Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhimpur Kheri262903

राजापुर भूमिधर किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को 'भूमाफियाओं ने जान से मार देने की दी धमकी'

Nov 30, 2024 09:20:24
Lalpur, Uttar Pradesh

राजापुर भूमिधर किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सेठ को भूमाफियाओं ने व्हाट्सएप मैसेज कर जान से मार देने की धमकी दी है.बीते 26 नवंबर 2024 को हसनपुर कटौली में बाजार की जमीन पर अवैध कब्जा की सूचना मिलते ही राजापुर भूमिधर किस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था। प्रदेश अध्यक्ष गौरव सेठ ने भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर कब्ज की गई भूमि को कब्जा मुक्त करने की एसडीएम से मांग की थी. आज प्रदेश अध्यक्ष ने सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी से मुलाकात की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Dec 04, 2025 11:40:06
Jalgaon, Maharashtra:मुक्ताईनगर जळगाव मुक्ताईनगर नगरपंचायत च्या निवडणुकीच्या दिवशी शरदचंद्र पवार गटाच्या महिला प्रदेशा रोहिणी खडसे यांनी थेट निवडणुकीच्या काळात प्रशासन व शासनाने नियम अटी लागू केल्यानंतरही आपला पदाचा गैरवापर केल्याची चर्चा या निवडणुकीतमुक्ताईनगर मध्ये शरद पवार पक्षाच्या रोहिणी खडसे खुर्ची टाकून मतदार केंद्रावर पोलिसांशी बाचाबाची घालतानाचा व्हिडिओ व्हायरल तेही कार्यकर्त्यांना बाहेर काढा मग मी जाते अशा आशयाचा व्हिडिओ समाज माध्यमावर व्हायरल झालेला आहे.... विशेषता पवार पक्षाचा एकही उमेदवार या ठिकाणी नव्हता रक्षा खडसे ह्या रोहिणी खडसेंच्या ननंद आहेत समर्थनार्थ मैदानात असल्याचे दिसते.. मुक्ताईनगर चे नगर अध्यक्ष पदाचे उमेदवार भावना ललित महाजन . यांचे पती ललित महाजन हे मुक्ताईनगर चे भाजपाचे पदाधिकारी असून ते रोहिणी खडसे यांच्यासोबत या व्हिडिओमध्ये दिसताना पाहायला मिळाला आहे.. यामुळे शरदचंद्र पवार गटाच्या महिला प्रदेशाध्यक्ष रोहिणी खडसे या भाजपाला गुपित पाठिंबा दिल्याची उलट सुलट चर्चा सध्या मुक्ताईनगर मध्ये पाहायला मिळते आहे..
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Dec 04, 2025 11:39:53
Narayanpur, Chhattisgarh: नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम तोयामेटा–पड़बेदा जंगल में आईटीबीपी और पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मबड़ी घटना को टाल दिया। माड़िन नदी किनारे के पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के लिए लगाए गए आईईडी विस्फोटकों को जवानों ने समय रहते बरामद कर नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय नक्सली तंत्र के लिए करारा झटका माना जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने गश्त पर निकली पुलिस टीम को नुकसान पहुंचाने की मंशा से पड़बेड़ा जाने वाले रास्ते पर आईईडी लगाए थे। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संयुक्त बल तैयार किया गया और ऑपरेशन की रणनीति बनाकर टीम को जंगल की ओर रवाना किया गया। इस संयुक्त अभियान में ओरछा स्थित 29वीं वाहिनी आईटीबीपी के जवान, नारायणपुर बम निरोधन दस्ते (BDS), थाना छोटे डोंगर पुलिस बल एवं आईटीबीपी डॉग स्क्वॉड शामिल थे。
10
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 04, 2025 11:39:05
