Back
परतावल में भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति से सराबोर माहौल
Nagarauli, Uttar Pradesh
परतावल। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व नगर पंचायत परतावल में चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। सैकड़ों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sandana, Uttar Pradesh:
संदना थाना क्षेत्र के अढनापुर गांव में एक तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। तेंदुए की दहशत के चलते लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं और खेतों की ओर जाने से कतरा रहे हैं।ग्रामीणों ने खेतों में तेंदुए को देखा हैं, जिसके बाद वे और भी चिंतित हो गए हैं। क्षेत्र में तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर कांबिंग (सर्च ऑपरेशन) शुरू किया है, लेकिन तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आया
0
Report
AAP के वरिष्ठ पदाधिकारियों का नर्मदापुरम दौरा संपन्न: 'माँ नर्मदा का आशीर्वाद, बूथ स्तर तक संगठन' का

Narmadapuram, Narmadapuram:
नर्मदापुरम, 12 अगस्त, 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) मध्य प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री श्री सज्जन सिंह परमार जी और यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष श्री जयेंद्र सिंह सोमवंशी जी का नर्मदापुरम जिले का एक दिवसीय दौरा आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरे का उद्देश्य संगठन का विस्तार करना और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरना था।
वरिष्ठ पदाधिकारी सबसे पहले न
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 12, 2025 12:06:45Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में यातायात नियमों की युवकों ने उड़ाई धज्जियां,गाड़ी के बोनट पर रखकर काटा केक,चलती गाड़ियों में खिड़की से बाहर निकल किया स्टंट,वीडियो वायरल
हरदोई में नेशनल हाइवे पर जन्मदिन मनाने के दौरान युवकों ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई।हाइवे किनारे कार की बोनट पर युवकों ने पहले केक काटा और फिर गाड़ियों की खिड़की से निकलकर स्टंट बाजी का वीडियो भी बनाया। हाईवे पर स्टंट बाजी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे मामले में युवकों की पहचान कराने के साथ ही कार्रवाई की बात कर रही है।
मामला कोतवाली संडीला के औद्योगिक क्षेत्र का है जहां नेशनल हाईवे पर गाड़ी की बोनट पर रखकर केक काटा गया और फिर चलती गाड़ियों की खिड़की से निकलकर जमकर स्टंट बाजी की गई।वीडियो में दिख रहा है कि कई युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं।इस दौरान वे शोर-शराबा भी कर रहे थे।युवकों की यह हरकत सड़क पर अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनी।बताया जा रहा है कि रील बनाकर वीडियो इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया।सोशल मीडिया पर वीडियो वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवकों की पहचान और घटना के सटीक समय की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक यह कृत्य यातायात नियमों का उल्लंघन है,सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा है।युवकों की पहचान कराई जा रही है पहचान होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 12, 2025 12:06:41Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-ओपीडी में बाइक/इटावा/अन्नू चौरसिया/12/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा के जिला अस्पताल की ओपीडी में त्यौहार के बाद मरीजों की भीड़ उमड़ी नजर आई तो वही दूसरी तरफ ओपीडी के अंदर बाइक पर लेकर मरीज पहुंचा,सीएमएस ने पूरे मामले में जांच बैठाते हुए एक सुरक्षाकर्मी को मुख्य गेट पर तैनाती की है इससे पहले भी ओपीडी होते हुए वार्ड तक बाइक पहुंचने को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था जिसके बाद बाइक पर कार्यवाही की थी।
