Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
चाकू से हत्या: विवाहिता की हत्या ने चूरू में मचाई सनसनी!
KRKishore Roy
Sept 07, 2025 05:18:14
Noida, Uttar Pradesh
चूरूविधानसभा- सDरदारशहर लोकेशन-सरदारशहर स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत मोबाइल-9024381575 @manoj98346 सरदारशहर। 26 वर्षीय विवाहिता की चाकू से गला रेंतकर की गई हत्या, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, थोड़ी देर में मौके पर पहुंचेगी fsl टीम पीहर पक्ष ने विवाहिता के देवर पर लगाया हत्या करने का आरोप, कल विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का भी आरोप शहर के गौशाला बास में अल सुबह 4 बजे की घटना, विवाहिता के शव को रखवाया गया है राजकीय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Sept 08, 2025 02:15:10
Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192 इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित मो-8107842391 ट्वीटर-@mpurohit07 उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, NH 58 ई पर भारी लैंडस्लाइडिंग, सुबह 4 बजे से झाड़ोल उदयपुर मार्ग जाम, NH 58 ई के अंडावेला में हुई लैंडस्लाइडिंग, दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी कतार, हाईवे एथॉरिटी नदारद, स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर पर हटा रहे मलबा, सेकेंड ग्रेड परीक्षा के परीक्षार्थी भी फंसे, झाडोल उदयपुर टोल का भी उठा विरोध, अधूरे हाईवे पर लग रहा टोल, झाडोल थाना पुलिस पहुंची मौके पर बाईट- ओम प्रकाश
0
comment0
Report
Sept 08, 2025 02:08:52
Badshahpur, Bihar:
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के चांदी गांव के पास अवस्थित चांदी पहाड़ पर भव्य राम लक्ष्मण सबरी मेला का आयोजन किया गया। 500 फीट ऊंचे पहाड़ के शिखर पर स्थापित राम लक्ष्मण सबरी मंदिर के आसपास भव्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें शेखपुरा के अलावा लखीसराय, नवादा, जमुई के दर्जनों गांव से हजारों लोग मेला में घूमने पहुंच रहे है।जबकि मेला में झूला, मिठाई ,श्रृंगार और बच्चों के खिलौने की दुकानों में जमकर खरीदारी हो रही है। इस मौके पर आयोजन ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से यहां हर वर्ष सबरी मेला का आयोजन हो रहा है। लेकिन कोई मूलभूत व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है उन्होंने राज्य सरकार से सबरी मेला को राजकीय मेल घोषित की जाने की मांग की ।जबकि सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू कुमार चंद्रवंशी ने मेला क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान शुरू
2
comment0
Report
Sept 08, 2025 02:08:36
Manpur, Madhya Pradesh:
मानपुर जनपद के ग्राम पंचायत लखनौटी के उर्दना स्थित माध्यमिक शाला प्रांगण में इको विकास समिति उर्दना का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जिसमें राजबहादुर पटेल को समिति का अध्यक्ष तो कृष्ण कुमार उपाध्याय को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।वहीं शिवम सेन-सचिव,गणेश पटेल अभिलेश बैगा दीनबंधु केवट बाबूलाल यादव बंसीलाल बैगा अर्जुन बैगा श्रीमती गीता पटेल श्रीमती रेखा पटेल मुकेश पटेल आसाराम यादव राजमणि द्विवेदी सदस्य गण निर्वाचित किए गए इस दौरान सरपंच श्यामबाई बैगा ग्रामीणजन संबंधित वन अमला उपस्थित रहा।ग़ौरतलब हो कि इको विकास समिति ग्रामीणों की सहभागिता से पर्यावरण संरक्षण,वन्यजीव सुरक्षा एवं ग्राम विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका का निभाती है जिसका निर्वाचन उरदना गांव में विधिवत् शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
3
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 08, 2025 02:01:20
Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug: कुशीनगर मदरसा विवाद एंकर:- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के मदरसों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है... कुशीनगर के दुदही नगर पंचायत का है,जहाँ मदरसा गौसिया फैजुल महिरवा पर अवैध कब्ज़े का आरोप लगा है...उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है...आरोप है कि मदरसा सरकारी ज़मीन पर चल रहा है और कागज़ी हेरफेर कर मान्यता हासिल की गई... देखिए प्रमोद कुमार की ये रिपोर्ट विओ:- कुशीनगर का दुदही नगर पंचायत… और यहां स्थित मदरसा गौसिया फैजुल महिरवा...जो करीब 50 साल से ये मदरसा बच्चों को तालीम देता आ रहा है...लेकिन अब ये मदरसा आरोपों के घेरे में है...1972 में मदरसे की शुरुआत हुई और 1989 में इसका विस्तार हुआ...इसी दौरान मान्यता के लिए दस्तावेज़ आगे बढ़ाए गए,लेकिन मदरसा के पास अपनी खुद जमीन न होने की वजह से जिस भूमि पर मदरसा संचालित हो रहा था जो गांव की सरकारी भूमि थी वह चकबंदी और कागज़ों की कमी के चलते मान्यत की प्रक्रिया अटक गई...लेकिन बाद में 1994-95 में मदरसा को मान्यता मिल गई...जिस सरकारी भूमि पर मदरसा संचालित हो रहा था उसे 2003 में तमकुहीराज तहसील ने गांव की सरकारी भूमि को एक आदेश जारी कर सरकारी भूमि को मदरसा को स्वामित्य का आदेश जारी कर मदरसे के नाम जमीन दर्ज कर दी..आरोप है कि चकबंदी के दौरान कागज़ी खेल करके मदरसा ने बंजर ज़मीन को अपने नाम दर्ज करवा लिया...यही नहीं…क्योंकि मदरसा के पास खुद की जमीन नही थी जिसके चलते 2005 में सड़क दूसरी तरफ 2 कट्ठा ज़मीन मदरसा के नाम खरीदा गया...मदरसा पर यह भी आरोप है कि मदरसा के पीछे 52 डिसमिल ज़मीन पर भी मदरसा खेल मैदान होने का दावा कर रहा है… जबकि उस ज़मीन पर पहले से गुप्ता परिवार का नाम दर्ज है...मदरसा प्रबंधन का दावा है कि यह ज़मीन ईदगाह और खेल का मैदान है...लेकिन तहसील रिकॉर्ड और रजिस्टर कुछ और कहानी कहते हैं...2025 में तमकुहीराज तहसील ने बेदखली का आदेश जारी कर साफ कर दिया कि मदरसा का दावा सही नहीं है...फिलहाल पूरा मामला हाईकोर्ट में लंबित है...अदालत ने मदरसा प्रबंधन से जवाब तलब किया है...अब देखना ये होगा कि न्यायालय का फैसला इस विवादित जमीन और मदरसे के भविष्य को किस दिशा में ले जाता है...कुशीनगर का यह मदरसा केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि 350 बच्चों के सपनों का केंद्र है... लेकिन जमीन के विवाद और कब्ज़े के आरोपों के बीच इन बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। विओ:- कुशीनगर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मदरसा संचालित करने का आरोप कोई नया नही है इससे पहले भी कसया तहसील अंतर्गत धनौजी खुर्द गांव में भी एक मदरसा पर यह आरोप लगा था..जांच में पाया गया कि कागज़ी हेरफेर कर मदरसा सरकारी भूमि पर कब्ज़ा किया था..कुछ ऐसा ही पड़रौना तहसील अंतर्गत बरवा पूरदील गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर मदरसा संचालित करने का आरोप हैं। बाइट:- फूलबदन कुशवाहा,उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग सदस्य बाइट:- मदरसा संचालक बाइट:- शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 08, 2025 02:01:12
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - सरेआम तमंचा लहराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हुआ वायरल - वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हुई सक्रिय - पुलिस ने आरोपियों राहुल यादव और मनमोहन शर्मा को दबोचा - कप्तानगंज के सुभाष चौक का मामला।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 08, 2025 02:00:56
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल VIP रोड पर भीषण एक्सीडेंट वाहन चालक की मौके पर मौत लोडिंग ट्रक में जाकर घुसी किया कार टक्कर इतनी जोरदार की पूरी किया गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त कोहेफिजा थाना क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 08, 2025 02:00:49
