Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284124

Lalitpur - जखौरा-तालबेहट मार्ग की बदहाली बनी हादसों की वजह, ग्रामीणों में रोष

May 19, 2025 10:10:34
Banoli, Uttar Pradesh

ललितपुर जिला मुख्यालय से ब्लॉक मुख्यालय जखौरा होते हुए तालबेहट एनएच-44 को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यह सड़क लगभग 250 गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है, फिर भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसकी मरम्मत की अनदेखी की जा रही है। हैरानी की बात है कि विभाग अच्छी सड़कों पर तो लाखों रुपये खर्च कर रहा है, लेकिन इतने महत्वपूर्ण मार्ग को नजरअंदाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAbhishek Gour
Sept 07, 2025 05:19:38
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- आज भाद्रपद पूर्णिमा है और पौराणिक मान्यतानुसार आज से 16 दिवसीय पितृपक्ष शुरू हो रहे हैं। वैदिक परंपराओं के अनुसार पितृपक्ष को पूर्वजों की पूजा का विशेष समय माना गया है जिसे पितृ पक्ष कहा जाता है। इन दिनों में लोग अपने पितरों का तर्पण, पिंड दान करते हैं जिसे श्राद्ध कर्म कहा जाता है। श्राद्ध का मतलब है श्रद्धा। पितृ पक्ष में लोग अपने पितरों के प्रति श्रद्धा को व्यक्त करते हैं श्राद्ध पूजा विशेष तीर्थ स्थानों पर की जाती है। पुण्य सलिला मां नर्मदा का अपना पौराणिक महत्व है और नर्मदा किनारे किए गए किसी भी धार्मिक कार्य का फक कई गुना हो जाता है। नर्मदा किनारे किए गए श्राद्धकर्म या पित्र पूजा का विशेष महत्व माना गया है। बीओ01 - श्राद्ध पक्ष में श्रद्धापूर्वक पित्रों को जल देने और धार्मिक कार्य दान आदि करने से पित्रों को तृप्ति मिलती है और उनका मोक्ष हो जाता है। श्रद्धालु नर्मदा स्नान कर अपने पूर्वजों के लिए तर्पण कर रहे है, यह क्रम पित्र पक्ष् पूर्णिमा से शुरू होता है। जो लोग दुनिया छोड चुके है उनके लिए तर्पण ओर पिण्ड दान करना पुण्य दाई रहता है इसी उदेश्य से आज नर्मदा घाट पर दूर-दूर से लोग स्नान कर पूर्वजो के लिए तर्पण ओर पिण्ड दान करने पहुचे है इस दौरान सेठानी घाट के साथ नर्मदापुरम के सेठानी घाट सहित अन्य सभी घाटो पर लोगो की भीड लगी है। बाइट(A1)- अखिलेश केसवर ( पंडित ) बाइट(A2)- पुजारी बाइट(A3)- राकेश गौतम ( श्रद्धालु )
3
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 07, 2025 05:19:29
Noida, Uttar Pradesh:
मासूम की दर्दनाक मौत – एम. वाय. अस्पताल, इंदौर की करतूत उजागर एम. वाय. अस्पताल, इंदौर में मासूम बच्ची की उंगलियाँ चूहों द्वारा कुतर खा जाने की घटना ने न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना पर अस्पताल प्रशासन ने मासूम बच्ची को लावारिस बताकर दाह संस्कार करने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के साथियों की सजगता और संघर्ष के चलते परिजनों को ढूंढकर अस्पताल के सामने खड़ा किया गया। प्रशासन की मंशा साफ थी कि शव परिजनों को न सौंपा जाए ताकि सच्चाई छुपी रह सके। जब परिजनों ने शव खोला तो सबकी रूह कांप उठी। मासूम बच्ची के दाहिने हाथ की चारों उंगलियाँ चूहों द्वारा खाई जा चुकी थीं। यह केवल एक तस्वीर नहीं, बल्कि मानवता की हत्या का जीता-जागता प्रमाण है। सोचिए… जिस तरह अंगुली में सुई चुभ जाए तो इंसान दर्द से कराह उठता है, उस मासूम पर क्या बीती होगी जब उसकी चारों उंगलियाँ चूहों ने कुतर दीं। कितना खून बहा होगा, कितनी तड़पी होगी – यह सोचकर ही दिल दहल जाता है।
3
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 07, 2025 05:19:21
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - लोहारवाडा स्कूल का बरामदा गिरा, आसपास के 3 कमरे भी क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला, स्कूल के 8 कमरे खतरनाक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर शहर के लोहारवाडा महात्मा गांधी सरकारी स्कूल का बरामदा बीती रात को भरभराकर ढह गया। बरामदे के आसपास के 3 कमरे भी क्षतिग्रस्त हो गए और नुकसान हो गया। रात का समय होने से स्कूल में कोई बच्चे ओर टीचर्स नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। स्कूल के 8 कमरे जर्जरहाल