Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226017

फिलीस्तीन-इजरायल जंग को पूरे दो साल, इस्लाम देता है अमन का पैगाम: मौलाना शहाबुद्दीन

Oct 07, 2025 10:12:14
Lucknow, Uttar Pradesh
बरेली मे आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन ने कहा कि इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है, जंग और हिंसा का नहीं। 7 अक्टूबर को फिलीस्तीन-इजरायल युद्ध को दो साल पूरे हो गए हैं। मौलाना ने कहा कि गाजा में इजराइल की बमबारी से हजारों निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन इस हालात की जिम्मेदारी कट्टरपंथी संगठन हमास पर भी है।उन्होंने कहा कि अगर हमास ने दो साल पहले इजराइलियों को बंधक नहीं बनाया होता तो हालात इतने भयावह नहीं होते।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Oct 07, 2025 12:06:16
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर सुभाष चंद्र चौधरी ने सिंचाई विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग रायसिंहनगर का ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग में एक महिला सहायक कर्मचारी के अलावा समस्त स्टाफ मिला अनुपस्थिति मिला। अधिकारी एवं कार्मिक सहित अनुपस्थित पाए जाने पर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जताई। जिसको उपखंड अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तीन दिन में प्रस्तुत करने के दिए आदेश दिए। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के आदेश दिए। उपखंड अधिकारी ने बताया आगामी दिनों में भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय कार्यालयों का किया जाएगा औचक निरीक्षण अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 07, 2025 12:06:02
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -बुंदेलखंड की मिट्टी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। छतरपुर जिले के घुवारा गांव की होनहार बेटी क्रांति गौंड ने ICC महिला वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ देश का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे बुंदेलखंड को गर्व से भर दिया। क्रांति ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, और अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्ष की कमर तोड़ दी। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। क्रांति गौंड का यह सफर संघर्षों से भरा रहा है। सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी क्रांति ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया है, जो आज लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा बन गया है। बुंदेलखंड ही नहीं, पूरे देश को अब क्रांति गौंड से और भी बड़े कारनामों की उम्मीद है। खेल प्रेमी और आम नागरिक सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं, और यह दिन बुंदेलखंड के खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। छह भाई बहिनो में सबसे छोटी क्रांति का बचपन संघर्षी वाला रहा, उसके पिता पुलिस विभाग में है जबकि परिवार का जीवन-यापन खेती पर निर्भर है। क्रांति बचपन से क्रिकेट के प्रति उसका रुझान होने की वजह से उसकी इस लगन में उसकी बड़ी बहिन रोशनी बताती है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन परिवार ने हमेशा उसका सहयोग किया, वही महिला क्रिकेट में क्रांति को तलाश कर देश की फर्स्ट बोलर बनाने वाले डिस्टिक क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन और कोच ने उससे तलाशा और आज उसी हीरे को देश की महिला टीम तक पहुंचाया।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 07, 2025 12:05:05