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना – दवाई लेने गई एक युवती को दबंगों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। दरअसल, फतेहगढ़ के नेकपुर निवासी शिक्षामित्र बलराम सिंह चौहान की बेटी निशा शनिवार को दवा लेने दरियावगंज गई थीं। लौटते समय कुंदन गनेशपुर गांव के पास कुछ युवकों ने निशा को बाग के किनारे ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी निशा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। निशा के पिता ने आरोप लगाया कि एक नामजद और पांच अज्ञात युवक पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे और जबरन दोस्ती का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठे पीड़िता: निशा सिंह, शिक्षामित्र बलराम सिंह चौहान की बेटी, पति दिल्ली में नौकरी, दो छोटे बच्चों की मां। जब निशा दवा लेने दरियावगंज गई थीं। लौटते समय कुंदन गनेशपुर गांव के पास बाग के किनारे युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी निशा को लोहिया अस्पताल, फिर सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पिता बलराम सिंह ने आरोपी नामजद अभियुक्त (जैतपुर निवासी युवक) व उसके पांच साथियों पर पुत्री को पूर्व में लगातार परेशान करने और जबरन बातचीत का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 08, 2025 02:00:39
Damoh, Madhya Pradesh:
एंकर/ एमपी के दमोह में रविवार को राजनैतिक मर्यादाओं की खुली धज्जियां उड़ाई गई और नेताओं ने सारी।मर्यादाओं को पार कर कुछ ऐसा कहा जो अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दमोह के प्रवास पर थे, पटवारी यहां नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की स्वागत रेली में शामिल होने आए थे और पीसीसी चीफ की अगवानी के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी आये, रेली के बाद कांग्रेस ने एक सभा का आयोजन किया था जिसमें कार्यकर्ताओं की संख्या और उत्साह ने नेताओं को कुछ ऐसा कहने मजबूर कर दिया जो राजनेतिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वाला है, ये सीमाएं लांघने वाले एक नेता नहीं बल्कि सियासी गलियारों में खासी जगह रखने वाले नेता है। सबसे पहले जानिए पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने क्या कहा, नायक ने बुंदेलखंड के समृद्ध इतिहास का उल्लेख करते हुए मौजूदा दमोह सांसद राहुल लोधी को बेईमान करार दिया और जनता के सर ढ़ीकरा फोड़ते हुए कहा कि जनता ने बेईमान सांसद चुना, हालांकि राहुल कांग्रेस से ही भाजपा में आए हैं और कांग्रेस ने उन्हें दमोह से टिकट दिया और वो विधायक बने थे लेकिन कमलनाथ की सरकार जाने के बाद वो भाजपा में शामिल हुए और उपचुनाव हारे। नायक यहीं नहीं रुके बल्कि दमोह से ही भाजपा के सांसद रहे चंद्रभान सिंह पर भी वो जमकर बरसे उन्होंने अटल जी की सरकार गिराने ने अहम किरदार दमोह से भाजपा के तत्कालीन सांसद चंद्रभान सिंह को बताया। अब दमोह से कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय टंडन का भाषण सुनिए, टंडन कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद दमोह में हुए विधानसभा के उपचुनाव में विधायक बने थे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैसे अहम पदों पर रहे हैं लेकिन जुबानी तीर इस कदर छोड़े कि कोई भी शर्मा जाए, भाजपा को खरी खोटी सुनाने के साथ वो ये तक कह गए कि भाजपा अपनी औकात में रहे। ये सिर्फ दो नेता नहीं बल्कि जबलपुर से मौजूदा कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लखन घनघोरिया इनसे आगे निकल गए, घनघोरिया ने उजले कपड़े पहने वाले भाजपाइयों को जहरीले आदमखोर कह डाला। उन्होंने भाजपाइयों के जैकेट पहनने पर एतराज जताया और कहा कि भरी गर्मी में भी भाजपा नेता जैकेट पहन रहे हैं और जैकेट के अंदर आदमखोर हैं। घनघोरिया ने भाजपा नेताओं को ढोर यानी जानवर तक कह डाला। कांग्रेस नेताओं का बड़बोला पन और बयानबाजी अब सुर्खियों में है वहीं सियासत के इस दौर में जब पार्टी के प्रदेश के मुखिया मंच पर हों और खुद अनुभवी नेता ऐसे बयान दें तो इस बात को लेकर चर्चाएं भी हो रही हैं बाइट/ मुकेश नायक ( पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता) बाइट/ अजय टंडन ( पूर्व विधायक कांग्रेस नेता दमोह) बाइट/ लखन घनघोरिया ( कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री)
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Sept 08, 2025 01:45:43
Chatra, Jharkhand:
चतरा में बज्रपात से 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर,  चतरा : चतरा में घटी बज्रपात की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  दोनों मृतकों की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के बेलगड्डा गांव निवासी रोहन साव की पत्नी जयंती देवी तथा बकचौमा गांव निवासी ईश्वरी महतो की पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई। बताया जाता है कि उपरोक्त सभी लोग अपने अपने खेत में धान के फसल में घास निकालने के कार्य में लगी हुई थी। इसी दौरान बारिश होने लगी और आसमानी बिजली गिर गई। हालांकि उपचार के लिए सभी को रेफ़रल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चिंता और जयंती को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो घायलों में बेलगड्डा निवासी अजमेरी खातून तथा छठनी देवी का उपचार रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। इधर बज्रपात से 2 लोगों की मौत हो जाने से गांव में मातम का माहौल है। बाइट : मृतक का परिजन।
3
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 08, 2025 01:45:35
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-बिजनौर सड़क हादसे मे हुई गुलदार की मौत। 5 साल के नर गुलदार को किसी अज्ञात भारी वाहन ने मारी जोरदार टक्कर। टक्कर लगने से मोके पर ही हुई गुलदार की मौत। गुलदार की मौत पर देखने वालो की मोके पर जमा हुई भारी भीड़। बिजनौर के नजीबाबाद मार्ग पर नेक्शा शोरूम के पास हुआ हादसा।
6
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 08, 2025 01:45:28
Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज पुलिस मुठभेड़ में वांछित गो तस्कर कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार स्टोरी फीड स्लग-0809zup_mghj_encounter_r स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में पुलिस व गो तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई है । पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वांछित अपराधी सलीम के पैर में गोली लगी है जिसके बाद से पुलिस ने आरोपी गो तस्कर को सीएचसी परतावल में इलाज़ के लिए एडमिट करवाये है जहां उसका इलाज चल रहा है । जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि श्यामदेउरवा थाने में दर्ज मुकदमा का वांछित अपराधी सलीम किसी घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाला था जिसके बाद पुलिस ने देर रात लगभग 2.30 बजे श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसवार नहर पुलिया के पास हुए मुठभेड़ में अपराधी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में सलीम के पैर में गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है । श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि 28 वर्षीय वांछित अभियुक्त सलीम के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर का एक अदद खोका कारतूस,315 बोर का जिंदा कारतूस और एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
3
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Sept 08, 2025 01:45:12
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
चंद्रग्रहण के बीच रात को मैहर मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा, भक्त ने कैमरे क़ैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, रात को चंद्रग्रहण के दौरान रात तक़रीबन 12:30 बजे दिखा ये दृश्य , पूरा में कवच से ढका हुआ आया नज़र, स्थानीय लोगो ने कहा माता का चमत्कार, मैहर के माता शारदा के मंदिर का है ये नजारा
6
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 08, 2025 01:30:37
Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: CHARKHI DADRI (HARYANA-07/09/2025): FLOOD-LIKE SITUATION IN CITY/ HOUSES DEVELOP CRACKS & WALLS BEGIN TO SINK/ VISUALS/ REAX
6
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 08, 2025 01:30:24
Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: DELHI: WATER LEVEL OF YAMUNA RIVER DECREASES/ DRONE VISUALS FROM OLD IRON BRIDGE
6
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 08, 2025 01:30:15
Noida, Uttar Pradesh:
Kapil Mishra @KapilMishra_IND · 9h पंजाब में CM छिपकर अस्पताल में जाकर लेट गए हैं, पंजाब के सुपर CM बनकर घूमने वाले दिल्ली भाग कर आ गए और यहां आकर ट्विटर ट्विटर खेल रहें है दिल्ली के सरकार जनता के बीच है बाढ़ राहत का कार्य मुस्तैदी से जारी है आपके इन्हीं झूठों के कारण AAP की पूरी लीडरशिप चुनाव हार कर बैठी है
7
comment0
Report
Advertisement
Back to top