वी.ओ.:-इटावा जनपद के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय के ओपीडी में एक बार फिर से बाइक पहुंचने का मामला सामने आया है दरअसल इटावा शहर के रहने वाले दिनेश चंद्र जिनको पैरों में तकलीफ होने पर बेटे उनके बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचे थे लेकिन वहां पर उनको स्ट्रेचर और व्हीलचेयर नहीं मिला जबकि उनका आधार कार्ड भी जमा करा लिया गया जब कुछ नहीं मिला तो दिनेश चंद्र के बेटे उनको बाइक से ही बैठकर ओपीडी के एक्सरा कक्ष में पहुंचे वही भीड़बाड़ वाली ओपीडी में बाइक पहुंचने के बाद अस्पताल प्रशासन आनन फानन में हरकत में आया और बाइक को बाहर भिजवाया यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व में भी ओपीडी के रास्ते से वार्ड तक बाइक का जाने वीडियो सामने आने की बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया था जिसके बाद बाइक सवार पर कार्यवाही की गई थी वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर परितोष शुक्ला का कहना है कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और इस पूरे मामले को लेकर अब एक सुरक्षा करने की ड्यूटी गेट पर लगा दी गई है जिससे कि कोई बाइक लेकर अंदर ना जा सके और बाइक वाले के खिलाफ परिवहन विभाग को सूचना दी जाएगी स्टाफ की कितनी लापरवाही है इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी जो दोषी होगा उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट:-अश्वनी राठौर-बाइक सवार युवक
बाइट:-पारितोष शुक्ला सीएमएस जिला अस्पताल इटावा
0
Report
MJManoj Jain
FollowAug 12, 2025 12:06:29Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने पर नगरवासियों ने कलेक्टर के नाम आवेदन दिया। पोलायकलां नगर के 100 से ज्यादा नगरवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की हम सभी दलित वर्ग से होकर गरीब है। हम सभी के कच्चे मकान है लेकिन राजनीति के चलते पोलायकलां नगर परिषद द्वारा बनाई गई सूची की प्रशासन द्वारा जांच करवाई गई और जांच के नाम पर हम सभी को अपात्र घोषित कर दिया। कलेक्टर से मिलने की मांग नगरवासी कर रहे थे। कलेक्टर के ना मिलने पर वे सभी जनसुनवाई कक्ष के बाहर बैठ ग ए। शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले ने पोलायकलां से आएं लोगों से चर्चा की और उन्हें जांच का आश्वासन दिया। बड़ी संख्या में यहां से महिलाएं भी आई थी।
पोलायकलां के वार्ड नंबर 08 के पार्षद प्रतिनिधि विनोद मालवीय ने बताया हम सभी अनुसूचित जाति से जुड़े हैं। सभी के कच्चे मकान है, बारिश में गिरने की संभावना है। 2017 से लेकर अभी तक इनके नाम सर्वे में नहीं आएं। हर बार अपात्र घोषित कर दिया जाता है।
पोलायकलां की राजलबाई ने बताया प्लाट खरीदने के बाद रजिस्ट्री करवाई लेकिन उसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कच्चे मकान है,गिर रहे हैं। इसके बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बाईट-01 विनोद मालवीय पार्षद प्रतिनिधि पोलायकलां
बाईट-02 राजल बाई पोलायकलां
0
Report
DSDeepesh shah
FollowAug 12, 2025 12:06:22Vidisha, Madhya Pradesh:
- पैट्रोल डालने का मामला...
- कलेक्टर में चल रही जनसुनवाई के दौरान गुलाबगंज से आई एक महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की...
- तैनात कर्मचारी ने तुरंत पेट्रोल हाथ से छुड़ाया...
- करीब 15 दिन पहले बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को बताया हत्या...
एंकर : गुलाबगंज के ग्राम सुआखेड़ी में रहने वाली मुन्नीबाई अपने परिवार के साथ विदिशा कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंची थी। अपनी फरियाद रखने के साथ ही उन्होंने अपने ऊपर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद कर्मचारी तुरंत ही पेट्रोल हाथ से छीन लिया और घटना को अंजाम देने से पहले रोक लिया। इस पूरे घटनाक्रम के मामले में परिवार के सदस्यों का कहना है कि लालू अहिरवार 1 महीने पहले सोठिया रेलवे फाटक के नजदीक मृत अवस्था में मिले थे। उसकी गर्दन और हाथ के पंजे कटे हुए थे। जिससे उसकी हत्या की आशंका है। उन्होंने अपने ही परिवार की सगी चाची पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले में गुलाबगंज पुलिस, जीआरपी विदिशा द्वारा सुनवाई न होने से परेशान होकर मृतक लालू की मां मुन्नीबाई ने जनसुनवाई में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया था, इस पूरे घटनाक्रम के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि जीआरपी को इस घटना की जांच तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा मृतक का मोबाइल जो जपती में है वह भी परिवार के सदस्यों को देने के निर्देश दिए गए हैं...