है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का डर है। हालांकि स्कूल प्रशासन की ओर से इन कमरों में बच्चो को बैठाने से साफ इंकार किया हैं। बॉडी - डूंगरपुर में बरसात का दौर चल रहा है। बारिश की वजह से कई भवनों को नुकसान पहुंचा है। वही झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद से ही सरकारी स्कूलो में जर्जरहाल कमरों में बच्चो को बैठाना बंद कर दिया है। शहर के लोहारवाडा स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि आज सुबह स्कूल का जर्जरहाल बरामदा गिरने की सूचना मिली थी। स्कूल जाकर देखा तो बरामदे की छत ढह गई थी। दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। वही बरामदे के आसपास के 3 कमरों को भी नुकसान हुआ है। बरामदा गिरने की घटना रात के समय होने से बड़ा हादसा टल गया। स्कूल में बच्चे ओर स्टाफ के होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। प्रिंसिपल राजेश चौबीसा ने बताया कि स्कूल के 12 गुना 50 का बरामदा ओर 8 कमरे पूरी तरह से जर्जरहाल हो चुके हैं। बरामदे के 2 पिलर पहले से क्षतिग्रस्त हो चुके थे। जिससे कभी भी हादसे का डर पहले से था। इस वजह से इन कमरों में बच्चो को नहीं बैठाया जा रहा था। स्कूल में कक्षा पहली से 10वी तक 180 विद्यार्थी पढ़ते है। लेकिन केवल 3 कमरे ही बचे है। ऐसे में बच्चों को कमरों में बैठाकर पढ़ाई करवाना मुश्किल हो रहा है। इसे लेकर पहले भी शिक्षा विभाग ओर प्रशासन को अवगत करवाया गया है। प्रिंसिपल ने स्कूल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग रखी है। बाइट - राजेश चौबीसा प्रिंसिपल अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 07, 2025 05:19:07
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से बड़ी खबर आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे हथियारों समेत गिरफ्तार, पुलिस ने 5 देशी पिस्टल और 12 ज़िंदा कारतूस किए बरामद, दोनों बीकानेर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, रात को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों पर 25,000 रुपये का ईनाम था घोषित, गहन पूछताछ के बाद इनसे हथियार किए बरामद, कुख्यात हथियार तस्कर श्रवण सिंह सोडा,खाजूवाला का हिस्ट्रीशीटर राजेश तरड को दबोचा, इन दोनों के खिलाफ 25-25 मुकदमे दर्ज, नवंबर के दौरान, बीकानेर पुलिस ने गैंग की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी उस वक्त रहते बड़ी वारदात टल गई। आईजीपी हेमंत शर्मा की निगरानी में इस कार्रवाई को दिया गया अंजाम, दोनों अभियुक्तों पर संविधानिक अपराध (BNS) और आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज, श्रवण सिंह सोडा, जो “सोड़ा गैंग” चलाता है, कुछ दिन पहले खाजूवाला में भी गिरफ्तार हुआ था जहां से 2 पिस्टल बरामद की गई थीं। साथ ही, गुजरात के गांधीनगर पुलिस थाना में अपहरण व फिरौती के मामले में भी यह अभियुक्त वांछित था। यह बड़ी कार्रवाई बीकानेर पुलिस की तत्परता और आईजीपी की निगरानी में हुई, जिससे एक और बड़ी वारदात को टाल दिया
1
comment0
Report
AMAjay Mehta
Sept 07, 2025 05:18:41
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। दुकान से लगातार हो रहा था सामान चोरी, दुकान मालिको ने सीसीटीवी खंगाला तो रह गए दंग महिलाओं का एक गिरोह चोरी की घटना को दे रहा था अंजाम दुकान में हर दूसरे दिन हो रहा था सामान चोरी रतिया में वहान स्क्रैप की दुकान से महिलाओं का गैंग कर रहा था चोरी दुकान के बाहर बने गोदाम की दीवारें फांद कर अंदर घुसती थी महिलाएं दुकानदार ने बताया अब तक 2 लाख से अधिक का सामान हो चुका है चोरी गैराज मालिक ने मौके पर ही पकड़ा महिलाओं के गैंग को, पुलिस के हवाले किया।
3
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 07, 2025 05:18:19
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
आमेट नगर पालिका मंडल और सिद्धिविनायक मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित 10 दिवसीय गणपति महोत्सव का शोभायात्रा के साथ प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ समापन,,,,, राजसमंद। आमेट नगर पालिका मंडल और सिद्धिविनायक मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित 10 दिवसीय गणपति महोत्सव का शोभायात्रा के साथ मूर्ति विसर्जन करते हुए समापन किया गया। शोभा यात्रा में नगर के 2 दर्जन स्थान पर विराजित गणेश प्रतिमा को चन्द्र भागा नदी तट पर पहुंचे। जहां पर विधि विधान पूर्वक गजानंद जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 07, 2025 05:18:14
