Back
जयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा: 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की चुनौती!
DTDinesh Tiwari
Sept 07, 2025 05:17:58
Jaipur, Rajasthan
जयपुर
प्रदेश में आज से आगामी 6 दिनों तक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी,,, 2129 पदों के लिए आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए 3 लाख 81 हजार अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं,,, अलग-अलग विषयों की परीक्षा 12 सितंबर तक यानी 6 दिन तक आयोजित होगी,,, इसके लिए आरपीएससी जिला प्रशासन शिक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है,, सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा शांतिपूर्ण संभव संपन्न करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं....
Vo... 1
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए राजधानी जयपुर में 165 परीक्षा केंद्र पर 59 हजार 733 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं,,, ऐसे में उन अभ्यार्थियों के साथ आज आरपीएससी शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के साथ ही विद्यार्थियों के अभिभावकों की भी कड़ी परीक्षा है,,, अपनी पत्नी को एग्जाम दिलवाने आए अशोक ने बताया कि इस परीक्षा के लिए पत्नी को हर संभव मदद करने का प्रयास किया,, घर के कामों में भी हाथ बटाया और ज्यादा से ज्यादा उसे पढ़ाई के लिए समय मिले इसका प्रयास किया,,, अशोक ने बताया कि सरकार बदलने के बाद अब पेपर आउट जैसी समस्याओं में कमी आई है ऐसे में अब उम्मीद है कि शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित होगी....
Bite - अशोक - अभिभावक
ग्राफिक्स...
शिक्षक भर्ती परीक्षा पहली पारी मे 10 से 12 व दूसरी पारी में तीन से पांच बजे तक आयोजित होगी।
2129 पदों के लिए वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित।
प्रदेश के 28 जिलों में आयोजित हो रही है भर्ती परीक्षा।
अलग-अलग विषयों की 12 सितंबर तक चलेगी परीक्षा।
जयपुर में 165 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा।
राजधानी के 165 परीक्षा केंद्रों पर 59 हजार 733 अभ्यार्थी देंगे परीक्षा।
Vo...... 2
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 7 से 12 सितंबर तक 6 दिन तक आयोजित होगी,,, राजधानी जयपुर मे सुरक्षित परीक्षा करवाने के लिए फ्लाइंग की 35 टीम में बनाई गई है,,, 2129 पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में प्रदेश पर में 3 लाख 81 हजार अभ्यर्थी व राजधानी जयपुर में 59 हजार 733 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं ऐसे में अलग-अलग विषयों की परीक्षा मे हिंदी के 288, अंग्रेजी के 327, गणित के 694, विज्ञान के 350,सामाजिक विज्ञान के 88, संस्कृत के 309, पंजाबी के 64 और उर्दू के 9 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है,,, इसमें TSP क्षेत्र में 402 और Non-TSP क्षेत्र में 1727 पद आरक्षित है।
Vo..... 3
शिक्षक भर्ती को सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए आरपीएससी पूरी तरह मुस्तद नजर आ रही है,,, सभी परीक्षा केंद्रों पर थ्री लेयर सुरक्षा जांच के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है,,, परीक्षा केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है,,, ऐसे में पिछली परीक्षाओं में हुए पेपर आउट व डमी अभ्यर्थियों जैसी धांधली ना हो इसको ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देश पर तमाम विभाग इस परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में लगे हुए हैं और 28 जिलों के जिला कलेक्टर भी इन परीक्षाओं के व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं,,,
PTC -- --
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRohit Kumar
FollowSept 08, 2025 02:16:09Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो के फरकच्चे उड़ गए जबकि ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गाई।घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के एनएच 82 के डॉ श्री कृष्णा सिंह चौक के पास की जहां बरबीघा शेखपुरा मुख्य मार्ग के मोड के बड़ा हादसा हो गया।जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई।जबकि ऑटो में बैठे तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जिसे बेहतर इलाज किए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां सभी घायल का इलाज चल रहा है।जबकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवा के चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची स्थानीय बरबीघा थाना की पुलिस हाईवा को जब्त किया है।जबकि मृतक और घायल की पहचान में जुट गई है।
0
Report
RKRaj Kishore
FollowSept 08, 2025 02:15:58Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-DM_BHAGAN
DATE:-08.09.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR –लखीसराय से एक बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। यहां जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय लक्खी महोत्सव के समापन अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भजन संध्या की शुरुआत होते ही माहौल भक्तिमय हो गया और देखते ही देखते पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस बीच सबसे खास नज़ारा तब दिखा जब खुद डीएम मिथलेश मिश्र मंच पर पहुंचे। डीएम साहब खुद को रोक नहीं पाए और माइक थाम लिया। जैसे ही उन्होंने “गोबिंद बोलो, गोपाल बोलो” भजन गाना शुरू किया, पूरा पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा। लोग आश्चर्यचकित रह गए कि जिले का सर्वोच्च अधिकारी इस तरह सहज होकर मंच पर प्रस्तुति देंगे।इतना ही नहीं, उनके साथ मंच पर मौजूद एसडीएम सुधांशु शेखर भी पीछे नहीं रहे। वह खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए और भजन की धुन पर जमकर थिरके व गुनगुनाए। लक्खी महोत्सव के इस समापन समारोह ने न सिर्फ लोगों को भक्ति के रंग में सरोबार किया, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों की अनोखी अदाओं ने भी सबका दिल जीत लिया।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 08, 2025 02:15:48Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत काटापहाड़ी में संचालित अंबे आउटसोर्सिंग में शुक्रवार को हादसा हुआ था।जिसमे 6 मजदूरों की मौत सर्विस वैन के खाई में गिरने से हो गई थी।दो दिनों के रेस्क्यू के बाद सभी शव को निकाला गया था।वही मुवाबजा और नियोजन को लेकर कम्पनी प्रबंधन से वार्ता मजदूर यूनियन व राजनीतिक दल के नेताओ ने किया था।जिसके मृतक मजदूर के आश्रित को 20 - 20 लाख रुपये मुवाबजा साथ आश्रति सदस्य को नियोजन और दाह संसकर के लिये 50 हजार नगद देने पर सहमति बनी थी। वही हादसे में जान गवाने वाले राहुल रवानी के परिजन ने पूर्व के वार्ता को मनाने से इनकार कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन व दर्जनों ग्रामीण कम्पनी कार्यालय लेकर पहुँच गए है।कम्पनी कार्यालय गेट के सामने शव रख प्रदर्शन कर रहे।शव को रख धरना पर बैठ गए है।वही जानकारी पाकर पुलिस सीआईएसएफ पहुची।पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।परिजन 1 करोड़ मुवाबजा और नियोजन की मांग कर रहे।माँग पूरी नही होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। मृतक परिजनों का कहना है कि राहुल रवानी की मौत अंबे आउटसोर्सिंग में हुए हादसा में शुक्रवार को हो गया था।शनिवार देर शाम शव को सौपा गया।इस दौरान बीसीसीएल एरिया 4 क्षेत्रीय कार्यालय में अम्बे आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रबंधन के साथ यूनियन प्रतिनिधि, अन्य मृतक मजदूरों के परिजनों के साथ वार्ता किया गया।वार्ता में घटना में हताहत हुए सभी 6 मजदूरों को 20-20 लाख मुवाबजा,नियोजन और दाह संस्कार के लिये 50 हजार रुपये दिया गया।उस वार्ता को नही मानते है।मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपया मुवाबजा और नियोजन दिया जाय।जब तक माँग पूरी नही होती शव के सात्ज कम्पनी परिसर में बैठे रहेंगे।जरूरत पड़ी तो बीसीसीएल के सभी एरिया के काम को बाधित कर देंगे।
बाइट -- रजनी रवानी(स्थानीय बलियापुर जनप्रतिनिधी)
बाइट -- जगदीश रवानी(स्थानीय बलियापुर जनप्रतिनिधी)
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowSept 08, 2025 02:15:36Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -- -- -
बोकारो के बेरमो थाना में भड़काऊ नारेबाजी करनेवालो के खिलाफ पुलिस का एक्शन देखने को मिला है। बेरमो थाना में मामला दर्ज करते हुए इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बेरमो थाना राम किंकर पांडे के द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के बाद एक विशेष समुदाय के लोग पिछले दिनों शनिवार को बेरमो में एकत्रित हुए थे और बेरमो थाना में ''''''''सर तन से जुदा" के नारे लगाए गए थे। इसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए फुटेज के आधार पर छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी की भी तलाश की जा रही है। बताते चले की रामकिंकर पांडे के द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया था जिसके बाद एक विशेष समुदाय के लोग आक्रोशित होकर बेरमो थाना का घेराव किया था। इस घेराव के दौरान "सर तन से जुदा" जैसे नारे लगाए गए थे। थाने में पुलिस की मौजूदगी में इस तरह के नारेबाजी से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए इस नारेबाजी में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और बाकी की तलाश की जा रही है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले रामकिंकर पांडे को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका था और कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही थी इसके बाद इस तरह से नारेबाजी करना कानून व्यवस्था के लिए खतरा है और समाज को शांति फैलाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले ही करवाई कर चुकी थी जिसके बाद इस तरह की घटना को करना ठीक बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर जांच जारी है और करवाई भी जारी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की हरकतें करने वाले के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बताते चले कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करनेवाले को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी।
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 08, 2025 02:15:30Noida, Uttar Pradesh:
Varanasi (Up): Devotees Take Holy Dip After Lunar Eclipse 2025/ Visuals
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 08, 2025 02:15:25Noida, Uttar Pradesh:
Lucknow (UP): Temples Open After Lunar Eclipse 2025/ Visuals From Hanuman Setu Temple/ Reax
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 08, 2025 02:15:20Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- सोशल मीडिया पर जहर घोलने की साजिश नाकाम
- 5 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कुशीनगर में माहौल बिगाड़ने की कर रहे थे कोशिश
- अहिरौली बाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- एसपी संतोष मिश्रा के सख्त निर्देश पर हुई ताबड़तोड़ गिरफ्तारी
- कुशीनगर पुलिस की चौकसी से बचा सामाजिक सौहार्द
- अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट- निवेश कटियार,एएसपी कुशीनगर
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 08, 2025 02:15:10Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
NH 58 ई पर भारी लैंडस्लाइडिंग,
सुबह 4 बजे से झाड़ोल उदयपुर मार्ग जाम,
NH 58 ई के अंडावेला में हुई लैंडस्लाइडिंग,
दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी कतार,
हाईवे एथॉरिटी नदारद,
स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर पर हटा रहे मलबा,
सेकेंड ग्रेड परीक्षा के परीक्षार्थी भी फंसे,
झाडोल उदयपुर टोल का भी उठा विरोध,
अधूरे हाईवे पर लग रहा टोल,
झाडोल थाना पुलिस पहुंची मौके पर
बाईट- ओम प्रकाश
0
Report
Badshahpur, Bihar:
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के चांदी गांव के पास अवस्थित चांदी पहाड़ पर भव्य राम लक्ष्मण सबरी मेला का आयोजन किया गया। 500 फीट ऊंचे पहाड़ के शिखर पर स्थापित राम लक्ष्मण सबरी मंदिर के आसपास भव्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें शेखपुरा के अलावा लखीसराय, नवादा, जमुई के दर्जनों गांव से हजारों लोग मेला में घूमने पहुंच रहे है।जबकि मेला में झूला, मिठाई ,श्रृंगार और बच्चों के खिलौने की दुकानों में जमकर खरीदारी हो रही है। इस मौके पर आयोजन ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से यहां हर वर्ष सबरी मेला का आयोजन हो रहा है। लेकिन कोई मूलभूत व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है उन्होंने राज्य सरकार से सबरी मेला को राजकीय मेल घोषित की जाने की मांग की ।जबकि सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू कुमार चंद्रवंशी ने मेला क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान शुरू
2
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
मानपुर जनपद के ग्राम पंचायत लखनौटी के उर्दना स्थित माध्यमिक शाला प्रांगण में इको विकास समिति उर्दना का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जिसमें राजबहादुर पटेल को समिति का अध्यक्ष तो कृष्ण कुमार उपाध्याय को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।वहीं शिवम सेन-सचिव,गणेश पटेल अभिलेश बैगा दीनबंधु केवट बाबूलाल यादव बंसीलाल बैगा अर्जुन बैगा श्रीमती गीता पटेल श्रीमती रेखा पटेल मुकेश पटेल आसाराम यादव राजमणि द्विवेदी सदस्य गण निर्वाचित किए गए इस दौरान सरपंच श्यामबाई बैगा ग्रामीणजन संबंधित वन अमला उपस्थित रहा।ग़ौरतलब हो कि इको विकास समिति ग्रामीणों की सहभागिता से पर्यावरण संरक्षण,वन्यजीव सुरक्षा एवं ग्राम विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका का निभाती है जिसका निर्वाचन उरदना गांव में विधिवत् शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
3
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 08, 2025 02:01:20Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug: कुशीनगर मदरसा विवाद
एंकर:- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के मदरसों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है... कुशीनगर के दुदही नगर पंचायत का है,जहाँ मदरसा गौसिया फैजुल महिरवा पर अवैध कब्ज़े का आरोप लगा है...उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है...आरोप है कि मदरसा सरकारी ज़मीन पर चल रहा है और कागज़ी हेरफेर कर मान्यता हासिल की गई...