बाइट - दीपा अहिरवार, परिजन
बाइट - किरण अहिरवार, परिजन
बाइट - डॉ. प्रशांत चौबे, ASP विदिशा।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 12, 2025 12:05:57Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा, ज्ञान, भाषा व संस्कार की अहम भूमिका – विधानसभा अध्यक्ष
भीलवाड़ा।विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि अमृत महोत्सव सफलता का उत्सव है। बीते 75 वर्षों में इस महाविद्यालय ने ऐसे अनेक विद्यार्थियों को दिशा व उद्देश्य प्रदान किए हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जिले व महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार को माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में आयोजित अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह एवं विधायक निधि से कंप्यूटर कक्ष एवं स्मार्ट कक्षा के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। देवनानी ने कहा कि वर्तमान आधुनिक युग में तकनीकी ज्ञान, शिक्षा, भाषा एवं संस्कार की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समय किसी के लिए रुकता नहीं, जो विद्यार्थी समय के महत्व को समझता है, वही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
विधायक मद से निर्मित कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण - विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक अशोक कोठारी द्वारा विधायक मद से जारी 15 लाख की राशि से निर्मित कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट कक्षा कक्ष का अवलोकन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक तकनीक से शिक्षा जरूरी है इसमें यह स्मार्ट कक्षा-कक्ष अहम व उपयोगी साबित होंगे।
पांच 'डी' के माध्यम से जीवन मूल्यों का महत्व समझाया - कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने पांच 'डी' के माध्यम से जीवन मूल्यों का महत्व समझाया। विधानसभा अध्यक्ष ने Decorum, Discipline, Determination, Devotion, Development के माध्यम से बताया कि जीवन में मर्यादा का पालन, अनुशासन, कार्य के प्रति प्रतिबद्धता एवं समर्पण रखेंगे तो जीवन का विकास होगा।
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर दिया जोर - विधानसभा अध्यक्ष ने विदेशी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेने को प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से भारत की अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि विधायक मद से जारी राशि ज्यादा से ज्यादा जन कल्याणकारी कार्यों में उपयोग हो यही उनकी प्राथमिकता है। प्राचार्य संतोष आनंद ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम संयोजक कश्मीर भट्ट ने दिया। इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, महापौर राकेश पाठक ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया एवं उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, आजाद शर्मा, राजकुमार आंचलिया, अमित सारस्वत, विनोद झुरानी, कन्हैयालाल स्वर्णकार सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण, एनसीसी व स्काउट गाइड कैडेट मौजूद रहे।
बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 12, 2025 12:05:50Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
सादुलपुर _आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका की ओर से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में रैली नगर पालिका परिसर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और चौक-चौराहों से होकर निकली। पूरे मार्ग में “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा। रैली में नगर पालिका के कार्मिकों और सफाई कर्मियों ने तिरंगे के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक यात्रा में हिस्सा लिया।इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता महेंद्र झाझड़िया, कृष्ण भाकर, रामवतार बैरासरिया सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करना और नागरिकों में देशभक्ति व एकता का संदेश देना रहा।
बाइट : राकेश कुमार अरोड़ा ईओ राजगढ़ (चूरू)
0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowAug 12, 2025 12:05:41Kondagaon, Chhattisgarh:
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में आवागमन हुआ बाधित,
बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात,
अंशकालिक से पूर्णकालिक करने तथा कलेक्टर दर से वेतन देने की मांग को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन....