Noida, Uttar Pradesh:
चूरूविधानसभा- सDरदारशहर लोकेशन-सरदारशहर स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत मोबाइल-9024381575 @manoj98346 सरदारशहर। 26 वर्षीय विवाहिता की चाकू से गला रेंतकर की गई हत्या, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, थोड़ी देर में मौके पर पहुंचेगी fsl टीम पीहर पक्ष ने विवाहिता के देवर पर लगाया हत्या करने का आरोप, कल विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का भी आरोप शहर के गौशाला बास में अल सुबह 4 बजे की घटना, विवाहिता के शव को रखवाया गया है राजकीय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 07, 2025 05:18:10
Noida, Uttar Pradesh:
एंकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ थराली ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खाद्य निरीक्षक थराली को पत्र दिया, उन्होंने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण हम इस्तीफा देने को मजबूर हैं समस्त डीलर सितंबर माह से राशन नहीं उठाएंगे। बीओ 1 / राशन डीलर संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि हमें समय पर राशन भी नहीं मिलता है, पिंडर घाटी में विद्युत व्यवस्था और इंटरनेट सुविधा सुचारू नहीं है और सरकार के द्वारा नए-नए नियम बनाए जा रहे हैं, हमें 1947 के नियम में बांध रखा है देश में धारा 370 हट सकती हैं, तीन तलाक भी हट सकता हैं, लेकिन डीलरों पर यह काला कानून थोपा जा रहा हैं। उन्होंने कहा जब हमने बोन्ड बनाया उस समय नेटवर्क नहीं था, ना मोबाइल था,और सरकार कहती हैं 100% कार्य ऑनलाइन करें, इस संबंध में कई बार पत्राचार करने के बावजूद भी आज तक उचित कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने बताया कोरोना काल में हम डीलरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर घर-घर प्रत्येक व्यक्ति तक राशन पहुंचाया,सरकार के द्वारा हमें मास्क- सेनीटाइजर तक उपलब्ध नहीं कराया गया, और जो राशन कोरोना काल में वितरित किया गया था, आज वर्ष 2025 तक उसका भुगतान भी नहीं किया गया है, 2014 से एमडीएम, अंत्योदय और लाभांश किराया- भाड़ा अभी तक नहीं दिया गया है, हमारी सरकार से यही मांग है, और इसलिए सितंबर से हमने पूरे जनपद में इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है हम लोग जनपद चमोली में माह सितंबर से राशन नहीं उठाएंगे, जनपद चमोली में हमारा सामूहिक इस्तीफा हो गया हैं। डीलर संघ थराली के कार्यकारी अध्यक्ष अब्बल सिंह गुंसाई ने बताया कि हमें आनलाइन कार्य करने में समस्या आ रही है, थराली में आपदा आई हुई है, और सरकार कह रही है कि ऑनलाइन कार्य कीजिए, 22 अगस्त को थराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद आज तक भी लाइट और इंटरनेट सुविधा नहीं मिल पाई है, पूर्व में राशन वितरण के दौरान किराया /भाड़ा आज तक भी नहीं दिया गया है, जिस कारण हमारा सामूहिक इस्तीफा हुआ हैं और हम सितंबर माह से राशन का वितरण तब तक नहीं करेंगे, जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती हैं। बाईट / दिनेश जोशी जिलाध्यक्ष डीलर संघ बाईट / राशन डीलर
4
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 07, 2025 05:18:05
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के आमेट स्थित आगरिया ग़ांव के चारभुजा मन्दिर में 48 घण्टे की अखंड राम धुन का हुआ समापन,,,,कार्यक्रम में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्यों ने की शिरकत,,, राजसमंद। राजसमंद के आमेट स्थित आगरिया ग़ांव के चारभुजा मन्दिर में 48 घण्टे की अखंड राम धुन का समापन हुआ।रामधुन के समापन पर भव्य शोभा यात्रा में बैंड की मधुर स्वर लहरियों में ठाकुर जी के गीत भजनों पर भक्त झूमते नाचते गाते आनंद लेते चारभुजा नाथ की जय घोष लगाते हुए चले भक्तजन। कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़,पूर्व प्रधान लोकेंद्र सिंह राठौड़, हरिओम सिंह राठौड़ सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 07, 2025 05:17:58
