Back
रांजणगावमध्ये बाळूमामांच्या पालखी सोहळ्यात बोलेरो गाडीची भेट!
HCHEMANT CHAPUDE
Aug 18, 2025 01:30:16
Shirur, Maharashtra
Feed 2C
Slug: Ranjangaon Balumama Palkhi
File:01
Rep: Hemant Chapude(Ranjangaon)
Anc: संत बाळूमामा यांच्या पालखी सोहळ्याचे अष्टविनायक महागणपती रांजणगाव नगरीत जल्लोषात स्वागत करण्यात आलं या वेळी बाळूमामांच्या पालखी सोहळ्यातील भाविकांसाठी उद्योजक मानसिंग पाचुंदकर यांनी बोलेरो गाडी भेट दिली,..
प्रतिनिधी हेमंत चापुडे
झी मिडीया रांजणगाव पुणे...
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 18, 2025 04:32:32Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में मारकंडा नदी का बढ़ा जलस्तर,मारकंडा नदी में बह रहा है 25 हजार 500 क्यूसेक पानी, प्रशासन के आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट किया जारी, पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से बढ़ा जलस्तर,
कुरुक्षेत्र:- शाहबाद मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस समय शाहबाद मारकंडा नदी में 25हजार 500 क्यूसेक पानी बह रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर और काले आम में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ा है। शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया और इस समय मारकंडा नदी में 25हजार 500 क्यूसेक पानी बह रहा है उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों में बारिश बंद हो गई तो मारकण्डा नदी का जलस्तर भी कम हो जाएगा। लेकिन अगर पहाड़ों में लगातार बारिश होती गई तो लगातार मारकंडा नदी का जल स्तर बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट भी जारी कर दिया है।
बाईट:-शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowAug 18, 2025 04:32:22Panipat, Haryana:
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
डिलीवरी के 48 घंटे के अंदर जच्चा की मौत, बच्चा आईसीयू में भर्ती
----परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, शव को अस्पताल लेकर पहुंचे
समालखा में गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर बच्चे को निकाला गया। बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया। अस्पताल की तरफ से महिला को 48 घंटे के अंदर छुट्टी दे दी गई। घर पहुँचते ही महिला की हालत बिगड़ गई। करीब 15 मिनट बाद उसने दम तोड़ दिया। परिजन महिला का शव लेकर हथवाला रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया। पुलिस ने परिजनों को शिकायत देने और डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा महिला के शव का पोस्टमार्टम करने की बात कही।
महिला के पति खजान सिंह ने बताया कि वह हाव राक्सेड़ा का रहने वाला है। मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसकी शादी करीब एक साल पहले सफीदो के गांव रोड में बलविंदर कौर के साथ हुई थी। खजान सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी। 15 अगस्त को जांच करने के लिए अपनी पत्नी बलविंदर कौर को लेकर समालखा के सामान्य अस्पताल पहुंचा मगर डॉक्टर न मिलने पर आशा वर्कर उन्हें हथवाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन कर बच्चा निकालने को कहा। पीड़ित खजान सिंह ने बताया कि वह मजबूर होकर आशा वर्कर के कहने में पत्नी बलविंदर का ऑपरेशन करा दिया। ऑपरेशन होने के बाद पत्नी ने लड़के को जन्म दिया। जिसे पानीपत एक अस्पताल के आईसीयू में रखा गया। 17 अगस्त को डॉक्टरों ने दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी प्रिइवेट गाड़ी में पत्नी बलविंदर कौर को घर पर छोड़कर फरार हो गए। 10 से 15 मिनट बाद बलविंदर कौर की तबियत बिगड़ गई। तभी परिजन बलविंदर कौर लेकर हथवाला रोड स्थित उसी अस्पताल में ले गए। जहां बलविंदर कौर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत ले ली है। मामले में जांच की जा रही है
बाइट डॉ रोहित
बाइट जांच अधिकारी
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 18, 2025 04:31:40Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_Election_R
राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप के बीच निर्वाचन आयोग ने जवाब देते हुए , वोट चोरी के आरोप से जनता को गुमराह करने की कोशिश का आरोप लगाया साथ ही सात दिनों में हलफनामा देने या देश से माफी मांगने की बात कही तो एक बार फिर सियासी बयानबाजी शुरु हो गई।
झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, राहुल गांधी द्वारा बार बार वोट चोरी का आरोप लगाया जा रहा है, उसके जवाब में चुनाव आयोग ने प्रेस कान्फ्रेस कर सारी बातें जनता के सामने रख दिया है। आयोग ने हलफनामा दाखिल करने का सात दिनों का समय दिया है अन्यथा समझा जाएगा उनके आरोप निराधार हैं। कांग्रेस पार्टी में जरा भी हिम्मत है अपनी बात पर कायम रहना चाहते हैं तो हलफनामा दें , नहीं तो अंततः देश की जनता से उनको माफी मांगनी पड़ेगी। जिस तरह से एक संवैधानिक संस्था को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, देश की जनता समझती है। जब हार मिलती है तो चुनाव आयोग खराब हो जाता है, आरोप लगाने लगते हैं। राहुल गांधी को कुछ बोलने से पहले सोच समझ कर विचार कर बोलना चाहिए। नहीं तो देश की जनता ने जिस तरह से उनको खारिज किया है आम लोगों के दिलों में उनके लिए कोई जगह नहीं बचेगा
