Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274403

कुशीनगर में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, 65 पेटी शराब बरामद

PKPramod Kumar Gour
Oct 06, 2025 08:46:31
Kushinagar, Uttar Pradesh
Breaking कुशीनगर - विशुनपुरा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई - अवैध शराब तस्करी गैंग से जुड़े एक तस्कर को किया गिरफ्तार - पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद - पुलिस ने 10 लाख रुपये की कीमत के 65 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद - विशुनपुरा थाना क्षेत्र के महली बाजार पुल के पास का मामला।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Oct 06, 2025 10:42:44
Noida, Uttar Pradesh:संभल के हातिम सराय इलाके में 40 मकानों पर बुलडोजर एक्शन का खतरा मंडरा रहा है। संभल प्रशासन ने शनिवार को 40 मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया था। लेकिन लोगों ने अपने अपने मकानों के बाहर लगे नोटिस को हटा दिया है। प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के बार पूरे मोहल्ला में सन्नाटा पसरा हुआ है। कैमरे पर कोई बात करने को तैयार नहीं है। लोगों को डर लग रहा है कि उनका मकान टूट ना जाए। दरअसल तालाब की 8 बीघे जमीन पर अवैध कब्जा और निर्माण है। कुल 80 मकान हैं जिन पर अवैध कब्जा है। 40 को अभी नोटिस दिया गया है। लोगों का कहना है उन्होंने जमीन खरीदी है, उसकी रजिस्ट्री भी है। पानी का बिल, हाउस टैक्स, बिजली का बिल भी है। हम लोग कोर्ट का रुख करेंगे। जी न्यूज की ग्राउंड रिपोर्ट।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Oct 06, 2025 10:42:35
Dantewada, Chhattisgarh:मालेवाही थाना अंतर्गत सातधार-मालेवाही मार्ग पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने सड़क किनारे 5 किलो का प्रेशर कुकर बम (आईईडी) लगा रखा था। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन बारसूर, मालेवाही थाना और बारसूर पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। जवानों ने पूरी सतर्कता बरतते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया और आईईडी को सुरक्षित निकालकर निष्क्रिय किया। बताया जा रहा है कि यदि यह बम विस्फोट होता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। समय रहते सुरक्षाबलों की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई। गौरतलब है कि बीते सितम्बर माह में भी इसी इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ 195वीं बटालियन के दो जवान घायल हुए थे। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 06, 2025 10:42:24
Delhi, Delhi:दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म के आरोप सामने आए हैं। शिकायत के मुताबिक पीड़िता बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, रोहिणी की पहली साल की MBBS छात्रा ने अपने परिचित युवक पर दुष्कर्म, नशा देकर गलत हरकतें करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता जींद (हरियाणा) की रहने वाली है। आरोपी अमनप्रीत (20), निवासी हकीकत नगर, जींद, हरियाणा ने 9 सितंबर को दोस्ती के बहाने उसे नशे वाला पदार्थ पिलाया और आदर्श नगर स्थित होटल एप्पल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने इस दौरान उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार मिलने और संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर 2 अक्टूबर को आदर्श नगर थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। थाना आदर्श नगर में FIR नंबर 760/25 के तहत आरोपी के खिलाफ भादसं की धारा 64(1)/123 बीएनएस में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Oct 06, 2025 10:42:15
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 06, 2025 10:42:05
