यूपी विधानसभा में सीएम योगी का संबोधन, समाजवादी पार्टी पर सीएम का निशाना..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अपने राजनीतिक फायदे के लिए झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है। सीएम ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष से झूठ बुलवाया जा रहा है। यूपी में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं हुई है। जो भी मामला सामने आया है, उसकी जांच की जा रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार ने अब तक 79 मामले दर्ज किए हैं, 225 आरोपी नामजद हैं और 78 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 134 फर्मों पर छापेमारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा चलाने का आदेश दिया है और कोई आरोपी नहीं बच पाएगा। सीएम ने विधानसभा में यह भी चेतावनी दी कि जब समय आएगा, बुलडोजर कार्रवाई के लिए भी पूरी तैयारी होगी। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए झूठ पर आधारित बयान न दें।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|