Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262701

लखीमपुर खीरी में गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, सड़कों पर सन्नाटा

Jun 15, 2024 12:30:46
Lakhimpur, Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी जिले में बढ़ती गर्मी ने लोगों के लिए जीना मुहाल कर दिया है। लोग सड़कों से परहेज कर रहे हैं और इसके कारण सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। जो लोग जरूरी काम के लिए निकल रहे हैं वे गमछे का सहारा लेकर बहुत सावधानी से अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं। अभी तक हीट वेव से निजात मिलने की संभावना बहुत कम दिख रही है। गर्मी के कारण जलीय जीव भी असुविधा में हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh01
Sept 18, 2025 05:05:29
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : वन विभाग 17 से 2 अक्टूबर तक मनाएगा सेवा पर्व, 101 रुद्राक्ष के पेड़ लगाकर की शुरुआत एंकर : 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वन विभाग सेवा पर्व मनाएगा। इस सेवा पर्व का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और वन संरक्षक प्रमुख डॉ समीर सिन्हा ने दीप प्रज्वलित करके कर दिया है। मौके पर सेवा पर्व स्वच्छता रैली का शुभारंभ भी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया है। वी.ओ : ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस वर्ष बारिश के रूप में जो आपदा उत्तराखंड झेल रहा है, वह प्रकृति का एक इशारा है, कि उसके साथ बेहद ज्यादा छेड़छाड़ हो रही है। यदि प्रकृति से छेड़छाड़ कम नहीं हुई तो इसका खामियाजा और ज्यादा भुगतना पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री ने राज्य के प्रत्येक नागरिक से अपील की है कि वह प्रकृति को सम्मान दे और प्रकृति के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। मंत्री ने कहा कि अभी वह गुजराड़ा गांव का निरीक्षण करके आए हैं। गांव की स्थिति बहुत खराब है। बारिश से गांव पर हमेशा खतरा मंडरा रहा है। जरूरत पड़ी तो गांव को विस्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। वन संरक्षक प्रमुख डॉ समीर सिन्हा ने कहा कि प्रकृति को मां का दर्जा दिया गया है और मां कभी अपने बच्चों से नाराज नहीं होती लेकिन बच्चे यदि परेशान करें तो गुस्सा जरूर दिखती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत गर्म जोशी के साथ हुआ। विभाग की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बाइट : सुबोध उनियाल ( वन विभाग, उत्तराखंड )
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Sept 18, 2025 05:05:07
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- पहाडी इलाके में तबाही। एंकर :--- पहाड़ों पर भारी बारिश और भूस्खलन जमकर तबाही मचा रहा है । विकासनगर के बिन्हार क्षेत्र में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया ... देखिए ये खास रिपोर्ट... एंकर :--- विकासनगर के दूरस्थ क्षेत्र बिन्हार में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से भारी नुकसान हुआ है... यहां लांघा- मैटोगी मोटर मार्ग पर एक बड़े लैंडस्लाइड के चलते पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया। इस बड़े लैंडस्लाइड की वजह से मटोगी, मदरसू, चिमाईला, कौल, समेत, फुलेत सहित तकरीबन आधे दर्जन से ज्यादा गाँव का संपर्क मुख्य मार्ग से कट चुका है। प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से रास्ते को खोलने का प्रयास शुरू कर दिया है... लेकिन इन रास्तों को दुरुस्त करने में अभी लंबा समय भी लग सकता है... क्षेत्र के हालात का जायजा लेने के लिए जी मीडिया की टीम ग्राउंड जीरो के लिए निकली तो रास्ते में जगह-जगह भूस्खलन ने हमारा रास्ता रोक दिया... क्षेत्र के पष्टा में भीन नदी मे आए पानी के सैलाब ने इस रास्ते को तबाह कर दिया है... देखिए स्कूल जाने वाले बच्चे कैसे जान हथेली पर रखकर इस सैलाब को पार कर रहे हैं.... और इसके बाद देखिये राशन लेकर अपने गांव जाने वाले ये लोग इस खौफनाक रास्ते को पार करने के लिए कैसे हिम्मत जुटा रहे हैं... Walkthrough with villagers.... 3:09 मिनट V/O :-- भीन नदी के इस सैलाब को पार करने की हिम्मत हमारी टीम नहीं जुटा पा रही थी...लिहाजा अपने वाहन को वहीं खड़ा कर हिम्मत जुटाकर हम आगे की तरफ बढ़े....क्योंकि मंजिल अभी दूर थी... Walkthrough on tractor....1:36 मिनट V/O :--- घंटो पैदल...ग्रामीणों की मोटरसाइकिल की मदद और ट्रैक्टर की मदद से सफर तय करने के बाद हमारी टीम लांघा - मटोगी मोटर मार्ग पर हुए बड़े भूस्खलन के पास पहुंच गई... यहाँ जेसीबी मशीनों के जरिए रास्ते को खोलने की कोशिश की जा रही है... यहां मौके पर मिले एक शिक्षक ने बताया कि पहाड़ के ऊपर एक छोटे से गांव में वो रहते हैं... जहां इस बड़े लैंड साइड की वजह से दरारें आ चुकी है और गांव के कुछ घरों को बड़ा खतरा भी है... बीते 2 साल पहले भी इस इलाके के जाखन गांव में कुदरत ने बड़ा कर भर पाया था... Walk through with Himmat Singh school teacher.... 5:55 मिनट V/O final... :--- 2 साल पहले जाखन गांव में आई आपदा के बाद भू वैज्ञानिकों की टीम ने जब मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो पाया... इलाके में बड़े भूस्खलन की वजह से जगह-जगह दरारें आई हुई हैं और ये पूरा इलाका सेंसेटिव जोन में तब्दील हो चुका है... लिहाजा यहां रहना खतरे से खाली नहीं लेकिन बावजूद इसके बहुत से गांव के लोग इस खतरे में रहने को मजबूर है.... final Walkthrough on Ground Zero... 2:46 मिनट
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 18, 2025 05:03:50
Jaipur, Rajasthan:   नोट— खबर की फीड 18 सितंबर के ओएफसी पर स्वच्छता स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान में भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है,,,,,, सेवा पखवाड़े के तहत गुरुवार को प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल जंतर मंतर पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया,,,,, उपमुख्यमंत्री का स्वच्छता संदेश— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जंतर मंतर पर खुद झाड़ू लगाई और मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को भी पूरे जंतर मंतर पर सफाई करने को कहा,,,,, इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शहर की सफाई व्यवस्था में जुटे स्वच्छता सैनिकों का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया,,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े में सेवा से जुड़े विभिन्न काम किए जा रहे है,,,,,, प्रधानमंत्री मोदी ने जो स्वच्छ भारत अभियान चलाया और उसके बाद लोगों में जागरूकता बढ़ी है,,,,, इसी कड़ी में जंतर मंतर पर सफाई कर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया है,,,,,, सफाई व्यवस्था संभालने वाले स्वच्छता सैनिकों को भी सम्मानित किया गया है,,,,,, उन्होंने आमजन से भी अपने शहर को साफ सुथरा रखने का आह्वान करते हुए कहा कि सफाई का यह काम केवल सेवा पखवाड़े में ही नहीं बल्कि हर रोज करना चाहिए,,,,,, सफाई के काम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए,,,,,, जिससे देश—प्रदेश को साफ सुथरा रखा जा सके,,,,,, पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देकर हम जलवायु परिवर्तन के खतरों से भी निपट सकते है,,,,,उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी अपने वार्ड में सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों पर ही निर्भर नहीं करने को कहा, और अपने वार्ड में खुद सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने की अपील की,,,,,, बाइट— दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री राजस्थान शाही ट्रेन में पीएम का जन्मोत्सव मनाया— पहली बार पैलेस ऑन व्हील्स सत्र के पहले फेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव का केक काटकर बधाई दी गई,,,,, पैलेस ऑन व्हील्स में केके सेरेमनी के देशी—विदेशी और एनआरआई पर्यटक गवाह बने,,,,,,पैलेस ऑन व्हील्स सत्र के पहले फेरे के शुरुआत को लेकर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स देशी विदेशी सैलानियों की पसंद है,,,,,राजस्थान ही नहीं देश में पर्यटन बढावा के लिए आईकॉनिक शाही ट्रेन भी है,,,,,उन्होने ने कहा कि उम्मीदों के शाही सफर पर निकली पैलेस ऑन व्हील्स को लेकर काफी तैयारियां की गई थी,,,, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सैलानियों ने भी केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी,,,,,, बाइट— दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री ,राजस्थान
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 18, 2025 05:03:40
Ajmer, Rajasthan:आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ब्यावर मुख्य इकाई तथा महिला इकाई द्वारा संयुक्त रूप से रिको प्रथम में स्थित लघु उद्योग भारती वाटिका क्रमांक 6 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों इकाइयों से लगभग 50 सदस्यों की उपस्थिति रही । इकाई सचिव गगन भारद्वाज ने बताया कि यह कार्यक्रम लघु उद्योग भारती के वार्षिक अनिवार्य कार्यक्रमों में से एक अनिवार्य कार्यक्रम है । कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान विश्वकर्मा पूजन तथा संगठन मंत्र वाचन से किया गया । तत्पश्चात कार्यकारिणी सदस्य कपिल खंडेलवाल द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर विस्तृत प्रकाश डाला गया । उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा इस सृष्टि के प्रथम शिल्पकार, वास्तुकार हैं 
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Sept 18, 2025 05:03:33
Karnaprayag, Uttarakhand:चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदानगर आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेसक्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पंहुच गयी है। एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है, एनडीआरएफ भी नन्द प्रयाग के लिए गोचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी। सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम,तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं। तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगो के लापता की सूचना है जिसमें कुंतरी लगा फाली में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना ग्राम कुंतरी लगा फाली में 1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42) 2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38) 3 और 4-विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष) 5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिँह (40) 6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70) 7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65) 8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65) तहसील घाट नंदानगर के गाँव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है। 1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75) 2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 18, 2025 05:03:26