बाइट ... प्रदीप सिन्हा, प्रवक्ता, झारखंड बीजेपी
बाइट ... कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता , कांग्रेस
बाइट ... मनोज पांडेय, प्रवक्ता, जे एम एम
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 18, 2025 04:31:35Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के नवादा पंचायत अंतर्गत लालाबागी में प्रेम प्रसंग में एक युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। राज के कनपटी में गोली लगी है। उसका 6 महीने से पास की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह जेसीबी पर हेल्पर का काम करता था। उसके दो भाई और एक बहन हैं। उसका बड़ा भाई दिल्ली में काम करता है। वह सैदपुर गांव का रहने वाला था। अपने पिता की मौत के बाद इंश्योरेंस के मिले पैसे से उसने दो साल पहले अपना घर बनाया था। रात में वह खाना खाने के बाद अपने घर सोने चला गया था। उसकी मां और एक बहन भी पास के ही एक कमरे में रहते थे। राज के परिजनों ने बताया कि उसे कई दिनों से लड़की का भाई जान से मारने की धमकी दे रहा था। सुबह जब राज की मां ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, तब उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसकी मां ने आस पास के लोगों को फोन कर घटना की जानकारी दी। जब ग्रामीणों ने कमरे के अंदर झांककर देखा, तो राज की कनपटी में गोली लगी थी और उसके बगल में ही एक खोखा गिरा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट मृतक की मां
स्थानीय लोग
अभिषेक कुमार सिंह, एसडीपीओ 2, बाढ़
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 18, 2025 04:31:16Kawardha, Chhattisgarh:
बिग ब्रेकिंग
कवर्धा। पिपरिया थाना क्षेत्र के इन्दौरी पंचायत में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां एक कलयुगी बेटे ने जमीन विवाद को लेकर अपने ही पिता और बुआ पर लोहे की सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक आरोपी रामकुमार काठले का अपने पिता नारायण काठले से कई महीनों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बीती रात इसी बात को लेकर आरोपी ने पिता और बुआ धरमिन बाई पर सब्बल से हमला कर दोनों की मौके पर ही जान ले ली।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे पिपरिया थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। इस दर्दनाक वारदात के बाद परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 18, 2025 04:31:00Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
निजी स्कूल के पास रविवार दोपहर ढाई बजे सड़क पर दिखा बाघ
करीब 5 मिनट तक रहा सड़क पर आता रहा नजर
बाघ से 100 मीटर दूर पर टहल रहे थे कपल जनता ने सुरक्षित निकाला
फॉरेस्ट डिपार्मेंट की अपील टाइगर मूवमेंट वाला इलाका, अकेले न निकलें
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 18, 2025 04:30:49Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 18/8/2025
संभल। बदायूं दरवाजा इलाके में सरकारी सड़क पर बनी अवैध दुकानों पर बुलडोजर एक्शन की शिकायत लेकर लोग पहुंचे सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के दीपा सराय आवास पर।
अवैध दुकानों पर बुलडोजर कार्यवाही को गलत ठहराते हुए सपा सांसद बर्क से प्रशासन की शिकायत की, प्रशासन पर लगाए मनमानी के आरोप ।
सपा सांसद वर्क ने भी दो दिन पूर्व बुलडोजर एक्शन को गलत ठहराते हुए प्रशासन पर लगाए थे मनमानी के आरोप ।
सपा सांसद बर्क ने बयान देकर प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा था , बुलडोजर कार्यवाही घर और दुकानों पर नहीं ,हमारे अधिकारों पर चल रही है ।
बुलडोजर से हमारे अधिकारों को रौंदा जा रहा है ।
प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो को भी नजरअंदाज कर रहा है ।
प्रशासन मनमाने तरीके से बुलडोजर कार्य वाही कर हमें यह अहसास करा रहा है , की मुसलमान अभी भी आजाद नहीं है।
प्रशासन ने 5 दिन पूर्व सदर कोतवाली इलाके के बदायूं दरवाजा इलाके में सरकारी सड़क पर अवैध कब्जा कर बनाई 11 दुकानों को नोटिस देने के बाद ध्वस्त कराकर सरकारी सड़क को कराया अवैध कब्जा मुक्त ।
दीपा सराय स्थित सपा सांसद वर्क के आवास का मामला ।
बाइट , ,स्थानीय निवासी ,शिकायतयतकर्ता
फाइल बाइट , जिया उर रहमान बर्क ,सपा सांसद संभल
बदायूं दरवाजा इलाके में सरकारी सड़क पर बनी अवैध दुकानों पर बुलडोजर एक्शन के फाइल विजुअल
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 18, 2025 04:30:42Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर में कुत्तों का आतंक...