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, 9 दिन से महज गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस कर रही लड़की की तलाश, हिंदू और सफाई कामगार संगठनों की बड़ी चेतावनी.. एंकर/ एमपी के दमोह में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों ने लोगों में आक्रोश बढ़ा दिया है और अब बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर है, इस बार हिंदू संगठनों की नाराजगी जिहादियों से तो है ही। निशाने पर पुलिस भी है और पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान भी लग रहे हैं। इस नए मामले के सामने आने के बाद अब सफाई कामगारों ने सिर्फ दमोह नहीं बल्कि सागर संभाग के 6 जिलों में सफाई काम बंद करने और हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है। दरअसल 9 दिन पहले दमोह के गाड़ी खाना इलाके से एक बाल्मीकि समाज की दलित लड़की लापता हो गई, लड़की के घर परिवार में सिर्फ मां है और लड़की के गायब होने के बाद मां की हालत बिगड़ने लगी। पड़ोसी पीड़ित मां को लेकर पुलिस थाने गए और वहां उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को उसके मुहल्ले से लगे मुस्लिम मुहल्ले का अयान खान नाम का युवक अपने साथ ले गया है। कोतवाली पुलिस ने मां के बयानों को दरकिनार कर सिर्फ लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। पीड़ित मां को उम्मीद थी कि पुलिस उसकी बेटी को तलाश कर लेगी लेकिन ऐसा हो न सका और तीन दिन बाद लड़की की मां इस अयान खान के घर गई जो लड़की को लेकर भागा है उसके घर पर अयान के परिवार ने न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि दलित वर्ग की इस महिला के साथ जातिसूचक अपमान भी किया। पीड़िता फिर पुलिस के पास गई लेकिन इस बार भी पुलिस ने टाल दिया। 9 दिन बीत जाने के बाद भी जब लड़की का सुराग नहीं मिला तो इलाके के हिंदू वादी संगठन और दलित संगठनों के अलावा सफाई कामगार एकजुट हो गए और सड़कों पर आए है। इन लोगों ने कलेक्टर दफ्तर पहुंच कर अयान और पुलिस के खिलाफ ज्ञापन दिया है। पीड़ित मां की माने तो अयान काफी समय से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था और उसे ब्लैकमेल करता था, चूंकि उसके परिवार में सिर्फ मां बेटी हे जिस वजह से अयान उसे धमकाता भी था और जबरन उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया है। वहीं हिन्दू नेताओं की माने तो इलाके में संगठित रूप से लव जिहादी काम कर रहे है, पीड़ित लापता लड़की को इसी संगठित समूह के द्वारा गायब किया गया है, लेकिन पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को अब बताने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पुलिस की भूमिका कटघरे में है। लापता लड़की बाल्मीकि समाज की है और लड़की की मां भी सफाई कामगार है और इस पीड़िता के साथ अब पूरे सफाई कामगार भी खड़े है। सफाई कामगार संगठन के नेताओं की माने तो पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है यदि लड़की नहीं मिलती और अयान को नहीं पकड़ा जाता तो सिर्फ दमोह नहीं बल्कि सागर संभाग के 6 जिलों में पूरी तरह से सफाई का काम बंद कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस की माने तो लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है और लगातार उसकी तलाश की जा रही है, मामले में लड़की की मां या उसके दूसरे परिजन जो भी बयान देंगे उसकी जांच की जाएगी और जांच के बाद कार्यवाही होगी। बहरहाल एक और नए मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है वहीं जिस तरह की चेतावनी सामने आई हे उससे लोगों को भी बड़ी परेशानी हो सकती है। बाइट/ लापता लड़की की मां बाइट/ नित्या प्यासी ( हिंदू नेता दमोह) बाइट/ प्रभात कछवाह ( प्रदेश महामंत्री भारतीय सफाई मजदूर संघ एमपी )
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 07, 2025 12:03:55
