Back

मनरेगा में घोटाला ग्राम पंचायत नोहरकला का मामला। वर्ष 2022 में सोशल ऑडिट में उजागर हुआ था मामला। मौके पर कार्य नहीं कराया गया था।
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर जिले की विकासखंड जखौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नोहर कला में वर्ष 2020-21 के कार्यों की सोशल ऑडिट के दौरान सोलिंग गिट्टी रोड मैन रोड से अवतार के खेत तक मौके पर नहीं पाया गया था।लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा 550332 रुपए का भुगतान कर धनराशि की बंदरबांट कर ली गई थी। अभिलेखों में कार्य मौके पर पूर्ण दिखाया गया था। सोशल ऑडिट ग्राम सभा की बैठक में व्यय की गई धनराशि की वसूली की संस्तुति की गई थी रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी द्वारा मौके पर जांच की गई थी। जिसमें मौके पर कार्य नहीं पाया था। मौके पर अभी भी कार्य नहीं है। लेकिन (एटीआर) एक्शन टेकन रिपोर्ट में पूर्ण दिखा दिया गया है तथा सोशल ऑडिट निदेशालय को कार्य पूर्णता की आख्या प्रेषित कर दी गई है।
8
Report
Lalitpur - जखौरा-तालबेहट मार्ग की बदहाली बनी हादसों की वजह, ग्रामीणों में रोष
Banoli, Uttar Pradesh:
ललितपुर जिला मुख्यालय से ब्लॉक मुख्यालय जखौरा होते हुए तालबेहट एनएच-44 को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यह सड़क लगभग 250 गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है, फिर भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसकी मरम्मत की अनदेखी की जा रही है। हैरानी की बात है कि विभाग अच्छी सड़कों पर तो लाखों रुपये खर्च कर रहा है, लेकिन इतने महत्वपूर्ण मार्ग को नजरअंदाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके।
0
Report