बुलंदशहर- ट्यूशन से घर लौट रहे छात्र पर पालतू कुत्ते का जानलेवा हमला।
कुत्ते के हमले से छात्र घायल, घायल छात्र का इलाज जारी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बचाई छात्र की जान।
पीड़ित छात्र के परिजनों ने थाने में दी कुत्ता स्वामी के ख़िलाफ़ तहरीर।
बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव बरहाना की घटना।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 18, 2025 04:30:34Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
शादी का झांसा देकर मुंबई बुलाकर युवती से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर लगाई गुहार।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक युवती का आरोप है कि 3 महीने से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा, युवती ने जब शादी की बात कही तो लड़के व उसके परिजन ने इनकार कर दिया। इस मामले को लेकर पीड़िता 3 दिन से देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी लालगंज में न्याय को लेकर चक्कर लगाती रही, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस प्रभावित होकर इन 3 दिनों तक सिर्फ पंचायत व गुमराह करती रही। पीड़िता आखिरकार हारकर देवगांव कोतवाली में गुहार लगाने पहुंची, जहां देखने वाली बात होगी कि पीड़िता को कब न्याय मिलता है।
V.O. :- आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र की एक पीड़िता ने स्थानीय एक युवक पर 3 माह से शादी का झांसा देकर मुंबई बुलाया और 15 दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अब्दुल्ला अंसारी निवासी रविदास नगर लालगंज का जो 25 जुलाई को बहला फुसलाकर मुंबई बुलाया, जहां 15 दिनों तक पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता द्वारा शादी करने की बात कही गई तो अब्दुला के परिवार वाले शादी करने से इनकार करने लगे। 9 अगस्त को आरोपी मुंबई में अपने कमरे से पीड़िता को छोड़कर फरार वह हो गया। पीड़िता ने जब पुलिस सहायता केंद्र से मदद मांगी तो मुंबई पुलिस द्वारा पीड़िता के मामा के यहां सूचना दी गई। परिजनों द्वारा पीड़िता को मुंबई से घर लाया गया, पीड़िता व परिवार के अनुसार आरोपी युवक एवं उसके परिवार वाले शादी की बात करने से इनकार कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस मामले को लेकर पीड़िता न्याय के लिए 3 दिन पूर्व लालगंज पुलिस चौकी में लिखित शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब कोतवाली देवगांव पहुंचकर पीड़िता ने आरोपी युवक के विरुद्ध दोबारा तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में देवगांव कोतवाल ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
Bite :- पीड़िता
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 18, 2025 04:30:27Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर - मामूली विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या।
घटना के बाद आरोपी विशाल मौके हुआ फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
घरेलू विवाद में बड़े भाई विशाल ने की थी छोटे भाई दाताराम की बेरहमी से पिटाई।
अस्पताल पहुंचाए जाने पर अस्पताल में दौरान-ए-उपचार दाताराम की हुई मौत।
थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकरी में हुई वारदात।
वहीं पूरे मामले में सीओ ने बताया कि बीते कल बड़े भाई के द्वारा मामूली बात पर छोटे भाई की पीट पीट कर हत्या की बात सामने आई थी घटना स्थल पर जाकर जांच करने का पता चला कि आपसी पारिवारिक कलह के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को जमकर पीटा इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई है सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है
बाइट -- पूर्णिमा सिंह , सीओ खुर्जा
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 18, 2025 04:30:19Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
जन्माष्टमी के दिन बिरयानी बांटने पर ग्रामीणों में आक्रोश
बच्चे ले गए थे बिरियानी प्रधान सहित चार लोगों पर मुकदमा
प्रधान ने कहा हमने नहीं बटवाई बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बांटी गई राहत सामग्री उसमें थी बिरयानी
प्रधान व उसके बेटे सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज
जन्माष्टमी के दिन मीट पड़ी बिरयानी थी बांटी