Sitapur, Uttar Pradesh:मेराज की पत्नी नसीमुन का कहना है कि मेरी शादी को 2 वर्ष हो गए हैं और नौकरों की तरह मुझे काम करवाया गया था। मेराज की बहन भी लगातार हमको ताने मारती थी कि हमको दूसरी जगह से ज्यादा दहेज मिल रहा था। मुझे मारपीट कर उन्होंने घर से निकाल दिया है। वह दूसरी शादी करना चाहते हैं इसीलिए मुझमें ऐसी लेकिन लगा दी है। 3 महीने से हम मायके में रह रहे हैं कई बार हमने महमूदाबाद में एप्लीकेशन दी है इसके अलावा सीओ महमूदाबाद को भी एप्लीकेशन दिए लेकिन मेरी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। हम 2 साल से उनके घर में रह रहे हैं कभी किसी ने अगर देखा हो कि हम नागिन बन रहे हैं हम तो नौकरों की तरह काम करते थे कुछ भी नहीं इनकी बहन ने कहा है कि यह नागिन है इसको तलाक दे दो बाकी और कोई बात नहीं।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 07, 2025 12:02:41
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन-पीसांगन,अजमेर विधानसभा-नसीराबाद मांगलियावास पुलिस का धरपकड़ अभियानः एचपी टैंकर से तेल चोरी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार,पिकअप जब्त。 मांगलियावास थानाधिकारी के निर्देश पर मांगलियावास पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन, संपत्ति संबंधी अपराधों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मांगलियावास पुलिस ने एचपी के एक टैंकर से तेल चोरी करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पिकअप को जब्त किया है। पुलिस आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करेंगी。 यह कार्रवाई गत 3 अक्टूबर को आदर्श नगर थाना क्षेत्र के सेदरिया निवासी सौरभ सिंह रावत के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर की गई। रावत ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप के लिए सराधना स्थित तेल डिपो से एक डीजल टैंकर बुक किया गया था। वह और उनके साथी कर्मचारी परमेश्वर सिंह रावत टैंकर के पीछे आ रहे थे。 रास्ते में टैंकर चालक ने एक होटल पर गाड़ी रोक दी, जहां पहले से ही 7-8 लोग मौजूद थे। इन लोगों ने टैंकर चालक के साथ मिलकर टैंकर से डीजल निकालना शुरू कर दिया। जब परमेश्वर सिंह रावत ने इसका वीडियो बनाना चाहा, तो चालक की नजर पड़ गई और उसने शोर मचाया। इसके बाद उन लोगों ने शिकायतकर्ताओं के साथ मारपीट की。 थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई गोपाराम विश्नोई को सौंपी गई। प्रकरण की जांच में टैंकर चालक की मिलीभगत से तेल चोरी करना पाया गया। थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि इसके बाद आज कानावास (जोधपुर) निवासी टैंकर चालक मनीराम विश्नोई के अलावा टैंकर से तेल चोरी के आरोप में अर्जुनपुरा गढ़ी निवासी राकेश उर्फ सोनूसिंह रावत, शेरगढ़ (जोधपुर) निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू नाई, श्रीनगर, रास निवासी रमेश सिंह उर्फ राजवीर सिंह रावत व अर्जुनपुरा जागीर निवासी जयदीप सिंह उर्फ मुकेशसिंह रावत को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पिकअप को जब्त किया गया। पुलिस आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करेंगी。 इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी के साथ एएसआई गोपाराम विश्नोई, कांस्टेबल संजय डांगा, प्रमोद कुमार, हेमराज ठोलिया, विजयेंद्र कुमार, सुरेश कुमार व अजीत कुमार शामिल थे।
0
comment0
Report
SMSATISH MOHITE
Oct 07, 2025 12:02:24
Nanded, Maharashtra:घरगुती वादातून एका पत्नीने आपल्या पतीला लाकडाने बेदम मारहाण केली. या मारहानीचा व्हिडीओ व्हायरल झालाय. नांदेड शहरातील ही घटना आहे. नाईक नगर येथील रहिवाशी विक्रम दाडगे याचे त्याच्या पत्नीसोबत वाद सुरु आहे. यातून एकमेकांविरोधात तक्रारी देणे गुन्हे दाखल करणे असे प्रकार सुरु आहेत. त्याातच रविवारी विक्रम दाडगे याची पत्नी आपल्या भावासोबत आली. दोघांनी घरात शिरून विक्रमला बेदम मारहाण करण्यास सुरुवात केली. विक्रमच्या पत्नीने एका मोठ्या लाकडाने पतीच्या हाता पायावर बेदम मारहान केली. विक्रम ची आई सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका कांताबाई दाडगे यांनाही मारहाण करण्यात आली. या घटनेची सर्व घटना CCTV कॅमेऱ्यात कैद झाली. विक्रम दाडगे याचा हात आणि पाय मरहिणीमुळे फ्रॅक्चर झालाय. या घटनेनंतर कांताबाई यांनी विमानतळ पोलीस ठाण्यात धाव घेतली. पण पोलिसांनी या प्रकरणात अजूनही गुन्हा दाखल केला नाही. घरगुती विवाद असला तरी पोलिसांनी मारहिणीचे CCTV फुटेज उपलब्ध असताना गुन्हा का दाखल केला नाही हा प्रश्न उपस्थित झालाय.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 07, 2025 12:01:33