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर प्रदेश में आज से आगामी 6 दिनों तक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी,,, 2129 पदों के लिए आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए 3 लाख 81 हजार अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं,,, अलग-अलग विषयों की परीक्षा 12 सितंबर तक यानी 6 दिन तक आयोजित होगी,,, इसके लिए आरपीएससी जिला प्रशासन शिक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है,, सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा शांतिपूर्ण संभव संपन्न करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं.... Vo... 1 शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए राजधानी जयपुर में 165 परीक्षा केंद्र पर 59 हजार 733 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं,,, ऐसे में उन अभ्यार्थियों के साथ आज आरपीएससी शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के साथ ही विद्यार्थियों के अभिभावकों की भी कड़ी परीक्षा है,,, अपनी पत्नी को एग्जाम दिलवाने आए अशोक ने बताया कि इस परीक्षा के लिए पत्नी को हर संभव मदद करने का प्रयास किया,, घर के कामों में भी हाथ बटाया और ज्यादा से ज्यादा उसे पढ़ाई के लिए समय मिले इसका प्रयास किया,,, अशोक ने बताया कि सरकार बदलने के बाद अब पेपर आउट जैसी समस्याओं में कमी आई है ऐसे में अब उम्मीद है कि शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित होगी.... Bite - अशोक - अभिभावक ग्राफिक्स... शिक्षक भर्ती परीक्षा पहली पारी मे 10 से 12 व दूसरी पारी में तीन से पांच बजे तक आयोजित होगी। 2129 पदों के लिए वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित। प्रदेश के 28 जिलों में आयोजित हो रही है भर्ती परीक्षा। अलग-अलग विषयों की 12 सितंबर तक चलेगी परीक्षा। जयपुर में 165 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा। राजधानी के 165 परीक्षा केंद्रों पर 59 हजार 733 अभ्यार्थी देंगे परीक्षा। Vo...... 2 वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 7 से 12 सितंबर तक 6 दिन तक आयोजित होगी,,, राजधानी जयपुर मे सुरक्षित परीक्षा करवाने के लिए फ्लाइंग की 35 टीम में बनाई गई है,,, 2129 पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में प्रदेश पर में 3 लाख 81 हजार अभ्यर्थी व राजधानी जयपुर में 59 हजार 733 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं ऐसे में अलग-अलग विषयों की परीक्षा मे हिंदी के 288, अंग्रेजी के 327, गणित के 694, विज्ञान के 350,सामाजिक विज्ञान के 88, संस्कृत के 309, पंजाबी के 64 और उर्दू के 9 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है,,, इसमें TSP क्षेत्र में 402 और Non-TSP क्षेत्र में 1727 पद आरक्षित है। Vo..... 3 शिक्षक भर्ती को सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए आरपीएससी पूरी तरह मुस्तद नजर आ रही है,,, सभी परीक्षा केंद्रों पर थ्री लेयर सुरक्षा जांच के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है,,, परीक्षा केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है,,, ऐसे में पिछली परीक्षाओं में हुए पेपर आउट व डमी अभ्यर्थियों जैसी धांधली ना हो इसको ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देश पर तमाम विभाग इस परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में लगे हुए हैं और 28 जिलों के जिला कलेक्टर भी इन परीक्षाओं के व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं,,, PTC ----
3
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 07, 2025 05:17:55
Hanumangarh, Rajasthan:
