Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

जल जीवन मिशन के लिये बनाई गई पानी की टंकी पर चढ़कर युवकों का नहाने का वीडियो वायरल

Sept 11, 2025 04:56:54
Lalitpur, Uttar Pradesh
ललितपुर - जल जीवन मिशन के तहत बनाई गयी 100 फिट ऊंची पानी की टँकी के अंदर कूदकर युवक द्वारा नहाने का वीडियो वायरल , इसी टंकी से ग्रामीणों को पीने के लिये होता है पानी की सप्लाई । सदर तहसील अंतर्गत रजवारा ग्राम का मामला ।
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 11, 2025 08:30:56
Guwahati, Assam:
असम के तिनसुकिया शहर में एक दुकानदार को नागरिक जिम्मेदारी का नाटकीय सबक तब मिला जब नगरपालिका कर्मचारियों ने उसकी दुकान द्वारा सड़क पर अवैध रूप से फेंके गए कचरे का ढेर लौटा दिया। यह घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे डेली बाजार इलाके में हुई, जब एक किराना और उपहार की दुकान के कर्मचारी को सार्वजनिक रूप से कचरा फेंकते हुए पकड़ा गया। दुकान को स्रोत के रूप में पहचानने पर, अधिकारियों ने जुर्माना लगाने के बजाय एक असामान्य कदम उठाया। अगली सुबह, नगरपालिका कर्मचारी एक खुदाई करने वाली मशीन के साथ पहुंचे, कचरा लोड किया और बंद दुकान के ठीक सामने फेंक दिया। इस कृत्य का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों की सराहना और मनोरंजन हुआ। तिनसुकिया नगर बोर्ड के अध्यक्ष पुलक चेतिया ने से बात करते हुए पुष्टि की कि दुकान बार-बार अपराधी करते आ रहा था इसलिए हम लोगों ने इस तरह से फैसला लेकर उनको सजा दिया गुवाहाटी से शरीफुद्दीन अहमद
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 11, 2025 08:30:45
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा नोएडा के सेक्टर 44 स्थित स्टेलर अपार्टमेंट में IT की रेड , RED TAPE के अधिकारी और कर्मचारियों के यहाँ सुबह से चल रही है इनकम टैक्स की रेड नोएडा , ग्रेटर नोएडा और कानपुर में चल रही है सुबह से रेड, कई टीमों ने एक साथ की छापेमारी , नोएडा में सुबह से चल रही है छापेमारी
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Sept 11, 2025 08:30:34
Sambalpur, Odisha:
ଏଥର ସମ୍ବଲପୁର ଦୁର୍ଗା ପୂଜା ରେ ପରିବେଶ ସୁରକ୍ଷା ସହ ଶବ୍ଦ ପ୍ରଦୂଷଣ କୁ ମଧ୍ୟ ରୋକିବା ପାଈଁ ପ୍ରାଧାନ୍ୟ ଦିଆଯାଇଥିବା ସୂଚନା ଦେଲେ ଜିଲ୍ଲାପାଳ |ଜିଲ୍ଲା ପ୍ରଶାସନ ତରଫରୁ ଦୁର୍ଗା ପୂଜା ଶାନ୍ତି କମିଟି ବୈଠକରେ ବିଭିନ୍ନ ପୂଜା କମିଟି ର ସଦସ୍ୟ ମାନେ ଆସିଥିବା ବେଳେ ପ୍ରତ୍ୟେକ ବିଭାଗ ର ଅଧିକାରୀ ମଧ୍ୟ ଉପସ୍ଥିତ ରହିଥିଲେ |ପୂଜା ରେ ଯେଭଳି ଭାବରେ ଭକ୍ତ ମାନେ ସୁରୁଖୁରୁରେ ପୂଜା ଦେଖିପାରିବେ ଓ ମା ଙ୍କର ଦର୍ଶନ କରିପାରିବେ ସେ ଦିଗରେ ଜିଲ୍ଲା ପ୍ରଶାସନ ଓ ପୂଜା କମିଟି ମଧ୍ୟରେ ଆଲୋଚନା କରାଯାଇଥିବା ସୂଚନା ଦେଲେ ଜିଲ୍ଲାପାଳ | Byte - ସିଦ୍ଧେଶ୍ୱର ବଳିରାମ ବୋନ୍ଦର, ଜିଲ୍ଲାପାଳ,ସମ୍ବଲପୁର
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 11, 2025 08:30:22
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग सपा नेता व दबंगों की दबंगई का वीडियो वायरल, युवक को अपहरण कर बेरहमी से पीटने का आरोप, पीड़ित नितिन ने सपा नेता समेत 4 पर लगाए आरोप, पिलर से बांधकर पिटाई करने का लगाया आरोप, युवक ने वीडियो वायरल कर लगाई न्याय की गुहार, भोपा में सुनसान जगह पर लेजाकर पिटाई का आरोप सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई वीडियो वायरल, पुलिस तहरीर लेकर मामले की जाँच करने में जुटी भोपा थाना क्षेत्र का रहने वाला पीड़ित युवक नितिन।
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Sept 11, 2025 08:30:12
Sultanpur, Uttar Pradesh:
Name Ashish Srivastava Place Sultanpur Date 11/09/25 Slug House Arrest Script Anchor -आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आवाहन पर प्रधानमंत्री का घेराव करने के कार्यक्रम से सचेत सुल्तानपुर की पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा समेत लगभग आधा दर्जन कांग्रेसियों को नजर बंद कर दिया देर रात पुलिस इन कांग्रेसियों के घर पहुंची और सुबह तक उनके घर के सामने बैठी रही सभी को बनारस जाने से रोका गया और नजर बंद कर दिया गया
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 08:26:32