Jaipur, Rajasthan:प्रवासी राजस्थानियों की बैठक के ताजा विजुअल्स हैं,,,,विश्वनाथ पचेरिया के बाद श्याम राठी की बाइट है,,,मीटिंग हॉल की बाइट को ही ठीक से एडिट कर काम में लीजियेगा प्रवासी राजस्थानियों के सांस्कृतिक विजुअल्स के इस्तेमाल से स्टोरी बन जायेगी,,,,, एंकर सीएम भजनलाल शर्मा कल सूरत दौरे पर रहेंगे सीएम भजनलाल के दौरे को लेकर सूरत का प्रवासी राजस्थानी समुदाय बेहद उत्साहित है,,,,,सीएम प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शिरकत करने के साथ प्रवासी उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे वीओ प्रवासी राजस्थानियों को अपनी माटी से जोड़ने के मकसद से देशभर में आयोजित किये जा रहे प्रवासी राजस्थानी सम्मेलनों की कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा हैदराबाद के बाद अब सूरत जायेंगे आठ अक्टूबर को सीएम भजनलाल शर्मा पूरा दिनभर प्रवासी राजस्थानियों के बीच गुजारेंगे उनके गांव कस्बे की यादों से लेकर सूरत तक की विकास यात्रा पर चर्चा करेंगे,,,,सीएम प्रवासियों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे सीएम के दौरे से सूरत में रहने वाले लाखों प्रवासी राजस्थानियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है,,,,कल सीएम जब सूरत पहुंचेंगे,,,तो उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत होगा,,,,पूरा सूरत राजस्थान की लोक कला संस्कृति और आवभगत की कहानी बयां करता नजर आयेगा बाइट विश्वनाथ पचेरिया प्रवासी राजस्थानी वीओ अकेले सूरत शहर में ही करीब पन्द्रह लाख प्रवासी राजस्थानी रहते हैं,,,सूरत के कारोबार की प्रवासी राजस्थानियों को रीढ कहा जाता है,,,,अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने गुजरात के इस खूबसूरत शहर के विकास में चार चांद लगाये हैं,,,यहां पर वो बिजनेस के बादशाह कहे जाते हैँ,,,हर क्षेत्र में उन्होंने शोहरत की बुलंदियों को छुआ है,,,, सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान में खासतौर से टैक्सटाइल्स,फार्मास्यूटिकल्स पेट्रोकैमिकल्स और सोलर से जुड़े उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे,,,,साथ ही वो हीरा कारोबारियों के साथ भी बड़ी बैठक करेंगे,,,,पूरे देश और दुनियां में हीरा कारोबार के हब कहे जाने वाले सूरत डायमंड ब्रूस भी सीएम के जाने का कार्यक्रम है,,,जहां पर उनकी कई बड़े बिजनेसमैन से मुलाकातें होंगी,,,सीएम का केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल से भी मुलाकात प्रस्तावित है,,,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सूरत के खाटू श्याम मंदिर भी जायेंगे,,,इस मंदिर में प्रवासियों की बड़ी आस्था है,,, बाइट श्याम राठी अध्यक्ष राजस्थान फाउंडेशन सूरत चैप्टर वीओ बहरहाल,,,सीएम बनने के बाद भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के आर्थिक विकास के लिए जी तोड़ कोशिश की है,,,उनकी मेहनत ने राजस्थान को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र देश के सिरमौर राज्यों में लाकर खड़ा कर दिया है,,,,साढे तीन लाख करोड़ का निवेश आज धरातल पर आ चुका है,,,,सरकार की इसी तरह कोशिशें देश के बड़े शहरों में प्रवासियों के बीच नजर आ रही है,,,इसलिए माना यही जा रहा है कि सूरत से भी सीएम प्रदेश के विकास के लिए हजारों करोड़ का निवेश लेकर लौटेंगे,,,,, पीटीसी बाबूलाल धायल
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:01:32
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top