धरने पर धानका समाज के लोग सिर्फ दो जिलों मे नही बन रहे बच्चों के जाति प्रमाण पत्र हनुमानगढ़ मे धानका समाज के लोग अपने बच्चों के जन जाति प्रमाण पत्र जारी करने कि मांग को लेकर पिछले 28 दिन से कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे है,धरने पर बैठे लोग प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा से मिले और समस्या के हल कि मांग कि,धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि इससे पहले भी वें सरकार से समस्या के समाधान कि मांग कर चुके है,लेकिन समस्या का हल नही हुआ,जिसके चलते उन्हे मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा,वही उन्होंने कहा कि 2019 से हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले धानका समाज के प्रमाण पत्र नही बन रहे है,जिसकी वजह सबंधित विभाग द्वारा सरकार को लिखा एक पत्र है,जिसमे दोनों जिलों मे समाज के लोग नही होने कि बात कही गईं थी,हलाँकि प्रभारी मंत्री ने समस्या के हल का आश्वासन दिया है। बाईट : धरनार्थी
3
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 07, 2025 05:17:46
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर से बड़ी खबर बासनी द्वितीय चरण में स्थित प्राचीन बावड़ी की दीवार ढही रात को बरसात में बावड़ी की दीवार गिर गिरी प्रशासन को भी दी गई सूचना
4
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 07, 2025 05:17:39
Kota, Rajasthan:
Kota प्रभारी मंत्री गौतम दक कोटा प्रवास पर, सर्किट हाउस पर किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत, कोटा शहर की जर्जर सड़को का किया निरीक्षण, जल्द ही मरम्मत के दिये निर्देश, देवली अरब के कौटिल्य नगर में अतिवृष्टि से जलभराव की स्थिति का लिया जायजा, DM पीयूष समारिया,विधायक सन्दीप शर्मा, कल्पना देवी एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश जैन रहे साथ मे मौजूद, प्रभारी मंत्री दक शहर के निरीक्षण को लेकर पहुँचे कोटा,
1
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 07, 2025 05:17:30
Barmer, Rajasthan:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संत परंपरा और अध्यात्म के प्रति समर्पण एक बार फिर सामने आया। ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति पूज्य संत श्री तुलछाराम जी महाराज के 75वें जन्मदिवस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने समाज बंधुओं को भी संबोधित किया और पूज्य गुरुदेव के चरणों में अपनी श्रद्धा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों का मार्गदर्शन जीवन को सकारात्मक दिशा देता है। उन्होंने पूज्य तुलछाराम जी महाराज को हरिद्वार दर्शन के उपरांत अपने निवास स्थान पर आमंत्रित भी किया, जो उनके निजी लगाव और आस्था को दर्शाता है। मुख्यमंत्री की सादगी और संतों के प्रति गहरी निष्ठा ने उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। ब्रह्मधाम आसोतरा में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। सभी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विनम्रता और धर्मपरायणता की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान संत-महात्माओं और समाज के गणमान्यजन भी मौजूद रहे। पूज्य संत श्री तुलछाराम जी महाराज का जीवन आध्यात्मिक उन्नति, समाज सेवा और संस्कृति संरक्षण को समर्पित रहा है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे संतों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज हित और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
4
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 07, 2025 05:17:22
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0709ZRJ_PRTP_CHORI_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : राम जानकी मंदिर में चोरी, चोरों ने उड़ाए जेवरात, ग्रामीणों में आक्रोश एंकर/इंट्रो : अरनोद उपखंड के चकुंडा कस्बे के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, चोर मंदिर से चांदी का छत्तर, चांदी की चेन, सोने के मोती और सीता माता की मूर्ति पर चढ़ा मंगलसूत्र सहित कई बहुमूल्य आभूषण चुराकर ले गए। गनीमत यह रही कि चोरों ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुँचाई। सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो गाँव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से शीघ्र ही चोरों को पकड़ने और मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बाइट- ग्रामीण
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top