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में अमेठी तहसील के अधिवक्ताओं ने स्वदेशी जागरण अभियान के बैनर तले अपने हस्ताक्षर कर स्वदेशी अपनाओ के नारे के साथ निकाली रैली और किया लोगों को जागरूक अमेठी तहसील परिसर का है मामला
1
comment0
Report
Sept 11, 2025 08:25:22
New Delhi, Delhi:
सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदी महिला, तलाश जारी राजधानी के सिग्नेचर ब्रिज पर आज सुबह एक महिला ने अचानक यमुना नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला पुल पर कुछ देर खड़ी रही और उसके बाद नदी में कूद गई। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है।फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच जारी है
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 08:24:03
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
जनपद हमीरपुर में रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। विभागों में बिना घूस दिए आम आदमी अपना काम कराने में सक्षम नहीं है। कई बार जांच व कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती है। ऐसा ही एक मामला थाना सुमेरपुर के भौरा गांव से सामने आया है। जहां किसान ने आज जिलाधिकारी घनश्याम मीना को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि खेत जाने वाला रास्ता गांव के ही दबंगो द्वारा कब्जा कर लिया है। और जब लेखपाल द्वारा रास्ते की नाप की गई तो लेखपाल दबंगो से मिलकर रास्ते की नाप नहीं की.
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Sept 11, 2025 08:21:36
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh Almora Anchor - हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब के पास रिवर साइड से बनाई जा रही सुरक्षा दीवार में आई दरारों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। करीब 17 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है दीवार में बीजेपी नेताओं ने दरारों की वजह बारिश और मलबे का दबाव बताया है, वहीं कांग्रेस ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। अल्मोड़ा पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टमटा ने कहा कि क्वारब पर सुरक्षा दीवार में बारिश और मलबे के भारी दबाव से दरारें आई हैं, जिन्हें जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा। उधर, कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने दरारों के लिए भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा का इस्तीफा मांगा और जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बाइट - अजय टम्टा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री बाइट - मनोज तिवारी, अल्मोड़ा विधायक
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 11, 2025 08:21:24
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर:- रायसिंहनगर। ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई आज पंचायत समिति के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में संपन्न हुई। आयोजित जनसुनवाई में प्रकरण प्राप्त होने पर जनसुनवाई पोर्टल में दर्ज किए गए। उपखंड अधिकारी सुभाष चौधरी की अध्यक्षता में यह जनसुनवाई आयोजित हुई। वही जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित को लेकर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि बैठक में सहायक अभियंता के अवकाश के होने के चलते कनिष्ठ अभियंता को बैठक में उपस्थित होना चाहिए था। जबकि बैठक में विभाग का एक कर्मचारी ही उपस्थित रहा । उपखंड अधिकारी की फटकार के बाद मौके पर कनिष्ठ अभियंता जनसुनवाई में पहुंची । दूसरी और शिक्षा विभाग के प्रकरण को लेकर जब मौके पर शिक्षा विभाग कैसे जवाब गलत किया गया तो अधिकारी भी इस जनसुनवाई में उपस्थित नजर नहीं आये। जनसुनवाई प्रकरण में विद्युत विभाग जलदाय विभाग शिक्षा विभाग के संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए। ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाईयों में आम जनता की उपस्थिति काफी कम रही। ऐसे में जनसुनवाई कार्यक्रमों में आम जनता का मोहभंग नजर आ रहा है। ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में तहसीलदार हर्षिता मिढ्ढा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत, अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बाइट:- उग्रसेन जनसुनवाई में पहुंचा शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 11, 2025 08:21:09