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर जिले के थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव फूटी में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को एक बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया गया. आरोप है कि मेव समुदाय के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से बुजुर्ग पति-पत्नी को बेरहमी से पीट दिया. घटना में पति के दोनों हाथ फैक्चर हो गए, जबकि पत्नी का एक हाथ टूट गया. गंभीर अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित दंपति अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान वे पास के खेत की तरफ फली तोड़ने जा रहे थे. तभी आरोपी पक्ष ने यह सोचकर कि पीड़ित उनके खेत की ओर बढ़ रहे हैं. उन पर हमला कर दिया. गुस्साए हमलावरों ने लाठियों से जमकर प्रहार किया. जिससे बुजुर्ग दंपति लहूलुहान हो गए. पीड़ित के बेटे विनोद का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच एक बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. हालांकि कुछ दिन पहले ही पीड़ित पूरर्ण और काले खान के बीच समझौता हो चुका था. बावजूद इसके बुधवार को अचानक हमला कर दिया गया. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बाईट___विनोद.,पीड़ित का बेटा
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 18, 2025 05:02:23
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत के मामले में मृतिका के परिजन बीती रात थाना पहुंचे जहां थाना में ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। वही हरला थाना पुलिस भी जांच के बाद कारवाई की बात कही। बताते चले कि बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 9A, स्ट्रीट संख्या-2 स्थित आवास संख्या-377 में बुधवार को नवविवाहित सुषमा कुमारी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सुषमा की हाल ही में 20 अप्रैल को शादी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही सुषमा पर दहेज, खासकर चार पहिया वाहन तथा रुपये लाने का दबाव डाला जा रहा था। परिवारजनों के अनुसार, मृतका की बड़ी बहन स्वीटी को सुबह करीब 11 बजे सुषमा के पति ऋतिक का फोन आया – जिसमें बताया गया कि सुषमा की मौत हो गई है। घर पहुंचने पर स्वीटी ने देखा कि सुषमा बेड पर अचेत अवस्था में पड़ी थी। परिजन उसे आनन-फानन में बोकारो जनरल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी है। हरला थाना प्रभारी अनिल कश्यप ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। घटना के समय पति ऋतिक घर में ही मौजूद था, जिसे पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी जब्त कर ली है। मृतका के माता-पिता और बहन ने सुस्पष्ट रूप से दहेज प्रताड़ना और हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। बाइट -- स्वीटी कुमारी, मृतिका की बड़ी बहन। बाइट -- परिजन, सास, लाल साड़ी में। बाइट -- अनिल कश्यप, थाना प्रभारी, हरला।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 18, 2025 05:01:41
Ganderbal, :Leader of Opposition in the J&K Legislative Assembly, Sunil Sharma, on Wednesday called on Hon’ble Lieutenant Governor Manoj Sinha at Raj Bhawan and held an extensive discussion on several critical issues affecting the people of Jammu and Kashmir in the wake of recent natural calamities. During the meeting, Sharma highlighted the issue of road connectivity across the Union Territory, particularly in areas cut off due to landslides and floods. He stressed that many villages and towns remain disconnected, which is severely hampering public movement, delivery of essentials, and access to healthcare. The power supply and water supply crisis was also raised in detail. Sharma pointed out that many flood-hit and hilly regions are facing acute electricity cuts and irregular drinking water facilities, creating immense hardships for common people. He urged the administration to ensure restoration on a war footing. On the matter of flood relief, Shri Sharma emphasized that the current allocation for damaged houses is grossly inadequate. He requested that the financial support for affected families be increased substantially, so that people whose homes have been destroyed or partially damaged can rebuild their lives with dignity. The postponement of competitive examinations, including the JKPSC Lecturer recruitment and Munsiff examinations, was also discussed at length. Sharma conveyed the concerns of aspirants who are unable to prepare or even reach examination centres due to poor connectivity, floods, and internet issues. He appealed to the administration to ensure fairness by rescheduling these exams. The Hon’ble Lieutenant Governor Manoj Sinha gave a patient hearing to all the issues raised and assured Shri Sunil Sharma that these matters will be taken up on priority for timely resolution. Sunil Sharma expressed gratitude to the Hon’ble LG for his understanding and prompt assurance. He said, “As Leader of Opposition, it is my duty to be the voice of the people of Jammu and Kashmir. I will continue to raise their concerns with full sincerity and commitment, ensuring that every citizen’s voice is heard and addressed.”
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top