Kanpur - हज के फर्ज़ पर उलेमाओं की महत्वपूर्ण सलाह
अल्हाज हाजी अजीजुद्दीनअलउक़बा मस्जिद सिविल लाइन में मुफ्ती इकबाल साहब मुफ्ती अब्दुर्रशिद साहब मौलाना सईद साहब ने हज के बारे में हाजियों को बताया कि ईमान वाले इंसानों को जिसको अल्लाताला ने इतना पैसा दिया कि वो हज कर सके, उस पर हज फ़र्ज़ (जरूरी) है, नहीं करता है तो वह गुनाहगार है। उसकी अल्लाह के यहां पकड़ है. लिहाजा हज जरूर करे। इस मौके पर मौलाना अनीस खान कासिमी,मौलाना ईनामुल्लाह साहब,मो अजीमुद्दीन,अलीमुद्दीन मौजूद थे।सरदार अहमद खान ने सभी उलेमाओं वा हज पे जाने वाले हाजियों स्वागत वा शुक्रिया अदा किया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