Jaipur, Rajasthan:
काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - ई-डिटेक्शन से 135 करोड़ के चालान! - 40 दिन में हुए वाहनों के चालान - NIC के सॉफ्टवेयर से किए जा रहे चालान - हालांकि चालान कम्पाउंड की संख्या कम - विभाग को महज 1 फीसदी राशि मिल सकी - प्राप्त शिकायतों में तीन चौथाई सही एंकर परिवहन विभाग के नए ई-डिटेक्शन सिस्टम में वाहनाें के चालान तो बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही आमजन की शिकायतें भी बढ़ रही हैं। गलत चालानों को लेकर आमजन परिवहन विभाग को शिकायत कर रहे हैं। जिनमें से तीन चौथाई शिकायतें सही होने और चालान गलत होने की बात सामने आई है। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 परिवहन विभाग का ई-डिटेक्शन सिस्टम राज्य सरकार के लिए प्रवर्तन कार्यवाही को पुख्ता करने और गलत वाहन संचालन पर जुर्माना लगाने का बेहतर माध्यम साबित हो रहा है। ई-डिटेक्शन सिस्टम के जरिए पिछले 40 दिनों में 7 सितंबर तक 135 करोड़ से अधिक राशि के चालान किए जा चुके हैं। परिवहन विभाग यह चालान वाहनों के टोल डेटा रिकॉर्ड के आधार पर कर रहा है। टोल से गुजरने वाले वाहनों का डेटा एनएचएआई से प्राप्त करके एनआईसी द्वारा प्रोसेस किया जाता है। इसमें वाहनों के दस्तावेज पूरे नहीं होने पर परिवहन विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर के जरिए वाहन का ऑनलाइन चालान कर दिया जाता है। पहले फेज में चालान परिवहन वाहनों यानी यात्री वाहनों और भार वाहनों के किए जा रहे हैं। इसके बाद दूसरे चरण में गैर परिवहन वाहनों यानी निजी वाहनों के चालान बनना शुरू किए जाएंगे। अभी वाहनों के चालान वाहन का पंजीयन नहीं होने, बीमा नहीं करवाने, टैक्स जमा नहीं करवाने, वाहन प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र यानी प्रदूषण जांच नहीं करवाने और वाहन की फिटनेस नहीं कराने के आधार पर किए जा रहे हैं। Gfx In ई-डिटेक्शन सिस्टम में बढ़ रहे चालान - अब तक प्रदेशभर में 236551 वाहनों के किए गए चालान - विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 135.03 करोड़ के किए गए चालान - वहीं चालानों के पेटे 1.17 करोड़ की राशि हुई जमा - 2877 वाहन मालिकों ने कम्पाउंड करवाए अपने चालान - वहीं चालानों को लेकर परिवहन विभाग को मिली 579 शिकायतें - इनमें से 444 शिकायतों का परिवहन विभाग ने किया निस्तारण - 307 शिकायतें सही पाए जाने पर चालान खत्म किए गए - वहीं परिवहन विभाग ने 137 शिकायतों को माना गलत Gfx Out वीओ- 2 वहीं वाहन मालिकों की बढ़ती शिकायतों पर परिवहन विभाग ने अब शिकायत निस्तारण को लेकर प्रक्रिया शुरू की है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी वाहन मालिक को लगता है कि ई-डिटेक्शन सिस्टम में उनके वाहन का गलत चालान हुआ है तो वे परिवहन विभाग की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। विभाग द्वारा गलत चालान को समाप्त किया जाएगा। Gfx In गलत हुआ चालान, तो ऐसे करें शिकायत - तो “ई चालान वेबसाइट” पर दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत - https://echallan.parivahan.gov.in/gsticket है वेबसाइट लिंक - मेन्यू में उपलब्ध “कंप्लेंट” ऑप्शन से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते - इसमें शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, चालान नंबर डालने होंगे - उपरोक्त ऑप्शन में दस्तावेज अपलोड करने का भी प्रावधान - शिकायतकर्ता को कंप्लेंट संख्या मिलेगी, जिससे स्टेट जान सकते - ई-मेल पर भी अपनी ई-चालान की शिकायत की जा सकती - मेल आईडी है transport.edetection@rajasthan.gov.in - शिकायत प्राप्त होने पर विभाग जांच कर करेगा उचित निस्तारण Gfx Out वीओ- 3 हालांकि विभाग के इन प्रयासों के बावजूद चालान राशि जमा होने का आंकड़ा काफी कम है। अभी तक 1 प्रतिशत से भी कम चालान राशि कम्पाउंड के रूप में जमा हो सकी है। वहीं ऑटोमेटिक चालान होने से परिवहन विभाग को बड़े स्तर पर कोर्ट केसेज बढ़ने की भी आशंका है। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 11, 2025 08:21:01