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में आज जमीन नहीं...ज़मीन पर अधिकार की लड़ाई भड़क उठी। कलेक्ट्रेट में काले कोटों की कतार, तख्तियाँ, नारे और आक्रोश…वकील सड़क पर उतर आए, वजह कॉलोनियों में रहने वालों की छत पर कानूनी ताला। सरकार के नए आदेश ने बिना 90A और कन्वर्जन वाली भूमि पर बने सोसाइटी पट्टों की रजिस्ट्री रोक दी, और यहीं से शुरू हुआ विवाद। एक तरफ सरकार कहती है अवैध प्लॉटिंग और गलत बिक्री पर रोक जरूरी, दूसरी तरफ वकील कहते हैं कानून इससे लाखों परिवारों की नींव हिल जाएगी। एक आदेश और रजिस्ट्री ऑफिसों का कामकाज रुक गया—देखिए रिपोर्ट। काला कानून वापस लो, सोसायटी के पट्टे से रजिस्ट्री शुरू करो... कुछ इसी तरह के नारों ने आज जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में गूंज सुनाई दी। बिना 90A और कन्वर्जन के सोसायटी पट्टों की रजिस्ट्री पर लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर वकीलों ने प्रदर्शन किया। द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन, जयपुर की अगुवाई में हुए इस विरोध में कलेक्ट्रेट के राजस्व मामले देखने वाले अधिवक्ताओं के साथ ही नगर निगम, जेडीए और अन्य उप रजिस्ट्रार कार्यालयों में काम करने वाले वकील भी शामिल हुए। वकीलों के कार्य स्थगित रहने के कारण आज सभी रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्री और राजस्व कोर्ट का काम लगभग ठप्प रहा। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जयपुर में करीब 80 प्रतिशत से अधिक आवासीय कॉलोनियां सोसायटी द्वारा बसाई गई हैं, इनमें लाखों भूखंड हैं और बड़ी संख्या में परिवार रह रहे हैं। सरकार के आदेशों के अनुसार समय-समय पर जेडीए इनका नियमन करता रहा है, लेकिन अब अचानक सरकार ने 2 दिसंबर को जारी नोटिफिकेशन के बाद रजिस्ट्री रोक दी, जिससे आमजन पर संकट खड़ा हो गया। राज्य सरकार द्वारा लागू संशोधन के अनुसार अब बिना भू रूपांतरण (कन्वर्जन) और 90-ए स्वीकृति के जारी सोसायटी पट्टों की रजिस्ट्री पर पूर्ण जिम्मेदारी उप रजिस्ट्रार की होगी। पट्टा धारकों को अब रजिस्ट्री के समय यह साबित करना होगा कि जिस जमीन पर प्लॉट खरीदा गया वह कन्वर्टेड है या 90-ए में दर्ज है। सरकार का तर्क है कि इस व्यवस्था से सरकारी जमीन, कृषि भूमि और एससी-एसटी श्रेणी की भूमि के गलत विक्रय पर रोक लगेगी। काश्तकारी नियमों के तहत एससी-एसटी वर्ग की भूमि केवल उसी वर्ग में बेची जा सकती है। कई सोसायटियों द्वारा नियम विरुद्ध इन जमीनों पर प्लॉटिंग करने से विवाद बढ़ रहे थे। इसलिए संशोधन लागू किया गया। वहीं वकीलों का कहना है कि इस आदेश से आम लोग परेशानी में आ गए हैं। जिन लोगों ने सोसायटी से प्लॉट खरीदे वे अब रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे हैं। सोसायटी यदि कन्वर्जन या 90-ए स्वीकृति नहीं देती तो खरीदार को स्वयं जेडीए और प्रशासन से ये दस्तावेज लेने होंगे। पंजीयन और मुद्रांक कार्य से जुड़े अधिवक्ताओं ने कहा कि जयपुर की बसावट का बड़ा हिस्सा सोसायटी पट्टों पर आधारित है। कई सोसायटियों ने अब तक 90-ए नहीं कराया है। ऐसे में हजारों लोग अपने भूखंड का स्वामित्व साबित नहीं कर पाएंगे और बैंक से लोन तक नहीं मिल पाएगा। बहरहाल, सरकार ने वर्ष 1997 में सोसायटियों को पट्टे जारी करने पर रोक लगाई थी, लेकिन आज भी कई सोसायटियां पुराने तारीखों में पट्टे जारी कर रही हैं। जयपुर की लगभग 450 से अधिक सोसायटियों ने अब तक अपने रिकॉर्ड जमा नहीं कराए, उनकी ऑडिट भी पूरी नहीं हो पाई। ऐसे में इस संशोधन को लागू करने से पहले सोसायटियों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया जाना चाहिए था।
10
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 04, 2025 11:38:14