केशकाल में स्कूल सफाईकर्मी संघ ने किया विशाल धरना प्रदर्शन,
समूचे बस्तर संभाग के 3,000 से अधिक कर्मचारियों ने निकाली रैली,
रैली में रावणभाटा मैदान से विश्रामपुरी चौक तक जाएंगे सफाईकर्मी,
0
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा बलिकेतन स्कूल से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई।
पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल ने मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार चौधरी और वरिष्ठ भाजपा नेता अभय गर्ग आदि को पटका पहनाकर सम्मानित किया। यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। मार्ग में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सोनू शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।इस दौरान पालिका अध्यक्ष अनूपशहर ब्रजेश गोयल, अभय गर्ग,सीपी सिंह,विनीत बंसल, तुषार गुप्ता,ओमप्रकाश दिवाकर, अफजल गाजी,होमनिधी वार्ष्णेय,मुनेश शर्मा,बिट्टू सिंघल,दीपांश गर्ग आदि भाजपा कार्यकर्ता रहे।
0
Report
CPCHETAN PATEL
FollowAug 12, 2025 12:04:58Surat, Gujarat:
सूरत के ब्रेक रांदेर इलाके में रहने वाले इम्तियाज सद्दाम और साहिल की बारात पुलिस ने निकाली। दोनों आरोपियों को उनकी दुस्साहसिक छापेमारी के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ लालगेट और महिधरपुरा थानों में तोड़फोड़ के मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों की बारात निकलते समय लोगों ने पटाखे फोड़े और "पुलिस जिंदाबाद" के नारे लगाए। सद्दाम नाम का यह आरोपी करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखता है और उस पर पहले भी पूरे इलाके में तोड़फोड़ और लोगों को धमकाने के मामले दर्ज हैं।
0
Report
D1Deepak 1
FollowAug 12, 2025 12:04:52Delhi, Delhi:
लोकेशन : रोहिणी
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने एड्स को लेकर जागरूकता अभियान को हरी झंड़ी दिखाई. इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल से की गई. इस अभियान की औपचारिक शुरुआत के बाद अब स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारी घर घर जाकर लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करेंगे. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से एड्स के खिलाफ इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान एक जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों इस बीमारी को लेकर जागरूक करने का काम करेंगे.
बाइट : पंकज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार
बाइट : मीनाक्षी, एम. एस, अंबेडकर अस्पताल
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 12, 2025 12:04:24Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1208JALG_JAMNER_TARUN_MARHAN RASTA_ROKA
Assigned by -
Date- 12 -08-25
File _VDO1 Photo1
Byte -
जळगाव,जामनेर
जळगावच्या जामनेर मध्ये काही जणांनी तरुणाचा मृतदेह घेऊन जाणारी रुग्णवाहिका रोखली..
तरुणाला मारहाण करणाऱ्या सर्वांना अटक करत कठोर कारवाई करण्याच्या मागणीसाठी काही समाजबांधवांनी रुग्णवाहिका रोखली..
रस्त्यावर बसून काही समाजबांधवांनी रुग्णवाहिका अडवल्याची घटना जामनेर शहरात घडली आहे..
जळगावच्या जामनेर शहरात दहा ते पंधरा जणांनी केलेल्या मारहाणीत तरुणाचा मृत्यू झाला आहे..
शवविच्छेदन झाल्यानंतर जळगाव येथून तरुणाचा मृतदेह त्याच्या गावी घेऊन जात असताना जामनेर शहरात रोखण्याचा प्रकार घडला..
पोलिसांनी समजूत काढल्यानंतर काही वेळानंतर रुग्णवाहिका पुढे रवाना झाली
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 12, 2025 12:04:19Ayodhya, Uttar Pradesh:
Byte 1- पंडित कल्किराम पांडेय हिन्दू धर्मगुरु
Byte 2 - इंद्रेश कौशिक अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक
Byte 3- सीताराम दास महंत अयोध्या
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowAug 12, 2025 12:04:09Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड -2 सी से दिनांक - 12/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली / उत्तराखंड
एंकर। - पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते नदी नाले में उफान में हैं और अलकनंदा के बहाव में बह रही एक गाय को स्थानीय युवाओं ने सुरक्षित बचाया और बद्रीनाथ हाईवे पर नदी के किनारे से एक निजी कंपनी के हाईड्रा मशीन द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया हालाँकि गाय के पाँव पर चोटें आई हैं लेकिन गाय ठीक है ।
बाइट - अनिल लिंगवाल- स्थानीय
बाइट - w/t - पुष्कर चौधरी
0
Report