DMC, Chandigarh:
Byte चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और जिला परिषद सिरसा के अध्यक्ष कर्ण चौटाला का बयान। बाढ़ के हालातो को लेकर सरकार पर साधा निशाना। सरकार ने फसल मुआवजे के लिए 15000 प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा निंदा जनक है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पड़ोसी राज्य पंजाब हिमाचल और जम्मू कश्मीर को 5-5 करोड़ का मुआवजा दिया है। मैं सिरसा जिला परिषद का अध्यक्ष हूं। मेरे पास सवा करोड रुपए का फंड इस्तेमाल के लिए है मैंने जिला उपायुकत को निर्देश दिए हैं कि वे इस फंड का बाढ़ राहत के लिए जरूरत पर पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं जिला परिषद के अध्यक्ष होने के नाते यदि में सवा करोड रुपए दे सकता हूं, तो मुख्यमंत्री को मुआवजा ज्यादा देना चाहिए। यमुनानगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थल के लिए किसानों को ₹50000 प्रति एकड़ दिए गए थे। उसी तर्ज पर प्राकृतिक आपदा में भी किसानों को सरकार मुआवजा दे। बाढ़ में किसानों की फसलें, पशु और घर संपत्तियां सभी पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं। अगर मुख्यमंत्री जी इन हालातो से गुजरते तो भी क्या इस मुआवजा राशि से संतुष्ट होते। ।।।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का कोई ख्याल नहीं है प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं। बाइट - कर्ण चौटाला, इनेलो नेता
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 11, 2025 08:20:38
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 11-09-2025 SLUG - DEATH_OF_THE_PRISONER A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। परिजनों ने पुलिस और जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा रहे है। मामला काको थाना क्षेत्र के मंडल कारा का है। मृतक की पहचान अरवल जिले के मदन सिंह टोला निवासी 35 वर्षीय प्रमोद चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की पुलिस ने तीन दिन पूर्व उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे मंडल कारा अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया। हालत में सुधार न होने पर गुरुवार सुबह उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देखते ही आक्रोशित हो उठे। परिजनों ने पुलिस और जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा रहे है। परिजनों का कहना है कि मृतक प्रमोद चौधरी पहले से पूरी तरह स्वस्थ थे। पुलिस की मारपीट के चलते ही उनकी मौत हुई है। परिजनों ने मीडिया के समक्ष इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं, जेल पुलिस कर्मियों का कहना है कि कैदी को 8 सितंबर को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और मंडल कारा में उसकी तबीयत बिगड़ने पर उपचार कराया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इधर हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास में जुटी है। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। वहारहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Byte - गुड़िया देवी,मृतक के साली शंकर चौधरी, मृतक के परिजन भोला शर्मा,जेल पुलिस कर्मी
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 08:20:18
Noida, Uttar Pradesh:
स्लग ID- नीरज टेरर इनपुटदिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान हैंडलर से जुड़े टेरर नेटवर्क के 5 आतंकी गिरफ्तार...6 हिरासत में पूछताछ जारी एक "आतंकी कंपनी" के तौर पर काम कर था ये ग्रुप... आतंकी दानिश को कंपनी का CEO बना हुआ था पुलिस के मुताबिक ये नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ था और ISIS की तर्ज पर भारत में ‘खिलाफत’ यानी इस्लामिक स्टेट जैसी व्यवस्था बनाने की साजिश रच रहा था...ये अपने मंसूबों में कामयाब होता उससे पहले ही इनको गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर हिंसक जिहाद छेड़ने की तैयारी कर रहे थे...इनका उपयोग पहला कदम जमीन पर कब्जा करना और वहां आतंकी सेंटर बनाना था... पुलिस ने दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी कर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का ये ऑपेरशन 6 महीने से चल रहा था. स्पेशल सेल ने दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्यप्रदेश से गिरफ्तारियां की है...वहीं मुंबई में छापेमारी की अश्हर दानिश (23 साल) बोकारो, झारखंड का रहने वाला, इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड था... आफ़ताब कुरैशी (25 साल) कल्याण, मुंबई का रहने वाला है. सुफियान अबुबकर खान (20 साल) महाराष्ट्र का रहने वाला. मोहम्मद हुज़ैफ यामन (20 साल) निज़ामाबाद, तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. कमरान कुरैशी उर्फ समर खान (26 साल) राजगढ़, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक अश्हर दानिश इस मॉड्यूल का लीडर था. उसने सोशल मीडिया पर ‘प्रोजेक्ट मुस्तफा’ नाम का ग्रुप बनाया था. जिसमें करीब 40 लोग जुड़े थे. इसी ग्रुप में जिहादी कंटेंट शेयर होता था और ‘खिलाफत’ बनाने की बातें होती थी. पुलिस को दानिश के पास से बम बनाने का सामान, सल्फर, नाइट्रिक एसिड, कॉपर प्लेट्स, कारतूस, देशी पिस्टल और कई इलेक्ट्रॉनिक समान मिले है. पुलिस के मुताबिक दानिश सीधे पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से जुड़ा हुआ था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और फेसबुक पर एक्टिव थे. इन्हीं प्लेटफॉर्म से उन्हें जिहादी विचारधारा में फंसाया गया था. हुज़ैफ यामन, जो फार्मेसी का छात्र है, उसको हथियार बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. आफ़ताब कुरैशी अपने दोस्तों को कट्टरपंथी वीडियो दिखाकर ग्रुप में जोड़ता था. कमरान कुरैशी फंडिंग का काम करता था और जमीन खरीदकर टेरर ट्रेनिंग सेंटर बनाने की प्लानिंग कर रहा था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान जो सामान जब्त किया, उसमें....2 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस एक देशी कट्टा और कारतूस एयर गन सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर कॉपर शीट्स, स्टील पाइप्स बीकर सेट, मास्क, ग्लव्स, बैलेंस मशीन लैपटॉप, मोबाइल फोन और सर्किट बोर्ड पुलिस के मुताबिक खुफिया इनपुट के बाद पुलिस ने दिल्ली, रांची, ठाणे, बेंगलुरु, निज़ामाबाद और राजगढ़ में एक साथ छापेमारी की. जानकारी मिली थी कि ये नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर से हथियार और केमिकल खरीदकर अलग-अलग राज्यों में भेज रहा था. स्पेशल सेल का कहना है कि अगर समय रहते ये मॉड्यूल पकड़ा नहीं जाता तो देश में बड़े आतंकी हमले हो सकते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश जारी है. पुलिस ने दो आरोपियों आफताब और सुफ़ियान को अदालत में पेश करने के बाद 8 दिन की रिमांड पर लिया गया है. बाकी आरोपियों को पेश किया जाएगा....
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 11, 2025 08:20:11
Noida, Uttar Pradesh:
#WATCH | Kolkata: On speculation over cross-voting in the Vice Presidential election, TMC MP Abhishek Banerjee says, "This is a matter of speculation. Nobody has any proof that the 15 votes that were invalid were the votes of the opposition. The same thing is applicable to the BJP as well. Maybe some votes from the NDA also got invalidated, so we don't know. As I said, there are some parties, especially in the Rajya Sabha, where some people may have been elected from their party, but are still clearly aligned with the BJP. I gave you an example of a Rajya Sabha member of Aam Aadmi Party. There may be four or five such members... You can buy those who have been elected, you can buy those who are in the opposition but you cannot buy the common people..."
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top