Navi Mumbai, Maharashtra:पिछले दो दिनों से इंडिगो एयरलाइन की कई उड़ाने रद्द होने की वजह से यात्रियों को देशभर में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई डॉमेस्टिक एयरपोर्ट से सभी एयरलाइनो का काउंटर दिखाते हुए डिटेल वॉकथ्रू और इनपुट्स भेजे हैं... अभी भी वेब चेकिंग नहीं हो पा रहा है इस वजह से लोग लाइनों में लगे हुए हैं और मैन्युअल चेक इन किया जा रहा है.. जो लोग लाइन में खड़े हैं उनकी भी फ्लाइट या तो पहले रद्द हो चुकी है या कैंसिल। लोगों ने इंडिगो पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने नोटिफिकेशन में कहा था खाना और होटल दिया जाएगा लेकिन लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है। एक महिला यात्री का कहना है...कि उसकी फ्लाइट आज रात 9:00 की है लेकिन न्यूज़ और खबरें सुनने के बाद वह अभी से यहां आ गई है ताकि अगर फ्लाइट कैंसिल होती है, तो इंडिगो के अलावा अगर किसी अन्य एयरलाइन में सुविधा मिलेगी तो वहां से चले जाएंगे क्योंकि चेन्नई में H -1- B वीजा के लिए उनके पति का इंटरव्यू है,जो आवश्यक है। एक और यात्री ने मीडिया को धन्यवाद दिया है और कहा है कि मीडिया जब से इस मुद्दे को कर कर रही है तब जाकर उनकी बात सुनी जा रही है और एयरपोर्ट पर काम चल रहा है वरना एयरलाइन का स्टाफ धमका रहा था कि अगर कोई ज्यादा बोलेगा तो उन्हें बैन कर दिया जाएगा... हमारी सरकार से अपील है कि ऐसी धमकी देने वालों को बैन किया जाना चाहिए।
7
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 04, 2025 11:37:52
Patna, Bihar:पटना भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने तेजस्वी यादव के सदन में नहीं रहने पर कहा कि उनको होना चाहिए था हम लोगों को कंपटीशन नहीं मिल रहा है ऐसा लग रहा है कि सामने से कोई ऐसी बात हो जो हमको लगे की हां यह ठोस बात है तो हमारे पार्टी के लोग जवाब दें. आज मेरा पहला वाद विवाद वाला एक्सपीरियंस था जो मैंने खुद देखा. बहुत ध्यान से मैं एक-एक शब्द सुन रही थी ऐसा महसूस हुआ की बहुत मेहनत करने की जरूरत है उनको. अलीनगर का नाम सीता नगर रखने पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि वह नाम नहीं आदर्श के रूप में हम लोग अलीनगर को सबसे ऊपर रखेंगे यह मेरा प्रण है और एक वादा है अपने क्षेत्र के लोगों के लिए जितने भी विधायक लोग हैं मैं अंदर-अंदर महसूस करती हूं कि मैं सब विधायकों से अच्छा काम अपने क्षेत्र में करूं कुछ अलग करू. अगर सब लोग मुझे यंगेस्ट एमएलए बोल रहे हैं तो वह आइडियाज लोगों को रिफ्लेक्ट हो कि ऐसे भी काम किया जा सकता है. पहली बार आप सदन पहुंची कैसा एक्सपीरियंस रहा इस पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. टीवी पर देखते थे पर अब सामने सामने देख रही हूं और जब मेरा समय आएगा तो मैं उसकी तैयारी करूं. बिहार में हो रहे बुलडोजर एक्शन पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि सम्राट चौधरी ने बढ़िया जवाब दिया. उन्होंने जो काम किया वह किन लोगों के पक्ष में किया हम लोगों को आगे के बारे में सोचना है कि हम लोग कैसे अपने क्षेत्र को चलाएं. जब सामने वाले विरोधी बोल रहे हैं कि यह लोग गरीबों के साथ अन्याय कर रहे हैं तो उसका भी बहुत अच्छे से एक्सप्लेन दिया हर एक चीज का जो गरीब है उन लोगों को जगह देने के बाद यह सब काम किया जा रहा है. डर वह लोग रहे हैं जो गलत काम कर रहे हैं. वह लोग सुशासन से डर रहे हैं
10
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Dec 04, 2025 11:37:25
Panipat, Haryana:हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने आज रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्पष्ट विज़न है कि देश और प्रदेश का कोई भी युवा बेरोज़गार न रहे। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जिलों में नियमित रूप से रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। मंत्री पवार ने बताया कि पिछली बार आयोजित रोजगार मेले में 960 युवा उम्मीदवारों को सेम-डे अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए थे। उन्होंने मेले में मौजूद कंपनियों से अपील की कि इस बार भी इंटरव्यू के बाद पात्र युवाओं को तुरंत जॉइनिंग लेटर प्रदान किया जाए。 उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत विभाग के अंतर्गत 66,000 से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHGs) सक्रिय हैं, और इन्हीं समूहों से जुड़ी बहनों के रोजगार को बढ़ावा देना विभाग की प्राथमिकता है। रोजगार मेले में SHG बहनों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिससे स्वावलंबन को नई दिशा मिली。 संचार ऐप को लेकर विपक्ष पर किया तीखा हमला मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री पवार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में ऐसी कोई पहल नहीं करते जिससे गलत संदेश जाए, लेकिन विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा, “2014 में भारत आर्थिक रूप से 11वें स्थान पर था, आज चौथे स्थान पर है। प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य जल्द ही भारत को तीसरे स्थान पर लाना है, लेकिन कांग्रेस और विपक्ष इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे।” नई हरियाणा विधानसभा भवन का मुद्दा फिर चर्चा में मंत्री पवार ने हरियाणा विधानसभा के लिए नई इमारत के निर्माण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लंबे समय से नई विधानसभा के लिए अलग स्पेस की मांग करती आ रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार दोबारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी, क्योंकि नई लोकसभा भवन में आने वाले सौ वर्षों तक सीटों का प्रावधान निश्चित किया गया है, ऐसे में नई विधानसभा का निर्माण बेहद आवश्यक है। अंत में मंत्री पवार ने कहा कि स्वच्छता, कौशल विकास और रोजगार — इन तीनों पर एक साथ काम कर हरियाणा को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। बाइट कृष्ण लाल पवार पंचायत मंत्री
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Dec 04, 2025 11:36:31
Delhi, Delhi:अवैध अतिक्रमण के खिलाफ फूटा दुकानदारों का गुस्सा दिल्ली के लाल किले के सामने रोड और पटरी पर अवैध अतिक्रमण से न्यू लाजपत राय मार्केट के दुकानदार काफी परेशान है 10 नवंबर को लाल किले के सामने मेट्रो गेट नंबर 1 पास ब्लास्ट हुआ था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी लेकिन इस आतंकी घटना के बाद भी इस घटना से पुलिस और प्रशासन ने कोई सबक नहीं सीखा है यहां के लोगों का कहना है कि शायद प्रशासन सिर्फ बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है यहां के दुकानदारों का कहना है कि इस मामले को लेकर हमने कई बार पुलिस और प्रशासन से शिकायत की लेकिन पुलिस और प्रशासन एक दूसरे के पाले में गेंद डाल देते है अवैध अतिक्रमण और रेडी पटरी की वजह से यहां ये आना जाना भी मुश्किल हो रहा है यहां की दुकानदारों अवैध रेडी पट्टी लगने से काफी दहशत में है हालांकि इस मामले को लेकर वह वोट भी गए हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है ठीक यहां से 100 मीटर दूरी पर ब्लास्ट हुआ था और उसके बावजूद पुलिस और प्रशासन आंखें बंद किए हुए है शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है दुकानदारों का कहना है कि अवैध रेडी पट्टी वाले गुंडागर्दी करते हैं मारपीट करते हैं स्थानीय दुकानदार न्यू लाजपत राय मार्केट चांदनी चौक
