Back
Lakhimpur Kheri: अदरक व्यापारी लूट का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
Lakhimpur, Uttar Pradesh
लखीमपुर खीरी में अदरक व्यापारी के मुंशी से लूट के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में मुन्ना के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है। इससे पहले, पुलिस ने इसी मामले में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info- न्यायालय परिषर में अधिवक्ताओं की मारपीट, चेंबर अलॉट करने को लेकर के हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के निहत्थे वकील को जमकर पीटा, गंभीर हालत में घायल अधिवक्ता गोविंद तिवारी ट्रामा सेंटर में भर्ती शहर कोतवाली क्षेत्र के बांदा न्यायालय परिसर का मामला, घटना के बाद में डिप्टी एसपी समेत भारी पुलिस बल न्यायालय परिसर में तैनात. पूर्व बार संघ अध्यक्ष उनके बेटे समेत 10 लोगों पर निहत्थे अधिवक्ता को डंडों से पीटने का आरोप
बाइट -दयाशंकर तिवारी घायल अधिवक्ता के परिजन
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
*तिलक, पुष्पवर्षा और मुस्कान... जब स्कूल खुला तो सजी एक अनोखी तस्वीर*
जनपद अलीगढ़ में 1 जुलाई को विद्यालयों के पुनः खुलने पर एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सभी के दिलों को छू लिया। गर्मी की छुट्टियों के बाद जब छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुँचे, तो उनका स्वागत बेहद खास अंदाज़ में किया गया।
सी.वी. गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ, सिंघारपुर में जैसे ही बच्चे स्कूल पहुंचे, अध्यापक और अध्यापिकाओं ने उनके माथे पर तिलक लगाया और पुष्प वर्षा कर भावनात्मक अंदाज़ में उनका स्वागत किया। यह दृश्य सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्नेह और विद्यार्थियों के प्रति गहराते रिश्ते का प्रतीक बन गया।
छात्रों के चेहरों पर लंबे समय बाद स्कूल की देहरी पर लौटने की खुशी साफ दिखाई दी। कुछ आंखें खुशी से नम थीं, तो कुछ चेहरों पर शरारती मुस्कान तैर रही थी। अध्यापक और अध्यापिकाएं भी बच्चों को देखकर अभिभूत नजर आए।
विद्यालय परिसर मानो रिश्तों की सौंधी खुशबू से महक उठा। हर ओर उमंग, उल्लास और अपनापन था। शिक्षक अपने शिष्यों को देखकर गदगद थे और बच्चों के लिए यह पल वर्षों तक याद रहने वाला था।
ये पहल सिर्फ स्वागत नहीं थी, ये शिक्षा और स्नेह का मिलन था। इस भावुक क्षण ने ये साबित कर दिया कि विद्यालय सिर्फ ज्ञान का मंदिर ही नहीं, भावनाओं की पाठशाला भी है।
सी.वी. गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ, सिंघारपुर की ये पहल निश्चित ही अन्य विद्यालयों के लिए एक प्रेरणा बन सकती है, जहां शिक्षा के साथ-साथ संवेदनाओं को भी बराबर महत्व दिया जाए।
शिक्षा जब प्रेम से जुड़े, तो हर दिन खास हो जाता है।
बाइट:- कुमुदेश कुमार प्रधानाचार्य CB गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ सिंघारपुर अलीगढ)
बाइट :-उपासना शर्मा (अध्यापिका)*
बाइट:- जानवी (छात्रा)*
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 1/7/2025
संभल । परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान वे असर .. बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में सत्र के पहले दिन स्कूलों की हैरान करने वाली तस्वीरें आई सामने ।
सत्र के पहले दिन ही परिषदीय स्कूलों में नहीं पहुंचे छात्र ।
स्कूलों की कक्षाओं में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया ।
स्कूल चलो अभियान दिखाई दिया बेअसर ।
स्कूलों में छात्रों के ना पहुंचने पर टीचर Z मीडिया के कैमरे पर तरह तरह की सफाई पेश करते आए नजर ।