फर्रुखाबाद जनपद के कम्पिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब एक दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की समस्या से ग्रसित हैं यहां ग्राम प्रधान सहित अन्य समाज सेवियों द्वारा बाढ़ पीड़ितों को खाना वितरण किया जा रहा है। यहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रायपुर चिनहटपुर के प्रधान समी मोहम्मद उसके बेटे व दो अन्य ने भ्रष्ट किए जाने को लेकर मीट वाली बिरयानी बांट दी। मामले में राईपुर चिनहट पुर निवासी सुनील ने चारों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जन्माष्टमी पर शाम 5 बजे बांटी बिरयानी
दर्ज कराई रिपोर्ट में सुनील ने बताया गांव में काफी शाकाहारी व्यक्तियों एवं महिलाओं को जानबूझकर भ्रष्ट किए जाने हेतु ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी उसके बेटे मोहम्मद सैफ अली एवं तालिब अली व एक अन्य ने 16 अगस्त की शाम करीब 5:00 बजे जन्माष्टमी के प्रोग्राम के समय मीत मिली बिरयानी खाने के लिए बांट दी। जिसको गांव के काफी लोग व महिलाएं अनजाने में उसे बिरयानी को खाने लगे। जब गांव के कुछ लोगों ने प्रधान से बिरयानी में मीट मिली होने के बारे में पूछा तो प्रधान मां बहन की गालियां देते हुए बोला सभी हिंदू कहते हैं चुपचाप खा लो या फेक दो बताया गांव निवासी ओमकार अहिलकर पिंटू रिंकू सतीश यादराम राजाराम नीलू दयाराम सुनीता पत्नी राजाराम सुधा पत्नी सुनील विटन पत्नी रिंकू आदि एवं प्रार्थी को मीत मिली बिरयानी खिलाकर व्रत खंडित करके समस्त लोगों की धार्मिक भावनाएं जानबूझकर आहट की हैं इससे समस्त लोग अत्यधिक दुखी एवं अवसाद में हैं और मीट मिली बिरयानी की कहने पर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
बिरयानी में निकली हड्डी तब हुई जानकारी
बताया गया प्रधान द्वारा जो बिरयानी बांटी गई वह गांव निवासी एक युवक खा रहा था। इस दौरान उसमें मांस का टुकड़ा निकल आया। हड्डी निकलने पर वह चौंक गया। उन्होंने खाने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद अन्य लोगों ने बिरयानी की जांच की तो पता चला उसमें मास के टुकड़े हैं। वही जन्माष्टमी के दिन घर पर मांस के टुकड़े पहुंचने पर लोगों में आक्रोश हो गया था। वायरल वीडियो में एक युवक का रहा है शमी प्रधान द्वारा बांटी गई बिरयानी में मास का टुकड़ा निकाला है। उसने वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है । वह बिरयानी लिए बैठा है और उसमें मुर्गे का पीस दिखा रहा है। कह रहा है कि बच्चे लेकर आए हैं उसमें यह निकला है।
रविवार को बड़ी संख्या में पहुंचे थाने लोग
शनिवार को जन्माष्टमी का त्यौहार था वहीं रविवार की सुबह बड़ी संख्या में गांव के लोग थाने जा पहुंचे उन्होंने वहां प्रधान सहित अन्य पर कार्रवाई की मांग की और तहरीर थानाध्यक्ष को दी। थाने आए युवक ने बताया प्रधान द्वारा बिरयानी बांटी गई थी बच्चे लेकर आए थे उसमें मांस का टुकड़ा निकला। वही एक अन्य युवक कह रहा है प्रधान द्वारा उसके बेटे खाना बांटने गए थे उसमें मास के टुकड़े निकले हैं बच्चों ने खाना लिया था घर जाकर चेक किया तो उसमें मास के टुकड़े निकले।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष ने बताया प्रधान द्वारा जानबूझकर यह कृत्य किया गया है। कहा वीडियो आने के बाद एसओ और सीओ से बात की सीओ ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। कहा हमारी आस्था को चोट लगी है प्रशासन से हमारी मांग है इसकी जांच कराई जाए और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
आरोपी प्रधान का कहना
प्रधान शमी मोहम्मद ने बताया हमारा बोट चल रहा था। हमने कोई बिरयानी नहीं बांटी है। रामपुर के लोग आए थे वह बोट लेकर गए थे। मेरे बोट से पहले भी बंट चुका है। हमारे विरोधी है वह आरोप लगा रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया रायपुर चिनहट पुर निवासी सुनील ने थाने में आकर तहरीर दी। बताया ग्राम प्रधान व उसके बेटों ने जन्माष्टमी के अवसर पर नॉनवेज बिरयानी वितरित की गई। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। दो अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस संबंध में साक्ष्य संकलित किया जा रहे हैं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एक और वीडियो हुआ वायरल
