Back
हाटा में नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मतदाता पर्ची का वितरण
Hata, Uttar Pradesh
कुशीनगर के हाटा में नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को नगर पालिका हाटा के वार्ड नंबर 8 छपरा भगत में मतदाता पर्ची का वितरण हुआ। नायब तहसीलदार ने बीएलओ और लेखपाल के साथ डोर-टू-डोर पर्ची वितरित की और लोगों को एक जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मतदान से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है और देश के विकास के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sikar, Rajasthan:
सीकर
सीकर
फतेहपुर में दो दिन पहले लावारिश मिली कार का मामला
मामले की गुत्थी उलझी
कार का मालिक भी है लापता
खंडेला के लाखणी गांव के सुनील की थी कार
लोन दिलाने का काम करने वाला सुनील भी है लापता
परिजनों ने फतेहपुर कोतवाली थाने में कराई गुमशुदगी दर्ज
पहले लावारिस मिला कार और अब मलिक के लापता होने से मामले में जताई जा रही कई तरह की आशंका
पुलिस कर रही सुनील की तलाश
सुनील की कार के बाहर बिखरे पड़े मिले थे कागजात
एंकर
सीकर के फतेहपुर बीहड़ में दो दिन पहले लावारिस हालत में मिली कार का मामला पूरी तरह उलझ गया है अब इस मामले में किसी बड़ी वारदात की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि कार का मालिक भी गायब है और 2 जुलाई के बाद उसका घर पर कोई संपर्क नहीं हुआ है। कार खंडेला इलाके के लाखणी गांव की रहने वाले सुनील की है। शुक्रवार शाम जब सुनील के परिजन फतेहपुर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने उसकी गुमशुद की दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई। 2 दिन पहले लावारिस गाड़ी मिलने और अब उसके मालिक के गायब होने की सूचना पर पुलिस किसी बड़ी वारदात की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक कस्बे के जयपुर बीकानेर हाईवे पर बीहड़ में बने पानी के जोहड़े के पीछे गुरुवार शाम लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में एक कार मिली थी। कार का एक साइड का शीशा टूटा हुआ था कार के बाहर लैपटॉप का बैग जरूरी कागजात बिखरे पड़े थे। एक व्यक्ति के पांव के दोनों जूते इधर-उधर पड़े हुए थे और चालक का मोबाइल भी कार में था। उसे वक्त पुलिस ने गाड़ी को थाने में लाकर खड़ा कर दिया और मामले की जांच शुरू की। गाड़ी नंबर के आधार पर सुनील के परिजनों से संपर्क हो पाया। इसके बाद कल शाम को सुनील के परिजन कोतवाली पहुंचे और उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार 2 जुलाई को घर पर यह कहकर निकला था कि फतेहपुर नगर परिषद किसी लोन की फाइल के सिलसिले में जा रहा है। जिसके बाद 2 जुलाई को रात 8:00 बजे आखिरी बार घर वालों की सुनील कुमार से बात हुई थी। सुनील कुमार नगर पालिका में टेंडर लेकर ठेकेदारी का काम किया करता था इसके अलावा वह लोन दिलाने का भी काम भी करता था जो ज्यादातर नगर पालिका के ही कर्मचारियों को लोन दिलाया करता था उसी के सिलसिले में फतेहपुर आया हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
कैबिनेट मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया राजौरी गार्डन विधानसभा में विकास कार्यों सड़को का उदघाटन
रोहिंग्या बांग्लादेशी को दिल्ली में बक्शा नहीं जाएगा
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के राजौरी गार्डन विधानसभा के विधायक और कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा विकास ने विष्णु गार्डन इलाके में नारियल फोड़कर कई सड़कों का और विकास कार्यों का उद्घाटन किया और लोगों ने मिठाई लड्डू खिलाकर और फूल मुलायम से मंत्री का जोरदार स्वागत किया और मंत्री ने कहा कि लगातार विकास कार्य राजौरी गार्डन विधानसभा में किएजा रहे हैं और जो रोगिया और बांग्लादेशी हैं उनको किसी प्रकार से भी बक्शा नहीं जाएगा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसाऔर आम आदमी पार्टी कोआड़े हाथों लेतेहुए कहा कि रोगिया और बांग्लादेशी को आम आदमी पार्टी समर्थन कर रही है और दिल्ली में रोगिया और आम आदमी को बसने वाले आम आदमी सरकार ही है ।
कैबिनेट मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Share
Report
Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
विदेश व्यापार वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का 2030 तक निर्यात करने का लक्ष्य ट्रिलियन यूएसए डॉलर
निर्यातक साफ सुथरा निर्यात नहीं करने से देश का नाम खराब होता है
फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन व पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का पानीपत में आयोजन हुआ । इसका उद्देश्य निर्यातकों को प्रोत्साहित करना और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन देना रहा ।
कॉन्क्लेव में विदेश व्यापार वाणिज्य उद्योग मंत्रालय की अपर महानिदेशक वृंदा मनोहर देसाई ने कहा कि निर्यात में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए जो भी करें साफ सुथरा करें थोड़ी सी गड़बड़ी से केवल आपका ही नहीं अपितु निर्यातकों के साथ देश का नाम भी खराब होता है ।
अपर महानिदेशक वृंदा मनोहर देसाई ने कहा कि पानीपत में निर्यात की अपार संभावनाएं हैं यहां से हैंडलूम टेक्सटाइल और बासमती चावल का बड़ा निर्यात होता है यह देश के कुल निर्यात का 4% है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ब्रिटेन यूएई के अलावा अन्य देशों में भी निर्यात बढ़ाने की दिशा में काम होना चाहिए ।
देसाई ने कहा कि पानीपत एक्सपोर्टर एसोसिएशन की तरफ से कई सुझाव आए हैं उन सुझावों को सरकार के सामने रखा जाएगा ।
अपर महानिदेशक ने कहा 2030 तक भारत का निर्यात का लक्ष्य ट्रिलियन यूएसए डॉलर है जिसके लिए विदेश व्यापार वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा देश मे कॉन्क्लेव कनक्लूसिव के आयोजन किए जाएंगे।
पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल ने कहा कि सालों पुरानी फाइल ऑनलाइन नही होने पर कारण बताओं नोटिस जारी हो रहे हैं अधिकारी के सामने समस्या रखी है तो उन्होंने मिलकर समाधान निकलने का आश्वासन दिया है ।
बाइट वृंदा मनोहर देसाई अपर महानिदेशक विदेश व्यापार वाणिज्य उद्योग मंत्रालय
बाइट ललित गोयल प्रधान पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
*दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने नरेला इलाके में किया एनकाउंटर दो बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़*
*आरोपी बदमाशों ने हाल ही में रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था*
*सूत्रों के मुताबिक हिमांशु भाऊ गैंग के ये शूटर हैं जिन्होंने गैंगवॉर में इस वारदात को अंजाम दिया था*
*स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली जिसके बाद एक ट्रैप नरेला इलाके में लगाया गया था रात को जब यह आए तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू करते हुए उनके पैर में गोली मारी*
*दोनों बदमाश अस्पताल में है जिसके बाद इनसे पूछताछ की जाएगी*
0
Share
Report
Ambala, Haryana:
एंकर -- एयरपोर्ट की तर्ज पर अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल में मशीनों से होगी हस्पताल के फर्श की सफाई ! आज हस्पताल में दो नई मशीनें आई और आज से ही इनसे सफाई व्यवस्था की शुरुआत की गई है ! नागरिक हस्पताल की पीएमओ डॉ पूजा ने इन मशीनों के आने से हस्पताल की सफाई व्यवस्था और अच्छी होने की बात कही ! कुछ रोज पहले ही केबिनेट मंत्री अनिल विज ने नागरिक हस्पताल का निरीक्षण किया था जिसके बाद उन्होंने हस्पताल के डॉक्टर्स को हस्पताल में अनियमिताएं पाए जाने के बाद फटकार लगाई थी और उनके एक्शन के बाद अब हस्पताल में एयरपोर्ट की तरह पर फर्श को साफ करने वाली मशीनें भी पहुंच गई !
विओ -- अंबाला कैंट का नागरिक हस्पताल केबिनेट मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसको उन्होंने एक छोटे से हस्पताल से वर्ल्ड स्तर का हस्पताल बनाया और अभी भी उनकी कोशिश है कि इसको और अच्छा बनाया जाए जिसके लिए वो निरन्तर प्रयास करते रहते है कुछ रोज जब वो अपने पैर को दिखाने के लिए नागरिक हस्पताल में पहुंचे तो उस समय उनको हस्पताल में बहुत से अनियमिताएं नजर आई जिसके बाद उनको गुस्सा आया और उन्होंने हस्पताल के डॉक्टर्स को जमकर फटकार लगाई ! उनकी फटकार का अब हस्पताल पर असर साफ देखा जा सकता है आज अंबाला कैंट के नागरिक हास्टल में एयरपोर्ट की तर्ज पर फर्श की सफाई करने वाली मशीनें आ गई अब हस्पताल के फर्श की सफाई मशीनों द्वारा ही होगी जिससे समय भी कम लगेगा और अच्छे से सफाई होगी ! ज़्यादा जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल की पीएमओ डॉ पूजा ने बताया कि मशीनें आने से हस्पताल की सफाई अच्छे से हो पाएगी ! उन्होंने बताया कि इसके लिए एक शेड्यूल भी बना लिया गया है कि हर रोज हर फ्लोर को साफ किया जाएगा ! उन्होंने बताया कि मशीनों के आने से हमारे पास का वातावरण भी साफ हो जाएगा ! उन्होंने केबिनेट मंत्री अनिल विज की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्री जी ने इस हस्पताल को बहुत अच्छे से बनाया है और इसको स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य बनता है ! उन्होंने बताया कि हस्पताल के सफाई कर्मचारी भी अच्छे से हस्पताल को साफ रखने में लगे है ! उन्होंने हस्पताल में आने मरीजों से भी गुजारिश करते हुए कहा कि वो भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करें !