जबकि सरकार ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूलों में छात्रों के वेलकम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों के निर्देश जारी किए थे।
चंदौसी नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का मामला
wkt सुनील सिंह
बाइट , राजेंद्र कुमार टीचर
बाइट आशुतोष टीचर
बाइट टीचर
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग
एंकर 0107ZUP_AMR_REEL_R
एंकर अमरोहा में NH-9 पर सनरूफ से निकले युवक-युवती का स्टंट वीडियो वायरल, ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां
अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर चलती कार में स्टंट करते युवक और युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खतरनाक तरीके से स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। यह हरकत न केवल उनकी जान के लिए खतरा बनी, बल्कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,
पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट साझा करने वाले को हाईकोर्ट से झटका,
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी अंसार अहमद की जमानत खारिज की,
हाईकोर्ट ने कहा देश विरोधी गतिविधियों पर अदालतों की सहनशीलता ही ऐसे मामलों के बढ़ने का कारण बन रही है,
कोर्ट ने कहा ऐसे मामले अब आम होते जा रहे हैं क्योंकि अदालतें ऐसे लोगों के प्रति उदार और सहिष्णु हैं,
हाईकोर्ट ने कहा आरोपी का कृत्य संविधान और उसकी मूल भावना के प्रति अपमानजनक है,
यह भारत की संप्रभुता और एकता अखंडता के खिलाफ है,
स्वतंत्र भारत में जन्मे 62 वर्षीय व्यक्ति से जिम्मेदार व्यवहार को उम्मीद की जाती है,
कोर्ट ने कहा ऐसे व्यक्ति को संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिलने वाले व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण नहीं दिया जा सकता,
बुलंदशहर निवासी अंसार अहमद के खिलाफ 3 मई को एफआईआर दर्ज की गई थी,
जिसमे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो को सोशल साइट्स फेसबुक पर शेयर करने का आरोप है,
फिलहाल जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल बेंच ने याची की जमानत अर्जी खारिज कर दिया।
0
Share
Report
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा।
जिलेभर में कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त मोड में नजर आ रहा है। इसी क्रम में बालोतरा जिले की अलग-अलग 21 पुलिस टीमों ने "ऑपरेशन अनामिका" के तहत एक साथ कार्रवाई करते हुए कुल 151 मामलों में कार्रवाई की। इस अभियान के तहत 90 ऐसे वाहन पकड़े गए जिन पर या तो नंबर प्लेट नहीं थी या जिन पर काली फिल्म लगी हुई थी। इसके अलावा 54 अन्य वाहनों के विरुद्ध भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर नगर निगम में एक बार फिर भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जन्म-मृत्यु शाखा द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक जन्म प्रमाण पत्र बिना किसी रिकॉर्ड के जारी कर दिए गए. यह मामला तब उजागर हुआ जब मीडिया ने इस पर सवाल उठाए. बिना रिकॉर्ड जारी किए गए प्रमाण पत्र न केवल विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हैं. बल्कि नगर निगम की पारदर्शिता पर भी गंभीर आरोप लगाते हैं.
नगर निगम आयुक्त जितेंद्र नरूका ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली. तीन सदस्यों की जांच समिति गठित कर दी गई है. इसके साथ ही संबंधित कक्ष में बदलाव किया गया है. तथा कुछ कर्मचारियों को पद से हटा भी दिया गया है.
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिनमें बिना रिकॉर्ड और पैसे लेकर फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. यह दर्शाता है कि नगर निगम में लंबे समय से फर्जीवाड़ा चल रहा था. जिस पर अब जाकर प्रशासन ने संज्ञान लिया है.
बाईट__ जितेंद्र सिंह नरूका ,कमिश्नर नगर निगम कमिश्नर
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला - जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-लाठी
रिपोर्टर -शंकर दान
मोबाइल -9799069952
देगराय ओरण में दो बच्चों के साथ नजर आया इंडियन कोर्सर पक्षी
लाठी, जैसलमेर
पक्षी और वन्यजीव बाहुल्य लाठी क्षेत्र के देगराय ओरण में दक्षिण और पूर्व दिशा से उड़कर आने वाले इंडियन कोर्सर पक्षी अपने बच्चों के साथ दिखाई दिए हैं।इन पक्षियों का घोसला पथरीली सतह पर बिना किसी घास फूस के बना हुआ होता है। इसके अंडे का रंग जैसलमेर की पथरीली जगहों विशेषकर गोल पत्थरों जिन्हें स्थानीय बोली में गैंगचिया और सरकारी भाषा में पी ग्रेवल कहते हैं, रंग उनसे मिलता-जुलता है, इसलिए यह उन पर सुरक्षित रहते हैं।
वन्यजीव प्रेमी सुमेरसिंह भाटी ने बताया कि मानसून से पहले घास के मैदानों और नदी किनारे के खुले मैदानों का यह पक्षी दक्षिण व पूर्व दिशा से जैसलमेर में आकर प्रजनन करता है। उन्हें बड़ा करता है और मानसून के चले जाने के बाद नए जन्में सदस्यों के साथ दक्षिण व पूर्व में उड़ जाता है। रविवार को वे अपने कुछ साथियों के साथ देगराय ओरण में वन्यजीव को देखने के लिए निकले हुए थे। इस दौरान उन्हें इंडियन कोर्सर पक्षी अपने बच्चों के साथ घोंसले में दिखाई दिए हैं। भाटी ने बताया कि दक्षिण भारत के पक्षी व पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो यह पक्षी तेजी से कम हो रहा है और दक्षिण भारत में जहां कभी यह बड़ी संख्या में मौजूद था अब इसे देखना मुश्किल होता जा रहा है।
ऐसा दिखता है इंडियन कोर्सर
वन्यजीव प्रेमी सुमेरसिंह भाटी ने बताया कि इंडियन कोर्सर एक मध्यम आकार का पक्षी होता है। इसकी लंबाई 20 से 25 सेमी है। ऊपरी भाग भूरे और पूंछ सफेद रंग की होती है। मुकुट गहरा चमकीला रूफस होता है। आंख पर काली-पट्टी होती है जो चोंच के आधार पर शुरू होती है। ठोड़ी और निचले गाल क्रीम रंग के होते हैं। काली चोंच नीचे की ओर थोड़ी घुमावदार होती है। इसके लंबे पैर सफेद और चमकदार होते हैं।
बाइट -सुमेरसिंह भाटी,वन्यजीव प्रेमी
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा
मो.न. - 8278662011
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां वार्ड नंबर 1 निवासी कालूराम भील ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। खाना खाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद आरोपी ने पत्नी के सिर और हाथ पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रैफर किया। आरोपी पति मौके से फरार हो गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
0
Share
Report
Panna, Madhya Pradesh:
48 घंटे में मिले बृहस्पतिकुंड में डूबे तीनों युवकों के शव।
पन्ना और सतना जिले की पुलिस एवं SDRF टीम ने ली राहत की सांस।
ऐतिहासिक और धार्मिक क्षेत्र बृहस्पति कुंड में सुरक्षा की आवश्यकता
एंकर :- मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बृहस्पतिकुंड में दो दिन पहले डूबे तीनों युवकों के शव 48 घंटे के गहन तलाशी अभियान के बाद मिल गए हैं। सतना और पन्ना की पुलिस और SDERF की संयुक्त टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। गहरे कुंड में फंसे होने के कारण शवों को ढूंढने और निकालने में काफी परेशानी हुई।
बीओ :-रविवार को बृहस्पतिकुंड में सैर सपाटे के लिए आए तीन युवक कुंड में डूब गए थे। इनमें से पन्ना निवासी एक युवक अभिषेख रैकवार का शव कल ही बरामद कर लिया गया था। सतना निवासी दोनो युवक कृष्णा शर्मा व त्वरित चौधरी दोनो का शव गहरे पानी से निकाले गए। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। फिलहाल शवो को आवश्यक कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाईट :-सत्यपाल जैन (प्लाटून कमांडर SDERF पन्ना)
पीटीसी पीयूष कुमार शुक्ला
0
Share
Report