Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273301

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बच्चे की मौत, दो गंभीर

Oct 09, 2025 11:53:05
Partawal, Uttar Pradesh
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–पनियरा मार्ग पर महदेवा चौराहे के पास गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 3 वर्षीय शमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां कमरजहां (30) और चाचा अकरम (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों ब्रह्मपुर (थाना पनियरा) के निवासी हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSUNIL SINGH
Nov 10, 2025 07:49:44
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल। संभल दंगों पर 'संभल फाइल्स' फिल्म बना रहे फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के बंदे मातरम विरोधी बयान पर जताया कड़ा एतराज। सोशल मीडिया पर अपने बयान का वीडियो जारी कर सपा सांसद बर्क पर साधा निशाना… कहा, शफीकुर्र रहमान वर्क भी वंदेमातरम का विरोध करते थे, अब जिया उर रहमान वर्क भी अपने दादा की तर्ज पर वंदेमातरम का विरोध कर रहे है। सपा का सांसद बनने के लिए देशद्रोही, राष्ट्रविरोधी और वंदेमातरम विरोधी होना जरूरी है .. ..फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने समाजवादी पार्टी से मांगा जवाब। अमित जॉनी ने सपा सांसद को बताया सपोला .. 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म से सुर्खियों में आए फिल्म प्रोड्यूसर अमित जॉनी संभल दंगों को लेकर 'संभल फाइल्स' फिल्म बनाए जाने को लेकर चर्चा में है। वायरल बाइट .. अमित जॉनी, फिल्म निर्माता। फाइल बाइट, जिया उर रहमान वर्क, सपा सांसद
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 10, 2025 07:49:30
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 10, 2025 07:49:12
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में गीजर गैस से मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के शिवाजी पुरम, स्वर्ण जयंती नगर का है। यहां लेडी फातима स्कूल में छठवीं कक्षा की छात्रा मानवी बाथरूम में नहा रही थी। अचानक गीजर से निकली गैस की वजह से बाथरूम में दम घुट गया। काफी देर तक जब मानवी बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। छात्रा को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 10, 2025 07:48:46
Dudu, Rajasthan:फागी (जयपुर) जयपुर ज़िले के फागी में बजरी माफिया हुए बेलगाम, मासी नदी में अवैध बजरी खनन शुरू, नदी से रोज निकाल रहे है बजरी के 50 डंपर। फागी थाना से महज़ 15 किलोमीटर दूर किशोरपुरा और गोकुलपुरा गांव के पास मासी नदी में हो रहा है धड़ल्ले से अवैध बजरी का खनन। आधा दर्जन जेसीबी मशीन से नदी में हो रहा है अवैध खनन, अपराध का बढ़ता जा रहा है ग्राफ़। नदी से बजरी निकाल कर किया जा रहा है स्टॉक, हज़ारों टन बजरी का है अवैध स्टॉक। बजरी से भरे डंपर काल बनकर दौड़ते हैं जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर, आए दिन हो रहे है हादसे। बजरी के अवैध डंपरों का लगातार ओवरलोडिंग परिवहन के चलते करोड़ों रुपये की सड़कें टूटकर बिखर रही है । बदस्तूर जारी है बजरी का अवैध परिवहन, फागी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, आख़िर पुलिस क्यों बनी हुई है मूकदर्शक।
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Nov 10, 2025 07:48:13
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 10, 2025 07:47:33
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 10, 2025 07:47:02
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिले के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर बीती देर रात एक सड़क हादसा पेश आया है ।जहां एक तेज गति से चल रही टेंपो ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में टेंपो ट्रैवलर में सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है ।खास बात यह है कि घायल अपने बारे में कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं। घायलों द्वारा अपने बारे में अस्पताल तथा पुलिस प्रशासन को कुछ भी बताया नहीं जा रहा है। जानकारी के अनुसार सभी घायल दिल्ली के निवासी बताए जाते हैं जो किसी काम से कोटा आए थे और फिर ये सभी लोग टेंपो ट्रैवलर बस में सवार होकर कोटा से वापस दिल्ली जा रहे थे।अस्पताल प्रशासन भी घायलों के बारे में कोई जानकारी फिलहाल दे नहीं पा रहा है।इसके अलावा घायलों द्वारा पुलिस को भी अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। घायलों में छह फीमेल है। जिनमें महिला युवती व एक बालिका शामिल है। घायलों के हाथ सिर पैर आदि में चोटें लगी है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 10, 2025 07:46:44
Noida, Uttar Pradesh:जम्मू कश्मीर पुलिस और फरीदाबाद पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मुजम्मिल को गिरफ्तार किया है। muzzammil पीसीसी डॉक्टर है और फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर था। पिछले तकरीबन sadhāre 3 साल से यहां रह रहा था। मुजम्मिल की निशांत दही से फरीदाबाद पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की है। इस स्विफ्ट कार के अंदर से Krinkob assault rifle पुलिस ने बरामद की है। पुलिस को इस एसॉल्ट राइफल की तीन मैगजीन भी मिली है। पुलिस ने 83 राउंड इस एसॉल्ट राइफल के बरामद किए हैं। पुलिस ने एक पिस्टल 8 राउंड 2 पिस्टल की मैगजीन और दो खाली खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस को तकरीबन 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट मुजम्मिल की निशानदेही के बाद मिला है। मुजम्मिल ने धोज इलाके में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था वहां से अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 15 दिन पहले ही अमोनियम नाइट्रेट डॉक्टर मुजम्मिल तक पहुंचा था। अमोनियम नाइट्रेट आठ बड़े सूटकेс और चार छोटे सूटकेस में छुपा कर रखा हुआ था। अमोनियम नाइट्रेट को छुपाने के लिए ही डॉक्टर मुजम्मिल ने धौज इलाके में कमरा किराए पर लिया था। डॉ मुजम्मिल के धौज वाले कमरे से पुलिस को 20 टाइमर और 20 बैटरी भी मिली है। डॉ मुजम्मिल अलफलाह यूनिवर्सिटी में सीनियर डॉक्टर है और यूनिवर्सिटी के कैंपस में ही यह रहता था। डॉ मुजम्मिल को 10 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। डॉ मुजम्मिल के जैसे मोहम्मद से जुड़े होने के लिंक और पक्के सबूत पुलिस को मिले हैं। जिस स्विफ्ट कार को पुलिस ने बरामद किया है इस कर से सभी राइफल पिस्टल और मैगजीन मिली है। ये स्विफ्ट कार अलफलाह यूनिवर्सिटी में काम करने वाली एक लेडी डॉक्टर की है। पुलिस इस लेडी डॉक्टर व पूछताछ कर रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top