देखिए प्रमोद कुमार की ये रिपोर्ट
विओ:- कुशीनगर का दुदही नगर पंचायत… और यहां स्थित मदरसा गौसिया फैजुल महिरवा...जो करीब 50 साल से ये मदरसा बच्चों को तालीम देता आ रहा है...लेकिन अब ये मदरसा आरोपों के घेरे में है...1972 में मदरसे की शुरुआत हुई और 1989 में इसका विस्तार हुआ...इसी दौरान मान्यता के लिए दस्तावेज़ आगे बढ़ाए गए,लेकिन मदरसा के पास अपनी खुद जमीन न होने की वजह से जिस भूमि पर मदरसा संचालित हो रहा था जो गांव की सरकारी भूमि थी वह चकबंदी और कागज़ों की कमी के चलते मान्यत की प्रक्रिया अटक गई...लेकिन बाद में 1994-95 में मदरसा को मान्यता मिल गई...जिस सरकारी भूमि पर मदरसा संचालित हो रहा था उसे 2003 में तमकुहीराज तहसील ने गांव की सरकारी भूमि को एक आदेश जारी कर सरकारी भूमि को मदरसा को स्वामित्य का आदेश जारी कर मदरसे के नाम जमीन दर्ज कर दी..आरोप है कि चकबंदी के दौरान कागज़ी खेल करके मदरसा ने बंजर ज़मीन को अपने नाम दर्ज करवा लिया...यही नहीं…क्योंकि मदरसा के पास खुद की जमीन नही थी जिसके चलते 2005 में सड़क दूसरी तरफ 2 कट्ठा ज़मीन मदरसा के नाम खरीदा गया...मदरसा पर यह भी आरोप है कि मदरसा के पीछे 52 डिसमिल ज़मीन पर भी मदरसा खेल मैदान होने का दावा कर रहा है… जबकि उस ज़मीन पर पहले से गुप्ता परिवार का नाम दर्ज है...मदरसा प्रबंधन का दावा है कि यह ज़मीन ईदगाह और खेल का मैदान है...लेकिन तहसील रिकॉर्ड और रजिस्टर कुछ और कहानी कहते हैं...2025 में तमकुहीराज तहसील ने बेदखली का आदेश जारी कर साफ कर दिया कि मदरसा का दावा सही नहीं है...फिलहाल पूरा मामला हाईकोर्ट में लंबित है...अदालत ने मदरसा प्रबंधन से जवाब तलब किया है...अब देखना ये होगा कि न्यायालय का फैसला इस विवादित जमीन और मदरसे के भविष्य को किस दिशा में ले जाता है...कुशीनगर का यह मदरसा केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि 350 बच्चों के सपनों का केंद्र है... लेकिन जमीन के विवाद और कब्ज़े के आरोपों के बीच इन बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।
विओ:- कुशीनगर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मदरसा संचालित करने का आरोप कोई नया नही है इससे पहले भी कसया तहसील अंतर्गत धनौजी खुर्द गांव में भी एक मदरसा पर यह आरोप लगा था..जांच में पाया गया कि कागज़ी हेरफेर कर मदरसा सरकारी भूमि पर कब्ज़ा किया था..कुछ ऐसा ही पड़रौना तहसील अंतर्गत बरवा पूरदील गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर मदरसा संचालित करने का आरोप हैं।
बाइट:- फूलबदन कुशवाहा,उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग सदस्य
बाइट:- मदरसा संचालक
बाइट:- शिकायतकर्ता
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowSept 08, 2025 02:01:12Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- सरेआम तमंचा लहराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हुआ वायरल
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हुई सक्रिय
- पुलिस ने आरोपियों राहुल यादव और मनमोहन शर्मा को दबोचा
- कप्तानगंज के सुभाष चौक का मामला।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 08, 2025 02:00:56Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
VIP रोड पर भीषण एक्सीडेंट
वाहन चालक की मौके पर मौत
लोडिंग ट्रक में जाकर घुसी किया कार
टक्कर इतनी जोरदार की पूरी किया गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
कोहेफिजा थाना क्षेत्र का मामला
0
Report
ASARUN SINGH
FollowSept 08, 2025 02:00:49Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना – दवाई लेने गई एक युवती को दबंगों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। दरअसल, फतेहगढ़ के नेकपुर निवासी शिक्षामित्र बलराम सिंह चौहान की बेटी निशा शनिवार को दवा लेने दरियावगंज गई थीं। लौटते समय कुंदन गनेशपुर गांव के पास कुछ युवकों ने निशा को बाग के किनारे ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
गंभीर रूप से झुलसी निशा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। निशा के पिता ने आरोप लगाया कि एक नामजद और पांच अज्ञात युवक पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे और जबरन दोस्ती का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठे
पीड़िता: निशा सिंह, शिक्षामित्र बलराम सिंह चौहान की बेटी, पति दिल्ली में नौकरी, दो छोटे बच्चों की मां।
जब निशा दवा लेने दरियावगंज गई थीं। लौटते समय कुंदन गनेशपुर गांव के पास बाग के किनारे युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी निशा को लोहिया अस्पताल, फिर सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पिता बलराम सिंह ने आरोपी नामजद अभियुक्त (जैतपुर निवासी युवक) व उसके पांच साथियों पर पुत्री को पूर्व में लगातार परेशान करने और जबरन बातचीत का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 08, 2025 02:00:39Damoh, Madhya Pradesh:
एंकर/ एमपी के दमोह में रविवार को राजनैतिक मर्यादाओं की खुली धज्जियां उड़ाई गई और नेताओं ने सारी।मर्यादाओं को पार कर कुछ ऐसा कहा जो अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दमोह के प्रवास पर थे, पटवारी यहां नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की स्वागत रेली में शामिल होने आए थे और पीसीसी चीफ की अगवानी के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी आये, रेली के बाद कांग्रेस ने एक सभा का आयोजन किया था जिसमें कार्यकर्ताओं की संख्या और उत्साह ने नेताओं को कुछ ऐसा कहने मजबूर कर दिया जो राजनेतिक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वाला है, ये सीमाएं लांघने वाले एक नेता नहीं बल्कि सियासी गलियारों में खासी जगह रखने वाले नेता है। सबसे पहले जानिए पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने क्या कहा, नायक ने बुंदेलखंड के समृद्ध इतिहास का उल्लेख करते हुए मौजूदा दमोह सांसद राहुल लोधी को बेईमान करार दिया और जनता के सर ढ़ीकरा फोड़ते हुए कहा कि जनता ने बेईमान सांसद चुना, हालांकि राहुल कांग्रेस से ही भाजपा में आए हैं और कांग्रेस ने उन्हें दमोह से टिकट दिया और वो विधायक बने थे लेकिन कमलनाथ की सरकार जाने के बाद वो भाजपा में शामिल हुए और उपचुनाव हारे। नायक यहीं नहीं रुके बल्कि दमोह से ही भाजपा के सांसद रहे चंद्रभान सिंह पर भी वो जमकर बरसे उन्होंने अटल जी की सरकार गिराने ने अहम किरदार दमोह से भाजपा के तत्कालीन सांसद चंद्रभान सिंह को बताया।
अब दमोह से कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय टंडन का भाषण सुनिए, टंडन कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद दमोह में हुए विधानसभा के उपचुनाव में विधायक बने थे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैसे अहम पदों पर रहे हैं लेकिन जुबानी तीर इस कदर छोड़े कि कोई भी शर्मा जाए, भाजपा को खरी खोटी सुनाने के साथ वो ये तक कह गए कि भाजपा अपनी औकात में रहे। ये सिर्फ दो नेता नहीं बल्कि जबलपुर से मौजूदा कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लखन घनघोरिया इनसे आगे निकल गए, घनघोरिया ने उजले कपड़े पहने वाले भाजपाइयों को जहरीले आदमखोर कह डाला। उन्होंने भाजपाइयों के जैकेट पहनने पर एतराज जताया और कहा कि भरी गर्मी में भी भाजपा नेता जैकेट पहन रहे हैं और जैकेट के अंदर आदमखोर हैं। घनघोरिया ने भाजपा नेताओं को ढोर यानी जानवर तक कह डाला। कांग्रेस नेताओं का बड़बोला पन और बयानबाजी अब सुर्खियों में है वहीं सियासत के इस दौर में जब पार्टी के प्रदेश के मुखिया मंच पर हों और खुद अनुभवी नेता ऐसे बयान दें तो इस बात को लेकर चर्चाएं भी हो रही हैं
बाइट/ मुकेश नायक ( पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता)
बाइट/ अजय टंडन ( पूर्व विधायक कांग्रेस नेता दमोह)
बाइट/ लखन घनघोरिया ( कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री)
0
Report