ग्रामीणों का एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें कुछ ग्रामीण कह रहे हैं कि विरोधी लोग तो विरोध करेंगे ही। बिरयानी में चावल व सोयावीन थी।बिस्किट भी बांटे गए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि अगर मीट निकला है तो फेक क्यों दिया। उसको सामने लाकर तो दिखाएं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग बेवजह विवाद फैले पड़े हैं ऐसा कुछ नहीं था।
बाइट-शमी आरोपी प्रधान
बाइट-- ग्रामीण पीड़ित
बाइट-- ग्रामीण पीड़ित
बाइट- विमलेश मिश्रा हिंदू जागरण मंच
बाइट-- शिवम दुबे स्थानीय निवासी
बाइट-- सुशील चौहान विश्व हिंदू परिषद
बाइट-- संजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
0
Report
ASAmit Singh
FollowAug 18, 2025 04:30:09Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग तेज हो गई है।उनके समर्थक लगातार जिले के अलग अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच भगवानपुर प्रखंड के बसंतपुर और मलमलिया में सैकड़ों समर्थक प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर सड़क पर उतर गए और जमकर प्रदर्शन किया। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए बिहार सरकार से तत्काल रिहाई की मांग की है। इस दौरान लोगों ने जल्द से जल्द प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द प्रभुनाथ सिंह रिहा नहीं किए गए तो पूरे प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।समर्थकों ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह को राजनीतिक साजिश में फंसा कर जेल में बंद कर दिया गया है। ऐसे में प्रभुनाथ सिंह के समर्थन में सर्व समाज लगातार एकजुट होता जा रहा है।वो गरीबों, पिछड़ों और अति पिछड़ों का मसीहा माने जाते हैं। उन्होंने हमेशा वंचितों और किसानों की आवाज बुलंद की है।
बाइट टू बाइट
पप्पू सिंह,पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष।
अनिल सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि ।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 18, 2025 04:19:03Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*गौकशी का मामला आया सामने*
विशेष समुदाय के दो आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
काटने में बाद लेकर जा रहे थे लगाने ठिकाने
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीछा कर पकड़ पुलिस के हवाले किया दोनों आरोपियों को
कम्मू के बाग में हुई गौकशी आदमपुर खंती में जा रहे थे लगाने ठिकाने
ऐशबाग पुलिस ने लिया हिरासत में
4
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 18, 2025 04:18:11Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-खैरथल (खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614
खैरथल से जिला मुख्यालय को हटाने की खबर ने पूरे व्यापारिक समुदाय में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को खैरथल कस्बे में संयुक्त व्यापार महासंघ की एक आपात बैठक का आयोजन किया गया। इस निर्णय के विरोधस्वरूप आज खैरथल बाजार के बाजार बंद रहे, सभी व्यापारियों ने बाजार बंद का समर्थन करते हुए स्पष्ट कर दिया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार ये मान ले कि मुख्यालय खैरथल कस्बे में ही रहेगा। बाजार बंद के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानों ही खोली गई। व्यापारी कस्बे की गलियों में घूम-घूमकर दुकानों को बंद करवाते नजर आए।
वन टू वन व्यापारी
3
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 18, 2025 04:18:02Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर । क्षत्रिय रावत राजपूत परिषद राजस्थान की प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन पिपलाज माता मंदिर परिसर ग्राम नुन्दरी मालदेव में हुआ जिसके मुख्य अतिथि ब्यावर परियोजना सहप्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा, संस्थापक सतवीर सिंह लगेतखेड़ा, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह चौहान एवं निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह नन्दावट की अध्यक्षता हुआ। जिसमे संगठन के विचार मंडल ने अगले कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति प्रदेशाध्यक्ष पद पर विक्रान्त सिंह गोविंदपुरा ब्यावर और प्रदेश संयोजक पूरन सिंह रावत कुराबड़ उदयपुर का मन्नोनयन किया गया।
7
Report