकर तैयार हो गए हैं। अधिकांश भवनों में सम्बंधित पंचायत सहायक काम भी कर रहे हैं। इसी क्रम में इटियाथोक ब्लाक के अयाह में नया पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है, जहां इसका लाभ लोगों को मिलेगा। प्रधान प्रतिनिधि इबरार खान ने बताया की गाँव में कई दशक पूर्व बना पंचायत भवन जर्जर था, अब नया भवन बन गया है।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार चौरसिया के नेतृत्व में इकट्ठा हुए। फार्मासिस्ट ने अपनी समस्याओं से संबंधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएमएस को सौंपा है। इस ज्ञापन में लगाई जाने वाली वीआईपी ड्यूटी का लेटर व्हाट्सएप में दिए जाने पर आपत्ति जताई गई। साथ ही इमरजेंसी अनुभाग में लगे स्वीपर अधिकतर अस्पताल के बाहर रहते है जिन्हें फोन करके बुलाना पड़ता है जिससे काम प्रभावित होता है। ऐसे में ड्यूटी पर रहने की मांग की।
मथुरा जनपद की सबसे बड़ी एकमात्र आई एस ओ सर्टिफाइड तहसील छाता के मुख्य मार्ग पर लगा बिजली का जर्जर खंबा ।क्षतिग्रस्त होकर बिजली की तारों के सहारे झूल रहा है जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है छाता तहसील मुख्यालय में प्रतिदिन हजारों की तादाद में वादकारी व फरियादी सहित तहसील व न्यायिक कर्मचारी और अधिवक्ता आते हैं जो की आवागमन के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस जर्जर खंबे को शीघ्र बदलवाये जाने की मांग की है।
जिला अधिवक्ता समिति के वार्षिक चुनाव में विजयी हुए पदाधिकारियो को आज अधिवक्ता सभागार में एल्डर कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिला अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामसहाय राजपूत ,महामंत्री अजीत सिंह परिहार , कोषाध्यक्ष गगन साहू ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष , प्रशासनिक सचिव ज्योति शुक्ला सहित अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों एवं पदाधिकारियो ने शपथ ली।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तुलसीदास लोधी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाकर चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम संबोधित लेकर कांग्रेस नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। इस ज्ञापन में अमित शाह को सार्वजनिक माफी और इस्तीफा की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी ने आरोप लगाया है कि डीएम द्वारा ज्ञापन नहीं लिया गया है।
रायबरेली-ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने डीह क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों में दवाओं की गुणवत्ता को परखा। दो संदिग्ध दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा दिया। नशे से संबंधित तीन दवाओं समेत सात दवाओं की बिक्री प्रतिबंधित कर दी।