हमीरपुर थाना सुमेरपुर से गायब महिला का शव कानपुर की सचेंडी पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल 21 दिसंबर 2023 को महिला गायब हुई थी जिसके बाद महिला को ढूंढ़ने के लिए हमीरपुर थाना ने कानपुर के सचेंडी थाने से मदद मांगी थी। सचेंडी पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि धरमंगदपुर में सुखवीर यादव नामक व्यक्ति ने 22 दिसंबर 2023 को उस महिला को जलाकर मार दिया था। महिला का जला हुआ सिर पुलिस ने बरामद किया है।

UP News: गायब महिला का शव कानपुर सचेंडी पुलिस ने बरामद किया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अबूझमाड़ में हाल ही में हुए नक्सल विरोधी अभियान पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें डेढ़ करोड़ के इनामी सहित 27 नक्सलियों को मार गिराया गया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। मुख्यमंत्री ने इस ऑपरेशन को जवानों की बहादुरी और प्रतिबद्धता का परिणाम बताया तथा नक्सलवाद के खात्मे के लिए सरकार के दृढ़ संकल्प को दोहराया। उन्होंने यह भी कहा कि अब नक्सलियों को सरेंडर की अपील की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार और सुरक्षा बल इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए कटिबद्ध हैं।
नर्मदापुरम के वार्ड क्रमांक 14 में महिला जेल रोड पर विगत 10 दिनों से पेयजल सप्लाई की लाइन टूट गई है, जिसके कारण लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे वार्ड वासी परेशान है और पीने का पानी नहीं मिलने से वार्डवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं. परेशान वार्ड वासियों ने बुधवार को करीब 12 बजे पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर यहां पीडी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पेयजल सप्लाई में आ रही अवरुद्धता में सुधार करने की मांग की है ।
नर्मदापुरम में हाल ही में हुई अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों को देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार शाम करीब 5 बजे पुलिस ने डबल फाटक सहित अन्य इलाकों में हुई चोरी की वारदातों के मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में राहुल, गोपी धुर्वे, गेंदालाल और गोविंद जाटव शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 1.5 लाख रुपये का मसरूका बरामद किया है। सभी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है।
बुधवार को करीब 11 बजे नर्मदापुरम स्थित कार्यालय पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह संवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमजनों की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्या के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर समस्या के निराकरण के लिए उन्हें निर्देशित किया इस मौके पर समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
सीएम डॉक्टर मोहन यादव कल नर्मदापुरम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम डॉक्टर यादव अमृत भारत योजना के तहत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर हुए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम की तैयारी ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को करीब 11:00 बजे एसडीम वी एसडीओपी पराग सैनी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर परीक्षण किया इस दौरान एसडीएम व एसडीपीओ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।