महाराजगंज जिले में महाराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन बॉलीवुड व पंजाबी सिंगर बी प्राक की प्रस्तुतियों का खूब जादू चला। एक तरफ बी प्राक अपने गानों से शानदार प्रस्तुति दे रहे, जिससे लोग झुमते हुए नजर आ रहे। आपको बता दे कि रात 9 बजे पंजाबी गायब बी प्राक ने मंच संभाला पहली प्रस्तुति में ''किसी और का हूं फिलहाल" से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया पंजाबी सिंगर बी प्राक ने "तेरी मिट्टी" की प्रस्तुत से लोगों की खूब तालियां बिटोरी। रात करीब 12 तक बी प्राक के गानों से महाराजगंज के लोग जमकर थिरके।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार को एक बार फिर बाउंसरों की दबंगई सामने आई। आरोप है कि इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों से बाउंसरों ने मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान बाउंसरों ने न केवल मरीजों के साथ हाथापाई की, बल्कि तीमारदारों को भी धक्का-मुक्की कर बाहर निकालने की कोशिश की। मारपीट के बाद एक मरीज का तीमारदार फूट-फूट कर रो पड़ा, जिसका वीडियो भी सामने आया है स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं
पिछले कुछ दिनों में प्राकृतिक आपदाओं ने हर हिंदुस्तानी को दुखी किया', 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी ….मन की बात की 125 वीं एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बाढ़ और बारिश से हुई इस तबाही के बीच, जम्मू-कश्मीर ने दो बेहद खास उपलब्धियां भी हासिल की हैं. इन पर ज़्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया. लेकिन आपको इन उपलब्धियों के बारे में जानकर खुशी होगी. पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए. पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच यहीं खेला गया.
छिंदवाड़ा के नरसिंहपुर रोड पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसा हिंदुस्तान लीवर के पास हुआ, गनीमत रही कि समय पर एयरबैग खुलने सेतेज रफ्तार में लहराते हुए आई कार, अचानक गिरी नाले में स्थानीय निवासी बिट्टा वर्मा ने बताया कि कार (MP28ZA0580) अचानक लहराती हुई आई और बेकाबू होकर सीधे सड़क किनारे नाले में जा गिरी। हादसा अचानक हुआ, मौके पर भीड़ जमा हो गई। क्रेन की मदद से कार को निकाला गया ,कार नाले में गिरने के बाद चालक को गेट खोलकर बाहर निकाला गया
SAILAB
जम्मू में 4 दिन पहले हुई बरसात का खौफनाक वीडियो, सहलाब ने कई घरों को डुबोया
जम्मू में चार दिन पहले हुई बारिश के दौरान सैलाब की चपेट में आए एक इलाके का खौफ़नाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जम्मू के केबी स्कूल के पास गुज्जर कॉलोनी का है, जब एक नाले का पानी अचानक इलाके में दाख़िल हो गया। इसके बाद देखते ही देखते 6 से 7 घर इसकी चपेट में आ गए। एक घर में लोगों को बाहर निकालते समय पानी का बहाव इतना तेज़ हो गया कि घर की दीवार टूट गई और कई लोग इसमें बहते हुए दिखाई दिए। जम्मू में इस बार हुई मूसलाधार बारिश के बाद लगातार अलग-अलग इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं, जम्मू में आज भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है।
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग - एशिया के सबसे बड़े लेदर सैडलरी हब से Zee media की ग्राउंड रिपोर्ट / ट्रम्प के टैरिफ़ का क्या है हाल / 2000 करोड़ का अमेरका को होता है एक्सपोर्ट
एंकर : डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ का लेदर इंडस्ट्री पर क्या प्रभाव है ये जानने के लिए Zee media की टीम उस जगह पहुंची जो एशिया का सबसे बड़ा लेदर और सैडलरी का हब है। उन्नाव और कानपुर में मिलाकर 750 लेदर और उससे जुड़े उत्पादों की फैक्ट्रियां हैं, इसके साथ-साथ 2000 करोड रुपए का एक्सपोर्ट अमेरिका को होता है। लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के अध्यक्ष मुख्तारुल अमीन ने बताया की टैरिफ़ का असर ग्राउंड पर पड़ रहा है, लेकिन हमारे लिए दूसरे विकल्प भी तैयार हैं, चर्म निर्यात परिषद के रिजनल चेयरमैन अशद इराकी ने बताया कि हम अपनी सरकार के साथ खड़े हैं। सरकार से लगातार बात चल रही है, यूरोप, यूके और रसिया हमारे लिए बेहतर विकल्प बनकर उभरे हैं।
विओ : उन्नाव और कानपुर जोन लेदर से बनने वाली सैडलरी का पूरी एशिया में सबसे बड़ा हब है, उन्नाव और कानपुर में 750 से अधिक फैक्ट्रियां हैं जो लेदर का कारोबार करती हैं, 10 लाख लोगों को रोजगार मिलता है, अकेले अमेरिका में 2000 करोड रुपए का एक्सपोर्ट होता है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का क्या असर है ये जानने के लिए Zee media की टीम उन्नाव स्थित लेदर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची।इस बारे में लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के अध्यक्ष मुख्तारुल अमीन ने बताया कि हमको जो एक डर है कि जो सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है वह हम कहीं खो ना दें इसको लेकर हमारी फाइनेंस मिनिस्टर से मुलाकात हुई है, उन्होंने भरोसा दिया है की सरकार इस मामले में काम कर रही है इंडस्ट्री का नुकसान नहीं होगा। हम कमर्स मिनिस्टर से भी आने वाली 4 सितंबर को मिल रहे हैं और हमें गवर्नमेंट आफ इंडिया से बहुत उम्मीद है क्योंकि उनको पता है की मार्केट बहुत बड़ा है। Cle के रिजनल चेयरमैन अशद इराकी ने बताया की भारत सरकार कूटनीति से कम कर रही है चमड़ा उद्योग भारत सरकार के साथ खड़ी है। विकल्प के बारे में बताया कि यूरोप और यूके के साथ हमारा एफटीए साइन हुआ है, तो हम उम्मीद करते हैं कि वहां हमारा एक्सपोर्ट जस्ट डबल होगा इसके साथी रसिया बड़ा विकल्प है और इंडस्ट्री से जुड़े लोग अब डोमेस्टिक मार्केट पर भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं कि जिससे भविष्य में इस तरह की समस्याएं हमारे सामने ना आए। बताया कि जो us मार्केट पर ज्यादा डिपेंडेंट थे वहां पर छटनी की शुरुआत हो चुकी है, बताया कि इसका असर लीटर से जुड़े कुटीर उद्योग पर भी पड़ेगा। उनकी स्किल भी डेड होगी, रोजगार पर असर पड़ेगा साथ-साथ अमेरिका का कंजूमर भी इससे प्रभावित होगा क्योंकि वहां के रेट बढ़ जाएंगे।
TT- मुख्तारुल अमीन ( लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल के अध्यक्ष)
असद इराकी ( चर्म निर्यात परिषद के रिजनल चेयरमैन)
attached -
लेदर इंडस्ट्री में काम करते हुए वर्कर्स के क्लोज, लॉन्ग, मीडियम शर्ट
सेल्फी के चक्कर में गोमती में डूबा युवक, मौत
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट पर सेल्फी लेने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। युवक का पैर फिसलने से वह गोमती नदी में जा गिरा, जहां तेज धारा में डूबने से उसकी मौत हो गई।
गोताखोरों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान सुरेश गौतम उर्फ गुल्लू, निवासी हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।
शहडोल में पंचायत सचिवों के तबादलों पर हाईकोर्ट सख्त
एंकर-शहडोल जिले में पंचायत सचिवों के बड़े पैमाने पर हुए तबादलों के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। अदालत ने कहा कि जब विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारी ही ट्रांसफर करा रहे हैं तो इन्हें ही प्रशासन और कोर्ट में बैठा दिया जाए।
दरअसल, 13 जून 2025 को जिला पंचायत सीईओ ने 81 पंचायत सचिवों का ट्रांसफर किया था। इसके बाद एक प्रशासनिक नोटशीट वायरल हुई, जिसमें खुलासा हुआ कि इन तबादलों में स्थानीय सांसद, विधायक, उपमुख्यमंत्री, नगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष तक की सिफारिशें दर्ज हैं।
जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजीव सरदाना और जस्टिस विनय सरफ की बेंच ने नाराजगी जाहिर की और टिप्पणी की कि नेताओं की सिफारिशें प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती हैं।
याचिकाकर्ता शहडोल निवासी दुर्गा प्रसाद तिवारी की ओर से अधिवक्ता रक्षा श्रीवास्तव और साक्षी गुप्ता ने पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि ट्रांसफर नीति 2025 के अनुसार केवल प्रभारी मंत्री की स्वीकृति आवश्यक है, जबकि इन तबादलों में नेताओं के दबाव में कार्यवाही हुई है।
अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार से स्पष्टीकरण तलब किया है।
A notorious shooter and 25000 /- rupees rewarded criminal , Rohit r/o village Barf District Mahendergarh, is apprehended in today morning after an encounter with the STF Unit Gurugram.
