Back
बगहा में मुहर्रम: शांति समिति की बैठक से बनी भाईचारे की नई मिसाल!
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE
MUHARRAM FILE
0507ZBJ_BAGA_PEACE_R
ANCHOR- यौमे आशुरा में इस्लामिक नव वर्ष पर मनाये जाने वालें मुहर्रम के पर्व को लेकर प्रशासन सख़्त है। लिहाजा महिला आईपीएस से लेकर आईएएस औऱ वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने बगहा समेत रामनगर में पीस मीटिंग कर सामाजिक सौहार्द क़ायम रखने की अपील किया. इतना हीं नहीं हर समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न कराने पर सहमति बनाइ गईं है ।
दरअसल पारम्परिक मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बगहा में SDM गौरव कुमार ने तो वहीं रामनगर में एसडीपीओ सह एएसपी दिव्यांजलि की अध्यक्षता में शहरी औऱ ग्रामीण क्षेत्रों के आखाड़ा कमिटी सदस्यों समेत गणमान्य नागरिकों के साथ पीस मीटिंग बुलाई गईं । जिसमें आईएएस, आईपीएस से लेकर सांसद तक शामिल हुए।
बताया जा रहा है की शांति समिति की इस विशेष बैठक में निर्देश दिया गया है कि मुहर्रम का जुलूस रात में नहीं निकलेगा जबकि रविवार को दिन में जुलुस के दौरान किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा । केवल लाठी डंडे के करतब की अनुमति होगी। ताजिया भी बड़े बड़े नहीं बनेगें औऱ ना निकाले जायेंगे. जबकि तलवार, भाला, फरसा या अन्य धारदार हथियार लहराने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर भी पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा वहीं आग का लुकार न तो जलाये जायेंगे औऱ ना हीं कोई लुकार भांजेगा।
सरकार के नियम व गाइडलाइन तोड़ने पर जब्ती के साथ गिरफ़्तारी भी की जाएगी। रविवार को मुहर्रम जुलूस सुबह 5 बजे के बाद ही निकलेगा जिसे शाम तक संपन्न करना होगा ।
ख़ास बात यह है की खतरनाक स्टंट वाली रील बनाने, लुकार भांजने जैसे खतरनाक कृत्यों से बचने की सलाह दी गईं और छोटे बच्चों के हाथ में हथियार न देने की भी अपील की गईं ।
शांति समिति की बैठक में बगहा शहर व ग्रामीण इलाके के अलावा रामनगर के जोगिया, मठिया, धनरपा, छवघरिया, मुजरा समेत कई गांवों के साथ शहर के सभी कमिटी सदस्यों ने भाग लिया।
जेडीयू सांसद सुनील कुमार के साथ नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन फ़िरोज़ आलम लल्लू ने पर्व को सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताया।
जबकि बगहा में SDM गौरव कुमार के साथ SDPO कुमार देवेंद्र जबकि रामनगर में महिला आईपीएस दिव्यांजलि ने सबों से मिलजुलकर मुहर्रम का पर्व पूरी शांति व्यवस्था के साथ खुशनुमा माहौल में नियम क़ानून के मुताबिक मनाने पर ज़ोर दिया है क्योंकि मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेंगी जो ड्रोन कैमरे से भी निगरानी करेंगे इसके साथ हीं सोशल साइट्स की पल पल मॉनिटरिंग करते हुए पैनी नज़र रखी जा रहीं है कोई भी गड़बड़ी करने वालें किसी भी सूरत में न तो बकशे जायेंगे औऱ ना हीं किसी को नियम तोड़ने की आज़ादी मिलेंगी लिहाजा इस्लामिक नव वर्ष में मुहर्रम का पर्व सादगी के साथ नमाज़, रोजे औऱ गरीबों को खाना ख़िलाकर मनाने में हीं भलाई है।
बता दें की विगत वर्ष बगहा औऱ उसके पूर्व रामनगर में जुलुस के दौरान माहौल बिगड़ चुके हैं लिहाजा पुलिस प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि फूँक फूँक कर कदम ऱख रहें पूरी तैयारी के साथ कड़ी निगरानी में जुटे हैं ताकि गंगा यमुनी तहजीब का मिसाल क़ायम रहे ।
बाइट - दिव्यांजलि, आईपीएस, SDPO रामनगर सह ASP बगहा, यूनिफॉर्म में
बाइट - सुनील कुमार, जेडीयू सांसद वाल्मीकिनगर, सफ़ेद कुर्ता पहने
बाइट - फ़िरोज़ आलम लल्लू, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद बगहा, भूरे रंग की शर्ट पहने
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement