Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambala134005

अंबाला कैंट अस्पताल में एयरपोर्ट जैसी सफाई मशीनें आईं!

AMAN KAPOOR
Jul 05, 2025 06:02:28
Ambala, Haryana
एंकर -- एयरपोर्ट की तर्ज पर अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल में मशीनों से होगी हस्पताल के फर्श की सफाई ! आज हस्पताल में दो नई मशीनें आई और आज से ही इनसे सफाई व्यवस्था की शुरुआत की गई है ! नागरिक हस्पताल की पीएमओ डॉ पूजा ने इन मशीनों के आने से हस्पताल की सफाई व्यवस्था और अच्छी होने की बात कही ! कुछ रोज पहले ही केबिनेट मंत्री अनिल विज ने नागरिक हस्पताल का निरीक्षण किया था जिसके बाद उन्होंने हस्पताल के डॉक्टर्स को हस्पताल में अनियमिताएं पाए जाने के बाद फटकार लगाई थी और उनके एक्शन के बाद अब हस्पताल में एयरपोर्ट की तरह पर फर्श को साफ करने वाली मशीनें भी पहुंच गई ! विओ -- अंबाला कैंट का नागरिक हस्पताल केबिनेट मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसको उन्होंने एक छोटे से हस्पताल से वर्ल्ड स्तर का हस्पताल बनाया और अभी भी उनकी कोशिश है कि इसको और अच्छा बनाया जाए जिसके लिए वो निरन्तर प्रयास करते रहते है कुछ रोज जब वो अपने पैर को दिखाने के लिए नागरिक हस्पताल में पहुंचे तो उस समय उनको हस्पताल में बहुत से अनियमिताएं नजर आई जिसके बाद उनको गुस्सा आया और उन्होंने हस्पताल के डॉक्टर्स को जमकर फटकार लगाई ! उनकी फटकार का अब हस्पताल पर असर साफ देखा जा सकता है आज अंबाला कैंट के नागरिक हास्टल में एयरपोर्ट की तर्ज पर फर्श की सफाई करने वाली मशीनें आ गई अब हस्पताल के फर्श की सफाई मशीनों द्वारा ही होगी जिससे समय भी कम लगेगा और अच्छे से सफाई होगी ! ज़्यादा जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल की पीएमओ डॉ पूजा ने बताया कि मशीनें आने से हस्पताल की सफाई अच्छे से हो पाएगी ! उन्होंने बताया कि इसके लिए एक शेड्यूल भी बना लिया गया है कि हर रोज हर फ्लोर को साफ किया जाएगा ! उन्होंने बताया कि मशीनों के आने से हमारे पास का वातावरण भी साफ हो जाएगा ! उन्होंने केबिनेट मंत्री अनिल विज की तारीफ करते हुए कहा कि मंत्री जी ने इस हस्पताल को बहुत अच्छे से बनाया है और इसको स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य बनता है ! उन्होंने बताया कि हस्पताल के सफाई कर्मचारी भी अच्छे से हस्पताल को साफ रखने में लगे है ! उन्होंने हस्पताल में आने मरीजों से भी गुजारिश करते हुए कहा कि वो भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करें ! बाइट -- 01 डॉ पूजा , पीएमओ नागरिक हस्पताल अंबाला कैंट ! विओ -- वहीं अनिल विज ने इन्हें बहुत ही खूबसूरत पल बताया ! उन्होंने कहा कि अब सिविल अस्पताल में ऑटोमैटिक फ्लोर क्लीनिंग मशीन से सिविल अस्पताल में सफाई की जाएगी ! उन्होंने कहा कि मैने हस्पताल के स्टाफ को ये भी कहा है कि दिन में दो से तीन बार फर्श की सफाई करें ! वहीं ऑपरेशन थियेटर में जिस प्रकार से खून नीचे गिर जाता है उसके लिए भी आज कल में नई मशीन आ रही है और इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री से बात भी हो चुकी है ! उन्होंने बताया कि जिस वक्त मैं स्वास्थ्य मंत्री बना था तो उस वक्त हस्पताल की हालत क्या थी ! उन्होंने बताया कि उस वक्त हस्पताल की ओपीडी 300 थी और आज बढ़कर 3000 हो गई है ! उन्होंने बताया कि हमारी लेबोरेटरी में 1500 टेस्ट हररोज हो रहे है ! केबिनेट मंत्री अनिल विज ने लेबोरेट्री को अपग्रेड करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को लेटर भी लिखा है ! बाइट -- 02 अनिल विज , कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार !
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement