नेपाल के रिड़ी में भव्य शालग्राम महोत्सव सम्पन्न, भारत-नेपाल के श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
पाल्पा जिले के रिड़ी क्षेत्र में काली गंडकी नदी के त्रिवेणी संगम पर दो दिवसीय शालग्राम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री चेतनारायण आचार्य ने किया। भारत और नेपाल से सैकड़ों श्रद्धालु इस महोत्सव में शामिल हुए और काली गंडकी की तलहटी में पाए जाने वाले शालिग्राम का पूजन-अर्चन किया। महोत्सव के दौरान शालिग्राम के धार्मिक महत्व और सनातन धर्म में इसकी भूमिका पर चर्चा हुई। साथ ही रुरु क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर आरती की और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। सनातन धर्म के विद्वानों ने भी शालिग्राम की महिमा पर प्रकाश डाला।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|