बाइट -- 01 डॉ पूजा , पीएमओ नागरिक हस्पताल अंबाला कैंट !
विओ -- वहीं अनिल विज ने इन्हें बहुत ही खूबसूरत पल बताया ! उन्होंने कहा कि अब सिविल अस्पताल में ऑटोमैटिक फ्लोर क्लीनिंग मशीन से सिविल अस्पताल में सफाई की जाएगी ! उन्होंने कहा कि मैने हस्पताल के स्टाफ को ये भी कहा है कि दिन में दो से तीन बार फर्श की सफाई करें ! वहीं ऑपरेशन थियेटर में जिस प्रकार से खून नीचे गिर जाता है उसके लिए भी आज कल में नई मशीन आ रही है और इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री से बात भी हो चुकी है ! उन्होंने बताया कि जिस वक्त मैं स्वास्थ्य मंत्री बना था तो उस वक्त हस्पताल की हालत क्या थी ! उन्होंने बताया कि उस वक्त हस्पताल की ओपीडी 300 थी और आज बढ़कर 3000 हो गई है ! उन्होंने बताया कि हमारी लेबोरेटरी में 1500 टेस्ट हररोज हो रहे है ! केबिनेट मंत्री अनिल विज ने लेबोरेट्री को अपग्रेड करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को लेटर भी लिखा है !
बाइट -- 02 अनिल विज , कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार !
0
Share
Report
Bihar:
मनरेगा कार्यस्थल पर पंसस पति को गोली मारकर किया जख्मी, जेल से मिल चुकी थी तीन लाख रुपए की रंगदारी देने की धमकी।
एंकर :समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने जेल से मांगी गई तीन लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर पंसस पति को गोली मारकर जख्मी कर दिया ।जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के बटहा पंचायत में शनिवार की सुबह जब मनरेगा कार्यस्थल पर पहुंचे पंसस पति सुरेश प्रसाद सिंह को चार की संख्या में बदमाशों ने गोली मार दी। घायल सुरेश सिंह बटहा वार्ड निवासी हैं और वर्तमान में उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घायल सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वे सुबह मनरेगा मजदूरों से काम करवा रहे थे, तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और बिना कुछ कहे फायरिंग शुरू कर दी। गोली उनके दाहिने हाथ में लगी है।बताते चले कि इससे पूर्व भी सुरेश प्रसाद सिंह के घर पर चढ़कर फायरिंग की गई थी, जिसकी लिखित शिकायत थाने में दी गई थी। वहीं, जेल में बंद कुख्यात अपराधी मनिया द्वारा तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने की बात भी सामने आई है।
वाइट : सुरेश प्रसाद सिंह,जख्मी
वाइट: अनिल कुमार महतो
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE
MUHARRAM FILE
0507ZBJ_BAGA_PEACE_R
ANCHOR- यौमे आशुरा में इस्लामिक नव वर्ष पर मनाये जाने वालें मुहर्रम के पर्व को लेकर प्रशासन सख़्त है। लिहाजा महिला आईपीएस से लेकर आईएएस औऱ वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने बगहा समेत रामनगर में पीस मीटिंग कर सामाजिक सौहार्द क़ायम रखने की अपील किया. इतना हीं नहीं हर समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न कराने पर सहमति बनाइ गईं है ।
दरअसल पारम्परिक मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बगहा में SDM गौरव कुमार ने तो वहीं रामनगर में एसडीपीओ सह एएसपी दिव्यांजलि की अध्यक्षता में शहरी औऱ ग्रामीण क्षेत्रों के आखाड़ा कमिटी सदस्यों समेत गणमान्य नागरिकों के साथ पीस मीटिंग बुलाई गईं । जिसमें आईएएस, आईपीएस से लेकर सांसद तक शामिल हुए।
बताया जा रहा है की शांति समिति की इस विशेष बैठक में निर्देश दिया गया है कि मुहर्रम का जुलूस रात में नहीं निकलेगा जबकि रविवार को दिन में जुलुस के दौरान किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा । केवल लाठी डंडे के करतब की अनुमति होगी। ताजिया भी बड़े बड़े नहीं बनेगें औऱ ना निकाले जायेंगे. जबकि तलवार, भाला, फरसा या अन्य धारदार हथियार लहराने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर भी पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा वहीं आग का लुकार न तो जलाये जायेंगे औऱ ना हीं कोई लुकार भांजेगा।