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के वल्लभनगर क्षेत्र के रूडेडा गांव में उसे समय हड़कंप मच गया जब खेत में दो रसल वाइपर सांप नजर आए। हालाकि पहले तो ग्रामीणों ने सांपों को अजगर के बच्चे समझा। जिसकी सूचना उन्होंने वन्यजीव परिरक्षक कमलेश सुथार को दी। सूचना पर पहुंचे कमलेश ने दोनों ही सांपों को देखकर पहचान लिया। उन्होंने पहले ग्रामीणों को सांपो से दूर किया। कमलेश ने बताया कि यह रसल वाइपर प्रजाति के सांप है। जो एशिया महाद्वीप की सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक है। खातों में पानी भरा होने के कारण सांप को रेस्कयू करने के लिए कमलेश को करीब 1 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। बाद उन्हें दूर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 06, 2025 10:41:39
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 10:41:32
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल बाईपास के पास रहने वाले महेंद्र यादव के घर डेढ़ माह पूर्व खिड़की का ग्रिल काटकर करोड़ों की चोरी की घटना का अंजाम दिया था। एसएसपी बीबी जी टी एस मूर्ति ने इस घटना का अनावरण करने के लिए स्वाट सर्वेलेंस सहित नवाबाद पुलिस को निर्देश दिए थे। इन टीमों ने गत दिनों इस चोरीकांड की घटना से जुड़े नाबालिग सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस चोरीकांड की घटना का मुख्य सरगना दीपक लोहार निवासी शिवाजी नगर हाल निवासी नारायण धर्मशाला रोड फरार हो गया था। आज पुलिस टीम को सूचना मिली कि दीपक लोहार मऊ रानीपुर राजमार्ग स्थित कैमा सन माता मन्दिर के पीछे बने आर्मी फायरिंग रेंज एरिया में कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर स्वाट, नवाबाद ओर सर्वेलेंस टीम मौके पर पहुंची।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 06, 2025 10:41:29
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद स्थान...गरियाबंद नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर प्रशाशन ने बड़ी कार्यवाही किया है। आज अल सुबह जिला सत्र न्यायालय भवन के सामने कब्रिस्तान से लगे शासकीय भूमि में हुए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है। बड़ी संख्या में राजपत्रित अधिकारी और 200 से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती के बीच 6 फोकलेन मशीन से यह कार्यवाही किया गया। तनाव और लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनाए रखने प्रशाशन ने आधी रात को नगर को छावनी में तब्दील कर दिया था।दरअसल मुस्लिम समाज द्वारा तीन साल से इस कॉप्लेक्स को बनाया जा रहा था, लेकिन जरूरी वैधानिक दस्तावेज नहीं थे। यहां 40 से ज्यादा दुकानें तैयार किए जा रहे थे।जिस पर तहसील न्यायालय ने रोक लगा दिया था।प्रशाशन ने समाज को अपील का अवसर दिया था,पर अवैध निर्माण की अपील सभी निचली राजस्व न्यालय ने खारिज कर दिया था।अवैध निर्माण ढहाने की पूर्व सूचना प्रशाशन ने दिया था।जिसके बाद आज कार्यवाही की गई है।हालांकि मुस्लिम समाज ने इस कार्यवाही को भेदभाव पूर्ण बताया है।समाज की दलील है कि मामले की अपील राजस्व मंडल में किया गया था,जिसकी सुनवाई पूरी होने से पहले कार्यवाही किया गया।मामले में समाज न्यायालय की शरण लेने की बात कह रही है。
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 06, 2025 10:41:13
Akola, Maharashtra:अकोल्याच्या पातुर तालुक्यातील सस्ती गावात तीन अज्ञात चोरट्यांनी मध्यरात्रीच्या सुमारास धुमाकूळ घालत संतोष इंगळे यांची दुचाकी चोरी केली आहे. ही घटना दसऱ्याच्या दुसऱ्या दिवशी सनराईस शाळेजवळील घरासमोर घडली.या चोरट्यांचा संपूर्ण प्रकार सीसीटीव्ही कॅमेरात स्पष्टपणे कैद झाला असून, तपासात धक्कादायक माहिती समोर आली आहे. चोरट्यांनी यापूर्वी बुलढाणा जिल्ह्यातील नांदुरा येथूनही एक दुचाकी चोरी करून ती सस्ती येथे आणली होती.एका नवीन बांधकामात चोरी करण्याचा प्रयत्न निष्फळ ठरल्याने त्यांनी ती दुचाकी तेथेच सोडून दिली आणि संतोष इंगळे यांची दुचाकी घेऊन पसार झाले.या घटनेनंतर चान्नी पोलीसांनी तपास सुरू केला असून, सीसीटीव्ही फुटेजच्या आधारे चोरट्यांचा शोध घेत आहेत. दरम्यान, या चोरीचा व्हिडिओ सोशल मीडियावर व्हायरल होत असून गावकऱ्यांमध्ये भीतीचे वातावरण निर्माण झाले आहे.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top