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 04, 2025 11:35:26
Patna, Bihar:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू सरकार के पैसे से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे इसपर सीपीआई एमएल के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि इनलोगो के पास इसके अलावा कोई एजेंडा नहीं है. मोदी जी क्या कर रहे हैं पूरी दुनिया देख रही है अपने हाथ से अपना पीठ थपथपा रहे हैं विश्व गुरु बने हुए हैं. बेरोजगारी महंगाई के मामले में भारत कहां खड़ा है इस बात का जवाब देना चाहिए. वादा किए थे उन वादों का क्या हुआ इस पर कोई बात नहीं करेंगे रोज सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का एजेंडा लेकर के आएंगे. अभी चार लेबर कोड आया मजदूरों के हक अधिकार के रक्षा के लिए कानून बनाए गए थे लेकर आए हैं उसको खत्म करके यह लोग चार श्रम कोड लेकर के आये है यह मजदूरी के हित में है. किसानों के लिए भी कानून लेकर के आए थे लेकिन किसानों ने कहा था देश की खेती को यह लोग कॉर्पोररेट के हवाले करना चाहते हैं. अपने बेहतर जीवन के लिए हड़ताल करने का नहीं रहेगा. यह लोग दूसरे तरह का मुद्दा उठाते रहते हैं ताकि मुद्दा पर बात ना हो सके. रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत दौरे पा रहे हैं इसको लेकर के कहा कि स्वागत है उनका वह आ रहे हैं. राहुल गांधी का बयान की विपक्ष के नेता को नहीं मिलने दिया जाता है किसी भी दूसरे देश के लीडर से इस पर कहा कि यह प्रोटोकॉल है अब मोदी जी पक्ष और विपक्ष दोनों हो गए हैं. जितनी लोकतांत्रिक संस्थाएं हैं ED हो इलेक्शन कमीशन हो सबको चाहते हैं पॉकेट में रखें. चीफ जस्टिस प्रधानमंत्री और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष होते थे वह चुनाव करते थे चुनाव के मुख्य आयुक्त को लेकिन इन लोगों ने इसे खत्म किया और कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नहीं रहेंगे. प्रधानमंत्री और सरकार के मंत्री मिलकर के चुनाव करेंगे. बिहार विधानसभा का चुनाव का यही हाल रहा इन लोगों ने लूट लिया डकैती किया पैसे के बल पर चुनाव जीत लिया. सरकार करवा रही है जिसके कारण कई BLO की मौत हो रही है इस प्रकार कहा कि मेरठ में BLO ने आत्महत्या कर लिया कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 04, 2025 11:34:24
Noida, Uttar Pradesh:भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के जिहाद वाले बयान पर पलटवार रामपुर के सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के बयान पर पलटवार किया भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा मोहिबुल्लाह नदवी का बयान समाजवादी पार्टी की हताशा को दर्शाता है बिहार चुनाव के नतीजे के बाद समाजवादी पार्टी हताश है निराशा है जान बूझ कर मजहबी कट्टरपन पैदा करना चाहते हैं बेशर्मी है जिहाद के नाम पर आतंकवाद को जस्टिफाई करने की चेष्टा है जिहाद के नाम पर चेहरे देखे हैं किस तरह से धर्मांतरण के लिए लव जिहाद का इस्तेमाल हो रहा है धर्म भ्रष्ट करने के लिए थूक जिहाद और मूत्र जिहाद के शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरह के शब्दों को जायज करने के लिए समाजवादी पार्टी के द्वारा इस तरह के बयान बाजी की जा रही है राकेश त्रिपाठी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top