Acting on credible information received by Inspector Narender Chauhan, Incharge STF Unit Gurugram. the STF team sets up a naka near village Baliyawas on the Faridabad-Gurugram road. Rohit, a shooter linked to organised criminal gang, is intercepted while planning a major crime in Gurugram. Upon interception, Rohit opens fire with the intent to kill the police team. The police team responds immediately, acting in self-defense. After a brief exchange of fire, the accused is apprehended. During the operation, accused Rohit sustains bullet injuries.
For humanitarian consideration, the injured accused is immediately shifted and admitted to General Hospital, Gurugram for medical treatment and further referred to PGIMS Rohtak
Criminal history -
01. FIR No. 273 dated 17.06.2025 under section 109(1),3(5) BNS & 25, 27 Arms Act PS Kotwali District Sri Ganganagar Rajsthan (wanted)
02. FIR No. 162 year 2023 under section 148,149,323,341,506 IPC PS Kanina District Mahendergarh Haryana (PO)
03. FIR No. 209 year 2025 under section 111(3),111(4),111(5),111(6) BNS PS DLF Phase -1 GGM Haryana ( Wanted )
04. FIR –Yr ---Under section 307 IPC , 25 Arms ACT PS Pacheri Rajsthan
DELHI: union MINISTER SUKANTA MAJUMDAR ALONG WITH BJP LEADER BANSURI SWARAJ, BJP LEADER SATISH UPADHYAY & OTHERS LISTEN TO PM NARENDRA MODI’S ‘MANN KI BAAT’ PROGRAMME/ VISUALS
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड में नदी हादसे का दर्दनाक अंत हो गया है। 29 अगस्त को दुगार पुलिया से बाइक सहित नदी में गिरे पांच लोगों में से तीन को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन 27 वर्षीय मीना और उसकी 8 वर्षीय बेटी रिया बहते पानी में लापता हो गई थीं। दो दिन की लगातार मशक्कत और जेसीबी से पत्थर हटाने के बाद मां-बेटी के शव पुलिया के पास से बरामद हुए। इस दौरान एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान में जुटी रहीं। जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी स्वयं राहत कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे, जबकि मौके पर एसडीएम अंकित सामरिया, बेगूं पुलिस उप अधीक्षक अंजली सिंह, तहसीलदार गोपाल जीनगर और थाना अधिकारी शिवराज सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
एंकर-टोंक जिले में एक बार फिर से बनास नदी में बजरी का अवैध खनन और परिवहन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में खनिज विभाग और परिवहन विभाग के तमाम दावों की पोल खुलकर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो टोंक जिले के मंडावर गांव में बनास नदी पर बने रपटें का है जहां पर करीब तीन से चार फीट पानी में अवैध बजरी है भरे ट्रैक्टर रास्ता पार करते हुए नजर आ रहे है। एक ओर तो यह ट्रैक्टर चालक अपनी जान जोखिम में डालते हुए नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिले के प्रशासन, खनिज, परिवहन , राजस्व और पुलिस विभाग की गठित एसआईटी टीम के दावों को भी चुनौती देते हुए साफ नजर आ रहे है। हालांकि इस वायरल वीडियो की जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है...
शी जिनपिंग से मुलाकात में PM मोदी का बड़ा बयान, 'भारत और चीन के बीच सीमा प्रबंधन पर सहमति बनी है, कैलाश मानसरोवर यात्रा और सीधी उड़ानों पर भी प्रगति हुई है. इससे 2.8 अरब लोग जुड़े हैं और इसका लाभ पूरी मानवता को मिलेगा. उन्होंने आपसी सम्मान और भरोसे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया और चीन को SCO की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश एक-दूसरे की संवेदनशीलताओं का सम्मान करते हैं और रिश्तों को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'