सरकार के नियम व गाइडलाइन तोड़ने पर जब्ती के साथ गिरफ़्तारी भी की जाएगी। रविवार को मुहर्रम जुलूस सुबह 5 बजे के बाद ही निकलेगा जिसे शाम तक संपन्न करना होगा ।
ख़ास बात यह है की खतरनाक स्टंट वाली रील बनाने, लुकार भांजने जैसे खतरनाक कृत्यों से बचने की सलाह दी गईं और छोटे बच्चों के हाथ में हथियार न देने की भी अपील की गईं ।
शांति समिति की बैठक में बगहा शहर व ग्रामीण इलाके के अलावा रामनगर के जोगिया, मठिया, धनरपा, छवघरिया, मुजरा समेत कई गांवों के साथ शहर के सभी कमिटी सदस्यों ने भाग लिया।
जेडीयू सांसद सुनील कुमार के साथ नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन फ़िरोज़ आलम लल्लू ने पर्व को सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताया।
जबकि बगहा में SDM गौरव कुमार के साथ SDPO कुमार देवेंद्र जबकि रामनगर में महिला आईपीएस दिव्यांजलि ने सबों से मिलजुलकर मुहर्रम का पर्व पूरी शांति व्यवस्था के साथ खुशनुमा माहौल में नियम क़ानून के मुताबिक मनाने पर ज़ोर दिया है क्योंकि मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेंगी जो ड्रोन कैमरे से भी निगरानी करेंगे इसके साथ हीं सोशल साइट्स की पल पल मॉनिटरिंग करते हुए पैनी नज़र रखी जा रहीं है कोई भी गड़बड़ी करने वालें किसी भी सूरत में न तो बकशे जायेंगे औऱ ना हीं किसी को नियम तोड़ने की आज़ादी मिलेंगी लिहाजा इस्लामिक नव वर्ष में मुहर्रम का पर्व सादगी के साथ नमाज़, रोजे औऱ गरीबों को खाना ख़िलाकर मनाने में हीं भलाई है।
बता दें की विगत वर्ष बगहा औऱ उसके पूर्व रामनगर में जुलुस के दौरान माहौल बिगड़ चुके हैं लिहाजा पुलिस प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि फूँक फूँक कर कदम ऱख रहें पूरी तैयारी के साथ कड़ी निगरानी में जुटे हैं ताकि गंगा यमुनी तहजीब का मिसाल क़ायम रहे ।
बाइट - दिव्यांजलि, आईपीएस, SDPO रामनगर सह ASP बगहा, यूनिफॉर्म में
बाइट - सुनील कुमार, जेडीयू सांसद वाल्मीकिनगर, सफ़ेद कुर्ता पहने
बाइट - फ़िरोज़ आलम लल्लू, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद बगहा, भूरे रंग की शर्ट पहने
0
Share
Report
Jobat, Madhya Pradesh:
जमीन विवाद को लेकर चली गोलियां, गोली लगने से एक घायल, फॉरेस्ट की जमीन पर बुवाई करने का मामला, गोली लगने से एक घायल
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के जोबट थाने के ग्राम देवलई मैं जमीन विवाद को लेकर चली गोलियां, फॉरेस्ट की जमीन पर बुवाई करने का मामला, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को बुवाई करने से रोका था, जुवानसिंग नाम का युवक गोली लगने से घायल, घायल को गुजरात के दाहोद किया रेफर,देर रात की घटना, पुलिस ने मामला किया दर्ज, फॉरेस्ट की टीम भी पहुंची घटनास्थल पर
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
42 साल की कानून की लड़ाई मिली जीत
एंकर।42 साल की कानूनी लड़ाई बर्खास्तगी, सामाजिक अपेक्षा और आर्थिक तंगी के बीच एक बुजुर्ग शिक्षा को आखिरकार न्याय मिला। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में रहने वाले 86 साल के मानक राम सूर्यवंशी को हाई कोर्ट से वह राहत मिली है जिसकी उम्मीद में उन्होंने 42साल अदालतों के चक्कर काटे । 1983 में गंभीर आरोप के बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया पेंशन भी रोक दी गई अब हाई कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।वे बिना नोटिस दिए बर्खास्तगी को चुनौती देने शिक्षा विभाग के खिलाफ याचिका दायर करने को कह रहे हैं। शासकीय स्कूल रतेरा बैतूल में पदस्थ मानक राम की नौकरी 1972 में लगी थी वे बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस में एजेंट के रूप में भी काम करते थे जिसमें उन्हें कमीशन मिलता था।डाकघर दूर होने के कारण मानक राम ग्रामीणों से पैसे लेकर सप्ताह में एक दिन पोस्ट ऑफिस में जमा कर देते थे 1984 में रतेरा गांव के किसी कन्हैया साहू ने 3596 रुपया जमा करने के लिए दिए दो दिन बाद कन्हैया को पैसे की आवश्यकता पड़ी जो वह पैसा निकालने डाकघर पहुंचे जहां पता चला कि उनका पैसा जमा नहीं हुआ इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की बैतूल पुलिस ने मानक नाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया।28 जनवरी 1993 को कैसे की सुनवाई सेशन कोर्ट में हुई जहां कोर्ट ने उन्हें कोर्ट उठने तक की सजा सुनाई। मानक राम ने इस आदेश को एडीजी कोर्ट में चुनौती दी एडीजी कोर्ट ने सितंबर 2000 में सुनवाई की और सेशन कोर्ट से दी गई सजा को बरकरार रखा। बैतूल सेशन और एडीजी कोर्ट से मिली सजा को मानक राम ने नहीं माना और 2000 में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चैलेंज किया।2025 में मानक राम की याचिका पर हुई सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील मोहन शर्मा ने कोर्ट को बताया कि बिना किसी आधार के दोषी ठहराया गया क्योंकि अभी तक कोई दोषी ठहरने के लिए रिकॉर्ड यहां कोई सामग्री सबूत नहीं था वकील ने तर्क दिया कि ट्रायल कोर्ट ने आवेदन को केवल इस आधार पर दोषी ठहराया कि उन्होंने डाकघर के लिए मिली राशि को पासबुक और रजिस्टर में चढ़ाया नहीं था। पुलिस में एफआईआर दर्ज होते ही शिक्षा विभाग ने बिना जांच के ही कोर्ट की सजा को आधार मानते हुए 1986 में मानक राम को प्राथमिक शिक्षा के पद से बर्खास्त कर दिय। उस समय मानक नाम की उम्र लगभग 44 साल थी और उनके पास 15 साल की नौकरी का अनुभव था वह कैसे अपराध की सजा भुगत रहे थे जो उन्होंने किया ही नहीं था नौकरी जाने के बाद उनके पोस्ट ऑफिस का एजेंट का काम भी बंद हो गया।शिक्षा विभाग में न केवल उन्हें बर्खास्त किया बल्कि उन्हें पेंशन भी नहीं दी। बैतूल निवासी मानक राम ने जिला कोर्ट के आदेश को साल 2000 में हाईकोर्ट में चैलेंज किया तब से लेकर 2023 तक मामला लंबित रहा। 2023 में एडवोकेट मोहन शर्मा ने मानक राम की केस की एक बार फिर पैरवी शुरू की।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस एम एस भट्टी ने निचली अदालतों के सभी आदेशों को खारिज करते हुए मानक राम सूर्यवंशी को दोष मुक्त कर दिया है मानक राम के एडवोकेट मोहन शर्मा का कहना है कि 42 साल तक उन्होंने जो कानूनी लड़ाई लड़ी जिसमें उन्हें जीत मिली है। शिक्षा विभाग ने याचिकाकर्ता को गलत तर्क के साथ नौकरी से अलग करती हुए उनका फंड पेंशन और ग्रेजुएटी रोक दी थी।लिहाजा अब मानक राम के पक्ष में जब हाई कोर्ट का फैसला आया है तो वो अब शिक्षा विभाग से वह पूरा कंसेप्शन मांगेंगे
बाइट मोहन शर्मा
बाइट मोहन शर्मा सीनियर एडवोकेट हाई कोर्ट
0
Share
Report
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में जंगली हाथी घुस आया। हाथी ने घरों के बाहर लगे पेड़ पौधों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। हाथी के उत्पात मचाने की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। काफी देर तक रिहाईसी इलाके में उत्पात और चहल कदमी करने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। हरिद्वार फॉरेस्ट रेंज के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि इस इलाके में गश्त दल को तैनात कर दिया गया है।
0
Share
Report