
IIT Kanpur's SIIC signs MoU with Canara Bank
The Startup Incubation and Innovation Centre (SIIC) at IIT Kanpur has signed a MoU with Canara Bank to provide comprehensive support to entrepreneurs, including funding, promotion, and knowledge sharing. The MoU was signed by Prof. Ankush Sharma, SIIC's Professor-in-charge, and Sri Sanjay Kumar, Deputy General Manager, Canara Bank, in the presence of key SIIC officials.
कानपुर पुलिस ने साइबर ठगों से बचने के लिए निकाला टोल फ्री नंबर
इन दिनों डीप फेक मामले सामने आ रहे हैं। जहां पुलिस अधिकारी, क्राइम ब्रांच आदि बनकर फ्रॉड किया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि आपके परिवार वाले को गिरफ्तार कर लिया है, पैसा दो नहीं तो कार्रवाई हो जाएगी। जिसे लेकर अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर हरीश चन्दर ने कहा कि शिकार होने पर 1930 नेशनल टोल फ्री नंबर पर जानकारी दें, साथ ही साइबर हेल्प डेस्क पर तुरंत जानकारी दें और उस कॉल की पुष्टि भी करें।
Ratanlalnagar News: युवक की वीडियो वायरल होने पर 10 एक्स यूजर्स पर हुआ मुकदमा
रतनलाल नगर के एक युवक को कुछ लोग कमरे में बंधक बनाकर पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैं। वहीं पीड़ित का वीडियो वायरल होने के बाद गुजैनी थाने में तैनात दरोगा अनुराग सिंह की तहरीर पर 10 सोशल मीडिया एकाउंट हैंडलर के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई साथ ही पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार भी किया हैं।
UP News: गायब महिला का शव कानपुर सचेंडी पुलिस ने बरामद किया
हमीरपुर थाना सुमेरपुर से गायब महिला का शव कानपुर की सचेंडी पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल 21 दिसंबर 2023 को महिला गायब हुई थी जिसके बाद महिला को ढूंढ़ने के लिए हमीरपुर थाना ने कानपुर के सचेंडी थाने से मदद मांगी थी। सचेंडी पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि धरमंगदपुर में सुखवीर यादव नामक व्यक्ति ने 22 दिसंबर 2023 को उस महिला को जलाकर मार दिया था। महिला का जला हुआ सिर पुलिस ने बरामद किया है।
Kanpur News: पेट्रोल पंप मालिक से मारपीट में एक गिरफ्तार
बिठूर के मन्धना स्थित नायरा पेट्रोल पंप के मालिक के साथ रात को 2 व्यक्तियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीपी कल्यानपुर अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है वहीं दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।